Holi Quotes in Hindi | 711+ होली के बधाई सन्देश (2024)

Holi Quotes in Hindi : दोस्तों रंगों का त्यौहार होली भारत में मनाया जाने प्रमुख त्योहारों में से एक है। प्राचीन हिंदी कैलेंडर के अनुसार होली का पर्व बिक्रम संबत महीने में मनाया जाता है। यह महीना फरवरी से शुरू होकर मार्च के मध्य तक चलता है। होली के दिन सभी एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं और फिर सभी युवा एक स्थान पर एकत्रित होकर सूखे व गीले दोनों रंगों से खेलते हैं। होली का त्यौहार प्रहलाद और हिरण्यकश्यप की कथा से जुड़ा है। होली में होलिका दहन भी होता है जो हमें बुराई पर अच्छी की जीत का सन्देश देती है।

आज के दिन सभी लोग अपने खास रिश्तेदारों और जानकारों को होली की बधाई और सन्देश देते हैं। इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट होली कोट्स में हमने एकदम नए और अनसुने holi wishes in hindi, quotes on holi in hindi, happy holi images, holi festival shayari images 2023, happy holi wishes in hindi, holi wishes quotes in hindi को आपके साथ साझा किया है। ताकि आप अपनों को होली की शुभकामनाये दे सकें।

Holi quotes in hindi

holi quotes in hindi

मस्ती के रंग में रंगो लोगों को खूब रंग लगाओ
होली के इस पावन त्यौहार का मिठाई
और विभिन्न पकवान खाकर खुशी से लुफ्त उठाओ..!!

holi quotes in hindi 2023

बेईमानी कभी फलती नहीं रहे विफल बारंबार
अपनों से खुशियां सजे जब आए रंगों का त्योहार !

रंग भरे मौसम में फिका ना पड़े
कभी आपके जिंदगी के रंग
इस बार हम तुम मिलकर
खेलेंगे होली संग!

holi wishes quotes in hindi dp

रंगों और भाईचारे के इस पर्व की
आप सभी को एक अद्भुत शुभकामनाएं,
आशा है कि आप अपने दिन का आनंद लेंगे
होली की शुभकामनाएं..!

इस साल रखेंगे सबसे अच्छा व्यवहार
मुबारक हो सबको होली का त्यौहार..!

holi wishes in hindi quotes dp

इस वर्ष गीले शिखवे को भूलकर
सबके साथ होली खेलो
अपनी चिंताओं को भूल जाओ
और इस पर्व की खुशी महसूस करो
होली की शुभकामनाएं..!

जो छूपते है आज उनको ढूढ़कर रंग लगाएंगे
कुछ इस तरह से इस बार हम होली मनाएंगे
हैप्पी होली..!

Holi wishes quotes in hindi

best holi wishes quotes in hindi dp

अच्छे रंगों का प्रयोग करें
जिन्हें त्वचा से एलर्जी नहीं है
इस वर्ष सुरक्षित और स्वस्थ होली खेलें
आपको होली की शुभकामनाएं..!

रंगो की बरसात है
फीके का पड़े होली के रंग
इस साल की होली मनाएंगे
अपनों के संग..!

happy holi wishes quotes in hindi dp

होली प्रेम और एकता का पर्व है
इस दिन का भरपूर आनंद उठाएं
आपको होली की शुभकामनाएं..।

होली का त्यौहार गुझिया की मिठास
पिचकारी से बरसे अपनों का प्यार
लाल पिला सभी रंग लगाये अपनों पर
हर बुराई जल जाये होलिका दहन पर..!
हैप्पी होली

holi wishes quotes in hindi 2022 dp

पर्यावरण को प्रदूषित न करें
सुरक्षित क्षेत्र में होली खेलने का प्रयास करें
जिससे वातावरण में हंगामा न हो
सभी को होली की शुभकामनाएँ..!

