157+ New Slogans On Healthy Food In Hindi | आहार पर नारे {2024}

slogans-on-healthy-food-in-hindi

Slogans On Healthy Food in Hindi : दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जीवन को स्वस्थ व खुशहाल बनाने के लिये हमारे शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिये स्वस्थ आहार का होना बहुत ही आवश्यक है। मनुष्य का सबसे बड़ा धन उसका स्वास्थ्य है। जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हमारा मस्तिक और मन दोनों ही सुचारु रूप से कार्य करेंगे।

एक स्वस्थ व संतुलित आहार का सेवन हमारे स्वास्थ्य को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आज के खास आर्टिकल स्वस्थ आहार पर नारे में हम आपके लिये लेकर आये हैं poshan abhiyan slogan, स्वस्थ आहार पर नारें, संतुलित आहार पर स्लोगन इन हिंदी, ‎Healthy food slogans in hindi पर सबसे बेहतर नारे, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Slogans on healthy food in hindi

poster on food and health with attractive slogan

स्वस्थ संतुलित हो आहार
एनर्जी दे शरीर को अपार।

slogan on junk food in hindi

सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है।

healthy eating habits slogan

भोजन बचाकर आप कई लोगों
का जीवन आसान कर सकते !

tagline for organic products

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
संतोष सबसे बड़ा धन है
वफ़ादारी सबसे बड़ा सम्बन्ध है।

healthy eating habits

रोज़ समय पर हो भोजन
ध्यान रखे यह बात जन-जन ।

Healthy food slogans in hindi

healthy quotes in hindi

भोजन के बाद टहलना स्वास्थ्य
के लिए अच्छा होता है !

slogan about eating healthy foods

जैसा हो व्यक्ति का आहार,
वैसा ही हो उसका विचार ।

ghar ka khana quotes

शाकाहार कई बीमारियों से हमें बचाता है,
जबकि मांसाहार कई बीमारियों को आकर्षित करता है !

slogan on healthy habits

अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ
दोनों जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद हैं।

slogan about eating healthy foods in hindi

कोई रोटी कमाने के लिए दौड़ता है,
तो कोई रोटी पचाने के लिए
इस दुनिया की कहानी भी अजीब है !

Slogan about nutrition in hindi

tagline for organic productsin hindi

हेल्थ को दे पहले स्थान,
तभी होगा बिमारियों का निदान।

healthy eating habits slogan in hindi

जंक फ़ूड से बचें
जरा विवेक से काम लें ।

poster on balanced diet with slogan

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों
और खाने वाले पाँच
तब मुझे भूख नहीं हैं ऐसा कहने
वाली सिर्फ माँ होती हैं।

kuposhan poster

स्वस्थ रहना है मेरी कर्मपूजा,
इससे बढ़कर है काम न दूजा।

food safety slogans

फल सब्जी आनाज का सेवन बढ़ाएँ,
फ़ास्ट फ़ूड से बचें और शरीर को स्वस्थ बनायें

Healthy food quotes in hindi

healthy eating slogans

पेट की भूख ने जिंदगी को
हर रंग दिखा दिए
जो अपना बोझ ना उठा पाए,
पेट की भूख ने पत्‍थर उठवा दिए।

poshan slogan

स्वस्थ नागरिक किसी भी देश
के लिए सबसे बड़ी सम्पदा है।

energy giving food in hindi

कोशिकीय अपूरण दूर करें
पोषक अन्न का सेवन करें ।

slogan in hindi on health is wealth

रोटी से विचित्र कुछ भी नही हैं
इन्सान पाने के लिए भी दौड़ता है
और पचाने के लिए भी !

short slogan on balanced diet

आवश्यकतानुसार कम भोजन करना
ही स्वास्थ्य प्रदान करता है।

healthy diet slogan

सदैव करें स्वस्थ आहार का सेवन
श्रेष्ठ आरोग्य रहे हर क्षण ।

Best slogans on healthy food in hindi

poster on food and health with attractive slogan in hindi

आज मेहरबाँ हुआ रब तो यह जाना
कितना हसीन होता है पेट भर खाना।

meaning of balanced diet in hindi

हर मनुष्य अपने स्वस्थ
का खुद ही लेखक होता है।

nutrition food in hindi

शरीर रहे तंदुरुस्त,
उचित आहार बनाये चुस्त ।

slogans on nutritious food

जुटा लेती है खुशियाँ वो,
बच्चों में खाना बाट कर
रोज पेट हमारा भरा है
माँ ने अपना पेट काट कर !

tagline for healthy food

हेल्थ का रखो हमेशा ध्यान,
तभी बनोगे तुम महान।

Food slogans in hindi 

poshan abhiyan slogan

स्वस्थ आहार लें,
अनेक बिमारियों से बचें ।

healthy food quotes in hindi

ऐ ख़ुदा यूँ रात में कोई रोया न करें,
करिश्मा कर दे कोई भूखा न सोया करें !

