251+ Paheliyan in Hindi With Answer | मजेदार हिंदी पहेलियाँ (2022)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की बेहतरीन पोस्ट paheliyan in hindi with answer में, आज की पोस्ट में हम आपके लिए 391+ चुनिंदा मजेदार पहेलियाँ लेकर आये हैं। जिनको पढ़कर आपके दिमाग का विकास होगा ये पहेलियाँ आपको ज्ञानवान बनाने के साथ-साथ आपका मनोरंजन भी करेंगी तो आपके ये पहेलियाँ जरूर पढ़नी चाहिए, तो चलिए शुरू करतें हैं।

paheliyan with answer

paheliyan with answer

वह क्या है, जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती हैं और उठते ही वो भी उठ जाती है!!
उत्तर:– आपके आंखों की पलकें

funny paheliyan in hindi with answer

ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
उत्तर:– शराब

paheli in hindi with answer

ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं, बाँटते हैं लेकिन खाते नहीं ?
उत्तर:– ताश के पत्ते।

hindi paheliyan

औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है?
उत्तर:– विधवा का रूप।

paheli in hindi

ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनों आते हैं?
उत्तर:– लौकी (लॉक + की = लौकी)।

riddles in hindi

वह कौन-सी चीज है
जो एक जगह से दूसरी जगह जाती तो है
लेकिन अपनी जगह से हिलती भी नहीं है?
उत्तर:– सड़क।

riddles in hindi with answers

अगर 8 को आधा कर दिया जाए तो 0 और 4 के अलावा और क्या जवाब आएगा?
उत्तर:– “3”

यह भी पढ़ें-

paheli

दर पे तेरे बैठा हूँ करने को रखवाली।
बोलो भैया साथ ले गये क्यो मेरी घरवाली..?
उत्तर:– ताला।

Paheli in Hindi with Answer

paheli paheli

ऐसी कौन-सी चीज है
जिसमे फल फूल मिठाई तीनो होते हैं ?
उत्तर:– गुलाबजामुन।

paheliyan paheliyan

पत्थर पर पत्थर पत्थर पर पैसा
बिना पानी के घर बनाये, वह कारीगर कैसा
उत्तर:– मकड़ी।

अंधेरे में बैठी है एक रानी, सिर पर है आग और तन में है पानी।
उत्तर:– मोमबत्ती।

आसमान से गिरा सफेद गोला, जमीन पर फूटा, गुठली खाओ, तो स्वाद नहीं बताओ, क्या!!
उत्तर:– ओला

बीसों का सर काट लिया, ना मारा ना ख़ून किया
उत्तर:– नाखून

लाल डिब्बे में हैं पीले खाने, खानों में है लाल-लाल मोती के दाने।
उत्तर:– अनार

एक परख है सुंदर मूरत, जो देखे वो उसी की सूरत।
फिक्र पहेली पायी ना, बोझन लागा आयी ना।
उत्तर—आईना

Funny Paheliyan in Hindi with Answer

एक थाल मोती से भरा। सबके सिर पर औंधा धरा।
चारों ओर वह थाली फिरे। मोती उससे एक न गिरे।
उत्तर:– आकाश

हम हर जगह जीत मांगते हैं, लेकिन ऐसी कौन सी जगह है, जहां हम हार मांगते हैं!!
उत्तर:– फूल की दुकान

बाहर से हरा अंदर पीले मोती के दाने, लोग हैं इसके दीवाने।
उत्तर:– भुट्टा

ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न तो कोई खिड़की है और न ही कोई दरवाजा?
उत्तर:– मशरूम।

चार अक्षर का है मेरा नाम, गहरी फल छाया देना मेरा काम,
पत्तों से कीड़े है पलते, कीड़ों से हम कपड़ा बुनते।
उत्तर:– शहतूत

काला घोडा सफ़ेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की वारी।
उत्तर:– तवा रोटी

कौवा आसमान में उड़ता है मगर रहता कहाँ है?
उत्तर:– पानी में (मगर यानि मगरमच्छ)।

शिवजी के जटा में गंगा का पानी, जल का साधू, बूझो तो ज्ञानी।
उत्तर:– नारियल

Dimagi Paheliyan

ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो सौ लोगों को मार दे फिर भी उसको सजा नहीं हो सकती ?
उत्तर – जल्लाद

