parents quotes in hindi : दोस्तो आज के लेख में हम आपके लिये लेकर आये है। माता-पिता पर अनमोल सुविचार जिन्हे आप सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। हर व्यक्ति के जीवन में माता-पिता का स्थान भगवान से भी अधिक महत्वपूर्ण होता है। माता-पिता का प्यार निस्वार्थ होता है।
parents quotes में हम आपके लिये पेश कर रहे हैं माता-पिता पर सबसे बेहतर सुविचार, mother father quotes in hindi, mom dad status hindi, maa papa shayari, parets shayari आप इन्हे पढ़िए और अपने माँ बाप के साथ साझा करके रिश्तों की डोर को और मजबूत बनाइए।
Page Contents
Parents quotes in Hindi

मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान है
उनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है..!!
मां के पैरों में जन्नत
तो पिता के पैरों में पूरा संसार है
मां स्वर्ग की देवी
तो पिता स्वर्ग से भी महान है
कैसे कह दूं किसी एक को कम
दोनों के बड़े-बड़े किरदार है..!!

इस दुनिया में मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है
मां बाप के रूप में मुझे
भगवान का अवतार मिला है..!!
तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने
ही मुझको आज बनाया है
जहां भी जाऊं मेरे सर पर
आप दोनों का ही साया है..!!

मेरी खुशी के खातिर आप दोनों ने
अपने सपनों को ठुकराया है
अपनी जीवन भर की पूंजी से
मुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है..!!
आप दोनों के बारे में
जितना लिखूं उतना कम है
हमें हमेशा खुशियां देकर
यह नहीं बताया
आपको कितना गम है..!!
Shayari on parents in hindi

सच्चा प्यार केवल मां-बाप से ही
सीखा जा सकता है
दुनिया तो फरेबी है बस दिखावा
करना जानती है..!!
जो माँ बाप की मजबूरी समझकर
अपने हालात को बदलते है
वही बच्चे आगे चलकर
दुनिया में बड़ा नाम करते है !

मां-बाप का फर्ज आपने अच्छे से निभाया है
खुदा का बहुत शुक्रगुजार हूं मैं कि
आप दोनों को उनके ही रूप में पाया है..!!
यह वास्तव में एक दुखद क्षण है
जब माता.पिता पहली बार अपने
बच्चों से थोड़ा भयभीत होते हैं !
▪ मृत्यु के बाद शोक संदेश
▪ टॉप सुविचार हिंदी में
▪ एटिट्यूड कोट्स स्टेटस हिंदी में
▪ रिश्तों पर भावनात्मक सुविचार

दुनिया में हमारी आपके नाम से पहचान है
आप दोनों से ही मेरी जिंदगी में शान है..!!
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारों पर हजारों गलितियाँ
माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
Quotes on parents in hindi

मां-बाप मेरी कामयाबी के ऐसे अहम हिस्से हैं
उनपे ही शुरु और उनपे ही खत्म
मेरी जिंदगी के सारे किस्से हैं..!!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।

मेरी हर जरूरत को
आप दोनों ने पूरा किया है
जितनी मेरी औकात नहीं
मुझे उससे भी ज्यादा दिया है..!!
बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए
माँ बाप अपनी ख्वाहिशों का कत्ल कर देते है !

तुम दोनों के बिना जिंदगी मेरी शमशान है
तुम सिर्फ मां बाप ही नहीं मेरे भगवान है..!
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है
वरना दुनिया के लिए तो हम कल
भी बादशाह थे और आज भी।
Quotes for parents in hindi

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
ऐसी कोई दोस्ती नहीं प्यार नहीं
जैसा बच्चे के लिए माता-पिता का है !

इज्जत भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी
सेवा करो मात-पिता की तो जन्नत भी मिलेगी।
मैंने जाना है कि आपके अपने
माता पिता से किसी प्रकार के संबंध हो
उसकी परवाह किए बिना आप उन्हें याद करेंगे
जब वे आपके जीवन से जा चुके होंगे !

कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप
का प्यार क्यों भूल जाते हैं।
माँ रोती थी जब रोटी नहीं खाता था बेटा
माँ आज भी रोती है जब रोटी नहीं देता है बेटा।
Mom dad status in hindi

अपने माता-पिता से प्यार करो। हम बड़े
हो रहे हैं इसमें हम अकसर यह भूल जाते हैं
कि हमारे माता-पिता बूढ़े हो रहे हैं।
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता क्योंकि
मैं माँ के क़दमों को ही जन्नत कहता हूँ।

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
किसी के तरक्की का अंदाजा लगाना हो
तो उसके माँबाप से पूछना कि वो कितने खुश है !
▪ जिंदगी बदलने वाले सुविचार
▪ इमोशनल कोट्स & स्टेटस
▪ जिंदगी बदलने वाले सुविचार

हम माता-पिता के प्यार को तब तक
कभी नहीं समझते जब तक
हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते !
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नही होती।
Mummy papa quotes in hindi

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
जब हम छोटे होते हैं, तो माता-पिता
हमें भविष्य के लिए तैयार करते हैं
वे हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए
तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
आकाश के देवताओं की पूजा करने से
पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।

पता नहीं क्या जादू है
मेरी माँ के पैरों में जितना झुकता हूँ
उतना ही ऊपर जाता हूँ।
माता.पिता हमारे लिए इतनी मजबूती दर्शाते हैं
कि हम अक्सर भूल जाते हैं कि वे कितने कमज़ोर हैं!
Anniversary quotes for parents in hindi

मुझे माता-पिता का यह कहने का तरीका पसंद है
कि आप कोई गलती करते हैं और वो आपसे कहते हैं
मुझसे बात मत करो !!
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

हे भगवान बस इतना काबील बनाना मुझे
की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा
मैं भी उन्हें, बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ !
कुछ लोग स्वर्ग की चाह में भटकते है
कुछ लोग माँ-बाप की चरणों को ही स्वर्ग समझते है !
Shayari on parents in Hindi

जिस घर में माता-पिता दोनों होते है
उस घर को स्वर्ग कहते है।
मेरे हीरो मेरे माता-पिता हैं और थे, मैं किसी
और को अपने हीरो के रूप में नहीं देख सकता !
Parents day quotes in hindi

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों पर हजारों
गलितियाँ माफ करने वाले
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
दुनिया में सबसे बड़ी उपाधियों में से
एक माता-पिता है और दुनिया में
सबसे बड़ा आशीर्वाद माँ और पिताजी
पुकारने के लिए माता-पिता का होना है !
▪ सफलता के लिए सुविचार
▪ ज़िन्दगी की सच्ची बातें
▪ दिवाली पर कविता
▪ महादेव कोट्स हिंदी
▪ अच्छे विचार स्टेटस हिंदी में

माँ की ममता और पिता की क्षमता
का अंदाजा लगाना भी संभव नही है!
मजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है।

तूने जब धरती पर पहली सांस ली
तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले
तब तू उनके पास रहना।
माता पिता हमारे लिए जीते हैं
जब हम खुश होते हैं तो वे खुश होते हैं।
Heart touching parents quotes in hindi

माता और पिता ऐसे होते हैं जिनके
होने का अहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं!
माँ-बाप के पास बैठने के दो फायदे है
आप कभी बड़े नहीं होते
और माँ-बाप कभी बूढ़े नहीं होते।

इस दुनियॉं में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता-पिता ही प्यार कर सकते हैं।
माँ और पिता ऐसे होते हैं
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।
▪ सैंडविच बनाने की आसान विधि
▪ घर पर जलेबी बनाने की विधि
▪ सैंडविच बनाने की आसान विधि
▪ पाव भाजी बनाने की विधि
▪ टोमेटो सूप बनाने की विधि

माँ-बाप का दिल दुखाकर
आज तक कोई सुखी नहीं हुआ!
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
Selfish parents quotes in hindi

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार!
बच्चे जब कुछ भी नहीं बोल पाते है
माँ-बाप को उनके सारे दुःख-दर्द समझ में आते है !

कुछ ना पा सके तो क्या गम है
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों
में वो क्या किसी जन्नत से कम है।
सबसे महत्वपूर्ण बात जो माता-पिता
अपने बच्चों को सिखा सकते हैं वह है
कि उनके बिना कैसे आगे बढ़ना है!
▪ गुड मॉर्निंग सुविचार & स्टेटस
▪ संस्कृत में गिनती 1 से 100 तक

वह अजीब पल होता है
जब आपके माता-पिता आपके
दोस्तों को हंसाने की कोशिश करते हैं।
माँ बाप का दिल दुखाकर
आज तक कोई सुखी नहीं हुआ।
Maa baap shayari

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
एकमात्र माता-पिता ही आपको
प्यार करने के लिए बाध्य थे
बाकी दुनिया से तो आपको
यह हासिल करना था !

