Mahadev quotes in hindi : दोस्तों इस जग के चराचर स्वामी भगवान महादेव को कौन नहीं जानता है। ये सृष्टि उनकी ही देन है। महादेव के पास अपार शक्तियाँ हैं। उन्होंने जग कल्याण के लिए प्राणहारी हलाहल विष को भी पी लिया था। भगवान महादेव को उनके अनेकों नामों से पुकारा जाता है जैसे की भोलेनाथ, कैलाशपति, गौरीपति, शंकर, शिवजी, त्रिनेत्री, महाकाल आदि। दोस्तों भगवान शिव के नाम मात्र से ही असुरों के पसीने छूट जाते हैं।
भगवान शंकर की महिमा अनंत है इसलिए आज की इस पोस्ट महादेव कोट्स में भगवान महादेव से सम्बंधित कोट्स mahakal quotes, lord shiva quotes, shivji quotes, mahakal status, mahadev status in hindi, mahakal blessing quotes, mahakal quotes in hindi, mahadev shayari आपके साथ साझा कर रहे हैं। आशा करते हैं आप इस पोस्ट को बहुत प्यार देंगे।
Page Contents
Mahadev quotes

जिंदगी ने बहुत कोशिश की है मुझे रुलाने की
मगर डमरू वाले ने
जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की..!!

जिसके तांडव से हिलता धरती आकाश
और पाताल है वो भक्तों का भोला और
पापियों का महाकाल है..!!

उसका कुछ ना बिगाड़ सके यह दुनिया सारी
जो रखता है बाबा महादेव संग यारी..!!

महादेव हमें नहीं पता हमारी हैसियत
अब आपके हाथों में हीं है सबकी खैरियत..!!

जहाँ science का logic खत्म होता है
वहाँ से मेरे भोले का magic शुरू होता है..!
Mahadev status in hindi

कानों में कुण्डल गले में नाग लपेटे हैं
मेरे महादेव स्वयं में ब्रह्माण्ड समेटे है..!

गांव का छोरा हु ये मत समझना अकेला हु
सर पर हाथ है महादेव का
क्युकी मैं हर-हर महादेव का चेला हु..!

चेहरे पर मुस्कान हाथो में त्रिशूल है
मैं तो शिव भक्त हु
इनकी आरधना ही मेरे जीवन का मूल है..!

शिव से जुड़कर अब किसी से ना जुड़ पाएंगे
तेरी भक्ति में भोले अपनी जिंदगी बिताएंगे..!

शमशान जिनका ठिकाना है भांग का
वह दीवाना है, काल जिसका दास है
वह महाकाल सर्वव्याप्त है !
Mahadev quotes in hindi

क्या धन क्या संपत्ति सब यही रह जाएगा
भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जाएगा !

सोमवार का दिन बहुत खास है
क्योंकि इस दिन में महादेव का वास है !

कितने भोले भाले हैं मेरे महेश
भक्तों के साथ साथ
दुश्मनों के भी मिटा देते हैं क्लेश !

महादेव मैंने अब तक की
जिंदगी से बस यही जाना है
बहुत दर्द सहना पड़ता है
अगर खुशी को पाना है !

मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए
बस अपने सर पर
महाकाल का हाथ चाहिए !
Mahadev quotes on life

घर बार छोड़कर लगाकर बैठे हैं तंबू
नाम एक ही रटते हैं मिल जाए श्री शंभू !

क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुमने
सब कुछ बक्सा है मेरे हिस्से
का उसको देना दाने-दाने को
जो तरसा है ! जय महादेव
▪ Mahadev DP
▪ Beautiful Nature DP
▪ Cool DP
▪ Friends DP
▪ Black DP

मेरी एक आह की भी आपको
खबर हो जाती है
एक पल के लिए भी नाम हूं लु
हर मुश्किल हल हो जाती है
हर हर महादेव !

