29+ Motivational Poem in Hindi | मोटिवेशनल कविता हिंदी में (2023)

Motivational Poem in Hindi : हमारे सभी पाठको का आज की पोस्ट में हार्दिक स्वागत है। दोस्तों जिंदगी में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए हम जब पूरी तरह से मेहनत करते हैं और लक्ष्य को पाने ही वाले होते हैं तो जिंदगी उस हमारे सामने हमारे हौसले को आजमाने के लिए कई बार ऐसी परिस्थितियां लेकर खड़ी कर देती जिसे पार कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे समय में कई इंसान थककर हार मान लेते हैं। ऐसे लोगो को इस समय खास मोटीवेट करने की जरुरत होती है। जो मोटिवेशन आपको हमारी आज की मोटिवेशनल पोएम से जरूर मिल जाएगी।

इस पोस्ट में हम आपके साथ साझा कर रहे हैं Inspirational poems in hindi, Student motivational poem in hindi, Short motivational hindi poetry, Motivational poem about life hindi, Inspiring hindi poetry ये पोएम आपको जोश से भर देंगी। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Motivational poem in hindi

motivation poem in hindi

वक़्त की शाख को तोड़ लाने का हुनर रखते हैं
ऐ ज़िन्दगी हम ग़म में भी मुस्कुराने का हुनर रखते हैं

इतने आसानी से नहीं तोड़ पायेगा वक़्त हमें
हम बिख़र कर संवर जाने का हुनर रखते हैं

लहज़ा शीरीं रखते हैं पर मुनाफ़क़त नही रखते
मग़रूर नहीं हैं पर इक दायरा अहद रखते हैं

नफ़रतें कुछ कम कर सकें दिल-ए-इंसान से
इसलिए हम मोहब्बतों का ज़्यादा ज़िकर रखते हैं

फ़र्क़ नहीं कोई समझे हमें अच्छा या बुरा
‘शान’ हम सिर्फ अल्लाह को राज़ी की फ़िकर रखते है..!!

Short motivational kavita in hindi

hd dp motivation poem in hindi

खुद की काबिलियत पर भरोसा रख
जो गलती आज की है उससे सीख
मत मांग किसी के आगे
अपनी सफलता के लिए भीख

तू जलता हुआ रेगिस्तान है
तेरे अंदर कुछ करने की ठान है
तू रुक मत तुझे करना कुछ महान है

तू अपने घर वालों की आस है
उनकी उम्मीदों की सांस है
इनको यूं ही नहीं जाया करना है
तुझे अपनी सफलता के लिए लड़ना है..!!

Self motivation poem hindi

self motivation poem hindi

उठ चल तू उठ चल तू
मंजिल को बढ़ चल तू

खून में तेरे है चिंगारी
क्या करेगी तेरा बीमारी
तू तो है खतरों का खिलाडी

उठ चल तू उठ चल तू
मंजिल को बढ़ चल तू

बहानो को छोड़ चल
मेहनत को अपनाते जा
मनचाही अपनी मंज़िल पा।

तू राही नहीं राहवीर है
मुश्किलों से लड़ने वाला महावीर है

मेहनत को अपनी किस्मत बना तू
इसी के सहारे बढ़ चल तू बढ़ चल तू

जग को तू पीछे छोड़ चल
घमंड लोगो का तोड़ चल

उठ चल तू उठ चल तू
मंजिल को बढ़ चल तू

परिवार का हौसला है तू
हौसले पर खरा उतरेगा तू
जब मेहनत को अपनायेगा तू!

Student motivational poem in hindi

student motivational poem in hindi

मुश्किलों से तुझे लड़ना है
जीत को हासिल करना है

क्या हुआ अगर तू अकेला है
फिर भी तू मुश्किलों का विजेता है

सूरज बनकर चमकना है गर
तो चाँद बनके रात को जागना है
अपने मंज़िल के कांटो को तोड़कर
लक्ष्य की और भागना है।

तू कर सकता है ये विश्वास है
तेरे अपनों को तुझसे आस है
मत थक अब मेरे शेर
मंजिल भी तो अब पास है!

Motivational kavita in hindi

motivational kavita in hindi

सपना बड़ा है संघर्ष भी बड़ा होगा
जीतेगा वही जो मैदान में खड़ा होगा

दिन रात एक करनी होगी
तब जाकर सफलता मिलेगी

अगर जिंदगी में कामयाब होना है
और मंजिल को पाना है
तो उठो जागो दौड़ो और
एक नई मार्ग की खोज करो

कुछ भी नहीं है दुनिया में
जिसे पाया नहीं जा सकता

लक्ष्य की ओर चलना है
थककर नहीं रुकना है
मंजिल से मिलना हो
मिलने का मजा भी लेना है!