आदर्श माता-पिता जैसी कोई चीज नहीं है
इसलिए बस सच्चे रहें !
नींद अपनी भुला के सुलाया
हमको आँसू अपने गिरा के हँसाया
हमको दर्द कभी मत देना उन
हस्तियों को ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको।

अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओ
उनके सपनों को कभी मत सुलाओं,
जितना तुम अपने माता-पिता को खुश रखोगे
उतना ही रब आपको खुश रखेगा।
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो।
माता पिता पर सुविचार

एक अच्छा पिता प्रेरणा और आत्म-संयम
का स्रोत होता है एक अच्छी माँ
दयालुता और विनम्रता का मूल होती है।
हर पल माँ-बाप अपने हिस्से की खुशियाँ लुटाते है
लोग इस बात को पिता बनने के बाद समझ पाते है !

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
हर युवा बच्चा जो ख़ुद पर विश्वास करता है
के पीछे वे अभिभावक हैं जिन्होंने पहले उस पर विश्वास किया !

माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
Happy parents day quotes in hindi

माता-पिता का प्यार एकमात्र ऐसा प्यार है, जो
वास्तव में निस्वार्थ, बिना शर्त और क्षमा करने वाला है।
हमारे माता-पिता की प्रार्थना
सबसे सुंदर कविता और आशाएं हैं !

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े।
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप की
आँखों में आसूँ आ गए उस दिन तुम्हारा
किया सारा धर्म-कर्म आंसुओं में बह जाएगा !

अपने माता पिता के प्यार को समझने के लिए
आपको बच्चों को ख़ुद पालना पोसना होगा!
जिस घर में माँ-बाप हँसते है
उस घर में ईश्वर बसते है।
Maa baap emotional shayari

इस दुनिया में केवल माँ बाप ही
आपसे बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं।
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी खुलेगा
जब तुम्हारे गुनाहों का खाता तो
माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।

हमारी मां और पिता हमारे जीवन का तरीका हैं।
वो माता-पिता ही हैं
जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
Parents love quotes in hindi

धरती पर कभी भी कोई
आपको आपके माता.पिता से
ज्यादा प्यार नहीं कर सकता !
अपने माता-पिता से झूठ बोलने की बात है
आपको उन्हें बचाने के लिए ऐसा करना होगा
यह उनकी अपनी भलाई के लिए है !

न जाने कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए
अपने घर में जगहा बना लेते है
वो लोग जिनके घर में माँ-बाप
के लिए कोई जगहा नहीं होती है।
कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास
हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास।

माता-पिता हमेशा हमें देते हैं
वे वही चीज़ देते हैं जो उनके पास नहीं है।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
माँ बाप पर अनमोल वचन

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की
जिसने सेवा करी अपने माँ.बाप की।
जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना
की माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ बेघर ना हो।

हमारे बचपन की सबसे ख़ुशगवार यादों में
हमारे माता-पिता भी ख़ुश थे !
जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं
तो आप जानते हैं कि वह सबसे शुद्ध प्रेम है
जिसे आप इस धरती पर पा सकते हैं।

जिस घर में माँ.बाप की कदर नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
दम तोड़ देती है माँ-बाप की ममता जब
बच्चे कहते है की तुमने हमारे लिए किया ही क्या है।
किसी भी मुश्किल का अब हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छुकर नहीं निकलता।
Emotional parents day quotes in hindi

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ.बाप की दुआएँ आ गईं।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं,
हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम
उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
अपने माता-पिता की सराहना करें
आप कभी नहीं जानते कि आपके लिए
वे किस प्रकार की तकलीफ़ों से गुजरे हैं !

माता-पिता वो लोग नहीं हैं जिनसे आपने
जन्म लिया है, वे वो लोग हैं, जो आप
बनना चाहते हैं जब आप बड़े हो जाते हैं !
जिस माँ बाप ने हमें बोलना सिखाया
आज हम उसे ही चुप करा देते हैं।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद
रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली
से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते।
Final Words on Parents quotes in Hindi
दोस्तों हमारी पोस्ट parents quotes in hindi को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद।
यह भी पढ़े-
▪ मजेदार हिंदी पहेलियाँ
▪ सुविचार कलेक्शन
▪ भाई दूज कोट्स हिंदी
▪ दिवाली स्टेटस हिंदी
▪ धनतेरस स्टेटस हिंदी
▪ करवाचौथ स्टेटस
▪ वाइफ बर्थडे विशेस शायरी
▪ टॉप सुविचार हिंदी में
My mother is my life
माता-पिता वो लोग नहीं हैं जिनसे आपने
जन्म लिया है, वे वो लोग हैं, जो आप
बनना चाहते हैं जब आप बड़े हो जाते हैं !
जिस माँ बाप ने हमें बोलना सिखाया
आज हम उसे ही चुप करा देते हैं।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद
रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली
से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते।
thank you so much sir
yes you are right mom is life