25+ Poem on Father in Hindi | पिता पर मार्मिक कविता (2022)

Best Poem on Father in Hindi : दोस्तों पापा का होना किसी कुबेर से कम नहीं है। पापा बच्चों से बहुत प्यार करते हैं पर कभी जाहिर नहीं करते हैं। बच्चा गलत राह पर ना जाये, गलत संगत में न पड़े इसलिए पापा कई बार सख्त व्यवहार करते हैं लेकिन इसके पीछे भी वे हमारा भला ही सोचते हैं। उनके प्यार करने का यही तरीका होता है। हर मुश्किल को पापा हस्ते हस्ते झेल जाते हैं। सारी उम्र जिम्मेदारियों के बोझ को उठाते रहते हैं। पापा को भगवान कहना बिलकुल उचित है। पापा हमेशा औलाद की खातिर अपनी खुशियों की कुर्बानी देते हैं।

इसलिए आज की पोस्ट पिता पर कविता के माध्यम से हम पापा के प्रेम को उजागर करना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं आप pita ji par kavita, emotional poem on father in hindi, hindi poem for father, father poem in hindi, poetry on father in hindi, best lines on papa in hindi को पढ़कर पापा की कुर्बानी और उनके प्यार को समझ पाएंगे।

Poem on father in hindi

poem on father in hindi

वो पापा ही होते हैं
जो बाहर से दिखते सख्त हैं
मगर बच्चों की आंखों में
आंसू देख कर टूट जाते हैं

फोन पर बच्चों से
ज्यादा बातें नहीं करते हैं
मगर मम्मी से
सारी हाल पूछ लिया करते हैं

सब की मनमर्जी
काम में टोकते बहुत हैं
मगर उसमें भी बच्चों की
भलाई सोचते बहुत हैं

हां मम्मी की डांट से
बचाया करते हैं
मगर कुछ मामलों में
सख्ती दिखाया करते हैं

कभी सलीका सिखाते हैं
तो कभी जीना सिखाते हैं मगर
हर लमहे में साथ निभाना जानते हैं

हां हर फर्ज निभाते निभाते
जीवनभर कर्ज चुकाते हैं
बच्चों की खुशी के लिए
अपने सारे गम भूल जाते हैं

हां वो पापा ही होते हैं
जो बाहर से दिखते सख्त हैं
मगर बच्चों की आंखों में
आंसू देख कर टूट जाते हैं..!

Poem for father in hindi

small poem on father in hindi

कभी सख्त पेड़ तो कभी
फूलों की डाली बन जाते हो

कभी खुद एक खेल तो कभी
मेरे लिए खिलाड़ी बन जाते हो

प्यार करते हो बहुत मुझसे
पर कभी नहीं जताते हो

कैसे कह दूं मैं तुम्हें
इस दिल से धन्यवाद मेरे पापा
तुम वही हो ना जो खुद
भूखे रहकर मेरे दूध की
प्याली बन जाते हो

शाम को थक कर
जब तुम घर आते हो
हंसी से हमारी
अपने सारे दर्द भूल जाते हो..!

माँ पर प्रसिद्ध कविताएँ
प्यार पर कविता हिंदी में
मॉर्निंग प्रेयर फ़ोर स्कूल
मोटिवेशनल कविता
देशभक्ति कविताएं

Heart touching poem on father in hindi

short poem on father in hindi

पिता वह है
जो बेटी के पैदा होने पर
सबको मिठाई खिलाता है

पिता वह है जो बेटी को
कंधे पर बिठा
दुनिया के मेले दिखाता है

पिता वह है जो
अपनी औलाद के लिए
उम्र भर की कमाई
खुशी से खर्च कर जाता है

पिता वह है जो
बेटी की विदाई पर
सबसे ज्यादा आंखें भिगाता है
पर फिर भी दुनिया के लिए
बेटी की विदाई की रस्म निभाता है

पिता वह है
जो बेटी को संसार में
सबसे ज्यादा चाहता है

पिता वह है जो
बेटी के लिए
भगवान के रूप में
धरती पर आता है..!

