17+ Poem on Mother in Hindi | माँ की ममता पर प्रसिद्ध कविताएँ (2022)

Best poem on Mother in Hindi : दोस्तों सभी जानते हैं माँ हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है। माँ के होने से ही हमारा जहाँ रौशन हैं। माँ को अगर खुदा कहा जाय तो गलत नहीं होगा। माँ की ममता की कोई सीमा नहीं है। माँ का जो प्यार होता है वह किस्मत वालो को ही मिलता है। इसलिए दोस्तों अभी आपके घर साक्षात भगवान है तो जीते जी उनको खुश रखो इनकी दुआ जिंदगी में हर बला को टालने में सक्षम है। माँ से ही संसार में प्यार की परिभाषा उत्त्पन हुई हैं।

माँ का प्यार अनन्य है तो इस प्यार की कुछ मधुर झांकी हम आपको आज की पोस्ट माँ पर कविता में दिखाने जा रहे हैं। यहाँ आप पढ़ेंगे poem on maa in hindi, maa poetry in hindi, mothers day poem in hindi, small poem on mother in hindi, short poem on mother in hindi, heart touching poem on mother in hindi, maa par kavita जिसके पास माँ का प्यार है वो दुनिया में सबसे अमीर इंसान है।

Poem on mother in hindi

poem on mother in hindi

दुनिया की जगदाता तू
मेरी प्यारी माता तू

तूने हमको जन्म दिया
दुःख को मेरे हरण लिया
माँ तो सब कुछ जानती है
दुनिया में हमको पालती है।

माँ का प्यार अनमोल है
इसका नहीं कोई मोल है
ये दुनिया बहुत गोल है
पर मीठे माँ के बोल हैं!

माँ के बिना जीवन है सुना
माँ तो है ममता की देवी
भोली सी है उनकी सूरत
मेरे लिए माँ है भगवान की मूरत!

Poem on maa in hindi

poem on maa in hindi

मैं कितने चेहरे पढ़ा करूं
मां तुझसा कोई मिलता ही नहीं

हर लमहे में एक
हिसाब नजर आता है
तेरा चेहरा ही इस जिंदगी की
किताब नजर आता है

तुमसे मिलने को
यह मन बहुत भाता है
तू ही मेरी मां
तू ही जगदाता है

तेरी चूड़ियों की खन खन
मेरे दिल की आवाज है
बिना तेरे यह जिंदगी बर्बाद है!

Maa poetry in hindi

maa poem in hindi

ना किसी का साथ चाहिए
ना किसी का प्यार चाहिए
भले ही हु जाऊ सबसे बेगाना
फिर भी मेरी मां से मुझे
वही बचपन वाला प्यार चाहिए

मीठा मीठा बोल के
करती है जो मीठी बातें
समय रहते कर लो
अपनी मां की कदर
नहीं तो उनके जाने के बाद
सिर्फ रह जाती हैं उनकी यादें!

घेर लेता है मुझे
जब दुनिया का अंधेरा
बिना दिए के रोशनी कर देती है
मुझसे जरा कम पड़ी है मेरी मां
लेकिन मेरी मुश्किलों को वह
दो पल में ही हल कर देती है!

Small poem on mother in hindi

small poem on mother in hindi

माँ
मैं जब भी इस धरती पर आऊ
बस मेरी माँ की ही गोद पाऊ
तुझे छोड़कर माँ में कही जा जाऊ
हर जन्म में तुझे ही अपनी माँ पाऊ

तेरा प्यार मरहम है माँ
जो मेरे सारे जख्म भर देता है
तेरे रहने से ही रोशन मेरा जहाँ है
तूने मेरे खातिर न जाने
कितने गमो को सहा है!

माँ तेरे प्यार का परिंदा हु मैं
पर बिन तेरे कहाँ जिन्दा हु मैं
सबने मुझे ठुकराया है
बस माँ तुमने ही हमेशा अपनाया है।

माँ अपना साया बनाये रखना
प्यार से अपने सजाये रखना
तू मेरा भगवान है
तेरे होने से ही माँ
घर स्वर्ग का द्वार है!

मोटिवेशनल कविता हिंदी में
प्यार पर कविता हिंदी में
मॉर्निंग प्रेयर फ़ोर स्कूल
स्कूल पर कविता

Inspirational poem on mother in hindi

inspirational poem on mother in hindi

माँ तू है पहचान मेरी
बस्ती है मुझमे जान तेरी

प्यार का मतलब तुमसे जाना है
तभी तो तुम्हे अपना खुदा माना है
प्रेम का मधुर संगीत हो तुम
मेरे मन का रीत हो तुम

मेरी ख़ुशी तुम्हारी जीत है
ये कैसी प्रीत है
चोट मुझे लगे तो दर्द तुम्हे होता है
आंसू मेरे पर रोना तुम्हे होता है!

