Best Love Quotes In Hindi : दोस्तों जिस इंसान को प्यार हो जाता है वो छोटी-छोटी बातों में खुश होने लगता है। प्यार में इंसान छोटे बच्चे की तरह हो जाता है। प्यार में दो दिलो का आत्मा से मिलन होता है। यह अहसास बहुत ही खूबसूरत होता है। कहा जाता है की अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती है।
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम 700+ लव स्टेटस, लव कोट्स, लव शायरी, quotes in hindi love, इमोशनल लव कोट्स, short love quotes in hindi, 2line love quotes in hindi, shayari hindi love, lovely lines in hindi, love line in hindi, लव मैसेजस, love poetry साझा किए हैं। जिन्हे आप उस व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हे आप बहुत प्यार करते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस लाजवाब पोस्ट को।
Page Contents
Love quotes in hindi

अपने प्यार की ख़ुशी के खातिर
उससे दूर रहना और
गमो को अपना हमसफ़र बनाना
यही तो सच्चा प्यार होता है!
मुमकिन नहीं भूल कर तुम्हें जिंदा रहना
तुम्हें पाने के लिए हर मुश्किल को हैं सहना..!
कुछ लोग कहते है की
प्यार सच्चा नही होता,
उन सब के सवाल
का जवाब हो तुम !

तुमसे नजर क्या मिली दिल रुखसार
हो गया देखते ही देखते हमें
आपसे प्यार हो गया..!!
सोच का तो पता नहीं पर
दिल में बस्ती तेरी जान है
तेरे इश्क की गलियों में
यह आशिक यूं ही नहीं बदनाम है..!!
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले
ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है
मुस्कुराना बाकी है उनका !
Heart touching love quotes in hindi

सब को मेरे बाद रखना तुम सिर्फ मेरे हो
यह बात हमेशा याद रखना..!!
वह घर ही क्या
जिसमें प्यार की दो चार बातें ना हो
और वह दिल ही क्या जिसकी
दर्द से कुछ मुलाकातें ना हो..!!
सुनो आँखों के पास नहीं
तो न सही कसम से दिल
के बहोत पास हो तुम !

मेरी बेजान सी जिंदगी में आई बहार हो तुम
मेरी सांसो को महकाने वाली गुलाब हो तुम..!!
तुम्हारी फिक्र और मेरे जज्बातों ने
कैसा मंजर लाया है
मेरे सपनों में भी बस तुम्हारा ही साया है..!!
देखकर मुझको तेरा यूँ पलट
जाना नफरत बता रही है, कि
तूने मोहब्बत गजब की थी !
True love quotes in hindi

मुझे ना कहना आता है
ना जताना आता है
पर इश्क बहुत है तुमसे..!!
हमें प्यार का तो नहीं पता
लेकिन तुम्हारा साथ होना
इस दिल को बहुत सुकून देता है..!!
वो जब भी मिलने आया करती थी
वक्त की रफ्तार दोगुनी
हो जाया करती थी !
▪ रिश्तों पर भावनात्मक सुविचार
▪ फीलिंग अलोन कोट्स
▪ दिल को छूने वाले Sad कोट्स
▪ रोमांस भरे कोट्स व शायरी
▪ इमोशनल सैड शायरी

तुम्हारे साथ जिया हुआ हर एक पल
सुकून देता है मुझे शायद यही प्यार है..!!
तड़पते थे जो मिलने को
अब खबर लिए जमाना हो गया
वक्त के साथ अब उनका प्यार भी
शायद पुराना हो गया..!!
इन आंखों की तमन्ना है
बस दीदार तुम्हारा हो
तुम दिल में कुछ इस कदर रहो
कि हर धड़कन में नाम तुम्हारा हो!
Sad love quotes in hindi

व्हाट्सएप और इंस्टा में चाहे कोई भी ऐड हो
लेकिन मेरे दिल में तो तुम ही
ऐड हो मेरी जान..!!
हर पल तुम्हें देखने को जी करता है
तेरी हर मुस्कुराहट पर यह दिल मरता है..!!
सुनो तुम मुझे उम्र भर कोई
गुलाब ना देना सदा मेरे गाल
गुलाबी रहें ऐसा कुछ कह देना !

