Osho quotes in hindi : आध्यात्मिक गुरु ओशो जीवन की सचाई पर अपने विचार बताते हैं। ओशो एक प्रखर वक्ता और धार्मिक रूढ़िवादिता के बहुत कठोर आलोचक थे। इनके विचारों का बोलबाला भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में हैं। लोग दूर-दूर से इनके प्रवचन सुनने इनके आश्रम आते हैं। इनके विचार मन को शीतल और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी मृत्यु के 25-27 साल बाद आज भी उनके विचार लोगो का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
ऐसे ही कुछ मनोहर ओशो कोट्स हमने इस पोस्ट में शामिल किए हैं। यहाँ आज आप पढ़ेंगे good morning osho quotes in hindi, osho quotes in hindi on god, osho quotes in hindi on life, osho motivational lines, spiritual osho quotes in hindi, osho love quotes hindi इन्हे पढ़कर आप कभी भी निराश या हताश नहीं होंगे और जीवन में उन्नति की ओर अग्रसर होंगे।।
Page Contents
Osho quotes in Hindi

मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुंचता है बल्कि जब वह
तैयार होता है तो ईश्वर खुद उसके पास आ जाते है !

व्यक्ति की बुद्धि सदैव संदेह करती है
भरोसा तो केवल हृदय ही जानता है..!!

तनाव का अर्थ है आप
वर्तमान परिस्थितियों से ऊब गए हैं
जिस कारण आपका मस्तिष्क
नियंत्रण में नहीं रह पाता है..!!

शुद्ध हो जाओगे बुद्ध भी हो जाओगे
जब खुद की खूबी को पहचान पाओगे..!!

सारी शिक्षा व्यर्थ है
सारे उपदेश व्यर्थ है अगर वे तुम्हें
अपने भीतर डूबने की कला नहीं सीखाते !
▪ मृत्यु के बाद शोक संदेश
▪ वाइफ बर्थडे विशेस शायरी
▪ टॉप सुविचार हिंदी में
▪ हैप्पी बर्थडे विशेष हिंदी में
▪ टंग ट्विस्टर हिंदी में

परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता
कामयाबी की ओर संकेत करती है..!!
Osho quotes on Love in Hindi

जीवन एक चक्रव्यूह हैं
जो निकल गया वो बादशाह
जो फँस गया वो भिखारी !

रिश्तो में तालमेल रखना जरूरी है
इसी पर रिश्तो की नीव टिकी होती है..!!
▪ मोटिवेशनल कोट्स
▪ दर्दभरी बेवफाई शायरी
▪ मोटिवेशनल शायरियां
▪ गौतम बुद्ध कोट्स हिंदी
▪ कर्म के ऊपर कोट्स
▪ हैल्थ कोट्स हिंदी में
▪ विवेकानंद के प्रमुख सिद्धांत

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !

अगर आप सही में सच देखना चाहते हैं तो आप
ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये !

वह इंसान जो अकेले रहकर भी खुश है
असल में वही इंसान कहलाने योग्य है !

ध्यान सबसे बड़ी कुंजी हैं !
Osho quotes in hindi life

आप वही बन जाते हैं
जो अपने बारे में सोचते हैं..!!
▪ अनमोल वचन स्टेटस
▪ सत्य वचन स्टेटस
▪ गुड मॉर्निंग सुविचार
▪ दिवाली कोट्स हिंदी में
▪ सिस्टर कोट्स हिंदी में

जीवन ठेहराव और
गति के बीच का संतुलन है !

मूर्ख दूसरों पर हँसते
हैं बुद्धिमत्ता खुद पर !

आपकी हँसी ही आपको अमीर बनाती है
वो हँसी आनंद देने वाली होनी चाहिए !

जीवन कोई त्रासदी नहीं है
ये एक हास्य है जीवित रहने
का मतलब है हास्य का बोध होना !

