Top Wife Birthday Wishes Hindi : दोस्तों आपकी पत्नी न केवल आपकी पत्नी है, बल्कि आपके जीवन के सभी क्षेत्रों में आपकी सबसे अच्छी साथी और मित्र भी है। एक सुंदर और प्यारी पत्नी का होना जो आपकी सभी जरूरतों का ख्याल रखती है, आपके परिवार की देखभाल करती है, किसी भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं है। साथ ही, यह जरुरी है कि आप उसे इस खास दिन पर विशेष महसूस कराएं।
इसलिए अपनी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने और इस विशेष दिन पर उन्हें इतना खास महसूस कराने के लिए हम इस पोस्ट वाइफ बर्थडे विशेस इन हिंदी में आपके साथ साझा कर रहे हैं Birthday wishes for wife in hindi, Wife birthday status in hindi, Wife birthday wishes shayari, Impressive birthday wishes for wife in hindi आप इन्हे अपनी वाइफ के बर्थडे पर उनके साथ शेयर करे और अपने प्यार के रिश्ते को और मजबूत करें।
Wife birthday wishes hindi
आप वो फूल हो जो बागों में नहीं खिलते
आप वो फरिश्ते हो जो आसानी से नहीं मिलते..!!
आज उसका बर्थडे है आएगा
यह पल खुशियों को लेकर
मैं भी खड़ा रहूंगा उसके दीदार में
कोहिनूर का हार लेकर..!!
यह दिन यह पल यह तारीख जब भी आए
शुभकामनाओं से आपकी महफिल सजाएं
सभी दे आपको ढेर सारी दुआएं
आपकी झोली खुशियों से भर जाए..!!
ना जाने किस कदर तू मेरे दिल पर छाई है
मैंने हर तारीफ में सिर्फ तेरे ही बातें सुनाई है..!!
तेरे होने से जिंदगी में जान है
नहीं तो जिंदगी मेरी शमशान है
बिन तेरे कहाँ जिंदगी आसान है..!!
happy birthday my wife
Wife happy birthday wishes in hindi
सारे जहां की खुशियां आपके कदमों में लाएंगे
सारी दुनिया को रंग-बिरंगे फूलों से सजाएंगे
यह जन्म तो क्या सातों जन्म तुम्हें चाहेंगे..!!
तेरा दिल ही लाइफ का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा..
मेरा प्यार सिर्फ मुँह के बोल नहीं
तेरे साथ सातों जन्म का रिश्ता है मेरा..!!
Happy birthday my wife
हजारों ख्वाहिशें जिंदगी में तुम्हारी पूरी हो
खुशियों के रंग भी सतरंगी हो
दुआ है हमारी तुम खुश रहो हमेशा
इस जन्मदिन तुम्हारी हर ख्वाहिश मंजूरी हो..!!
तुम्हारे साथ दुख में भी सुख का अनुभव होता है
क्योंकि तुम ही रहती हो मेरी निगाहों में
खुदा से मांगा है तुम्हें अपनी दुआओं में..!!
Happy birthday my wife
▪ बर्थडे की शायरी
▪ बेवफाई शायरी
▪ हैप्पी बर्थडे विशेष
आपके जीवन में यह दिन बार-बार आए
भगवान आपकी झोली में हमेशा खुशियां लाए..!!
मेरी महकती सांसो का करार हो सनम
मेरी हस्ती मुस्कुराती जिंदगी का राज हो सनम..!!
Happy birthday my wife
Birthday wishes for wife with love in hindi
मेरी जिंदगी बहुत खूबसूरत है
क्योंकि मुझे खूबसूरत हमसफर मिला है
जब तक तुम साथ हो मेरे
तब तक सब कुछ खिला खिला है..!!
मेरे घर परिवार को तुमने है संभाला
मेरे टूटे हुए हौसलों को मिला आपका सहारा
आपका कर्ज तो मैं चाहकर भी नहीं चुका पाऊंगा
लेकिन मेरी संगिनी आपका साथ हमेशा निभाऊंगा..!!
Happy birthday my wife
खुशबू बिखेरती रहो जिंदगी की राह में
हमेशा चमकती रहो सितारों की पनाह में
मंजिल की तरफ बढ़ते रहें आपके कदम
खुशी की लहर मिले आपको हर कदम..!!
उनकी एक हंसी पर मैं
अपनी सौ जिंदगियां लुटा दूं
ए खुदा तू उसे हमेशा खुश रखना
जिसकी खुशी के लिए
मैं जमी को भी आसमां से मिला दूं..!!
Happy birthday my wife
मेरी प्यारी जीवनसंगिनी बर्थडे केक की तरह
तुम्हारे जीवन का हर एक पल मीठा हो
इसी कामना के साथ हैप्पी बर्थडे..!!
तुम ही मेरा दिल हो
तुम ही मेरी जान प्रिये
तुम यूं ही हंसते रहना हमेशा
और हमें भी हंसाते रहना प्रिये..!!
Happy birthday my wife
Wife birthday status in hindi
तुम हो किरण खुशी की कहाँ दूर तक जाओगे
जन्मदिन है तुम्हारा आज ऐसे ही तुम मुस्काओगे..!!
मुस्कुराती रहे सदा आपकी जिंदगी
हर तमन्ना को उसकी मंजिल मिले
जन्मदिन पर आपकी दुआ है यह हमारी
आपके रास्तों में हमेशा फूल खिले..!!