मोहतरमा अपनी निगाहों को जरा संभालो
कहीं इसमें डूबकर मैं
मोहब्बत का आदि ना हो जाऊं..!!
हर वक्त हर समय बस तुझे याद करता हूं
मोहतरमा इस कदर मैं तुमसे प्यार करता हूं..!!
अगर कोई शख्स आपको
सुबह उठते ही और सोने से
पहले याद करता है तो यकीनन
आप उसके लिये बहुत खास हो !
Emotional love quotes in hindi

कितनी मोहब्बत है
दिल में दिखा नहीं सकते
तेरे नाम को अपने दिल से
मिटा नहीं सकते..!!
मेरी मोहब्बत का पहला
और आखिरी पन्ना हो तुम
यह मोहब्बत तुमसे शुरू हुई है
और तुम पर ही खत्म होगी..!!
मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल
तक आने की इजाजत दी थी,
मेरी रूह में समा जाने का हुनर
उनका खुद का था !

दूरियां ना बढ़ जाए
इसीलिए हम इजहार नहीं करते हैं
प्यार तो बेइंतहा हैं तुमसे
बस तेरे बिछड़ जाने से डरते हैं..!!
देख लीजिए आप हमें अपनी इस नजर से
की किस कदर मोहब्बत है हमें तुमसे..!!
जाम पीते पीते उनके इंतजार में
यूं ही शाम हो गई जब आई वो
साड़ी पहनकर मेरे दहलीज पर
मां कसम हर बार की तरह
इस बार भी बवाल हो गई!
Love good morning quotes in hindi

अब और कोई दिल में नहीं आएगा
जितनी मोहब्बत की सारी तुम पर लुटा दी मैंने..!!
जज्बातों की मेरे यह कैसी आंधी आई है
ना चाहते हुए भी जुबां पर तेरा नाम लाई है..!!
अगर तुम सुनो तो बता दें
क्या थे जज्बात मेरे
तुम ही से दिल को राहत
तुम ही हो अल्फाज मेरे!

भिगो लिए हैं अपने अल्फाज तुम्हारी यादों से
कुछ भी लिखूंगा अब सिर्फ तुम ही
नजर आओगे..!!
काश मोहब्बत का इजहार
कुछ इस तरह से हो जाए
मेरी आंखों से तू सब कुछ समझ जाए..!!
तुम्हारी आंखों की गहराई
में खोना चाहता हूं
भरकर तुम्हें अपनी बाहों में
इश्क की नींद सोना चाहता हूं!
Love motivational quotes in hindi

कभी हमारी मोहब्बत को दिल से
लगाकर तो देखिए
तुम्हें भी मोहब्बत ना हो जाए तो कहना..!!
मैं तुमसे प्यार करती हूं तुम सिर्फ मेरे हो
काश ऐसा कोई लड़की मुझसे कहती..!!
अजीब सी मोहब्बत है मेरी भी
लड़ते भी तुमसे है मरते भी तुमपे है !

यह प्यार है या क्या है पर
तुझे देखने के बाद
किसी और को देखने का मन नहीं होता..!!
जबसे तुमको देखा है यारा
कोई नहीं लगता तुमसे सच्चा प्यारा
तभी तो मेरा दिल है तुम पर हारा..!!
प्यार का मतलब सिर्फ
उन्हें पाना नहीं होता है।
उनकी खुशी के लिए खुद
को कुर्बान कर देना
भी प्यार होता है !
Romantic love quotes in hindi

तेरी हर हलचल इस दिल को भाती है
पता नहीं क्यों हर वक्त तू ही याद आती है..!!
दिन हो या रात अच्छा नहीं लगता
जब तक तुमसे बात ना हो
यह प्यार नहीं तो और क्या है..!!
झूठ कहते हैं कि मोहब्बत
आँखों से शुरू होती है,
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं
जो नजरें नहीं उठाते !

