
Bharosa quotes in hindi : भरोसा रिश्तों को हमेशा जोड़े रखता है। जिस रिश्ते में भरोसा नहीं होता वो ज्यादा लम्बा नहीं टिक सकता। रिश्तों के बीच भरोसे की डोर हमेशा होनी चाहिए। भरोसा इंसान को आत्मशक्ति देता है जिसके दम पर एक खूबसूरत जिन्दगी का निर्माण होता है भरोसा सबसे मूल्यवान चीज हैं। जो हम समय के अलावा किसी व्यक्ति को दे सकते हैं वह है हमारा भरोसा।
आज इसलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं, trust quotes in hindi, विश्वास टूटने पर शायरी, quotes on trust in hindi, vishwas quotes hindi, bharosa status, विश्वास पर अनमोल विचार जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Page Contents
Bharosa quotes

मोहब्बत हमारी भी पूरी होती
अगर तुमने भरोसा ना तोड़ा होता..!!
Our love would be complete
If you had not broken the trust.

गिरा है आज कोई मेरी नजरों से इस तरह
गिरती है पत्तियां पतझड़ में जिस तरह..!!
Today someone has fallen
from my eyes like this
The way the leaves
fall in the autumn.

लिखती हूं शौक से वो इश्कबाज
वफा के काबिल नहीं
कि कर लूं भरोसा यहां किसी पर
ऐसा जमाना नहीं..!!
I write fondly that flirt
not worthy of loyalty
that I trust someone here
Not like that.
Bharosa quotes in hindi

दिल इतना जख्मी हो गया है की
किसी पर भरोसा करना तो दूर
भरोसे के नाम से भी डर लगता है..!!
The heart is so hurt that
trust no one I am scared
even in the name of trust.

जो वक्त के साथ बदल जाते हैं
उन पर भरोसा करना
खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है..!!
That change over time
trust them It’s like hitting
an ax on one’s own leg.

हर बार समझदारी की उम्मीद
मुझसे ही क्यों अब तुमको भी मेरे
भरोसे पर खरा उतरना होगा !
Hope every time
Why only me now
you are also mine
Trust has to be lived up to.
Bharosa quotes hindi mein

जैसे भी जी रहे हैं अपने हाल पर
भरोसा रखें सिर्फ महाकाल पर !
As you are living on
your own condition
Trust only on Mahakal.

पता नहीं क्यों डरते हैं लोग दूसरों से
जबकि भरोसा हमेशा अपने ही तोड़ते हैं !
I don’t know why people
are afraid of others
Whereas trust always
breaks on its own.
▪ लव कोट्स
▪ शादी की सालगिरह मुबारक मैसेज
▪ लाइफ कोट्स हिंदी में
▪ सैड कोट्स हिंदी में
▪ विवेकानंद के प्रमुख सिद्धांत

माफ बार बार करना
लेकिन
भरोसा एक ही बार करना !
To forgive again and again
But Trust only once.
Bharosa quotes in hindi with images

मेरे पिता ने मुझको सबसे महान तोहफा
दिया जो कोई किसी को नहीं दे सकता है
उन्होंने मुझ पर भरोसा किया !
The greatest gift my father
gave me, given what no
one can give He trusted me.

उम्मीद और भरोसा कभी गलत नहीं होते
बस यह हम पर निर्भर करता है कि
हमने किस पर उम्मीद की किस पर भरोसा !
Hope and trust are
never wrong
It just depends on us
Whom do we expect,
whom we trust.

टूटी चीजें हमेशा परेशान करती है
जैसे दिल, नींद, भरोसा और
सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद !
Broken things always hurt
like heart, sleep, trust and
Highest expectation from anyone.
Bharosa todna quotes in hindi

भरोसा कर लिया है उन
अधूरे ख्वाब पर
जो तेरे साथ देखे थे !
Have trusted them
on unfulfilled dreams
Who saw you.
▪ माँ के लिए सुन्दर वाक्य
▪ प्रेरणादायक सुविचार
▪ अब्दुल कलाम कोट्स

दुख इस बात का नहीं कि
तुम्हारा साथ छूट गया
अफसोस इस बात का है कि
हमारा विश्वास टुब गया !
Not that missed you
it is a pity that
We lost our faith.

पाबंदियां वहां होती हैं जहां
भरोसा नहीं होता और सच्चे
इश्क़ में कोई पाबंदी नहीं होती !
where the restrictions are
untrustworthy and true
There is no restriction in love
Bharosa sad quotes in hindi

बहुत से धोखे खाने के बाद विश्वास करना
काफी मुश्किल हो जाता है !
to believe after many
deceptions
It gets very difficult.

सभी से प्रेम करो कुछ पर भरोसा करो
किसी के साथ गलत मत करो।
Trust something
Don’t do wrong to anyone.

किसी को भी उस औरत पर कभी
भी भरोसा नहीं करना चाहिए
जो अपनी सही उम्र बता दे जो
औरत ये बता सकती है
वह कुछ भी बता सकती है !
Ever on that woman
don’t even trust who
can tell your exact age
woman can tell
She can tell anything.
Bharosa quotes in hindi fb

ईश्वर पर प्रश्न उठाना छोड़ो
और उस पर भरोसा करना शुरू करो !
Stop questioning god
And start trusting him.

मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने
मुझसे झूठ कहा बल्कि मैं इसलिए परेशान हूँ
कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा !!
I’m not upset because you
lied to me but i’m upset
because That I won’t be able
to trust you from now on.

तुम पर भरोसा करना मेरा फैसला है
इसे सही साबित करना तुम्हारी इच्छा !!
Run is my decision
Your wish to prove it right.
Bharosa love hazrat ali quotes in hindi

मैं किसी पर भरोसा नहीं करता खुद पर भी नहीं।
I don’t trust anyone,
not even myself.

विश्वास अर्जित करना होता है
और ये केवल समय बीतने के साथ आना चाहिए !!
Trust has to be earned
And it should only come
with the passage of time.

क्या आपमें इतना साहस है
कि प्यार पर एक बार और भरोसा करें
और हमेशा एक और बार भरोसा करें !!
Do you have that much courage
trust that love once more
And always trust one more time.
Bharosa vishwas quotes in hindi

सौभाग्य और भाग्य दोनों आपके
कर्म और विश्वास पर निर्भर करते है !!
Good luck and luck to you
Depends on Karma and Faith.
▪ Motivational DP
▪ Exam Time DP
▪ Fabulous Flowers DP

विश्वास किया जाना प्रेम किये
जाने से बेहतर प्रशंशा है।
Love to be done
Better praise than leaving.

भरोसा करना सीखना जीवन के
सबसे कठिन कार्यों में से एक है !!
Learning to trust
One of the hardest tasks.
Khud par bharosa quotes in hindi

हममें से कोई नहीं जानता कि अगले पल क्या होगा
फिर भी हम आगे बढ़ते हैं क्योंकि हम भरोसा करते हैं !!
None of us know what will
happen the next moment
Still we go on because we trust.

खुद पर भरोसा करो तब तुम
जान पाओगे कि कैसे जिया जाए !!
Trust the then you
You will know how to live.

जब तक सच जूते पहन रहा हो
तब तक एक झूठ आधे दुनिया की
सैर कर सकता है !!
As long as the truth is wearing
shoes Till then a lie half of the
world can take a walk.
Quotes in hindi on bharosa

विश्वास एक छोटा शब्द है
उसको पढ़ने को तो एक सेकंड लगता है
सोचो तो मिनट लगता है
समझो तो दिन लगता है
पर साबित करने में तो जिंदगी लगती है !!
Is a short word
it takes a second to read it
think it takes minutes
think it takes days
But it takes life to prove it.

भरोसा करना सीखना जीवन
के सबसे कठिन कार्यो में से एक हैं !!
Learn to trust life
One of the hardest jobs ever.

कभी ऐसे व्यक्ति पर विश्वास मत करिये जिसे वो चाहिए
जो आपके पास है दोस्त हो या नहीं जलन एक सशक्त भावना है।
Never trust a man who wants him
Whether you have friends or not,
jealousy is a powerful emotion.
Trust bharosa quotes in hindi

झूठ बोलने के हर एक अच्छे
कारण के बदले में सच कहने का
उससे भी अच्छा कारण होता है !!
Everyone’s good at lying to
tell the truth in return for a reason
There is a better reason than that.
खुद पर भरोसा रखो दुनिया में
भरोसे के लायक कोई नहीं है!
Believe in yourself in
the world No one is
worth trusting.

सीधे व्यक्ति का विश्वास ही
झूठे व्यक्ति का सबसे उपयोगी साधन है !!
Straight man’s faith
The most useful tool of a liar.
इंसान कभी कबार उस पर
भरोसा कर लेता है जो
भरोसे के लायक ही नहीं होता
Man sometimes on it
who trusts not trustworthy.
▪ इमोशनल कोट्स
▪ गुड नाईट कोट्स
▪ गुड मॉर्निंग सुविचार
Relationship bharosa quotes in hindi

सबसे जरूरी चीज जो मैंने सीखी है वो है
हर परिस्थिति में ईश्वर पर भरोसा करना !!
The most important
thing I’ve learned is
Trust God in every
circumstance.
सपनो की तरह मेरी गलतियों को भुलाया है
पापा ने ही मुझे हर रास्ता पार कराया है।
Forgot my mistakes
like a dream
Papa has made me
cross every path.

विश्वासघात होने से पहले विश्वास को होना होगा !!
There has to be faith before
there can be betrayal.
सब पर भरोसा है
पर कुछ नहीं हासिल है
जिस तरफ पीठ करो
वही खड़ा कातिल है!
Rosa is but nothing is
gained back to That’s the
murderer standing.
Bharosa shayari

आप आसानी से विश्वास खो सकते हैं
फिर भी इसे बनाना बहुत मुश्किल है !!
you can easily lose faith
Still it is very difficult to make.
जहां बहुत भरोसा होता है
अक्सर वही टूट जाता है
यह अपनों का साथ है जनाब
जो समय के साथ छूट जाता है!
where there is a lot of trust
often the same breaks
It’s with your loved ones
that fades with time.