तारों को देखने के लिए भी
अँधेरे की आवश्यकता होती है!
▪ दशहरे के सुविचार हिंदी में
▪ सफलता के लिए सुविचार
▪ जीवन की कड़वी बातें
▪ चुनिंदा प्रेरणादायक सुविचार
▪ धनतेरस कोट्स हिंदी में
▪ भाई दूज कोट्स
New Osho quotes in hindi

केवल वो लोग जो कुछ
भी नहीं बनने के लिए
तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं !

सादगी पे बहुत सुन्दरता हैं
जो चीज सादी हैं वह सत्य के नजदीक हैं !

प्यार एक पक्षी है जिसे आज़ाद रहना पसंद है
जिसे बढ़ने के लिए पूरे आकाश की जरूरत होती है !

आपका आनंदित जीवन और
अस्तित्व ही आपका ध्यान रखेगा !

कल कभी नहीं आता
हमेशा आज ही रहता है !

जिंदगी कोई मुसीबत नहीं है
बल्कि ये तो एक खूबसूरत तोहफा है !
Osho thoughts in Hindi

वास्तविक रहें और एक
बड़े चमत्कार का प्रयास करें !

अगर आप में जागरूकता है
तो वो एक जादू की तरह काम करती है !
यहां कोई भी आपके सपने को पूरा करने
के लिए नहीं है। हर कोई यहाँ अपने भाग्य
और अपनी हक़ीक़त बनाने में लगा हैं।
No one is here to fulfill your dreams.
Everyone is here trying to make their
own destiny and their own reality.
▪ औकात कोट्स
▪ भरोसा कोट्स
▪ सेल्फ लव कोट्स
▪ करवाचौथ कोट्स & स्टेटस
▪ अब्दुल कलाम कोट्स
▪ रंगो के नाम हिंदी व अंग्रेजी में
▪ गरेना फ्री फायर रिडीम कोड

उत्सव मेरा धर्म है
प्रेम मेरा सन्देश है
और मौन मेरा सत्य है !
इस संसार में मित्रता शुद्धतम् प्रेम है,
मित्रता प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहां
कुछ भी मांगा नहीं जाता, कोई शर्त
नहीं होती, जहां बस दिया जाता है।
Friendship is the purest love
in this world, friendship is the highest
form of love where nothing is asked,
no condition Where the bus is given.
Osho quotes in hindi hurt

मनुष्य का हमेशा डर के
माध्यम से शोषण किया जाता है !
उदासी, उतना उदास नहीं करती।
जितना उदासी आ गई,
यह बात उदास करती है।
Sadness doesn’t make you so sad.
As sad as I got This thing makes me sad.

जब तक आदमी सृजन
की कला नहीं जानता तब
तक अस्तित्व का अंश नहीं बनता !
जिन्दगी में आप जो करना चाहते है,
वो जरूर कीजिये, ये मत सोचिये
कि लोग क्या कहेंगे। क्योंकि लोग तो तब
भी कुछ कहते है, जब आप कुछ नहीं करते।
whatever you want to do in life,
Do it, don’t think that
that what people would say.
because people then Say something
when you don’t do anything.
Osho quotes in hindi dp

साहसी होना किसी
अज्ञात के साथ प्रेम
सम्बन्ध बनाने के बराबर है !
अज्ञानी बने रहना अच्छा है, कम से कम
अज्ञान तो इसमें आपका होता है। ये प्रामाणिक है,
यही सच, वास्तविकता और इमानदारी है।
It’s good to remain ignorant, at least
Ignorance is yours in this. It’s authentic
This is truth, reality and honesty.

अगर आप तुलना करना छोड़ दे
तो निश्चित रूप से
जिंदगी बहुत खुबसूरत है !
यदि आप सच्चाई को देखना चाहते हैं, तो
उसके लिए या उसके खिलाफ कोई राय न रखें।
If you want to see the truth, Don’t
hold an opinion for or against him.
Osho quotes in hindi image

परिणाम पाने के लिए आसानी
से आगे बढ़ते रहे भगवान के
आदेश से ही सारे काम संपन्न होते है !
जब दिल में प्यार और नफरत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।
When there is no love and hate in the heart
So everything becomes clear and clear.