रंगों से प्यार का इजहार
करने का दिन है होली
यह स्नेह दिखाने का समय है
तुम्हारे ऊपर जितने भी रंग हैं
वे सब प्रेम के हैं..!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy holi quotes in hindi

holi quotes in hindi dp

रंगो के इस पावन त्योहार होली
पर्व की आप सभी
को हार्दिक शुभकामनाएं !

सदाचार की धार हो जिसमें
अपनों का उद्धार
मुबारक हो सबको ऐसा
पावन होली का त्यौहार!

holi quotes in hindi images

भाइयों बहनों हो जाओ तैयार
झूमो नाचो बांटो सबके साथ प्यार
आ गया है होली का त्यौहार !

इस बार डॉक्टर और मरीज भी खेलेंगे होली
सुई सी पिचकारी होगी और रंग बिरंगी गोली!
मुबारक हो आपको हैप्पी होली!

holi quotes in hindi photo

मार्च का महीना है रंगों का बहाना
इस बार की होली जोर शोर से मनाना !

रंगों की आंधी है आई
खुशियों की बारिश है लाई
तभी तो होली की ढेरों बधाई!

Holi quotes in hindi 2022

holi quotes in hindi pics

वह जब अपने हाथों से
मेरे गालों पर रंग लगाता है
मानो मेरी होली की खुशियों
को मुकम्मल कर जाता है !

आप सभी को होली की बहुत-बहुत बधाइयां
आनंद उमंग हर्ष और उल्लास का यह पर्व
आपके जीवन की झोली को खुशियों से भर दे!

holi quotes in hindi 2022

रंगों के इस त्यौहार को यादगार बनाएं
पुरानी बातों को भूल अपनापन जताएं
खुशियां बिखेर धूमधाम से होली मनाएं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

रंगों की खोली है
गुजियों से भरे झोली है
सबको रंग लगाएंगे
बुरा ना मानो होली है!

holi quotes in hindi for love

इस तरह रंग लगा दे मोहे
तेरे रंग में रंग जाऊं
तू मेरी जोगन बन जा
मैं तेरा रंग रसिया कहलाऊं !

मिली मिली आवे लोग लुगाई
होली की सबको ढेरों बधाई!

UPSC मोटिवेशनल कोट्स
धोखा शायरी हिंदी में
गुलजार शेर व शायरी
सर्वश्रेष्ठ चाणक्य नीती

holi quotes in hindi for family

भगवान से लगाई है यह गुहार मिले आपको
खुशियां हजार मुबारक हो होली का त्यौहार !
Happy Holi 2022

यूं ना किसी के दिल से खेलो
होली का त्योहार है आया
जमकर रंगों के साथ खेलो!

Holi quotes in hindi for love

holi quotes in hindi with images

सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी
आयी है ये होली सब पर बरसे रंग कई
खाली ना रहे किसी की झोली !

मैं गुलाल इस शहर की हवा में उड़ाऊंगी
तुम्हारे गालों तक ना पहुंचे तो
कहना मैं खुद आ जाऊंगी
हैप्पी होली 2022.

holi quotes in hindi for friends

इस होली खुशियों का चारों तरफ रंग हो
ऊपर वाला कुछ इस तरह रहमत हो हमपर
कि इस खुशनुमा आसमां के नीचे
हर इंसान एक दूसरे के संग हो !

होली में खूब खाएंगे गुजिया
चाहे हो जाए दस्त
पिएंगे भांग का प्याला
और हो जाएंगे मस्त!

holi quotes in hindi for instagram

पिचकारी की धार गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार !

तू मेरे यहां गुजिया खाना
मैं तेरे यहां की गुजिया खाऊंगा
पूरा दिन भर तुम्हें रंग लगाऊंगा
इस तरह होली का त्यौहार मनाऊंगा!

holi wishes in hindi and english

निकलेंगे लोग घरों से बन जाएगी टोली
हाथों में गुलाल लेकर मनाएंगे सब होली !

हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें!