ऐसा कौन सा शहर है जिसे हम खा सकते हैं?
उत्तर:– शिमला-मिर्च।

ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं?
उत्तर:– जीभ।

एक गुफा मे बतीस चोर , दिन भर करते काम ,
रात को करते आराम , कोई बताएगा इनका नाम ?
उत्तर:– दांत

ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते हैं ?
उत्तर:– केले का पेड़

वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नहीं देती है?
उत्तर:– सरनेम।

लाल मकान के बाहर हरा चोर, लाल मकान के अंदर काला शैतान,
गर्मी मे दिखता, सर्दी मे गायब हो जाता।
उत्तर:– तरबूज।

Dimagi Paheliyan with Answer

ऐसी कौन सी चीज है जो दिन -रात चलती रहती है ।
उत्तर:– नदी।

वह कौन है जो आपकी नाक पर बैठकर आपके कान पकड़ता है?
उत्तर:– चश्मा।

ऐसी कौन सी चीज है जो टूटने पर ही काम आती है ?
उत्तर:– अंडा।

वह कौन है जिसकी आपसे कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन फिर भी वह आपके खून की प्यासी है?
उत्तर:– जूँ।

वो क्या हैं जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते?
उत्तर:– धोखा।

ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
उत्तर:– सब्र का फल।

वह कौन सी चीज है जिसे अगर तोड़ दिया जाए तो तोड़ देने पर भी कोई आवाज नहीं आती है?
उत्तर:– वादा।

Majedar Paheliyan

ऐसी कौन-सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती हैं?
उत्तर:– प्यास।

उसका नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?
उत्तर:– ढोलक।

सिर छोटा और पेट बड़ा, तीन टांग पर आ रहे ए खड़ा।
खाता हवा और पीता तेल, फिर दिखलाता अपना खेल।
उत्तर:– स्टोव।

ऐसी कौन सी चीज है जो
हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है
लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं
उत्तर:– दांत।

ऐसी कौन सी ड्रेस है
जिसे हम पहन नहीं सकते ?
उत्तर:– एड्रेस।

एक नारी के है दो बालक, दोनो एक ही रंग,
पहला चले दूसरा सोवे, फिर भी दोनों संग?
उत्तर:– चक्की।

सारी दुनिया को जोड़ मैंने, रख लिया है जी संभाल
कुछ मेरा मिसयूज कर, मचा भी रहे बवाल।
पर मैं हूँ ऐसा जाल, जिसमें उलझ तुम बने खुशहाल।
उत्तर:– इंटरनेट

ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
उत्तर:– नमक।

Hindi Paheliyan

वह कौन है मुख जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है ?
उत्तर:– सूरजमुखी।

बांध के मेरी टाँगे, कब तक नचाओगे
मैं रुका तो तुम नमकीन, पानी से नहाओगे
उत्तर:– पंखा।

दास बनाके तुमको रखता, तुम सोचो तुम उसको रखता।
प्यार से लेकर चप्पल मिलता, ना हो साथ दिल बड़ा मचलता।
उत्तर:– मोबाइल।

वो कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और आपसे पैसे भी लेता है ?
उत्तर:– नाई।

ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है
उत्तर:– डांट-फटकार।

ऐसी कौन सी चीज़ है जो पढ़ने और लिखने दोनों में काम आती है,
लेकिन वह पेन भी नहीं है और कागज भी नहीं है ?
उत्तर:– चश्मा

ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं, तो 99 लोग ही वापस आते हैं?
उत्तर:– शमशान-घाट।

सम्पति का छोटा पैकेट, कोई उड़ा ना ले
सो प्लीज चेक इट, वरना ढूंढते रहोगे,
कहाँ गिरा किधर से उड़ा, पूछ पूछ के टटोलते रहोगे।
उत्तर:– पर्स / बटवा।

Hindi Mein Paheliyan

जब भी लिखना होता तुमको, बनती हूं मैं सखी-सहेली।
यही है मेरा गुण रे भाई जब भी काटो, नई-नवेली।
उत्तर:– पेंसिल