5 lines on healthy food in hindi

अब हर किसी से यही कहना
स्वस्थ रहना व सुखी रहना।

slogan on balanced diet

बाहर का भोजन कम करें
घर का भोजन ग्रहण करें ।

handmade poster on health and hygiene

जब तक गरीबों के पास नहीं होगा भोजन पर्याप्त,
तब तक भूख-बीमारी-अपराध नही होगा समाप्त !

slogan about nutrition in hindi

हमारा स्वास्थ्य अनमोल है
नहीं कोई इसका मोल है।

Slogan on nutrition in hindi

healthy food slogans

साफ़ सफाई पर ध्यान दें
भोजन संक्रमण रहित रखें ।

balanced diet in hindi

एक भी व्यक्ति का भूख से मर जाना,
सारे मानवों की हार का सुबूत होता है !

slogans on food and nutrition

अगर बचा नहीं पाये अपना तन,
झूठा है करोडो का पैसा व धन !

healthy food in hindi

जैसा अन वैसा मन !

slogan on healthy food in english

जिसे बना बनाया स्वादिष्ट
खाना खाने को मिल रहा हो,
सच में वह भाग्यशाली है !

Poshan abhiyan slogan in hindi

slogan on healthy food in hindi

हेल्थ का रखो हमेशा ध्यान
तभी बनोगे तुम महान !

importance of healthy food in hindi

खेल खेलो स्वस्थ रहो !

postic bhojan

सात्विक भोजन करने वालों से रोग सदा डरते हैं।

healthy food quotes in hindi

हेल्थ को दे पहले स्थान तभी होगा
बिमारियों का निदान !

child food in hindi

अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ,
जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं |

Slogan on balanced diet in hindi

santulit aahar in hindi

खुद भूखा रहकर किसी को खिलाकर तो देखिए
कुछ यूं इंसानियत का फ़र्ज निभाकर तो देखिए।

healthy food vs junk food slogan

अब हर किसी से यही कहना,
स्वस्थ रहना व सुखी रहना !

quotation on healthy food

स्वास्थ्य ही जीवन है !

food slogans in hindi

. जिंदगी को रखना हो खुशीहाल
तो रखे स्वस्थ का ख्याल !

food safety slogans in hindi

. स्वस्थ शरीर की जिसने ठानी
यही बेहतर जीवन की निशानी !

Slogan on junk food in hindi

about balanced diet in hindi

घर का हेल्थी खाना खाओ
ताज़ी सब्जियां, फल ले आओ !

santulit aahar ka chitra

आपकी अच्छी सेहत से होती
देश की सेहत अच्छी |

santulit aahar ka mahatva

मनुष्य वही होता है जो वह खाता हैं !

nutrition in hindi language

स्वस्थ और फिट रहो !

poem on healthy food in hindi

साफ़ सफाई पर ध्यान दें,
भोजन संक्रमण रहित रखें।

Food quotes in hindi 

slogan for healthy restaurant

भोजन की बर्बादी का न करें काम
क्योंकि आज भी भूखें सो जाते है
इंसान !

poem on food in hindi

स्वास्थ्य है जीवन का सार
इसके बिना है सब बेकार।

poshak aahar

स्वस्थ काया मनुष्य की शक्ति है,
जो इस पर ध्यान दे वही
समझदार व्यक्ति है।

157

मान करो, अभिमान करो,
लेकिन स्वास्थ्य का भी ध्यान रखो।

eat right slogan

खुश है वही जिसने पाया
स्वस्थ मन और निरोगी काया।

Food safety slogans in hindi

159 1

चाहे कमा लो कितनी धन दौलत,
बिना स्वास्थ्य के बेकार यह सब !

poster on say no to junk food with slogan

खाने का स्वाद बस तब हीं अच्छा लगता है
या तो भूख लगी हो,
या माँ का बना कुछ खाया हो !

eat healthy stay healthy slogan

अब हेल्थी रहने को बनाओ नारा
स्वयं बनो खुद का सहारा !

kuposhan meaning in hindi

बिना पैष्टिक तत्वों के खाने में बहुत
ही स्वादिष्ट लगता है तभी तो हर कोई
इसकी तरफ आकर्षित हो चलता है !

difference between fast food and healthy food in hindi

उपचार से बेहतर है रोकथाम,
स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम।

Slogan on balance diet in hindi

indian restaurant taglines in hindi

बदलनी है ज़िन्दगी की किस्मत,
स्वस्थ शरीर के लिए चुकाओ कीमत !

handmade poster on balanced diet

कभी कभी फास्ट फूड खाओ
पर रोज की दिनचर्या का हिस्सा
मत बनाओ !

poem on healthy food and junk food in hindi

स्वस्थ रहने को मकसद बनाओ,
अपना जीवन बचाओ जीवन बचाओ !

santulit aahar in marathi

मोटापे से ग्रस्त रहते हैं
जो फास्ट फूड ज्यादा खाते हैं !

kuposhan slogan in hindi

स्वास्थ्य है सबसे महत्वपूर्ण
इसके बिना जीवन अपूर्ण।

how to make a slogan for nutrition month

स्वस्थ रहना है मेरी कर्मपूजा
इससे बढ़कर है काम न दूजा !


Final words slogans on healthy food in hindi


दोस्तों हमारी पोस्ट slogans on healthy food in hindi को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। आश है ये सभी कोट्स आपको बेहद पसंद आयेंगें।