जब दिल में प्यार और नफरत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !
प्यार तभी सच्चा होता है जब कोई एक दुसरे के
व्यक्तिगत मामलो में दखल ना दे। प्यार में
दोनों को एक-दुसरे का सम्मान करना चाहिये।
Love is true only when someone
loves each other Do not interfere
in personal matters. in love
Both should respect each other.
Osho quotes in hindi 2022

पुरुष जितना प्रेम शब्दों में प्रकट करेगा
उससे कई गुना ज्यादा स्त्री मौन में प्रकट कर देगी!
मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुंचता है,
बल्कि जब वह तैयार होता है तो
ईश्वर खुद उसके पास आ जाते है।
Man himself does not reach God,
but when he’s ready
God Himself comes to him.
▪ Mahadev DP
▪ Friends DP
▪ Cool DP
▪ Black DP
▪ Beautiful Nature DP

प्रेम की कोई भाषा नहीं होती
प्रेम का फूल मौन में खिलता हैं
प्रेम संगीत है प्रेम अंतर्नाद है
प्रेम ही अनाहद नाद है !
इसके साथ ही लोगों को बिना किसी डर
के स्वतंत्र जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।
Along with this, people should not
be afraid without any fear.
inspire them to lead an independent life.
Osho quotes in hindi love

अगर आप सच देखना
चाहते हैं तो ना ही पक्ष में और
ना ही विपक्ष में अपनी राय रखिये !
आपको किसी से किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा
की आवश्यकता नहीं है आप स्वयं जैसे है
बिल्कुल सही है। बस खुद को स्वीकार करना सिखिए।
you will not face any kind of competition
Don’t need to be like yourself
Exactly right. Just learn to accept yourself.

यहां कोई भी आपके सपने को पूरा
करने के लिए नहीं है हर कोई यहाँ अपने
भाग्य और अपनी हक़ीक़त बनाने में लगा हैं।
कोई आदमी चाहे लाखो चीजे जान ले
चाहे वह पुरे जगत को जान ले लेकिन
अगर वह स्वयं को नही जानता हैं
तो वह अज्ञानी हैं।
a man may know a million things
Even if he knows the whole world but
if he doesn’t know himself
So he is ignorant
Quotes by osho on love in hindi

जिंदगी एक ही बार मिलती है
तो इसका पूरा आनंद क्यों न ले निराशा से बाहर आये
और जिन्दगी के हर एक पल को ख़ुशी से बिताये।
मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं।
बुद्धिमान खुद पर हँसते है।
Fools laugh at others.
The wise laugh at themselves.

जिंदगी के हर एक दिन को ऐसे जिये की
वह तुम्हारा आखरी दिन हो और
हर एक पल को ऐसे जिये जैसे
वह आपका आखरी पल हो।
जीवन क्या है? कुछ नहीं, ठेहराव
और गति के बीच का संतुलन।
what is life? nothing, stop
and the balance between speed.
ओशो कोट्स

किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है
आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं खुद को स्वीकारिये !
बहुत सुन्दर शब्द एक मंदिर के दरवाजे़ पर लिखे थे-
ठोकरे खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज निभा ही दिया!
Very beautiful words were written
on the door of a temple. If you do not
recover even after stumbling,
then the luck of the traveler
Otherwise the stones have
fulfilled their duty.

उदासी उतना उदास नहीं करती
जितना उदासी आ गई
यह बात उदास करती है।
किसी के साथ किसी प्रतियोगिता की कोई
आवश्यकता नहीं है। आप स्वयं हैं,
और जैसे आप हैं, आप पूरी तरह से अच्छे हैं।
खुद को स्वीकार करें।
no competition with anyone
is not needed. you are yourself,
And as you are, you are totally
good. Accept yourself.
ओशो के अनमोल विचार

जब तक आदमी सृजन की कला नहीं जानता
तब तक अस्तित्व का अंश नहीं बनता।
संसार सुन्दर है क्योंकि इसे ईश्वर ने बनाया है।
जो संसार को गंदा कहता है,
वह ईश्वर का तिरस्कार कर रहा है।
The world is beautiful because
it was created by God.
Who calls the world dirty,
He is despising God.