एक कली दो कली लो चली लो चली, घूमूं तुम्हारे घर में, मैं देखो गली गली।
होकर भोजन की चाह में पगली, लाइट के नीचे मेरी किस्मत निकली।
उत्तर:– छिपकली।

चार पांव हैं, एक पूंछ है, अक्सर रहती मौन
सुबह-शाम मैं दूध पिलाती, बतलाओ मैं कौन ?
उत्तर:– गाय।

वह क्या है जो लड़की का नाम भी है और लड़की का सिंगार भी है ?
उत्तर:– बिंदिया।

ऐसी क्या चीज है जो बांटने पर बढ़ती जाती है?
उत्तर:– ज्ञान।

रखता हूँ मैं घर का ख्याल, आता हूँ मैं सबके काम,
कान घुमाए तो बंद हो जाता हूँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ।
उत्तर:– ताला।

उस चीज का नाम बताएँ जिसे आग जला नहीं सकती।
शस्त्र उसे काट नहीं सकते। पानी उसे भिगो नहीं सकता
और मौत उसे मार नहीं सकती।
उत्तर:– परछाई।

ऐसी कौन-सी चीज है, जो पानी में भी गीली नहीं होती है?
उत्तर:– परछाई।

Paheli in Hindi

दो अक्षर का नाम है मेरा, किन्तु पाँव है चार,
उन पाँव से चल नहीं पाता, बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर:– कुर्सी।

एक पैर और काली धोती सर्दी में हरदम है,
सोती गर्मी में छाया करती है पर बारिश में है वह रोती ?
उत्तर:– छतरी।

ऐसी क्या है जिसके पास रात को सर होता है,
लेकिन दिन में उसके पास सर नहीं होता है
उत्तर:– तकिया।

एक बहादुर ऐसा वीर जो गाना सुना के मारे तीर बताओ क्या?
उत्तर:– मच्छर।

वह कौन सी चीज है जिसे हम खा भी सकते हैं और पी भी सकते हैं ?
उत्तर:– नारियल।

अगर नाक पर चढ़ जाऊं तो कान पकड़कर खूब पढ़ाओ बताओ क्या?
उत्तर:– ऐनक।

ऐसा कौन सा पति है जो जंगल में भी रहता है और शहर में भी रहता है?
उत्तर:– वनस्पति।

ऊंचे पहाड़ों पर उग पाता, लाल गल से तुलना पाता।
मेरा रोज एक फल खाओ, बीमारी को दूर भगाओ।
उत्तर:– सेब।

पेन नहीं हूँ पर, लिखता जरूर हूँ
गाड़ी नहीं हूँ, पर चलता हूँ, घडी नहीं हूँ
पर टिक-टिक करता रहता हूँ
उत्तर:– टाइपराइटर।

Paheli Hindi

वह क्या है जो ना चाहते हुए भी कभी ना कभी मिल ही जाता है?
उत्तर:– धोखा।

दर पे तेरे बैठा हूँ, करने को रखवाली।
बोलो भैया साथ ले गये, क्यो मेरी घरवाली..?
उत्तर:– ताला।

तुम न बुलाओ मैं फिर भी आ जाऊँगा,
न भाड़ा न किराया दूंगा, घर के हर कमरे में रहूँगा,
पकड़ न मुझको तुम पाओगे, मेरे बिन तुम रह न पाओगे।
उत्तर:– हवा।

छोटा हूं पर बड़ा कहलाता हूं, दही के तालाब में नहाता हूं बताओ क्या?
उत्तर:– दही बड़ा।

ऐसा कौन-सा फल है, जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता?
उत्तर:– मेहनत का फल।

डिब्बे पे डिब्बा, डिब्बा का गांव।
चलती फिरती बस्ती, लोहे के पाँव।
उत्तर:– रेल।

ऐसी कौन सी चीज है जो है सोने की पर सोने से सस्ती है?
उत्तर:– चारपाई।

वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है,
मगर वो दवाई नही खाता और
दिन-रात बिस्तर पर ही लेता हुआ रहता है ?
उत्तर:– तकिया।

सदा ही चलता रहता हूँ, फिर भी नहीं थकता हूँ
जिसने मुझसे किया मुकाबला,उसका ही कर दिया तबादला
उत्तर:– घड़ी।