तुम्हारे प्यार के समंदर को मुझे पीना है
तुम्हारे साथ होने से ही जिंदगी को जीना है..!!
ऐसी कातिल निगाहों से ना देखा करो
मुझे डर है कहीं मैं बहक ना जाऊं..!!
रब से जो मांगी दुआ तुम हो
मेरी हर खुशी की वजह तुम हो
चाहा है तुम्हें खुद से भी ज्यादा
मेरे बाद इसकी गवाह तुम हो!
Self love quotes in hindi

कुछ तो बात है हमारे दरमियां
वरना क्यों तुम याद आते हो और
तन्हाइयों में लबों पर हंसी दे जाते हो..!!
तेरे संग होने से ही खुशरंग यह बहार है
वरना तेरे बिना तो यह जिंदगी दुस्वार है.!!
डगर कैसी भी हो
मैं हर पल तेरे साथ हूं
जो इश्क से भरे हैं
मैं वही दिन रात हूं
जिसके आने पर तू मुस्कुराए
मैं वही बरसात हूं!

डर रहा हूं मैं आजकल तुम्हारी
कातिल अदाओं से
तुम्हारे खुले जुल्फों को देख मेरा
दिल मचल सा रहा है..!!
बेजुबा सा इश्क है मेरा
काश तुम मेरी आंखों से
पढ़ पाते मेरे इश्क की दास्तां..!!
मेरे सारे सवालों का जवाब है तू
मेरे इश्क का हिसाब है तू
जितना और जब तक मैं लिखूं तुझपे
पर जो भरती नहीं ऐसी किताब है तू!
Best love quotes in hindi

अफ़सोस तो इस बात है
की इतना चाहने के बाद भी
वो मेरे प्यार को बचपना कह गए!
जबसे चखा है हमने जाम तेरे लवों का
नशा किसी और का हमपे चढ़ता ही नहीं है..!!
चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही
कभी हां मुस्कुराहटो पर तेरी
कई बार जान लुटाई है हमने !

मेरी कसम देने पर
जो एक बारी में ही आ जाते थे
आज सो बार कसम देने पर
भी मुड़कर नहीं देखा!
चलो आज फिर से हम दोनों बहक जाते हैं
प्यासे लबों की आज प्यास बुझाते हैं..!!
वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे
की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है
ना देखने की चाहत है !
Good morning quotes for love in hindi

रब ने भी तो कुछ सोचा होगा
हमारे बारे में
वरना इतनी बड़ी दुनिया में
सिर्फ आपसे ही दिल क्यों लगाते..!
तुम पिला कर तो देखो अपने हाथों से शराब
मेरी जान पूरा शहर शराबी ना हो जाए तो कहना..!!
ए जिंदगी तू कब तक मुझे सताएगी
देख लेना वो एक दिन मेरी हो जाएगी
हो कहीं भी वो इस जहां में मगर
मेरा नाम सुनकर वो दौड़ी चली आएगी!

सारे गम और खुशी
मेरे साथ सहना
सुनो तुम सिर्फ मेरे हो
और मेरे ही रहना..!
देखा जब तुझको दिल शराबी हो गया
आंखें रुक गई तुझ पर
मैं तुझे संग कहीं खो गया..!!
प्यार खूबसूरती से नहीं
खूबसूरत तरीके से करो
उस आशिक के अदाओं पर नहीं
उसकी जिंदादिली पर मरो!
Love quotes for husband in hindi

एक दिन इश्क भी मुझे ऐसा होगा
मैं उसकी प्रीति और
वह मेरा कबीर सिंह होगा !
ना करना झूठे promise
ना करना कभी fake hug
बस दे देना अपनी जिंदगी में
एक प्यारा छोटा सा हक..!!
एहसान फरामोशो के मेले में
एक दिल सच्चा चाहते हैं
मां जैसा निस्वार्थ प्रेम करने वाला
एक सच्चा साथी चाहते हैं!