Colored in hands, exulted in heart,
Happiness in mind, with your own
eyes Enjoyed the colors,
Let’s celebrate the color festival.

Holi quotes in hindi for family

holi images and quotes in hindi

रंगों की बरसात है खुशियों का साथ है
लाता जो प्यार है होली का त्यौहार है
होली 2022 की ढेरों बधाइयां !

आई है देखो होली है आई,
संग अपने ये अनगिनत खुशियाँ है लाई
घरों में बन रहे है पकवान और मिठाई,
हमारी और से आप सभी को होली की बधाई!

I see Holi is,With this, I have
brought countless happiness
Dish and sweets are being
made in homes,Congratulations
to all of you from us and Holi.

मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

Corn bread lime Rays of the
sun outflow the happiness
Moonlight love of loved ones
Happy festival to you Holi.

holi wishes in hindi for boss

होली का त्योहार गुजिया की मिठास
अपनों का प्यार दोस्तों का साथ
इस तरह मनाए होली का त्यौहार !

प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
य रंग ना जाने ना कोई जात ना बोली,
सबको हो मुबारक यह हैप्पी होली!

Fill the pichkari with the
color of love, Paint the whole
world with the color of love,
Neither the color nor the
caste nor the spoken,
Happy Holi everyone.

हमेसा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से हमेशा भरी रहे आपकी झोली
आप सभी को हमारी और से हैप्पी होली!

Always be sweet your quote
May your bag always be
full of happiness Happy Holi
to all of you from us.

Holi quotes in hindi with images

holi wishes in hindi for boyfriend

दो पल की जिंदगी है
सारे गिले शिकवे भुला दो
कल का क्या पता
आज होली है होली मना लो !

फाल्गुन के महीने में आया
होली का त्यौहार ,आजा गोरी
खेलें रंग हम आये तेरे द्वार!

came in the month of falgun
Holi festival, aja gori Play
Rang Hum Aaye Tere Dwar.

रंगों का त्यौहार है होली मतवालों
का राग है होली ,चका चौंद से
दूर दिल वालों का प्यार है होली!

Holi is the festival of colors
Holi is the raga of Chaka Chand
Holi is the love of distant hearts.

best holi quotes in hindi

रंगोली से सजे हैं सबके घर द्वार
बन रहे हैं तरह-तरह के पकवान
मुबारक हो आपको होली मेरी जान !

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों
भरी उमंगों भरी शुभकामनाएं!

Like the beautiful colors of Holi,
to you and your whole family,
many colors from our side
Best wishes.

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

Fill the pitcher with the
colors of love, Color the whole
world with the colors of love
This color is neither known nor
spoken nor spoken,Happy Holi everyone.

निकल पड़ी मदमस्त ये टोली
सबकी जुबान पे एक ही बोली
फिर सजेगी रंगों की महफ़िल
प्यार की धारा बनेगी होली!

This team got mad Same quote
on everyone’s tongue Then the
festival of colors will decorate
Holi will become a stream of love.

Holi quotes in hindi for friends

holi ki badhai quotes in hindi

होली में उड़ेंगे फिर गुलाल
पीले हरे नीले और लाल
कपड़ों का भी होगा बुरा हाल
इसलिए मुबारक हो होली बारंबार !

आज की होली में आपके
सब दुख दर्द जल जाए,
और कल की रंग पंचमी के सारे रंग
आपके जीवन को खुशियां में भर जाए!

In today’s holi May all sorrow
and pain burn, And all the colors
of tomorrow’s Rang Panchami
May your life be filled with happiness.

लाल हो या पीला, हरा हो या नीला,
सुखा हो या गिला, एक बार रंग
लग जाये तो सब कुछ हो जाये रंगीला!

be it red or yellow, green or
blue, dry or wet, one time color
If it is done then everything
will be colorful.

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

Fill pichkari with colors of love
Color the whole world with the
colors of love This color is neither
known nor spoken nor spoken.
Happy Holi everyone.

