Bewafa Shayari Status for lovers : दोस्तों दुनिया में लगभग सभी लोग किसी ना किसी से मोहब्बत करते हैं। किसी की मोहब्बत पूरी हो जाती है तो किसी की नहीं हो पाती। ना जाने क्यों लोग वफ़ा का नाम पर बेवफा बनते है और दिल से खिलोने की तरह खेलकर चले जाते हैं। दोस्तों अगर आप भी अपनी किसी बेवफा के सताए हुए है और इंटरनेट पर बेवफा शायरी की तलाश कर रहे हैं।
तो आप बिलकुल सही साइट पर आये हैं। यहाँ बेवफा शायरी में हमने आपके साथ साझा की है bewafa shayari hindi, images bewafa shayari, बेवफाई शायरी, best bewafa status, sad bewafa shayari hindi, best bewafa shayari photo, new shayari bewafa image, bewafai shayari इनकी मदद से आप अपने दिल के अहसास को उस बेवफा तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Page Contents
Bewafa shayari

जाने क्यों लोग झूठा प्यार किया करते हैं
वफा का नाम लेकर बेवफाई पर मरते हैं !
Know why people love falsely
In the name of loyalty,
they die on infidelity.

मेरे जज्बातों की कदर
वह बेवफा क्या करेगा
मेरी तरह वह भी
घुट घुट कर मरेगा !
Appreciate my feelings
what will he do unfaithful
like me he too
Will suffocate and die.

वफाओं की बस्ती के करीब से गुजरे हैं हम
तभी तो इश्क में बेवफा होने से मुकरे हैं हम !
We have passed close to the
settlement of the faithful
That’s why we are averse to
being unfaithful in love.
Bewafa shayari in hindi

आज किस्मत ने मुझे
बेवफा नाम दिया है
क्युकी वफ़ा की आड़ में
उसने कत्लेआम किया है !
Today luck got me
named unfaithful Because
under the cover of
Wafa He has murdered.
▪ Unique DP
▪ I Hate Love Dp
▪ Alone DP
▪ Mood Off DP

आज उसने सच्चे प्यार
को बदनाम किया है
कि उस बेवफा ने मेरी वफा को
बेइज्जत सारे आम किया है !
Today she loves true love
has defamed that the
unfaithful one destroyed
my loyalty Humiliation has
been done all the common.

नफरतों का दौर है
बेवफाई का जमाना है
तुमने जिसे याद रखना है
उसने ही तुम्हें भूल जाना है !
It’s time to hate time of
infidelity what you have to
remember He has to forget you.
Bewafa sanam shayari

दिल से चाहने वालों को
भूलाना अगर आसान होता
तो ए दिल तेरा हम पर
बहुत बड़ा एहसान होता !
Heart lovers if it were easy
to forget So my heart is on you
It would have been a great favor.

मेरी वफाओं का
हसीन सिला दिया तूने
किसी और की खातिर मुझे
भुला दिया तूने !
Of my loyalty beautiful
stitched you me for someone
else’s sake You forgot.

कारोबार ए-मोहब्बत में
बहुत खूब कमाया है तूने
बेवफा कहकर आज वफा
को डुबाया है तूने !
Business in love
you have earned a lot
Calling it unfaithful today
You have drowned.
Bewafai ki shayari

धोखा खाकर सीखा की
जिंदगी का यही फसाना है
वादे किए किसी और से
किसी और के साथ निभाना है !
Learned by cheating
this is the trick of life
promised to someone else
Have to play with someone else.

आज मैं तुझे आखिरी बार
लिखूंगा और खुदा कसम तुझे
बेवफाओं में मशहूर कर दूंगा !
Today i give you the last time
I will write and God swear
to you I will make you
famous among the infidels.

हर रोज पढ़ रहा हूं
उनके वो पुराने खत जनाब
और वो हमें सरेआम
बेवफा करार कर चुके हैं !
Reading everyday
those old letters
and that openly to us
Unfaithful agreement.
Sad bewafa shayari in hindi

खुदा से हर रोज तेरे लिए
दुआ मांगते हैं तू बेवफा नहीं
थोड़ा खफा है हमसे
यह हम जानते हैं !
From God for you everyday
pray you are not unfaithful
a little upset with us
We know this.
▪ धोखा शायरी हिंदी में
▪ गुलजार की शायरी
▪ बात नहीं करने की शायरी
▪ बर्थडे की शायरी
▪ इमोशनल सैड शायरी

मत कोसो इन बेवफाओं को
इनकी बेवफाई भी लाजिम है
यारों वरना हम शायरों के
कलम को स्याही कौन देगा !
Don’t curse these infidels
Their infidelity is also common
Friends, otherwise we are poets
Who will give ink to the pen?