प्यार पर कविता हिंदी में
मॉर्निंग प्रेयर फ़ोर स्कूल
स्कूल पर कविता

Motivational hindi poems

motivational hindi poems

क्या हुआ
मुसीबतों को देखकर डर गया
तुझे इन सब से जीत जाना है
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं
याद रख जीता वही जो डरा नहीं

सूरज की तरह चमकना है तुझे
तकदीर को अपनी बदलना है तुझे
लकीरों पर मत विश्वास कर
इन लकीरों से भी आगे जाना है तुझे

मिलेगी राह में कई मुश्किलें
इनको तोड़कर आगे बढ़ना है तुझे
मां बाप का सिर झुकने मत देना
देखना एक दिन तुझे वह सब मिलेगा
जो चाहा है तूने

अपने हौसलों के सहारे उड़ान भर
असंभव को संभव कर
मिलने में थोड़ी तो लगेगी देरी
पर मंजिल कदम जरूर चूमेगी तेरी!

Inspirational poems in hindi

inspiring hindi poems

चाहत है कुछ करने की
गिर के जमीन पर
फिर से आसमान छूने की
देखे हैं जो ख्वाब इन आंखों से
उन्हें सच करने की

नहीं सोचना इसके अलावा
जिंदगी को अब हसीं बनाना है
अपने मेहनत के जज्बे को
अब फुल टाइम अपनाना है

सारी खवाहिशो को त्यागकर
अब सिर्फ लक्ष्य को जाना है
दांव पर तेरे लिए सब कुछ लगाना है
हर परिस्थिति से लड़कर तुझे पाना है!

Inspiring hindi poems

inspirational hindi poems

सारे पिछड़े रिकॉर्ड तोड़
मुझे आकाश में उड़ जाना है

चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े
चिड़ियों की भांति बादलों के नीचे नहीं
बाज की तरह बादलों के ऊपर उड़ना है

लोग चाहे कितना भी दबाएं मुझे
मेहनत की ताकत से मुझे उठना है

लोग तो वक्त की बातें करते हैं
हम खुद को बदल कर दिखाएंगे

जहां तक ना पहुंच पाए सूर्य की किरणें
हम वहां भी अपना कदम रख आएंगे

पर्वतों को चीर कर
बस लक्ष्य की ओर बढ़ते जाएंगे

तब तक पसीने से नहाएंगे
जब तक सफलता को ना पाएंगे!

Inspiring hindi poetry

inspirational poems in hindi

घड़ी को देखो मत
बस वह करो
जो घड़ी करती है
बस चलते रहो चलते रहो

हीरे की तरह बनना है
तो उसकी तरह घिसना भी पड़ेगा
बहुत से दर्द को सहना भी पड़ेगा

ना तकलीफ है ना संघर्ष
तो क्या खाक मजा है जीने में

वो मंजिल भी क्या जिसे पाने के लिए
आग ना लगी हो सीने में

राहे खुद-ब-खुद आसान हो जाएंगी
उम्मीदों के दिए जलाकर तो देखो

जो अड़चन डालता है रास्ते में
रास्तों से उसे उखाड़ कर फेंको!

Motivational poems in hindi on success

inspire hindi poem

जो जग को ज्योति बांटे
तू ऐसा प्रकाश बन
मुश्किल से लड़ने के लिए
द्वारिका का नाथ बन

जो कभी ना रुके
वह गंगापुत्र भीष्म बन
चुनौती को स्वीकार करने वाला
छत्रिय वीर बन

बातों की कटार से
शत्रु लहूलुहान कर
मंजिल रोकने वाले असुरों का
तू संघार कर

अपनी सफलता पाने हेतु
असफलता से सीख ले
और प्रयत्न बार-बार कर!

Short motivational poem in hindi

inspiring hindi poetry

वक्त तुम्हारा है
सपने भी तुम्हारे हैं
पूरे भी तुमको करने हैं

माना डगर थोड़ी मुश्किल है
मगर नामुमकिन नहीं
करना यही है समय यही है
चाहे तो सोना बना दो
या सोने में बिता दो

मेहनत से अपनी
हर मंजिल को जिता दो!

Motivational poetry hindi

inspirational motivational poem in hindi

मेहनत कर मंजिल भी मिलेगी
मुकाम भी मिलेगा
इज्जत भी मिलेगी सम्मान भी मिलेगा

साधनों की कमी कारण
होना मत उदास कभी
इरादे अगर नेक हो
तो बरकत जरूर होगी

हिम्मत और विश्वास तुम हारना मत
सब्र की परीक्षा को पार कर जाओ
अपनी मनचाही सफलता को पाओ!

(Source : MR.Balram)

Final words on motivational poem in hindi


आज की पोस्ट पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। और इस पोस्ट को आगे भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

प्रकृति पर कविता
दि‍वाली पर कविता
बारिश पर कविताएं
पिता पर मार्मिक कविता