जहाँ झरने भी शिव के नाम के बहते हैं
जहाँ आकर लोग शांति पाते हैं
उस धाम को केदारनाथ कहते हैं।

होकर पूरी दुनिया से देख बेगाने आए है
बाबा देख तेरे दर पे तेरे दीवाले आए हैं!
Mahadev quotes in hindi with images

ॐ नमः शिवाय् हर हर महादेव आता हूँ
महाकाल दर पे तेरे अपना सर झुकाने को
सौ जन्म भी कम है भोले एहसान तेरा चुकाने को !!

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है
हर भक्त के लिए आप
और हर भक्त आपके लिए खास है !!

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का काल
भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो भोलेनाथ का!

चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे भोलेनाथ की !

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेबाबा का पुजारी हूँ।
▪ फैमिली कोट्स
▪ ब्राह्मण शायरी स्टेटस
▪ लव कोट्स
▪ सैड कोट्स हिंदी में
▪ लाइफ कोट्स हिंदी
▪ सिस्टर कोट्स हिंदी
Mahadev quotes attitude

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !!

मंहाकाल तुम से छुप जाए
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना
मेरी कोई ओकात नही !!

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर
हो गयी मैं जब जब भी रोया, मेरे भोले
बाबा को खबर हो गयी। जय भोले बाबा !!

जिनके रोम -रोम में शिव हैं
वहीं विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा
जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं !!

हे मेरे महाकाल तुम्हारे होगें
चाहने वाले बहुत इस कायनात में
मगर इस पागल की तो कायनात ही
“तुम” हो जय श्री महाकाल !!
Mahadev quotes about life

ना जाने किस भेष में आकर
काम मेरा कर जाता है
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव
वो मुझको चुपके से दे जाता है !!

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं !!

शमशान की राख देख मन में एक ख्याल आया
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान
life में कितनी बार जलता है !!

ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाए, भोले बाबा वो कहलाए
ॐ नमः शिवाय !!
जो संसार से दुत्कार दिए जाते हैं
वह शमशान में सम्मान पाते हैं!
जय महाकाल
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता है जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम है उस महाकाल के चरण में।
जय भोले बाबा !!
Mahadev quotes about love

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
फीकी पड़ी इस जिंदगी को
थोड़ा रंगीन करने आया हूं
जल धारने आज स्वयं
बाबा धाम आया हूं!
हर हर महादेव
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है !!
हम हाथ जोड़ के कहते है बात का बखेड़ा न करो,
हमने पहले ही कहा था भोले के भक्त है हमे छेड़ा न करो।

दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है
लेकिन दुनिया के मालिक भोले पर किया गया
भरोसा कभी नहीं टूटता है !!
अरे जिंदगी हंस कर बोल
अगर कोई परेशानी है
यहां तो दिल की धड़कन भी
मेरे महादेव की मेहरबानी है!
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
शिव खोजने से नही मिलते खो जाने से मिलते है।
Mahadev attitude quotes in hindi

जिस समस्या का ना कोई उपाय
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय !!
करोड़ों पर भारी है
जिसका नाम भस्म धारी है!
महाकाल जिसके साथ होते हैं उसका कोई
और क्या बिगाड़ सकता है काल भी आकर
लौट जाता जो महाकाल का जाप करता है।
अरे खाक मजा हैं जीने में
जब तक महाकाल न बसे सीने में।
हर हर महादेव !