जब मैं कहता हूँ कि आप लोग देवी देवता हैं
तो मेरा मतलब होता है कि
आप में अनंत संभावनाएं है
आपकी क्षमताएं अनंत हैं !
आप वो बन जाते हैं जो
आपको लगता है कि आप हैं।
you become who
You think you are.
Osho quotes in hindi on god

यदि आप सच्चाई को देखना चाहते हैं
तो उसके लिए या उसके खिलाफ कोई राय न रखें।
अपने जीवन को संगीतपूर्ण बनाओ, ताकि काव्य
का जन्म हो सके। और फिर सौदर्य ही सौंदर्य है,
और सौदर्य ही परमात्मा का स्वरूप है।
Make your life musical, so that poetry
could be born. And then beauty is beauty,
And beauty is the nature of God.

जिंदगी कोई मुसीबत नही है
बल्कि ये तो एक खुबसूरत तोहफा है।
कोई आदमी चाहे लाखों चीजें जान ले।
चाहे वह पूरे जगत को जान ले। लेकिन
अगर वह स्वयं को नहीं जानता है तो वह अज्ञानी है।
A man may know a million things.Even
if he knows the whole world. But If he
does not know himself then he is ignorant.
Osho quotes in hindi with pictures

आप वही बन जाते हैं
जो आप अपने बारे में सोचते हैं।
स्वयं की खोज करें, अन्यथा आपको
अन्य लोगों की राय पर निर्भर रहना
होगा जो खुद को भी नहीं जानते हैं।
search for yourself, otherwise you
relying on other people’s opinions
Those who do not even know themselves.

चुनें नहीं जीवन को स्वीकार करें
क्योंकि यह अपनी समग्रता में है।
उस तरह मत चलिए जिस तरह डर तुम्हे चलाये,
उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम तुम्हे चलाये,
उस तरह चलिए जिस तरह खुशी तुम्हे चलाये।
Don’t walk the way fear drives you
Walk the way love drives you,
Walk the way happiness drives you.
Good morning osho quotes in hindi

यीशु या बुद्ध या एक बोधि धर्म
के पूरे प्रयास कुछ भी नहीं है
परन्तु उसको केसे मिटा दे जो
समाज ने आपके लिए किया है!
कोई चुनाव मत करिए,जीवन को ऐसे
अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है।
Don’t make any choice, live life like this
Adopt it as it is in its totality.

जीवन ठहराव और गति के बीच एक संतुलन है।
जब आप हंस रहे होते हैं, तो ईश्वर की
ईबादत कर रहे होते हैं। और जब आप किसी को
हँसा रहे होते हैं, तो ईश्वर आपके लिए
ईबादत कर रहा होता है।
When you’re laughing, God’s
were praying. and when you someone
If you are laughing, then God
is there for you was praying.
Spiritual osho quotes in hindi

प्यार की सर्वश्रेष्ट सीमा आज़ादी है
पूरी आज़ादी किसी भी रिश्ते के खत्म
होने का मुख्य कारण आज़ादी का न होना ही है।
आप जितने लोगों को चाहे, उतने लोगों को
प्यार कर सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि
आप एक दिन दिवालिया हो जाएंगे और
कहेंगे अब मेरे पास प्रेम नहीं बचा है।
to as many people as you want can love.
does not mean that you will go bankrupt
one day and They would say that
now I have no love left.

मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं
बुद्धिमान खुद पर हँसते है।
अगर आप सही में सच देखना चाहते हो,
तो आप ना सहमति और ना असहमति में राय रखिये
If you really want to see the truth,
So you don’t agree or disagree
ओशो के सर्वश्रेष्ठ विचार

अज्ञानी बने रहना अच्छा है
कम से कम अज्ञान तो इसमें आपका होता है ये
प्रामाणिक है यही सच वास्तविकता और ईमानदारी है।
आधे अधूरे ज्ञान के साथ कभी आगे ना बढ़ें,
ऐसा करने पर आपको लगेगा कि आप अज्ञानी
हो और अंत तक अज्ञानी ही बने रहोंगे।
Never move forward with half-knowledge,
By doing this you will feel that you are ignorantYes, and till the
end you will remain ignorant.

प्यार तभी सच्चा होता है जब कोई एक
दुसरे के व्यक्तिगत मामलो में दखल ना दे प्यार
में दोनों को एक-दुसरे का सम्मान करना चाहिये।
मित्रता सबसे शुद्ध प्रेम है। यह प्रेम का उच्चतम रूप है
जहां कुछ भी नहीं मांगा जाता है, कोई भी शर्त नहीं है,
जहां हर कोई बस देने में आनंद लेता है।
Friendship is the purest love.
this is the highest form of love
Where nothing is asked, there
is no condition, Where everyone just
takes pleasure in delivering.
ओशो के बेस्ट अनमोल विचार

प्रसन्नता सद्भाव की छाया है
वो सद्भाव का अनुशरण करती है
प्रसन्न रहने का और कोई तरीका नहीं है !
जब दिल में प्यार और नफ़रत दोनों ही ना हो,
तो हर चीज़ साफ और स्पष्ट हो जाती है!
When there is no love and hate in the heart,
So everything becomes clear and clear!

किसी के साथ किसी प्रतियोगिता की कोई
आवश्यकता नहीं है आप स्वयं हैं और
जैसे आप हैं आप पूरी तरह से अच्छे हैं
खुद को स्वीकार करें!
मैं किसी से बेहतर करूँ क्या फ़र्क पड़ता है,
मैं किसी का बेहतर करूँ बहुत फ़र्क पड़ता है!
I do better than anyone,
what does it matter?
I do someone better,
it matters a lot.
Osho quotes in hindi english

प्यार एक पक्षी है जिसे आज़ाद रहना पसंद है
जिसे बढ़ने के लिए पुरे आकाश की जरुरत होती है।
जो विचार के गर्भाधान के विज्ञान को समझ लेता है,
वह उससे मुक्त होने का मार्ग सहज ही पा जाता है।
One who understands the science of
the conception of thought,He easily
finds the way to be free from it.

उस रास्ते पर मत चलो जिस पर डर तुम्हे ले जाये
बल्कि उस रास्ते पर चलो जिस पर प्रेम ले जाये
उस रास्ते पर चलो जिस पर ख़ुशी तुम्हे ले जाये!
यदि आप खुद अपनी कंपनी का आनंद नही लेते हो,
तो कोई और उस से आनंदित कैसे हो सकता है।
If you don’t enjoy your own company,
So how can anyone else be happy with that?
सफलता पर ओशो के विचार

जो विचार के गर्भाधान के विज्ञान को समझ लेता है
वह उससे मुक्त होने का मार्ग सहज ही पा जाता है।
असली सवाल यह है कि तुम अंदर से क्या हो,
अगर तुम अंदर से गलत हो, तो तुम जो भी करोगे,
उससे गलत ही होगा, अगर तुम अंदर से सही हो,
तो तुम जो भी करोगे वह सही ही होगा!
The real question is what are you
on the inside, If you’re wrong inside,
whatever you do, It will be wrong with
that, if you are right inside,
So whatever you do will be right.

दिल भूत और भविष्य के बारे में कुछ नहीं जानता है
यह सिर्फ वर्तमान के बारे ही जानता है
दिल के लिए समय जैसा कुछ भी नहीं है!
ये दुनियां बहुत ही खूबसूरत है
क्योंकि इसे ईश्वर ने बनाया है,
जो इस दुनियां को गन्दा कहता है,
वह ईश्वर का तिरस्कार कर रहा है!
this world is so beautiful
Because it was created by God,
Who calls this world dirty,
He is despising God.
ओशो की पंक्तियां

अधिक से अधिक निर्दोष कम ज्ञानी और अधिक बाल सुलभ बनें
जीवन को मजे के रूप में लें क्योंकि यही ठीक है!
श्रेष्टता से सोचने वाला हमेशा तुच्छ कहलाता है
क्योंकि ये एक ही सिक्के के दो पहलु हैं।
The one who thinks well is always called frivolous Because
these are two sides of the same coin.