स्माइल कोट्स & शायरी
हैप्पी न्यू ईयर Wishes
बेस्ट पॉजिटिव कोट्स
Gautam बुद्ध कोट्स हिंदी
सिस्टर कोट्स हिंदी में

Holi wishes in hindi for boyfriend

holi celebration quotes in hindi

घूली भांग और बनी मिठाई पिचकारी
भी खुशियां लाई बच्चे बूढ़े ताऊ ताई
बुरा ना मानो होली आई !

खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से काश
वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए!

God bless that this time Holi
comes like this I have lost my love
My world is colorful They should
come and apply gulal secretly.

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली!

Radha’s color and Kanha’s
pichkari, Color the whole world
with the color of love, This color is
not known by any caste or dialect,
Happy Holi to you.

देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

We give you these prayers from
the heart, May the colors of Holi fill
your life, May all your dreams come
true in a pinch, May sorrow never
come in your life. Wishing you a
very Happy Holi, the festival of colours.

Best holi quotes in hindi

holi comedy quotes in hindi

प्यार के गुलाल से
तेरे गालों को मैं रंगीन कर दूं
तेरे अंग अंग पर रंग लगाकर
तुझे और हसीन कर दूं !

रंग बिखरे है चारो ओर खुसबू है
सोंधी सोंधी नशीला है सारा जमाना ,
रंग उड़े ,उड़े रे गुलाल फागुन के महीना!

Colors are scattered, there
is fragrance all around
Sondhi is intoxicating, the
whole world is
Color Ude, Ude Re Gulal
in the month of Phagun.

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

Spring break, Pitchkari has
flown gulal, Colors rained
blue green red,
Happy Holi festival to you.

रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली हैं होली रंग लगाते चलो!

No race of colors They bring
only the gift of happiness
let’s go hand in hand
Holi is Holi, let’s apply colors.

Holi ki badhai quotes in hindi

holi quotes in hindi download

मथुरा की खुशबु गोकुल का हर
वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !

रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणों खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

Rain of colors, spray of gulal,
Sun rays shower of happiness,
Scent of sandalwood love of
loved ones, Happy Holi festival to you.

मथुरा की खुसबू गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद कृष्णा का प्यार
आया रे आया होली का त्यौहार!

The defeat of Mathura’s fragrance
Gokul Spray to shower the
fragrance of Vrindavan
Radha’s Hope Krishna’s Love
Aaya Re Aaya Holi festival.

फूलो ने खिलना छोड़ दिया,
तारो ने चमकना छोड़ दिया,
होली मे बाकी है अभी दिन,
फिर आपने अभी से क्यूँ नहाना छोड़ दिया!

Flowers stopped blooming,
The stars have stopped shining,
There is still days left in Holi,
Then why did you stop bathing now?

Holi celebration quotes in hindi

holi dahan quotes in hindi

देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों
आपके जीवन में दुःख कभी न आयें!

ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार!

Celebrating Holi festival like this,
Only love rained with a pitchfork,
This opportunity to embrace loved ones,
So get ready with gulal and color.

रूठा है कोई तो उसे मनाओ लो
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगाओ दोस्ती का रंग आज सब को यारो
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ!

If someone is angry then convince
him Forget all the mistake today,
Apply the color of friendship to
everyone today Celebrate Holi today,
so celebrate it like this.

सुबह की ताजगी मौसम की बहार,
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
चाँद की चाँदनी माँ पापा का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार!

The freshness of the morning,
the spring of the weather,
The color of gulal, the hitting
of balloons, Moonlight Moonlight
Mother Papa’s love,
Happy festival of colors to you.

Quotes on holi colours in hindi

holi wishes in hindi for elders

सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है बस
इसीलिए ख़ास है होली !

सभी रंगों का राज है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली!

Holi is the secret of all colors,
Holi is the joy of the mind,
fills happiness in life,
That’s why Holi is special.