Poetry on father in hindi

poem in hindi on father

आप मां की तरह मुझे
गले लगाकर प्यार नहीं बताते

बहुत मुश्किलें होती हैं आपके जीवन में
पर खुद सहकर आप किसी को नहीं बताते

जब कभी रात को देर से आते हो
घर पर किसी को बिना जगाए
अपने आप भूखे ही सो जाते हो

आपकी सूरत में ही मुझे रब दिखा है
आपकी गालियों में भी आपका प्यार छुपा है

बुरा लगता था जब बचपन में आप मारते थे
पर उस मार का अर्थ मुझे आज समझ आता है

जब याद करता हूं बचपन के वो दिन
मेरी आंखों से पानी निकल आता है

शायद मैं आप जितना
अच्छा बाप ना बन जाऊं कभी
पर एक अच्छा बेटा बनना चाहता हूं

जो सपने अधूरे रह गए हैं आपके
उन्हें पूरे करना चाहता हूं

मेरी बस रब से यही दुआ है
कि मैं आपको देखकर ही
अपनी आंखें बंद करना चाहता हूं..!

Poetry for papa

emotional poem on father in hindi

साल का कोई एक दिन
कैसे आपके नाम लिख दूं
ऐसे कैसे बाकी दिनों में
आपको गुमनाम लिख दूं

पापा आप जान हो पहचान हो मेरी
चाहता हूं आपको अपनी उम्र तमाम लिख दूं

नहीं देखी किसी खुदा की सूरत
जब भी देखा देखी तुम्हारी मुरत
तो क्यों ना आपका नाम भगवान लिख दूं

पापा आप मेरा गुमान हो अभिमान हो
मेरी पहचान मेरा सम्मान हो
आप नहीं मानते पर आप महान हो

पापा आप हो तो जिंदगी में जान है
वरना आपके बिना जिंदगी बेजान है..!

Famous poems on father in hindi

best poem on father in hindi

शब्दों से ना बयां हो
ऐसा आपका किरदार है
मन में छुपा अपार प्यार है
जिम्मेदारियों का आप पर
बहुत बड़ा पहाड़ है

सर पर लेकर जिम्मेदारी
जताते नहीं हो कभी
बच्चों के जिंदगी रोशन कर दे
ऐसे बरसे आपका प्यार
आपके प्यार से ही बनता है
बच्चों का संसार

उंगली थाम कर उसकी
आप चलना सिखाते हो
गिर पड़े वह जब भी
आप सही राह दिखाते हो

सर पर जिसका हाथ हो
पापा आप वह भगवान कहलाते हो..!

Short poem on father in hindi

poem on my father in hindi

पिता वह अजीब हंसती है
जिसके साए में
औलाद कि खुशियां बसती है

हाथों की लकीरों में तलाशूँ
मैं क्यों किस्मत अपनी
किस्मत बनकर वह
हर कदम साथ है मेरे रहे

जीवन को सीखा था
जब समझना मैंने
कदम दर कदम साथ
वह मेरे चलते रहे

हिम्मत जब टूटी
पग पग पर मेरी
निराश मन को वह
रोशनी की किरण देते रहे

जिंदगी उनके नाम कर दूं
वह भी कम है मेरे लिए
बस साथ मेरे हर दम
साया बनकर पापा आप यूं ही रहे..!

Father poem in hindi

poem on father in hindi by daughter

हर सपना वो पूरा करते हैं
जलाकर अपने अरमानों की चिता
करने पूरी बच्चों की ख्वाहिश
हर सुबह निकल पड़ता है पिता

माना 9 महीने गर्भ में रखकर
पीड़ा सहती है माता
पर 9 महीने अपने दिमाग में
बच्चों का भविष्य ढोता है पिता

बचपन में लड़खड़ाते कदमों को
हाथ पकड़ के चलना सिखाते
जब जब छोटे कदम चलते
तो खुशी से फूले नहीं समाते

डांटने के पश्चात भी आता है
उनको प्यार जताना
पर विश्व का सबसे कठिन काम है
अपने पिता को गले लगाना

देखा है एक विशाल ह्रदय
एक टुकड़ा जुदा करते हुए
निकलते हैं उनके भी आंसू
बेटी को विदा करते हुए

घरवालों की फरमाइश पर
सब कुछ करना स्वीकार है
यह भी बिल्कुल सत्य है
मां अगर संसार है तो पिता पालनहार है..!