मैं चूम लू मौत को अगर मेरी
एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो
बस मेरी चिता की राख से
बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।
बावरे से दिल में
नामुमकिन सा प्रेम पाल रही हूं
मैं शिव से शिव सा नहीं
मैं शिव से शिव को मांग रही हूं!
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किये जा !!
जमाना जब भी मुझे मुश्किलों में डाल देता है
मेरा महादेव हजार रास्ते निकल देता है।
▪ गुड नाईट कोट्स
▪ गुड मॉर्निंग सुविचार
▪ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
▪ स्माइल कोट्स & शायरी
Mahadev aghori baba quotes

नशा चढे श्री महाकाल प्रेम का
बिसरे तन मन का भान
सुख दुख की चिन्ता नही
हर पल रहे आपका ध्यान !
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
जो महादेव की शरण में आ जाता है
वह मृत्यु पर विजय पा जाता है।
ना ये सहज है नाही ये असहज है
ये वही है तुम्हे लिए जो तुम्हे लगत है
भावनाओं की जानन्ति तुम्हारा नजरिया ही होवत है।

भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से भोले बाबा का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
जय-जय भोलेनाथ !!
ना सोच कर दिया,ना समझ कर दिया
जब भी दिया दिल खोल कर दिया।
ओम नमः शिवाय
हम महादेव नाम की
शमा के छोटे से परबाने है
कहने वाले कुछ भी कहे
हम तो महादेव के दिवाने है !!
Mahadev bhakt quotes

कैसे कह दूँ कि
मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी
मैं जब जब भी रोया
मेरे भोले बाबा को खबर हो गयी।
चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार।
पीते हैं भोले दुनिया भर के विष को
ताकि सृष्टि से विष दूर हो सके।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।

हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब
हम घर से माँ की दुआ और
महाकाल का आशिर्वाद लेकर निकलते हैं !!
भले ही मूर्ति बन कर बैठे है, पर मेरे साथ खड़े है, आये
जब भी संकट मुझ पर, मुझसे पहले महादेव लड़े है।
काल के आघात को भी जो हंसते हंसते
सह जाता है उस बंदे पर भोले
बाबा सदैव अपनी कृपा बरसाता है।
शिव की शक्ति में जो असीम आनंद मिलता है
वह धीरे-धीरे एक नई दुनिया बनकर खिलता है।
Mahadev blessings quotes

तेरी आँखों की मस्ती में लाखों दिल डूबते हैं
तेरे नाम को गाकर लाखों दिल झूमते हैं
न जाने किस ओर ठिकाना है तेरा मेरे भोलेनाथ
तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं !!
जब मुझे पता है की महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नही पड़ता की
कौन कौन मेरे खिलाफ है ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई हैं, फैली हैं जो सुगंध हवा में,
जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।
लोगों को तेरा दरबार नजर आता है,
पर मुझे तेरे दरबार में मेरा घर नजर आया है।
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय !!

कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं
पर महाकाल की दीवानगी
मुझसे कोई नही छीन सकता।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
“जो खूबियाँ है महादेव में वो
किसी और देव में नहीं
जो सबका पालन हार है वो
भोले किसी की नाव के खेव में नहीं।
खिलाफ कितने है फर्क नही पड़ता,
साथ जिनका है वो लाजवाब है।
Mahadev bhakti quotes in hindi

जो कल था उसे भूल कर तो देख
जो आज है उसे जी कर तो देख
आने वाला पल खुद ही संवर जायेगा
ॐ नमः शिवाय बोल के तो देख !!
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम
तलवार हमारी रानी हैं दादागिरी तो करते
ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।
पीकर भी जो विष का प्याला सृष्टि को रचता है
वही है मेरा भोले बाबा जो मन मंदिर में बसता है।
“जहाँ ना मिले कोई सहारा कोई वंहा से आता है
कोई मदद करने जंहा भोले का जयकारा जाता है
आपको हर हर महादेव में मगन कर के।

तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस महाँकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी !!
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी।
अरे खाक मजा है जीने में जब
तक महादेव ना बसे हो सीने में।
महाकाल वो हस्ती है,
जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है
और हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है
जो महफ़िल उनके नाम से सजती है !!
Mahadev bhakt quotes in hindi