हर मुश्किल से माँ तुम लड़ी हो
तुम खुदा से भी बड़ी हो
मेरे अरमानो की तुमसे उड़ान है
जग में माँ तु सबसे महान है।

Mothers day poem in hindi

maa poetry in hindi

हम ज्ञान हैं तो वह ज्ञानी हैं
इनसे ही पूरी हमारी कहानी है।

हम जग हैं वह जहाँ है।
वो नहीं तो हम कहाँ हैं

माँ के होने से जीवन में रंग है
वरना जिंदगी बेरंग है।

खुशियों का माँ तू बाग है
तुझसे ही जीवन का राग है!

माँ के साथ जिंदगी आसान है
नहीं तो सब परेशान है।

Poem on mothers day in hindi

short small poem on mother in hindi

माँ से रूठ के जावोगे कहां
माँ से अच्छा दोस्त पाओगे कहां

जो हर दम तुम्हारे साथ रहती है
छुपकर अपना दर्द
अपने बच्चो के दर्दो को बाँट लेती है!

मुझे भूख नहीं है कहकर
बच्चों को भरपेट खाना देती है!

औलाद के लिए कितना दर्द सहती है
कितनी मजबूत होती है माँ
सारे गमो को खुद ही पी जाती है
और घर में खुशियों को बांटती है !

Poetry on maa in hindi

hindi poem on mothers day

तेरी आंचल से अपना चेहरा पूछूं
इसलिए मेरे सामने खड़ी हो जाती है

ममता से अपनी मुझे सहलाती है
होता है अगर कुछ भी मुझे
तो ना जाने क्यों सीने में
खलबली तेरी मच जाती है

छोटी लगती है मुझसे
पर हर काम में मुझसे बड़ी है
मुसीबत आए मुझ पर
तो मुझसे पहले वह खड़ी है

नींद ना आए अगर मुझे
तो अपने कमरे से उठकर
मुझे लोरी सुनाती है
फिर ना जाने कैसे
मुझे नींद आ जाती है!

शायद यही मां की ममता है
जो सबसे निराली है!

Short poem on mother in hindi

poem on mother day in hindi

माँ की जगह कोई नहीं ले सकता
ये जीवन की सबसे मजबूत डोर है!

जब लड़खड़ा के गिरने लगते हैं
मां अपनी हथेली बढ़ा देती है

भूख के मारे भिलकने लगे तो
मां अपने हिस्से की
भी थाली थमा देती है

बुरे सपनों की नींद में चीखे तो
मां थपकी दे लोरियां सुना देती है

अपने बच्चे की खातिर
जीवन भर खुशियाँ लुटाती है।
बच्चे की एक चीख पर
सारा काम छोड़के
माँ चली आती है!

Emotional poem on mother in hindi

best poem on mother in hindi

माँ का जोड़ धरती पर कोई नहीं
माँ तेरे बराबर कोई नहीं

तेरी ममता है सागर से भी गहरी
सारा जग है इस ममता का ग्रहणी
माँ तेरे बराबर कोई नहीं

तू है जीवन की नदियाँ
तुमसे ही खिलती है बगियाँ

अगर माँ नहीं रहेगा तेरा आँचल
तो आखे मेरी करेंगी जल थल
तरसता रहूँगा पल पल
नहीं जी पाउँगा में कल

तू ही मेरी आस है माँ
जिंदगी की साँस हैं माँ
बिन तेरे कहा में रहा पाउँगा!

जब कभी तेरा नाम पुकारू
दुःख दर्द से मैं दूर हो जाऊ
फिर क्यों ना तुझको मैं यु चाहु!

Heart touching poem on mother in hindi

beautiful small poem on mother in hindi

माँ हमारे घर का फूल है
उनके होने से ही सारा घर कूल है
सबमें प्यार बाँटना उनका उसूल है

आजकल की मोहब्बत फिजूल है
बस मुझे तो माँ का प्यार कबूल है

माँ का आशीर्वाद जन्नत का फूल है!
माँ को छोड़ना मनुष्य तेरी भूल है
ये तो वो देवी है जिनके पैरो की मिट्टी
जन्नत की धूल है!

A poem on mother in hindi

hindi poem about maa

बिना जिक्र किये
जिसे होती है मेरी फ़िक्र
वो अदाकारा है मेरी माँ

मंजिलो के सफर में
मेरी राही है माँ
गम के अंधेरो में
रौशनी की किरण है माँ

सफर से लौटकर जब घर आते हैं
बाहों में अपनी सहलाती है माँ
मन की बात को जाने
कैसे पहचान लेती है माँ

ये कैसी माया है
मेरे सर पर तेरा साया है
दूर होकर भी मुझसे
तू मुझमे समायी है।

(Source : LBSW 1M)

Final words poem on mother in hindi


उम्मीद करती हूँ दोस्तों आज की यह शानदार पोस्ट poem on mother in hindi आपको बेहद पसंद आयी होगी। अगर आप हमारी इस कविता से खुश है तो इस कविता को अपनी माँ का साथ शेयर करना ताकि उन्हें अच्छा लगे और उनकी दुआऐ और आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे। पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

पेड़ बचाओ पर कविता
दोस्ती पर कविता
बारिश पर कविताएं
दि‍वाली पर कविता