Paheliyan Hindi

रंग बिरंगा बदन है इसका, कुदरत का वरदान मिला
इतनी सुंदर पाकर भी, दो अक्षर का नाम मिला।
उत्तर:– मोर।

बिना बुलाये डॉक्टर आये, सुई लगाकर भाग जाये?
उत्तर:– मच्छर।

जो जाकर न वापस आये, जाता भी वह नजर न आये
सारे जग में उसकी चर्चा, वह तो अति बलवान कहाये।
उत्तर:– समय।

वह क्या है जो वर्ष में एक बार
और रविवार में दो बार आता है?
उत्तर:– ‘ व ‘ अक्षर।

पैर नहीं तो नग बन जाए, सिर न हो तो ‘गर’।
यदि कमर कट जाए मेरी, हो जाता हूं ‘नर।’
उत्तर:– नगर।

ऐसी कौन-सी चीज है
जो जवानी में हरी और
बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है?
उत्तर:– हरी-मिर्च।

सोने को पलंग नहीं, न ही महल बनाए
एक रुपया पास नहीं, फिर भी राजा कहलाये।
उत्तर:– शेर।

वो क्या है जिसे मुँह में डालो तो हरा
और बहार निकालो तब लाल होता है?
उत्तर:– पान।

वह कोनसा फूल है जो, दिखाई नहीं देता लेकिन होता है?
उत्तर:– अप्रैल फूल।

Riddles in Hindi

प्रथम नहीं तो गज बन जाऊं, मध्य नहीं तो काज।
लिखने-पढ़ने वालों से कुछ, छिपा ना मेरा राज।
उत्तर:– कागज़।

एक सींग की ऐसी गाय, जितना दो उतना ही खाय, बताओ क्या?
उत्तर:– आटा चक्की।

न ही मैं खाता हूँ, न ही मैं पीता हूँ
फिर भी सबके घरो की मैं, रखवाली करता हूँ।
उत्तर:– ताला।

तीन अक्षर का मेरा नाम, उलटा-सीधा एक समान।
आता हूँ खाने के काम, बूझो तो भाई मेरा नाम?
उत्तर:– डालडा।

ससुराल को अंग्रेजी मेँ क्या कहते है?
उत्तर:– इन लॉ हाउस।

जब हम इन्हे जलाये, ये फुट-फूट कर रोने लग जाए
खुश होते है हम सब देखकर, लेकिन खत्म होने पर हम मुरझाये?
उत्तर:– पटाखे।

दुम काटो तो काट के रख दें, कटे पेट तो फलों में श्रेष्ठ । सिर काटो तो हे भगवान, थकान मिटाना मेरा काम।
उत्तर:– आराम।

सींग है पर बकरी नहीं, काठी है पर घोडा नहीं
ब्रेक है पर कार नहीं, घंटी है पर किवाड़ नहीं।
उत्तर:– साइकिल।

दो अक्षर का मेरा नाम, आता हूँ खाने के काम।
उलटा लिखकर नाच दिखाऊं, फिर क्यों अपना नाम छिपाऊं?
उत्तर:– चना।

Riddles in Hindi with Answers

हरे हरे से देखे, पक्के हो या कच्चे
भीतर लाल मलाई, जैसे ठंडे मीठे लच्छे?
उत्तर:– तरबूज।

चार खंडो की नगर बना, चार कुए बिन पानी।
चोर अठारह उसमे बैठे, लिए एक रानी आया।
एक दरोगा सबको पिट-पीटकर कुए में डाला?
उत्तर:– कैरम बोर्ड।

पवित्र प्यार का चिह्न हूँ मैं; गैरों को बना लें अपना।
उल्टा कर दो सब्जी हूं, खा सकते हो मुझे कच्चा।
उत्तर:– राखी।

एक लंबा आदमी, चलते- चलते थक गया।
लाओ छुरी काटो मुंडी, फिर चलने लग गया।
उत्तर:– पेंसिल।

बनाने वाला उसका उपयोग नहीं करता।
उपयोग करने वाला उसे नहीं देखता।
देखने वालो को वो पसंद नहीं है।
उत्तर:– कफ़न।

उलटा करो नदी की धारा, सीधा रखो तो देवी।
पीताम्बर के साथ रहूं मैं, नाम बताओ बेबी।
उत्तर:– राधा।

