Slogans On Healthy Food in Hindi : दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जीवन को स्वस्थ व खुशहाल बनाने के लिये हमारे शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिये स्वस्थ आहार का होना बहुत ही आवश्यक है। मनुष्य का सबसे बड़ा धन उसका स्वास्थ्य है। जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हमारा मस्तिक और मन दोनों ही सुचारु रूप से कार्य करेंगे।
एक स्वस्थ व संतुलित आहार का सेवन हमारे स्वास्थ्य को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आज के खास आर्टिकल स्वस्थ आहार पर नारे में हम आपके लिये लेकर आये हैं poshan abhiyan slogan, स्वस्थ आहार पर नारें, संतुलित आहार पर स्लोगन इन हिंदी, Healthy food slogans in hindi पर सबसे बेहतर नारे, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Slogans on healthy food in hindi
स्वस्थ संतुलित हो आहार
एनर्जी दे शरीर को अपार।
सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है।
भोजन बचाकर आप कई लोगों
का जीवन आसान कर सकते !
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
संतोष सबसे बड़ा धन है
वफ़ादारी सबसे बड़ा सम्बन्ध है।
- अनमोल सत्य वचन हिंदी में
- छठ पूजा 2021 कब है?
- करवा चौथ 2021 कब है, पूजा विधि
- पीएसआई का फुल फॉर्म क्या है
रोज़ समय पर हो भोजन
ध्यान रखे यह बात जन-जन ।
Healthy food slogans in hindi
भोजन के बाद टहलना स्वास्थ्य
के लिए अच्छा होता है !
जैसा हो व्यक्ति का आहार,
वैसा ही हो उसका विचार ।
शाकाहार कई बीमारियों से हमें बचाता है,
जबकि मांसाहार कई बीमारियों को आकर्षित करता है !
अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ
दोनों जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद हैं।
कोई रोटी कमाने के लिए दौड़ता है,
तो कोई रोटी पचाने के लिए
इस दुनिया की कहानी भी अजीब है !
Slogan about nutrition in hindi
हेल्थ को दे पहले स्थान,
तभी होगा बिमारियों का निदान।
जंक फ़ूड से बचें
जरा विवेक से काम लें ।
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों
और खाने वाले पाँच
तब मुझे भूख नहीं हैं ऐसा कहने
वाली सिर्फ माँ होती हैं।
- भारत के राष्ट्रपतियों की सूची
- धातुओं के नाम हिंदी में
- खरबूजा खाने के फायदे
- हिंदी में गिनती
- मजेदार हिंदी पहेलियाँ
स्वस्थ रहना है मेरी कर्मपूजा,
इससे बढ़कर है काम न दूजा।
फल सब्जी आनाज का सेवन बढ़ाएँ,
फ़ास्ट फ़ूड से बचें और शरीर को स्वस्थ बनायें
Healthy food quotes in hindi
पेट की भूख ने जिंदगी को
हर रंग दिखा दिए
जो अपना बोझ ना उठा पाए,
पेट की भूख ने पत्थर उठवा दिए।
स्वस्थ नागरिक किसी भी देश
के लिए सबसे बड़ी सम्पदा है।
कोशिकीय अपूरण दूर करें
पोषक अन्न का सेवन करें ।
रोटी से विचित्र कुछ भी नही हैं
इन्सान पाने के लिए भी दौड़ता है
और पचाने के लिए भी !
आवश्यकतानुसार कम भोजन करना
ही स्वास्थ्य प्रदान करता है।
सदैव करें स्वस्थ आहार का सेवन
श्रेष्ठ आरोग्य रहे हर क्षण ।
Best slogans on healthy food in hindi
आज मेहरबाँ हुआ रब तो यह जाना
कितना हसीन होता है पेट भर खाना।
हर मनुष्य अपने स्वस्थ
का खुद ही लेखक होता है।
शरीर रहे तंदुरुस्त,
उचित आहार बनाये चुस्त ।
जुटा लेती है खुशियाँ वो,
बच्चों में खाना बाट कर
रोज पेट हमारा भरा है
माँ ने अपना पेट काट कर !
हेल्थ का रखो हमेशा ध्यान,
तभी बनोगे तुम महान।
Food slogans in hindi
स्वस्थ आहार लें,
अनेक बिमारियों से बचें ।
ऐ ख़ुदा यूँ रात में कोई रोया न करें,
करिश्मा कर दे कोई भूखा न सोया करें !
