157+ A ki Matra ke Shabd | “ए” की मात्रा वाले शब्द (2021)

A ki matra ke shabd : कई बार छोटी कक्षाओं के बच्चों से ए, अ, आ आदि शब्दों की मात्राएँ पूछी जाती है। प्रतियोगी परीक्षा में भी ए की मात्रा से सम्बंधित प्रशन पूछे जाते हैं। ऐसे में हमारी आज की पोस्ट a ki matra wale shabd आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इसलिए इसे जरूर पढ़े और आगे भी शेयर करें।

a ki matra ke shabd

ए की मात्रा वाले शब्द – A Ki Matra ke Shabd

नीचे हमने ए की मात्रा वाले शब्दों को एक अक्षर, दो अक्षर, तीन अक्षर के माध्यम से सरल तरीके से समझाया है। जिससे आपको समझने में कोई परेशानी ना हो।

एक अक्षर वाले ए की मात्रा के शब्द-

जेसेके
खेलेघेगे
चेटेफेपे
बेयेवेशे
क्षेतेथेदे
धेठेभेडे
हेनेत्रेणे
छेज्ञेषेड़े

दो अक्षर वाले ए की मात्रा के शब्द

नेरदेरजेलछेद
सेलबेरकेतुसेतु
रेलबेलपेलगेंद
शेरजेबबेतदेता
देशढेरबेटालेट
सेबभेजठेलामेला
मेरातेरारेशसेवा
केलेकेशनेहामेवा
देवाखेलबेरदेना

तीन अक्षर वाले ए की मात्रा के शब्द

बेलनखेलनाराकेशरमेश
सुरेशकेरलदिवेशविदेश
लेखकचमेलीगणेशविकेश
रुपेशमुकेशदिनेशकरेला
सवेराकेसरअनेककरके
महेशरिश्तेउनकेफेंकना
जलेबीराजेशचेहराहथेली
नवेलीतेरहगहनेपहने
रहनेसपेरासंकेतभरेला
सहनेसेवकसहेलीभरले
करकेहमेशाफिल्मेंकितने
जितनेबीतनेफेमसबेबस
शेखरदेकरअपनेसपने
जुल्फेतेइसबेसनबरेली
कूदतेसेहतशेयरनेपाल

चार अक्षर वाले ए की मात्रा के शब्द

रेलगाड़ीसेवादानसमझतेमेहनत
मटकतेपहचानेपेशावरदेशाटन
मेकअपबेहतरीनउछलतेबेशुमार
भेड़वालारेगिस्तानफेवरेटदेहरादून
चेन्नईकमलेशबिमलेशभेलपुरी
पहरेदारशेखावतअमेरिकाबेरोजगार
समझानेबेवकूफअभिनेतासुधरने
महकनेलालटेनसिगरेटफेसबुक
इंटरनेटपरेशानीपहननेसहजने
मलेरियामेहमानबेजुवानशेरशाह

ए की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण-

▪ रमेश दोड़ता है।
▪ राकेश ने सेब खाया।
▪ पेड़ों से हमें छायां मिलती है।
▪ ये रेल कह तक जाएगी।
▪ रेगिस्तान में पानी बहुत कम होता है।
▪ सेहत का ध्यान रखना हैं
▪ खेलने से शरीर में स्फुर्ति आती है।
▪ भारत मेरा देश है।
▪ मुकेश मेरा दोस्त है।
▪ जलेबी बहुत मीठी होती है।
▪ नेपाल भारत का पड़ोसी देश है।
▪ देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है।
▪ सलमान खान अच्छे अभिनेता हैं।
▪ मेहनत का फल जरूर मिलता है।
▪ सेवक का काम सेवा करना होता है।
▪ मैंने आज केला खाया।
▪ मैं आज मेला देखने गया था।
▪ बेसन के लड्डू बहुत स्वादिष्ट होते हैं।
▪ बादल बरस रहे हैं।
▪ अमेरिका एक देश का नाम है।
▪ कमलेश बहुत शैतान है।
▪ शेर जंगल का राजा होता है।

(Source: Catrack Kids TV)

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारी ये a ki matra ke shabd पोस्ट पसंद आयी होगी। दोस्तों इस पोस्ट में हमने रोजाना “ए” से बोले जाने वाले शब्दों का प्रयोग किया है। अगर आप भी कोई ऐसे शब्द या उदाहरण जानते हैं, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम इसे अपनी पोस्ट में जरूर शामिल करेंगें। दोस्तों इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना। धन्यवाद!

यह भी पढ़ें –

👉🏾 भारत के राष्ट्रपतियों की सूची
👉🏾 धातुओं के नाम हिंदी में
👉🏾 खरबूजा खाने के फायदे
👉🏾 हिंदी में गिनती
👉🏾 संज्ञा किसे कहते हैं