मेरा तो कोई रंग न रूप, सहता हूं सर्दी और धूप।
मुझको कोई देख न पाता, मैं सबका मुंह चूम जाता।
उत्तर:– हवा।

आपस में ये मित्र बड़े है, चार पड़े है और चार खड़े है।
इच्छा हो तो उस पर बैठो, या फिर बड़े मजे से लेटो।
उत्तर:– खाट।

अन्त कटे तो मानव हूं, प्रथम कटे ‘नम’ हो जाऊं।
मध्य काट तो ‘जम’ जाऊं, बोलो-मैं क्या कहलाऊं ?
उत्तर:– जनम।

हले मैं कोयला खाता था, फिर पीता था डीजल।
अब बिजली का सेवन करता, जाने क्या होगा कल।
उत्तर:– रेल इंजन।

नहीं चाहिए इंजन मुझको, नहीं चाहिए खाना
मुझ पर चढ़ कर आसपास का, कर लो सफर सुहाना
उत्तर:– साइकिल।

सीधा करो तो पता चले, उलटा करके ताप चढ़े।
किसी को ढूंढों, चिट्ठी लिखो, मेरी जरूरत आन पड़े।
उत्तर:– पता।

तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम राम,
दूजा कटे तो फल का नाम, तीजा कटे तो करुं काटने का काम। बताओ क्या है मेरा नाम?
उत्तर:– आराम।

ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?
उत्तर:– आने वाला कल।

जाने कहा किधर से आता, फिर न जाने क्यों छिपकर जाता, आसमान में पड़े दिखाई, सात रंग से रखता नाता।
उत्तर:– इंद्रधनुष।

वो कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं
लेकिन उसे खाते नहीं, लगाओ दिमाग ? फेल हो गए क्या।
उत्तर:– प्लेट।

किस सवाल का जवाब हर वक्त बदलता रहता है?
उत्तर:– टाइम क्या हुआ है।

कई कपड़ो के पार हुई, एक नहीं सौ बार हुई
फिर भी ना बेकार हुई, और तेज मेरी धार हुई
उत्तर:– सुई।

ऐसी क्या चीज है जो लड़की खाती भी है और पहनती भी है?
उत्तर:– लॉन्ग।

खुली रात में पैदा होती, हरी घास पर सोती हूँ
मोती जैसी मूरत मेरी, बादल की मैं पोती हूँ, बताओ क्या ?
उत्तर:– ओस की बूंद।

ऐसी क्या चीज है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाएगी ?
उत्तर:– सिगरेट।

मझे सुनती सबकी नानी, प्रथम कटे को होती हानि।
बच्चे भूले खाना-पानी, एक था राजा एक थी रानी।
उत्तर:– कहानी।

खुशबू है पर फूल नहीं, जलती है पर ईर्ष्या नहीं बताओ क्या ?
उत्तर:– अगरबत्ती।

सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?
तकिया और चारपाई।

बीमार नहीं रहती है, फिर भी कहती हूँ गोली
बच्चे बड़े सब डर जाते है, सुनकर इसकी बोली।
उत्तर:– बंदूक।

रोज सुबह को आता हूँ, रोज शाम को जाता हूँ
मेरे आने से होता उजियारा, जाने से होता अँधियारा।
उत्तर:– सूरज।

एक ऐसा काम, जिसे आदमी जिंदगी में 1 बार करता है, पर औरत हर रोज करती है, बताओं वो क्या है?
उत्तर:– मांग में सिंदूर भरना।

ऐसी कौनसी चीज है, जो धूप में आने पर जलने लगती है और छाँव में आने पर मुरझा जाती है, और हवा चलने पर मर जाती है।
उत्तर:– पसीना।

गोल गोल आखों वाला, लंबे लंबे कानों वाला
गाजर खूब खाने वाला, इसका नाम बताओ लाला ?
उत्तर:– खरगोश।

बिन बताये रात को आते हैं।
बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं
बताओ तो क्या हैं ?
उत्तर:– तारे

गाय दुध देती है, और मुर्गी अंडा देती है, तो
बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनो देता है ?
उत्तर:– दुकानदार।