तू अपना देख
मेरा महादेव हैं
हर हर महादेव !
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी और उस मिर्ची की
क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी।
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
अपने कर्मों से दिन रात में दुख में घिर रहा था
पाया जो तेरा सहारा किस्मत बदल गई।
▪ सूर्यास्त से जुड़े प्रेरक सुविचार
▪ दशहरा कोट्स हिंदी में
▪ अलोन कोट्स हिंदी में
▪ करवा चौथ की कथा, पूजा विधि 2021

नाम को गाकर लाखों दिल झूमते हैं
न जाने किस ओर ठिकाना है तेरा मेरे भोलेनाथ
तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं !!
अपने मन मंदिर में झांकी बसाऊं गौरी-नाथ की
बिन मांगे सब मिल जाता जय हो भोलेनाथ की।
“अपनी हैसियत का बखान ना किया करो
भोले के शरण में आके बिंदास जिया करो,
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको
सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।
Mahadev ki diwani quotes

जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं
महादेव उसे खुद से जोड़ लेते हैं !!
जिसके हिस्से शिव आयेंगे
उसके हिस्से विष भी तो आयेगा।
कैलाशपति है भोले बाबा जिनके संग है
पार्वती माता इनकी कृपा जो पा जाए
कोई उसका कुछ नहीं कर पाता।
हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है !!
हर हर महादेव

मौत का डर उनको लगता है
जिनके कर्मों मे दाग है
हम तो महाकाल के भक्त है
हमारे तो खून में ही आग है !
हो सावन की बरसात, पूजा करूं मैं दिन–रात
गौरी-शंकर का हो साथ, रहे ना और कोई बात।
“भगवान भोलेनाथ की महिमा तो अपरम्पार है,
गया जो शरण में शिव शंकर के
उसका स्टेटस बेमिसाल है,
“खूबियाँ बहुत है तुम्हारे अन्दर
उसकी पहचान करो उसको बढ़ाओ
उसे तरसो, बजाये दूसरों की कमियां ढूंढने के..!!
Mahadev emotional quotes

मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद।
जिसके जयघोष से छोड़ देता समुद्र
किनारा हिल जाता ब्रह्मांड भी
गूंजता जब महादेव का नारा।
सारा जीवन बीत जाए भोले तेरी शरण में दिन-रात
करूं तेरी आराधना और नहीं ध्यान में।
पहचान बताना जरूरी नही
लोग चेहरा देख कर ही बता देते है,
ये तो महादेव का भक्त है।

करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के
बाद जगह कहाँ मिलेगी
जहाँ होगी मेरे महादेव की
महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी !!
आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये।
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है!
Final words on Mahadev quotes
हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया ! दोस्तों आप सभी को पता है की महादेव जितने भोले हैं उतने ही भयंकर भी हैं। उनकी तीसरी आँख में इतनी शक्ति है की एक बारी में ही सम्पूर्ण जगत को समाप्त कर सकते हैं। दोस्तों आज की यह पोस्ट mahadev quotes आपको कैसी लगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें-
▪ Top इमोशनल कोट्स
▪ New कोट्स हिंदी में
▪ अच्छे विचार स्टेटस हिंदी में
▪ टॉप सुविचार हिंदी में
▪ लव रोमांटिक कोट्स
▪ धनतेरस स्टेटस हिंदी में
wish you a happy shravan mash
mahadev ma bhakto ne shravan mas ni khub-khub subheksha
happy shravan mas
welcome our instadailystuff
same to u
here we provide mahakal shayri in Gujarati and Hindi
best mahakal status favorite your quotes copy and share your group
welcome our instadailystuff
jay mahakal
here we provide mahakal shayari in hindi and gujarati best shayari for mahadev bhakt copy and share your favorite shayari
instadailystuff.com
HAR HAR MAHADEV
Har Har Mahadev sir
great sir it is so nice
Radhe krishna
Mahadev Quotes | 717+ महादेव कोट्स हिंदी में (2022)
Thanks for shared with us
har har mahadevhar har
psi-full-form