कुछ यूँ उतर गए हो
मेरी रग-रग में तुम कि खुद
से पहले एहसास तुम्हारा होता है !
नहीं चाहिए मुझे कोई चॉकलेट
ना चाहिए कोई टेडी
बस दिल से स्वीकार कर
लेना मेरे पापा को अपना डैडी..!!
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले
पाना है तुझे खोने से पहले
और जीना है तेरे साथ मरने से पहले !
Husband wife love quotes in hindi

कहने को तो मेरा दिल एक है
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है !
चूम लेना चाहता हूं तेरे
जिस्म के हर एक कतरे को
मुझे शर्म आ रही है यह
कहकर रोका ना करो हमें..!!
जो कभी ना भर पाए,
ऐसा भी एक घाव है। जी हां,
उसका नाम लगाव है !
▪ Love DP HD Quality
▪ Smile DP HD
▪ CUTE DP IMAGES
▪ Good Morning DP HD
▪ Couple DP
▪ Black DP

मुझे तेरा साथ ज़िंदगी
भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब
तक जिंदगी चाहिए !
मेहरबान हमारी चुप्पी
की यही सजा सुनाई जाए
क्यों ना आज लबों से ही
मोहब्बत जताई जाए..!!
मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया
बस तेरे बहाने से आई है,
कुछ तुझे सताने से आई है
कुछ तुझे मनाने से आई है !
Love quotes for him in hindi

सच्चा प्यार चाहे पल दो पल
के लिए हो पर एहसास
जिन्दगी भर के लिए दे जाता है !
तेरी पलकों का शर्माना
जुल्फों का लहराना
वाकई में काबिल-ए-तारीफ है..!!
नजरों में इतनी शरारत है
उनकी भी हमारी भी
बस डूबने की चाहत है
उनकी भी हमारी भी!

तुम्हें दर्द से भी इश्क होने लगेगा
अपना कुछ वक्त
मेरे नाम करके तो देखो !
करार से थोड़े हम गरीब हो जाते हैं
जिस शाम उनके हम करीब हो जाते हैं..!!
यह मुझ पर हुआ जादू तेरा है
या इश्क मेरा गहरा है
जब से देखा तेरे नाम का
पहला अक्षर मैंने मेरे लबों पर
मुस्कुराहट का पहरा है!
Love quotes in hindi for girlfriend

छोटी मोटी बातों पर भी नजरें
दिखाती है कुछ इस तरह वो
हमसे इश्क फरमाती है !
कहीं नजर ना लग जाए
हमारे रिश्ते को जमाने की
मेरी तो ख्वाहिश है
जिंदगी भर साथ निभाने की..!!
सीने से मेरा दिल निकाल लेना
मेरे मरने के बाद
उससे जी भर खेल लेना!

एक दुसरे के जैसे होना जरुरी
नहीं होता
एक दुसरे के लिए होना जरुरी
होता है !
मेरी बेरंग सी इस दुनिया में
कभी ना खत्म होने वाली तलब हो तुम..!!
कभी कभी तुम्हे देख लेने से
इतना सुकून मिलता है की दिल
करता है की सारा दिन बस
तुम्हे देखते रहे !
▪ Girls DP IMAGES
▪ Mood Off DP
▪ Attitude DP
▪ Mood Off DP
Love quotes in hindi with images

किसी को प्रेम देना सबसे
बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम
पाना सबसे बड़ा सम्मान है !
कबसे खड़े हम राहों में
भर लो ना तुम बाहों में
आवारा सा इश्क फिरे जैसे पनाहों में..!!
ख्वाब हो या हकीकत कौन हो तुम,
मुझे जवाब दो दिल चुरा लिया मेरा
एक नज़र में, मुझे हिसाब दो !

इश्क क्या जिन्दगी देगा किसी को
ये तो शुरू ही किसी पर मरने
से होता हैं !
खोकर तुझको मैंने खुद को पा लिया
सागर से जैसे मोती चुरा लिया..!!
ना चाहा था कभी कुछ,
तुम्हें चाहने से पहले
तुम मिल जो गए
खवाइशें पूरी हो गई !
One sided love quotes in hindi

दिन दूसरों के कामों में बीत
जाती है और रात
आपकी यादों में बीत जाती है !
तुमने जिंदगी का नाम तो
सुना ही होगा, मैंने पुकारा है
तुम्हें अक्सर उस नाम से !
खैरियत पूछने पर दिल
मुस्कुराता बहुत है
मोहब्बत कर बैठा है
शायद किसी से!