पैसा खूब लुटाती हूँ, घर घर पूजी जाती हूँ मेरे
बिना बने ना काम, बच्चों बताओ इस देवी का नाम ?
उत्तर:– माँ लक्ष्मी।

गर्मी में तुम मुझको खाते, मुझको पीना हरदम चाहते,
मुझसे प्यार बहुत करते हो, पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।
उत्तर:– पानी।

एक ऐसा पेड़ हूँ, जिस पर फल लगे सरल वर्ष
सब्जी, पानी, सलाद किसी में भी डालो रस।
उत्तर:– नींबू।

बूझो भैया एक पहेली जब भी काटो तो निकले नई नवेली
उत्तर:– पेन्सिल।

मुझमें भार सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता,
हर वस्तु से गहरा रिश्ता, हर जगह मैं पाया जाता
उत्तर:– गैस।

वह कौनसी चीज है जो लगती तो है हरी
लेकिन निकलती है लाल।
उत्तर:– मेहंदी।

सारे जगत की करूँ मैं सैर, धरती पे रखता नहीं पैर
रात अँधेरी मेरे बगैर, बताओ क्या है मेरा नाम ?
उत्तर:– चंद्रमा।

ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ,
देखो मुझको गिरा न देना, वरना कठिन हो जाएगा भरना।
उत्तर:– द्रव्य।

पानी में खुश रहता हरदम, धीमी जिसकी चाल
खतरा पाकर सिमट जाए, झट बन जाता खुद ढाल।
उत्तर:– कछुआ।

तीन पैरों वाली तितली
नहा धो के कढ़ाई से निकली।
उत्तर:– समोसा।

लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है।
उत्तर:– चुंबक।

दो अक्षर मेरा नाम, हर चीज तबाह करना मेरा काम।
सब मुझे डर जाते है, लेकिन मिट्ठी पानी से मुझे डर लगता है।
उत्तर:– आग।

सुबह सुबह ही आता हूँ, दुनिया की ख़बरें लाता हूँ।
सबको रहता मेरा इंतजार, हर कोई करता मुझसे प्यार।
उत्तर:– अख़बार।

वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती जाती है उतनी ही कम होती जाती है?
उत्तर:– उम्र।

मेरे पास गला है पर सिर नहीं है, मेरी बाजू है पर हाथ नहीं है, बताइए मैं कौन हूं?
उत्तर:- कमीज।

ना कभी किसी से किया झगड़ा
ना कभी करी लड़ाई, फिर भी होती रोज पिटाई।
उत्तर:- ढोलक।

यह पत्थर की तरह कठोर, ऐसी होती है वह रानी,
लेकिन इतनी शर्मीली है वो, लेते हाथ में हो पानी पानी।
उत्तर:- बर्फ।

कौन सा कोर्ट है जिसे हम पहन नहीं सकते?
उत्तर:- पठानकोट।

कद के छोटे, कर्म के हीन
बीन बजाने के शोकीन, बताओ कौन?
उत्तर:- मच्छर।

करता नक़ल आदमी की, मैं शखामग्र कहलाता
पूछो फल का स्वाद अगर, तो बता नहीं मैं पता।
उत्तर:- बन्दर।

वह कौन सी नदी है जो काले बन में रहती है और लाल पानी पीती है?
उत्तर:- जु।

मेरा शरीर तो लाल लेकिन मुँह कला है, सुआह से शाम तक मैं कागज खाता हूँ।
और शाम को कोई पेट में हाथ डालकर, वह सारे कागज़ ले जाता है।
उत्तर:- लेटर बॉक्स।

भारत में सबसे ज्यादा किस व्यक्ति की फोटो सकती है?
उत्तर:- गांधीजी की। (नोटों पर)

Final Words On Paheliyan With Answer

पोस्ट पढ़ले के लिए आपका धन्यवाद दोस्तों। आपको हमारी आज की ये पोस्ट paheliyan with answer कैसी लगी, उम्मीद करता हु आपको ये ज्ञान और हास्य पहेलियाँ बहुत पसंद आयी होंगीं। दोस्तों इसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करना। और अगर आप इसी तरह की मस्ती भरी और ज्ञानवर्दक पोस्टों को पढ़ना चाहतें हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।