Poem on father in hindi by harivansh rai bachchan

poem on father day in hindi

बिना वो उंगलियां पकड़े
कहां कुछ हासिल होना है
साथ ना हो उनका तो
जिंदगी में रोना ही रोना है

पापा की जेब में देखा
मैंने हर कीमती खिलौना है
बिखरे कभी सपने अगर
तो पापा एक बिछौना है

लौटा सकू वो खुशियां उन्हें
मुझे उस काबिल होना है
लूट जाए सब कुछ बस
पापा को नहीं खोना है

उनकी मौजूदगी से ही
घर में खुशियों का होना है
उनकी कुर्बानियों का बोझ
अब हमें ढोना है

यूं तो मां-बाप में समाहित
संसार का हर कोना है
लिख पाए इतना सब कुछ
कैसे मेरा कलम बोना है..!

Poem on papa in hindi

emotional small poem on father in hindi

नहीं है आंचल मेरे पास,
तेरे आंसू पोछने को
पर उसे रोकने के लिए,
एक बड़ा सा सीना है

खूब धड़कती है मेरी धड़कन,
तेरे हताश होने पर
पर उसे छिपाने के लिए,
कुछ झूठी कहानियां है

टपक रहे हैं आंसू
तेरे भविष्य की कामना कर
पर उसे ना दिखाने के लिए
कुछ अनसमझी मजबूरियां है

कर रहा हूं कुछ सौदा
अपने सपनों का
तेरे सपनों के वास्ते में
पर उसे पूरा करने के लिए
दिल के कुछ अधूरे अरमान है

कुछ फासले हैं तेरे और मेरे बीच
इस जमाने के दरमियान हैं
पर उसे बनाए रखने के लिए
किस्मत के कुछ फरमान है..!

Inspirational poem on father in hindi

a poem on father in hindi

हसरत भी देगा वह
मन्नत भी पूरी कर देगा
एक पिता बच्चों के खातिर
कुछ भी करेगा
और बदले में सिर्फ
आपसे प्यार लेगा

ना होना तुम कभी मायूस
अपने पिता के साए में
वह अरमान भी पूरा कर देगा
वह सम्मान भी पूरा कर देगा

बहुत रंजीश और मोहब्बत से
निभाता है वह रिश्ता
वह तूने नाम भी देगा
वह तुम्हें पहचान भी देगा

वह सारी दुनिया से लड़कर
भी तुम्हें महफूज रखेगा
एक पिता तुम्हें इज्जत भी देगा
शोहरत भी देगा..!

poem on father in hindi language

poetry for papa

है मुझमें आप एक आस बनकर
है मुझमें आप कुछ खास बनकर

खो जाती हूं जब भी
दुनिया की इस भीड़ में
होते हो मुझ में आप
मेरी आवाज बनकर

ख्वाब है बड़ी मंजिल है दूर
रास्ते हैं मुश्किल गिर सकती हूं जरूर
पर जानती हूं सबसे लड़ जाऊंगी
डरकर थककर ना घबराऊंगी

बस आपसे है यही अरदास
सदा रहना मुझ में बनकर मेरा विश्वास
क्योंकि पापा आप ही हो
मेरे लिए सबसे जरूरी सबसे खास!

(Source : Rp video)

Final words poem on father in hindi


आज की इस शानदार पोस्ट poem on father in hindi को पढ़कर आपको ऐसा लगा। उम्मीद है आपको यह कविताएँ बेहद पसंद आयी होंगी अगर ऐसा है तो इनमे से सबसे अच्छी कविता को अपना पापा के साथ जरूर शेयर करना। उन्हें ये कविताये बेहद पसंद आएंगी। पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

स्कूल पर कविता
प्रकृति पर कविता
बारिश पर कविताएं
दोस्ती पर कविता