हमें तो समझ नहीं आता फासले रखके
क्या हासिल कर रहे हैं वो
रहते तो आज भी हमारे दिल में है!
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर
इश्क़ करना है तो कर,
एहसान ना कर !
मेरी मोहब्बत की हद
तय ना कर पाओगे तुम तुम्हें
साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत
करते है हम !
तुम्हारा आगोश देता है
सुकून-ए-इश्क मुझको
जिंदगी भर अपनी बाहों में
यू हूं कैद रखना मुझको!
हां मोहब्बत जो आम लड़की से
मीरा सी दीवानी बना देती है
कभी जुबां की मुस्कुराहट तो
कभी आंखों की लाली बन जाती है!
मेरे इश्क की फरमाइश
जो एक दरार में बंद थी
तेरे प्यार भरी दस्तक ने वह
बंद पड़ी अलमारी खोल दी है!
Fake love quotes in hindi

नजरे करम मुझ पर इतना ना कर
कि तेरे मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं
मुझे इतना ना पिला इश्क ए जालिम
की तेरे इश्क के जहर का आदि हो जाऊं !
ऐसे ना देखो हमें
जाम उतर जाएगा, मोहब्बत का
असर है दीवाना बहक जाएगा !
मिले थे हम तुम ख्यालों में
उस रात की बात ही कुछ और है
मोहब्बत तो चाय से भी बहुत है
पर तुम्हारी तुम बात ही कुछ और है!
तेरा चेहरा हमेशा मुस्कुराता रहे
तेरी आंखों में कभी नमी ना हो
तू जो चाहे तुझे हासिल हो जाए
तेरी ख्वाहिशों में कोई कमी ना हो!
ऐ खुदा मुझे तू शक्स आम कर दे
पर उसकी मोहब्बत सिर्फ
मेरे नाम कर दे मशहूर कर दे
मेरी शायरियों में उसको बदले में
चाहे तू मुझे बदनाम कर दे!
जरूरी तो नहीं कि नजदीकियों
में ही प्यार हो, फासलों में भी इश्क
की बुलंदियां देखी है हमने !
Love quotes for wife in hindi

तेरे नैनों में हम कुछ ऐसे खो गए
हमें पता भी नहीं चला
हम कब तेरे हो गए !
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए
तुझसा नहीं तू चाहिए !
इतनी खुशियां दूंगा तुम्हें
तुम्हारा दिल सदियों तक शाद रहेगा
यूं बेपनाह इश्क करूंगा तुमसे
तुम्हें उम्र भर यह इश्क याद रहेगा!
इससे ज्यादा ओर कितना करीब
लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर
भी मेरा दिल भरता नही !
अच्छा लगता है तेरा नाम
मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुडी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है
अपने वजूद पर कि
तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है !
Love quotes in hindi for her

माना इश्क जबरदस्ती नहीं होता
मगर ये कमबख्त होता जबरदस्त है !
निभाना” जिसको कहते हैं,
वो कुछ ही लोगो को आता है
बड़ा आसान हैं, कहना
मुझे तुमसे मोहब्बत हैं !
बेशक तुम्हें गुस्सा करने
का हक है मुझपर पर नाराजगी
में कहीं ये मत भूल जाना की
हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे !
प्यार कहते है आशिकी कहते है
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है !
जब-जब ख्वाबों में तुम्हें सोचा
महक उठते हैं मेरे लफ्ज़
दिल के एहसासों में डूबी हुई
वह एक नब्ज हो तुम!
सुना है वह आने वाली है
अपना प्यार लेकर
मैं भी खड़ा रहूंगा उसके दीदार में
हाथों में कोहिनूर कहार लेकर!
Good morning quotes in hindi for love