समर्पण तो वह करता है जो कहता है
की मेरे पास तो कुछ भी नहीं है
मै तो कुछ भी नहीं हूँ जो दावा कर
सकू की मुझे मिलना चाहिए
मै तो सिर्फ प्रार्थना कर सकता हु मै
तो सिर्फ चरणों में सिर रख सकता हूँ
मेरे पास देने को कुछ भी नहीं है।
अतीत का अनावश्यक रूप से बोझ न लें।
आपके द्वारा पढ़े गए अध्यायों को बंद करते जाएं
बार-बार वापस जाने की जरूरत नहीं है।
Don’t burden the past unnecessarily.
close the chapters you’ve read
No need to go back again and again.
Osho vachan in hindi

केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने
के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं !
मुझे आज्ञाकारी लोगों जैसे अनुयायी नही चाहिये,
मुझे बुद्धिमान दोस्त चाहिए,
जो यात्रा के समय मेरे सहयोगी हो।
I don’t want followers like obedient people,
I want wise friends Who is my
companion during the journey.

स्वयं की खोज करें अन्यथा आपको अन्य लोगों
की राय पर निर्भर रहना होगा जो खुद को भी नहीं जानते हैं।
बड़ा सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है,
इसके उलट सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है!
The big question is not
how much can be learned,
On the contrary, the question
is how much can be forgotten.
Best osho quotes in hindi

आपके जैसा इंसान दुनिया में कभी नही होंगा
दुनिया में अभी आपके जैसा दूसरा इंसान कही नही है
और ना ही आपके जैसा कभी भविष्य में कोई होंगा।
सिर्फ आपके पाप ही आपको दुखी कर सकते है,
जो आपको अपने आप से दूर ले
जाने की कोशिश करते है। ऐसी चीजो
को अनदेखा करना ही बेहतर होंगा।
Only your sins can make you sad,
that takes you away from yourself
tries to leave. such things
It would be better to ignore it.

कैद के अलावा कुछ भी दुःख नहीं है !
यीशु या बौद्ध या एक बोधिधर्म के पूरे प्रयास
कुछ भी नहीं हैं, लेकिन उसको कैसे मिटा दें
जो समाज ने आपके लिए किया है!
The whole effort of Jesus or Buddhism or
a Bodhidharma is nothing but how to
eradicate that What society has done for you.

अपनी विशिष्टता का सम्मान करें
और तुलना छोड़ें अपने अस्तित्व में मस्त रहो।
आपका विवाह राजनीतिक शासन
करने का छोटा रूप है।
जिसमें आपके माता और
पिता छोटे राजनेता होते है।
Your marriage is a short form
of political governance.
In which your mother and
father are little politicians.
Final words on Osho Quotes in Hindi
दोस्तों हमारी पोस्ट osho quotes in hindi को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। आशा है आपको यह सुविचार पसंद आया होगा। आगे भी ऐसे सुविचार पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहिए एवं पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें –
▪ बुद्ध ग्रह के बारे में रोचक तथ्य
▪ अरुण ग्रह क्या है ?
▪ 1 से 100 तक गिनती
▪ धातुओं के नाम हिंदी और इंग्लिश में
▪ जानवरों के नाम हिंदी में
▪ IITI की फुल फॉर्म क्या है? ITI कैसे करे पूरी जानकारी
▪ संज्ञा की परिभाषा, भेद व उदाहरण 2021
lovely quotes dear ples provide more and more quotes
thanku you for reading
sadness gives depth osho
sadness gives depth osho
yes you are right