9+ Prayer in Hindi | मॉर्निंग प्रेयर फ़ोर स्कूल (2022)

Prayer In Hindi for school : दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे बहुत ही सुन्दर प्रार्थनाओं का बेहतरीन कलेक्शन। जो प्रार्थना आज हमने इस पोस्ट में आपके साथ साझा की है। इन्हे आप किसी भी धार्मिक प्रोग्राम या स्कूल में सुना सकते हैं। प्रार्थना के सहारे हमारा मिलन भगवान से होता है। इसलिए सुबह उठकर प्रार्थना जरूर करनी चाहिए। प्रार्थना हमारे मन को शांत व शीतल रखती है। जिस कारण हमारी सोचने की क्षमता तीव्र होने लगती है।

आप हमारी इन आनंदमय प्रार्थनाओं को सुबह के समय बोलिए आपको एक अलग ही आनंद की अनुभूति होगी। और अगर हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे आगे भी जरूर करें करे।

स्कूल की प्रार्थना हिंदी में – School Prayer In Hindi

school prayer in hindi

He Sharde Maa

हे शारदे मां हे शारदे मां
अज्ञानता से हमें तार दे मां
तू स्वर की देवी है संगीत तुझसे
हर शब्द तेरा है हर गीत तुझसे
हम हैं अकेले हम हैं अधूरे
तेरी शरण में हमें प्यार दे मां

हे शारदे मां हे शारदे मां
मुनियों ने समझी गुनियों ने जानी
वेदों की भाषा पुराणों की वाणी
हम भी तो समझे हम भी तो जाने
विद्या का हमको अधिकार देना

हे शारदे मां हे शारदे मां
तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे
हाथों में वीणा मुकुट सिर पर साजे
अज्ञानता के मिटा दे अंधेरे
उजालों का हमको संसार दे मां
हे शारदे मां हे शारदे मां!

Read also : संस्कृत के श्लोक अर्थ सहित (2022)

Subah savere lekar tera naam prabhu

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु

शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाये हम
विद्या का वरदान तुमि से पाए हम
तुमि से है आगाज तुमि से अंजाम प्रभु

करते है हम शुरु आज का काम प्रभु….

गुरुओं का सत्कार कभी न भूले हम,
इतना बने महान गगन को छु ले हम,
तुमि से है हर सुबह तुम्ही से शाम प्रभु।

करते है हम शुरु आज का काम प्रभु……

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु।

Itni Shakti Hame dena data

इतनी शक्ति हमें दे न दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना…

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अन्त हो ना…
हम चले…

दूर अज्ञान के हो अन्धेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना…
हम चले…

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा को जब तू बहा दे
करदे पावन हर इक मन का कोना…
हम चले…

हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे,
खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पाये अपने किये की,
मौत भी हो तो सह ले खुशी से,
कल जो गुज़रा है फिरसे ना गुज़रे,
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना…
हम चले नेक रास्ते पे हमसे,
भुलकर भी कोई भूल हो ना…

इतनी शक्ति हमें दे ना दाता,
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना…

Morning Prayer – Ae malik tere Bande hum

ऐ मालिक तेरे बंदे हम
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम।

जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें
हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें …

ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इनसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर
कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छिपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम
जो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें …

बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमीं
पर तू जो खड़ा
है दयालू बड़ा
तेरी कृपा से धरती थमी
दिया तूने जो हमको जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें …

Click here : Good Morning Dp

Tumhi ho Mata Pita Tumhi ho..

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो।

तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे
कोई न अपना सिवा तुम्हारे
आए आए
तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे
कोई न अपना सिवा तुम्हारे
तुम्ही हो नैय्या तुम्ही खेवैया
तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो।

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं
आए आए
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं
दया की दृष्टि सदा ही रखना
तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो।

Hamko Man ki Shakti Dena

हम को मन की शक्ति देना,
मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले,
खुद की जय करें
हम को मन की शक्ति देना।

भेद-भाव अपने दिल से
साफ़ कर सकें
दूसरों से भूल हो तो
माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें
सच का दम भरें
दूसरों की जय से पहले
खुद की जय करें
हम को मन की शक्ति देना…

मुश्किलें पड़ें तो हम पे
इतना कर्म कर
साथ दें तो धर्म का
चलें तो धर्म पर
खुद पे हौसला रहे
सच का दम भरें
दूसरों की जय से पहले
खुद की जय करें
हम को मन की शक्ति देना
मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले,
खुद की जय करें।

School prayer – Teri Panah mein Hame Rakhan

तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना
कपट करम चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाने
कपट करम चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाने
नाली का बन जाऊ न पानी
नाली का बन जाऊ न पानी
निर्मल गंगाजल ही बनाना
अपनी निगाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना।

समवन कोई तुझसा नहीं
और मुझसे नहीं कोई अपराधी
समवन कोई तुझसा नहीं
और मुझसे नहीं कोई अपराधी
पूण्य की नगरी में भी मैंने
पूण्य की नगरी में भी मैंने
पापों की गठरी ही बाँधी हो हो हो
करुणा की छाँव में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
तेरी पनाह में हमे रखना
सीखे हम नेक राह पर चलना।

(Source : G.S Status of King)

Final words on Prayer in Hindi


आज की इस पोस्ट prayer in hindi को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। दो दोस्तों हिंदीफी.ऑर्ग को फॉलो करे बिना मत जाइएगा। क्युकी हम रोज़ाना नए-नए टॉपिक पर लेख लिखते हैं। अगर पोस्ट अच्छी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। और अपने घर के छोटे बच्चों को इन प्रार्थनाओं का अभ्यास कराए। ताकि उनका मन शीतल और बुद्धि तीव्र हो।

देशभक्ति कविताएं
मॉर्निंग प्रेयर फ़ोर स्कूल
माँ की ममता पर कविताएँ
मोटिवेशनल कविता
स्कूल पर कविता