Birthday Wishes in Hindi : हेलो दोस्तों जन्मदिन वाला डे हमारे लिए बहुत स्पेशल होता है। यह साल में एक बार आता है इसलिए इसे जरूर सेलीब्रेट करना चाहिए। आज के दिन हम अपने परिवार के किसी प्रिय सदस्य या मित्र को बर्थडे sms के जरिये जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ भेजते हैं।
इसलिए अगर आप भी इसी तरह अपने खास दोस्तों या परिवार वालो के लिए बर्थडे शुभकामना सन्देश की तलाश में हैं तो यह बर्थडे विशेष पोस्ट आपके लिए है। यहाँ हमने आपके साथ साझा किये हैं happy birthday wishes in hindi, हैप्पी बर्थडे, birthday wishes in hindi for friend, mother, father, brother, sister, happy birthday status in hindi, birthday wish in hindi shayari, हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी, birthday wishes in hindi for lover ये आपको किसी को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए सही wishes खोजने में मदद करेंगे।
Page Contents
Birthday wishes in hindi

तेरे अरमानों में खुदा का नूर बरसे
ऐसी हो तेरी कामयाबी कि
तुझसे मिलने को खुदा भी तरसे ..!!
मेरे दोस्त तू मेरी जान लाखों में एक सितारा है
पूरा बचपन हम दोनों ने एक साथ बिताया है..!!
हैप्पी बर्थडे मेरे भाई

अश्क तकलीफ उलझनों से तु कोसों दूर रहे
जिंदगी में तेरी बस खुशियों की गंगा बहे
अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
भगवान करे तुम्हारे हिस्से में
सारी खुशियों का आलम हो
तुझे वह सब मिले
जिसकी तुम रखती चाहत हो..!!
हैप्पी बर्थडे

जन्मदिन की बहुत बधाई हो पूजा
तुमसा नहीं है कोई दूजा,
माफ़ी मांगने को है अब सुझा
देई दियो माफ़ी मेरी भुजा..!!
जुग जुग जियो मेरे दिल की रानी
तुम्हारे जीवन में हो सारी घटनाएं सुहानी..!!
हैप्पी बर्थडे
Happy birthday wishes in hindi

आप पर खुदा की रहमतों का नूर इस तरह बरसे
कि आपकी हर अधूरी ख्वाहिश पूरी हो जाए
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां..!!
खुशियों के जहां से तेरे नाम का खत आए
और तेरे चेहरे से उदासी की लकीरें हट जाए..!!
हैप्पी बर्थडे

मेरी बहन फलक का वह चमका सितारा है
जिसे मैं ना देखूं तो मेरा कहां गुजारा है
हैप्पी बर्थडे सिस्टर..!!
कामना करता हूं मैं खुदा के दरमियां
दूर हो तेरी सारी परेशानियां
संग हो बस खुशी की निशानियां..!!
हैप्पी बर्थडे
▪ वाइफ बर्थडे विशेस
▪ बर्थडे की शायरी
▪ भाई के लिए शायरी

खुदा की बनाई हुई तस्वीर हो तुम
जन्नत से आई कोहिनूर हो तुम
तुम्हें कुछ दूं इतनी औकात नहीं मेरी
कोहिनूर से भी बेशकीमती चीज हो तुम..!!
हर मुश्किल में तू अपनों का साथ पाए
खुशियों से भरा तेरा हर पल हो जाए
और अपनी बुलंदियों को जल्दी से पाए..!!
हैप्पी बर्थडे
Birthday wishes for friend in hindi

मेरे प्यारे दोस्त तेरे जीवन में सदा
फूलों की सुगंध महके तेरी आवाज
पंछियों की भांति सबके दिलों में चहके..!!
ले लो हमसे प्यार ढेर सारा
क्योंकि आज बर्थडे है तुम्हारा
विश करना है फर्ज हमारा
बदले में केक खिलाना है फर्ज तुम्हारा..!!

आपकी मंजिल पर नाम हो आपका
हर एक बुलंदी पर मुकाम हो आपका
ऐसी बरसे आप पर रब की कृपा
कि पूरा जहान हो आपका..!!
आप हमेशा मुस्कुराते रहो
जितने भी गम को भूलाते रहो
जीवन में हमेशा खुशियां रहे
घर में समृद्धि की नदिया बहे..!!

खुशियों से भरा घर आंगन है
उमंगो का भरा सावन है
तेरे आने से आए हैं रंग हजारों
किलकारीयों से गूंजा हर एक दामन है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
खुदा तेरे जहन से कभी दूर ना हो
तेरे चेहरे से नूर कभी दूर ना हो
तेरी आंखों में सदा सबके लिए
प्यार की ज्योति जले
दया धर्म भाव तेरे अंतर में पले..!!
हैप्पी बर्थडे
Happy birthday status in hindi

करो खूब तरक्की चमको बनके सितारा
रब करें पूरा हो हर ख्वाब तुम्हारा
मेरी आंखों का तारा और मेरा दुलारा
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा..!!
लोग अच्छे होते हैं जो दिल में उतर जाते हैं
कमी बस एक ही है कि वो मर जाते हैं
अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
▪ माता-पिता पर अनमोल विचार
▪ होली के बधाई सन्देश
▪ मृत्यु के बाद शोक संदेश

जन्मदिन आए आपका उतनी बार
जितने आसमान में हैं तारे
सारी खुशियां तुम्हारी गुलाम हो और
दुख दर्द सारे हमारे..!!
अवतरण दिवस पर देते हैं तुमको यह दुआएं
बनी रहे हमेशा तुम्हारे साथ तुम्हारी वफाएं..!!
हैप्पी बर्थडे

नित्य नया संसार मिले
सपनों को नया आकार मिले
तुम हो हमारी पहली पसंद
तुम्हें अपनों का सदा प्यार मिले..!!
जुड़ा है जो आपसे जो यह
अनमोल नाता खुशनसीबी हम पाए
अवतरण दिवस के शुभ
अवसर पर देते हैं सभी यह दुवाएं..!!
Happy birthday shayari in hindi images

रंगीन गुब्बारों से घर को सजाना है
खाने में छोला पनीर बनाना है
वाइट कलर का केक मंगाना है
और आप की बर्थडे पार्टी में
हैप्पी बर्थडे टू यू का गीत गाना है..!!
जन्मदिन आपका बनकर
आया है हमारा विशेष दिन
जश्न-ए-धुन से सजी है
पूरी महफिल शामें भी हुई है रंगीन
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई..!!

आपकी मुस्कान बहुत प्यारी नूर बिखेरती है
प्यारी दुलारी बहना आप कोहीनूर सी लगती है..!!
हैप्पी बर्थडे बहना
आपके जन्मदिन की पार्टी देखकर
पेट में चूहे दौड़ रहे हैं पहले उन्हें शांत कराएं
हमारी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

जीवन की बगिया में
खुशियों का गीत गुनगुनाए
चमके सितारे भी आंगन में
हर लम्हा सदा ही मुस्कुराए..!!
अवतरण दिवस के ये पल आपके लिए खास हो
हर परिस्थिति में आपके अपने आपके साथ हो..!!
हैप्पी बर्थडे
Filnal words on birthday wishes in hindi
इस पोस्ट को पढ़कर आपको कैसा लगा उम्मीद करती हु यह विशेष पोस्ट आपको जरुर पसंद आयी होगी। पोस्ट से सम्बंधित अपने कीमती विचार आप कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। धन्यवाद।