मेरे बेवफा हमदम मैं तेरी
बेवफाई भी खुद पर सजा लेता हूं
कुछ भी बहाने करके तुझे
सबकी बद्दुआओं से बचा लेता हूं !
My unfaithful humdum main teri
Infidelity also punishes myself
giving you any excuse
Save me from everyone’s bullshit.
Bewafai shayari in hindi

तेरी तस्वीर संभाल रखी है
आज भी बेवफाई की एक
बेहतरीन मिसाल हो तुम !
Your picture is taken
still one of infidelity
You are the best example.

ना किसी का दिल टूटता
ना ही कोई परेशान होता
अगर वफा के रास्ते में
बेवफा नाम ना होता !
Don’t break anyone’s heart
no one bothered
If in the way of loyalty
There was no unfaithful name.

यह जो रात आई है
दर्द की सौगात लाई है
वह मनहूस चेहरा
याद फिर आई है !
This night has come
brought pain that sad face
Remembered again.
Dard bhari bewafa shayari

कल इतने पास थे
आज सिर्फ तन्हाई है
प्यार के बदले दर्द के
सहारे जिंदगी बिताई है !
Yesterday was so close
today is just lonely pain
instead of love Spent life.

नक्श बना रहा था
सबसे खूबसूरत बेवफा का
माफ करना है ए-जानेमन
तेरी तस्वीर बन गई !
Was making a map of the
most beautiful unfaithful
sorry a-sweetheart
Your picture is done.

कितनी हैरानी की बात है
बेवफा की यादें
बहुत वफादार होती है !
What a surprise
Bewafa Memories
Very loyal.
Bewafa shayari 2 line

हमने सीखा ही नहीं करना बेवफाई
मगर क्या कीजिए जब मिलती रहे
वफाएं तो खुलकर दगा कीजिए !
We haven’t even learned
to do infidelity But what to
do when you keep getting
If you are loyal, give it freely.

अब याद आती है उस पल की
जिस पल मैं और तुम साथ थे
लेकिन अब सिर्फ तनहाइयां
और दूरियां हमारे हाथ है !
Now miss that moment
the moment you and I
were together But now
only loneliness And the
distance is in our hands.

अच्छा इम्तिहान लिया
तूने मेरे प्यार का यार ने ही
तोड़ दिया घर यार का !
Took a good test You are
the only friend of my love
Broken house of man.
Bewafa shayari for girlfriend

जिनके लिए मैं रात भर जागता था
वो किसी और के साथ फोन में बिजी थे !
For whom i used to
stay up all night
He was busy on the
phone with someone else.

कुछ लोग तो ऐसे दिल तोड़ते हैं
जैसे सामने वाले को बिल्कुल
भी दर्द नहीं होता होगा !
Some people break hearts
like this just like the front
Wouldn’t even hurt.

गम अपने तोलने लग गया
बेवफा खुद को बोलने लग गया
जबसे तूने मुझको छोड़ा
मैं दिल सबका तोड़ने लग गया !
Gum started weighing itself
the unfaithful began to speak
for himself since you left me
I started breaking everyone’s heart.
Hindi bewafa shayari

बेवफा क्या चीज है जनाब
हम तो तुम्हें अपनी
वफा से तबाह करेंगे !
What is unfaithful man
we own you Will destroy
you with loyalty.

इस दर्द को तो सहना ही है
बेवफा से वफा जो की थी मैंने !
I have to bear this pain
What I had done for the unfaithful.

शीशे का था दिल मेरा
वो बेवफा तोड़कर चली गई
मेरी जिंदगी और मेरे अपनों को
मुझसे मोड़कर चली गई !
My heart was of glass she
broke the unfaithfulness and
left my life and my loved ones
Turned away from me.
Final words on bewafa shayari
हम उम्मीद करते हैं आज की इस शानदार पोस्ट bewafa shayari में दी गयी सभी शायरीया और उनकी इमेजेज आपको बेहद पसंद आयी होगी। अगर वाकई में आप हमारी इस पोस्ट से खुश है, तो इस पोस्ट से अपनी पसंदीदा शायरियों को अपने लवर और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना। धन्यवाद!
▪ जिंदगी की सच्चाई पर कोट्स
▪ रोमांस भरे कोट्स व शायरी
▪ दिल को छूने वाले Sad Quotes
▪ वाइफ बर्थडे wishes
▪ लव कोट्स