Happy birthday my wife
मेरे हर सुख दुख के आलम में साथ देने वाले
तेरी खुशियों के सितारे चमक जाए सारे
सब कुछ अधूरा सा लगता है तेरे बिन
मुबारक हो तुमको तुम्हारा यह जन्मदिन..!!
झूला हो खुशियों का
सदा आपके मनमीत हो
सदा दूर रहे गम दामन से आपके
कदमों में खुशियों की सौगात हो..!!
Happy birthday my wife
▪ गुलजार की शायरी
▪ इमोशनल कोट्स
आपके लिए दुआ करूंगा उस ऊपर वाले से
इस जन्मदिन कुछ ऐसा काम कर जाओ
परिवार के साथ ढेर सारी खुशियां बांटो और
वक्त आने पर तुम उनकी ढाल बन जाओ..!!
खुदा अपने वाली को भी side में खड़ी कर देता
तो वो भी आपसे खूबसूरत नहीं होती
शब्द कहां से लायें आपकी बराबरी के जानेमन
गुलाब को तारीफ की ज़रूरत नहीं होती..!!
Happy birthday my wife
रोमांटिक बर्थडे विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी
वो जन्नत से आई मेहमान सी लगती है
वो सुबह की खूबसूरत अंजान सी लगती है
जब वो देखती है मुझे तो मैं खिल उठता हूं
वो मुझे मेरी जान सी लगती है..!!
इस बर्थडे भगवान से मिले तुम्हें यही उपहार
सदैव राजी खुशी रहे तुम्हारा घर संसार..!!
Happy birthday my wife
तुम्हें चांद को कह दूं या चांद का दीदार
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन का त्योहार..!!
हर खुशी मिल जाए तुझे इस दुनिया की
हर पल बस इसके लिए दुआएं करते हैं
प्यार करते हैं तुमसे बहुत
तभी तो आज भी तुम पर ही मरते हैं..!!
Happy birthday my wife
आप पर हैं मेरी जिंदगी की
सारी खुशियां कुर्बान
हैप्पी बर्थडे मेरी जान..!!
शब्द झूठे हैं तुम्हारे यकीनन
मैं आंखों से कहानी पढ़ना जानता हूं
तुम मेरी जिंदगी के गुलजार हो
मैं बस तुम्हें ही अपना मानता हूं..!!
Happy birthday my wife
Best birthday wishes for wife in hindi images
मेरी प्यारी जीवनसंगिनी
खुशियां तुम्हारे कदम चूमे
गम तुम्हारे आसपास भी ना घूमे
इसी तरह तरक्कीयों के पहाड़ पर
तुम्हारे पांव चले धीमे धीमे..!!
मयस्सर तुम्हें दुनिया की हर खुशी हो
होठों पर तुम्हारे हर पल एक हंसी हो
कुबूल तुम्हारी सारी सच्ची दुआएं हो
तुम्हारे ही नाम से रोशन यह दिशाएं हो
Happy birthday my wife
उड़ो आसमान में परिंदा बनकर
बेफिकी से अपना पंख तो खिलाओ
बुलंदियां भी तेरे आगे घुटने टेकेगी
बस तबीयत से हुनर तो आजमाओ..!!
मेहनत में हो आस्था और मन में विश्वास हो
जिस चीज की दुआ करो वह सब तुम्हारे पास हो
चेहरे पर हमेशा खिलखिलाती मुस्कुराहट हो
तुम जियो हजारों साल तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा मुबारक हो..!!
Happy birthday my wife
हवाओं में अपनों का प्यार हो
दोस्तों की दोस्ती का उपहार हो
रिश्तो में चासनी सी मिठास हो
दूरियां कितनी भी हो अपने हमेशा पास हो..!!
खुशियों की बारिश
आनंद की सरसराहट हो
तुम जियो लाखो सालों तक
तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो..!!
Happy birthday my wife
Romantic birthday wishes for wife in hindi
गम कोई आपको दे ना सके खुशी कोई
आपसे छीन ना पाए
हो हर रास्ते इतने आसान कि आप अपनी
हर मंजिल को पाएं..!!
खुशियों से सुसज्जित पुष्पों से सुगंधित
सफलता से परिपूर्ण हो हर काम आपका
निराशा कभी ना आए आपके दामन में
चारों दिशाओं में सुशोभित हो नाम आपका..!!
Happy birthday my wife
मेरी जान से भी प्यारी पत्नी को
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां
झूमो नाचो खूब और खिलाओ
आज के दिन खूब मिठाइयां..!!
जीवन के सारे सुख मिले आपको
जन्मदिन की खूब सारी शुभकामनाएं आपको..!!
जो हर दुःख तेरा हार जाए ख़ुशी के सामने
पुरे हो तेरे देखे हुए हर सपने
हैप्पी बर्थडे माय वाइफ.!
Final words on wife birthday wishes hindi
अपनी पत्नी को सुंदर, भावपूर्ण और हार्दिक शुभकामनाएं भेजना अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है, खासकर यदि आप अपने काम के कारण अपनी पत्नी से दूर हैं। उसका जन्मदिन न भूलें और उसे कुछ रोमांटिक और प्यारे जन्मदिन की शुभकामनाएं जरूर दें। आशा करती हु मेरी यह पोस्ट wife birthday wishes hindi आपको अच्छी लगी होगी। कमेंट में अपने विचार जरूर साझा करे आपको यह पोस्ट कैसी लगी।