कहते हैं उनसे मोहब्बत कमाल की होती है
जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता है !
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास
सब की सब तुमसे कर ली मैंने !
सामने बैठे रहो दिल को
करार आएगा, जितना देखेंगे
तुम्हें उतना प्यार आएगा !
तुम जहान हो मेरा,
तुम दिल हो मेरा,
तुम मोहब्बत हो मेरी,
तुम ज़िन्दगी हो मेरी !
ख्वाहिश सिर्फ यही है
कि जब मैं तुझे याद करूं
तू मुझे महसूस करे !
क्यों ना गुरुर करूँ मैं अपने
आप पर मुझे उसने चाहा
जिसके चाहने वाले हज़ारों थे !
Love shayari hindi me

लवो को छू कर यूँ बहकाया
न करो यूँ ख्वाबो में आकर
इश्क महकाया न करो !
तुम्हे HUG करने के लिए भी
क्या कोई Day की जरुरत है,
मन तो रोज़ करता है तुम्हे गले से
लगाए और छोड़े ही ना !
कुछ तो है, तुमसे मेरा खास रिश्ता।
वरना गैर तो इतने याद नहीं आया करते !
एक-दूसरे को समझना भी पड़ता है
सिर्फ हाथ थाम लेना मोहब्बत नहीं !
मेरी एक ही जान है और
वो भी बहुत ज्यादा शैतान है !
दिल नहीं माना
वरना तेरे जैसे हजार मिले !
Instagram love quotes in hindi

तुझसे न मिलूं तो कहीं दिल
नही लगता है तेरे इश्क़ का नशा
कुछ इस कदर हुआ है !
सुनो साहब! ये जो इश्क है, ना
जान ले लेता है।
मगर फिर भी मौत नहीं आती !
जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर
वो सब मैने पा लिया एक तुझे पाकर !
धड़कन के भी कुछ वसूल होते है “साहेब”
यूँ ही हर किसी के नाम से तेज नहीं होती।
जो लोग झुक जाएँ
मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ
इज्जत भी बहुत देते हैं !
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना !
▪ औकात कोट्स हिंदी में
▪ मोटिवेशनल कोट्स
▪ शादी की सालगिरह मुबारक मैसेज
Love quotes for gf in hindi

यूँ तो मेरी रूह तलक को
छु चुके हो तुम फिर भी माथे को
चूमना सुकून दे जाता हैं !
तुम सिर्फ मेरे हो। अब
इसे प्यार समझो या कब्जा !
वो शख्स हमारे लिए खास होता हैं
जो हमेशा हमारे दिल के पास होता हैं !
“चाय” और “इश्क” जितना पास
जाओ तलब उतनी ही बढ़ जाती हैं !
मेरे लिए हर खुशी का
एक ही मतलब है
और वो है तुम्हारा साथ होना !
मुझे नहीं पता इश्क क्या है
वो दिख जाता है
और मुझे सुकून मिल जाता है !
Final words on Love quotes
आज इस पोस्ट में आपने पढ़ा love quotes in hindi . दोस्तों जिस इंसान से आप सच्चा प्यार करते हैं उसके साथ इन कोट्स को जरूर शेयर कीजिएगा। यकीन मानिए आपके प्रति उनका प्यार और भी गहरा हो जाएगा। अगर आप प्यार में नए हैं और अपनी फीलिंग्स को अपने प्यार के सामने नहीं जता पा रहे हो तो आप इन लव कोट्स की मदद ले सकते हैं। दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना धन्यवाद।
▪ अच्छे विचार स्टेटस
▪ सुविचार हिंदी में
▪ सफलता के लिए सुविचार
▪ प्रेरणादायक अनमोल वचन
▪ रंगो के नाम
▪ गरेना फ्री फायर रिडीम कोड
▪ दिशाओं के नाम हिंदी में
Thanks sir, Achi information share ki hai aapne. Bahot sikhne ko mila. Thank you sharing
https://marathilekh.com/heart-touching-birthday-wishes-for-mother-in-marathi/
attractive shayari we have read many attractive shayari on love at DeepShayariQuotes