मुझे सब पर भरोसा है
मैं सिर्फ उनके अंदर के शैतान
पर भरोसा नहीं करता !!
I trust everyone
I’m just the devil
inside them
Don’t trust me.
किस्मत ने ही खेल खेला है
तकदीर मुकद्दर को सब ने झेला है
भरोसे के सिलसिले खत्म हो गए
अब तो सिर्फ गमों का मेला है
अपनों की इस दुनिया में
भरोसा आज फिर से अकेला है!
Fate has played the game
Everyone has faced fate
trust has ended
Now it’s just a fair of sorrows
in this world of loved ones
Trust is alone again today.
Bharosa rishte dhoka shayari

केवल खुद पर भरोसा करो और
कोई तुम्हे धोखा नहीं दे पायेगा !!
Just trust yourself and
No one will be able
to deceive you.
हारी हुई बाजी जीती जा सकती है मगर
टूटा हुआ भरोसा नहीं जीता जा सकता है!
Lost bets can be won but
Broken trust cannot be won.

विश्वास रखो तुम जितना सोचते
हो उससे अधिक जानते हो !!
Believe what you think
Yes, you know more than that.
कोई भरोसे के लिए रोता है
कोई भरोसा करके रोता है!
Someone cries for trust
Someone cries with confidence.
Bharosa todna sad bharosa shayari

खुद पर हो विश्वास और मन में आस्था हो
तो फिर कितनी भी आ जाए बाधाएं
रास्ता मिल ही जाता है !!
Have faith in yourself and
have faith in your mind
Then no matter how many
obstacles come
Found a way.
भरोसा खुद पर तो है लेकिन जो
चीजें इस भरोसे से जुड़ी हुई होती हैं
अगर वह टूट जाए तो वह
भरोसा किस काम का!
Trust in himself but who
things are tied to this trust
if it breaks it
What’s the use of trust?

विश्वास स्थिरता के साथ बनता है !!
Confidence builds
with consistency.
मैं हार मानकर नहीं बैठा हूं
अभी मेरे अंदर आग बाकी है
लोगों को कहने दो
मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता क्योंकि
मुझे खुद पर भरोसा अभी काफी है!
i’m not giving up
There’s still a fire inside
me let people say
I don’t care because I
believe in myself enough now.
भरोसा तोड़ने वाली शायरी

आप पानी पर विश्वास नहीं कर सकते क्योंकि
एक सीधी छड़ी भी इसमें तिरछी नज़र आती है !!
You can’t believe the
water because
Even a straight stick
looks slanted in it.
क्या तुम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ व्यापार करना
चाहोगे जो 99% ईमानदार हो !!
Do you do business with
someone like that
Would you like to be
99% honest.

विश्वास एक बहुत ही मुश्किल से मिलने वाली
और बहुत आसानी से खो जाने वाली वस्तु है !!
Trust is a hard-to-find
And it is a very easily lost item.
किसी पर पूरी तरह से विश्वास करना
आनंदित करने वाला है !!
trust someone
completely
Delightful.
दोस्ती पर भरोसा शायरी

जहाँ बहुत बड़ी रकम की बात हो
वहाँ किसी पर भरोसा ना करना उचित है !!
Where a lot of money
It’s okay not to trust
anyone out there.
दिखावे पर बहुत अधिक
विश्वास कभी मत करो !!
Too much on show
never believe it.

जब मैं तार्किक होती हूँ और अपने सहज
ज्ञान पर भरोसा नहीं करती तब
मैं मुसीबत में पड़ जाती हूँ !!
When I’m logical and
I’m comfortable
don’t trust knowledge
I get in trouble.
विश्वास करो लेकिन जांच कर लो !!
Believe but check.
Bharosa vishwas shayari

मैं किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने जूनून पर
निगाहे लगी हुई है आसमान के मानसून पर !!
I am a farmer i believe
in my passion
The eyes are on the
monsoon of the sky.
भरोसा सच के साथ शुरू होता है
औए सच के साथ ख़त्म !!
Trust starts with the truth
And end with the truth.

बहुत ख़ामोशी से टूट गया
वह एक भरोसा जो तुझ पे था !!
Very silently broken
The one trust that
was in you.
प्रेम का सबसे अच्छा प्रमाण विश्वास है !!
The best proof
of love is trust.
Final words on Bharosha quotes
हमारी पोस्ट bharosa quotes in hindi को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और पोस्ट पसंद आए तो सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।
▪ कोट्स हिंदी में
▪ अच्छे विचार स्टेटस
▪ सुविचार हिंदी में
▪ मृत्यु के बाद शोक संदेश
▪ वाइफ बर्थडे विशेस
▪ गौतम बुद्ध कोट्स
▪ सिस्टर कोट्स हिंदी में
▪ रोमांटिक कोट्स
▪ फैमिली कोट्स
nice article, preeti. keep up the good work.