अब हर किसी से यही कहना
स्वस्थ रहना व सुखी रहना।
बाहर का भोजन कम करें
घर का भोजन ग्रहण करें ।
जब तक गरीबों के पास नहीं होगा भोजन पर्याप्त,
तब तक भूख-बीमारी-अपराध नही होगा समाप्त !
हमारा स्वास्थ्य अनमोल है
नहीं कोई इसका मोल है।
Slogan on nutrition in hindi
साफ़ सफाई पर ध्यान दें
भोजन संक्रमण रहित रखें ।
एक भी व्यक्ति का भूख से मर जाना,
सारे मानवों की हार का सुबूत होता है !
अगर बचा नहीं पाये अपना तन,
झूठा है करोडो का पैसा व धन !
जैसा अन वैसा मन !
जिसे बना बनाया स्वादिष्ट
खाना खाने को मिल रहा हो,
सच में वह भाग्यशाली है !
Poshan abhiyan slogan in hindi
हेल्थ का रखो हमेशा ध्यान
तभी बनोगे तुम महान !
खेल खेलो स्वस्थ रहो !
सात्विक भोजन करने वालों से रोग सदा डरते हैं।
हेल्थ को दे पहले स्थान तभी होगा
बिमारियों का निदान !
अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ,
जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं |
Slogan on balanced diet in hindi
खुद भूखा रहकर किसी को खिलाकर तो देखिए
कुछ यूं इंसानियत का फ़र्ज निभाकर तो देखिए।
अब हर किसी से यही कहना,
स्वस्थ रहना व सुखी रहना !
स्वास्थ्य ही जीवन है !
. जिंदगी को रखना हो खुशीहाल
तो रखे स्वस्थ का ख्याल !
. स्वस्थ शरीर की जिसने ठानी
यही बेहतर जीवन की निशानी !
Slogan on junk food in hindi
घर का हेल्थी खाना खाओ
ताज़ी सब्जियां, फल ले आओ !
आपकी अच्छी सेहत से होती
देश की सेहत अच्छी |
मनुष्य वही होता है जो वह खाता हैं !
स्वस्थ और फिट रहो !
साफ़ सफाई पर ध्यान दें,
भोजन संक्रमण रहित रखें।
Food quotes in hindi
भोजन की बर्बादी का न करें काम
क्योंकि आज भी भूखें सो जाते है
इंसान !
स्वास्थ्य है जीवन का सार
इसके बिना है सब बेकार।
स्वस्थ काया मनुष्य की शक्ति है,
जो इस पर ध्यान दे वही
समझदार व्यक्ति है।
मान करो, अभिमान करो,
लेकिन स्वास्थ्य का भी ध्यान रखो।
खुश है वही जिसने पाया
स्वस्थ मन और निरोगी काया।
Food safety slogans in hindi
चाहे कमा लो कितनी धन दौलत,
बिना स्वास्थ्य के बेकार यह सब !
खाने का स्वाद बस तब हीं अच्छा लगता है
या तो भूख लगी हो,
या माँ का बना कुछ खाया हो !
अब हेल्थी रहने को बनाओ नारा
स्वयं बनो खुद का सहारा !
बिना पैष्टिक तत्वों के खाने में बहुत
ही स्वादिष्ट लगता है तभी तो हर कोई
इसकी तरफ आकर्षित हो चलता है !
उपचार से बेहतर है रोकथाम,
स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम।
Slogan on balance diet in hindi
बदलनी है ज़िन्दगी की किस्मत,
स्वस्थ शरीर के लिए चुकाओ कीमत !
कभी कभी फास्ट फूड खाओ
पर रोज की दिनचर्या का हिस्सा
मत बनाओ !
स्वस्थ रहने को मकसद बनाओ,
अपना जीवन बचाओ जीवन बचाओ !
मोटापे से ग्रस्त रहते हैं
जो फास्ट फूड ज्यादा खाते हैं !
स्वास्थ्य है सबसे महत्वपूर्ण
इसके बिना जीवन अपूर्ण।
स्वस्थ रहना है मेरी कर्मपूजा
इससे बढ़कर है काम न दूजा !
Final words slogans on healthy food in hindi
दोस्तों हमारी पोस्ट slogans on healthy food in hindi को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। आश है ये सभी कोट्स आपको बेहद पसंद आयेंगें।