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार
सूरज की किरणे,खुशियों भरी बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार!

color of gulal, hitting of balloons
The rays of the sun, the
spring of happiness,
Moonlight, Love of loved ones,
Happy festival of colors to you.

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

Red pink color is the world
swinging Sun’s ray of happiness,
Moonlight Moonlight Love of
loved ones,Happy Holi to you.

Holi wishes in hindi for wife

holi wishes in hindi for girlfriend

तू लाख बचा ले खुदको कर देंगे गालों को लाल
लगाएंगे अपने हाथों से तेरे गालों पर गुलाल !

हमेशा मीठी रहे आप की बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली!

Always be sweet your quote,
May your bag be filled with happiness,
Happy Holi to all of you from my side.

रंगों की फुहार, गालों पर गुलाल,
अपनों का प्यार, दोस्तों यहीं हैं
होली का त्यौहार!

A splash of colours, Gulal
on the cheeks, Love of loved
ones, friends are here Holi festival.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये रंगों का त्यौहार,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Gul has sent Gulfam from Gulshan,
Salute has been sent from the
sky to the stars, Happy festival of
colors to you, We have sent this
message from the heart happy Holi.

Holi wishes in hindi for family

holi wishes in hindi for family

होली आई होली आई रंगो से भरकर झोली लाई
रंग बिरंगे त्यौहार होली की बहुत-बहुत बधाई !

अपनों का सदा साथ रहे,
हर खुशी आपके पास रहे,
होली के इस पावन पर्व पर
आपके जीवन में उल्लास रहे!

गली मोहल्ले में सब रंग लगाने को तैयार हैं
क्योंकि आया होली का त्योहार है..!!

Always be with your loved ones,
May every happiness be with you,
On this holy festival of Holi
May there be joy in your life.

इससे पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए!

Before it is the evening of Holi,
Congratulation becomes common
Join the crowd to be our name
Why can’t Holi become Ram from now on.

रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
ख़ुशियों से भर जाए आपकी झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली!

May the sweetness of love be
filled in relationships, May your
bag be filled with happiness,
May this Holi be like this.

शुभ दीपावली शुभकामना संदेश
प्यार पर कविता हिंदी में
मोटिवेशनल कोट्स

Happy holi quotes in hindi 2022

holi greetings quotes in hindi

आई है होली देखो है आई
संग अपने यह अनगिनत खुशियाँ हैं लाई
घरों में बन रहे हैं पकवान और मिठाई
हमारी ओर से आप सभी को होली की बधाई !

प्यार और खुशियों के रंग में रंग जाता है सारा संसार
दिल से मुबारक हो आपको होली का यह त्यौहार..!!

होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
गुजिया की मिठास हो एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो!

May the gulal of Holi be out
of colours, The sweetness of
Gujiya is one thing special.
May there be love in everyone’s
heart, this is your festival.

आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक!
Happy Holi.

Happy today Happy tomorrow
Happy Holi every moment,
in colorful holi, Happy color
to us too Happy Holi.

रंग के त्यौहार में सभी रंगों की
हो भरमार ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार यही
दुआ है हमारी भगवान से हर बार!

of all colors in the festival of
colors Yes, lots of happiness
your world is full
We pray to God every time.

Source : RS MUSIC

Final words on holi quotes in hindi


दोस्तों होली भारत का प्रमुख त्यौहार है। इस त्यौहार में रंग-बिरंगी पिचकारियों से लोगो पर रंग फेंका जाता है। यह त्यौहार भाईचारे का प्रतिक होता है। तो दोस्तों की इस पोस्ट holi quotes in hindi को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

फैमिली कोट्स
महादेव कोट्स हिंदी
माँ कोट्स इन हिंदी
इमोशनल लव कोट्स
ओशो कोट्स
भरोसा कोट्स
मोटिवेशनल कोट्स
Real लाइफ कोट्स