Poem on friendship in hindi : हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए में लाए हैं दोस्तो पर कविताएं। दोस्तों फ्रेंड्स तो सबके होते है, मेरे भी है और आपके भी होंगे परन्तु एक अच्छा और सच्चा मित्र किस्मत वालों को ही मिलता है। ज़िन्दगी के हर मोड़ पर वो आपके साथ खड़ा रहे और आप भी उसके साथ हमेशा खड़े रहिये यही होती है सच्चे मित्र की निशानी।
Poem on friendship in hindi तुम सदा मुस्कुराते रहो–
तुम सदा मुस्कुराते रहो
यह तमना है हमारी
हर दुआ में मांगी है
बस ख़ुशी तुम्हारी
तुम सारी दुनिया को
दोस्त बनाकर देख लो
फिर भी महसूस करोगे
कमी हमारी !!
Poem for best friend in hindi मेरे दोस्त की परछाई के आगे–
मेरे दोस्त की परछाई के आगे
अब कुछ भी नहीं है
तो बस एक तेरी तस्वीर
तू दूर जाये जितना मुझसे
उतना ही पास तेरे आना चाहु
देखने तेरी वो मुस्कान
अब राह तेरी थामु !!
ये भी पढ़ें-
▪ स्कूल पर कविता
▪ प्रकृति पर कविता
▪ पेड़ बचाओ पर कविता
▪ बारिश पर कविताएं
▪ दिवाली पर कविता
Hindi poem on dosti मैं यादों की किताब खोलू तो–
मैं यादों की किताब खोलू तो
कुछ हंसते गाते चेहरे नजर आते है
गौर से देखा तो
कुछ दोस्त पुराने याद आते है।
कुछ शहरों के गुलाम हो गए
तो कुछ सपनों के गुलाम हो गए।
यादें और गहरी हुई तो गुलाल
में रंगे कुछ चेहरे याद आते है !
गौर से देखा तो
कुछ दोस्त पुराने याद आते है।
Funny poem on friendship in hindi दोस्ती का रिश्ता–
कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता,
बडा ही खूबसूरत होता है।
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये,
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है।
दो दोस्त अगर बिछड़ जाये,
तो ज़िन्दगी वीरान होती है।
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है,
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है।
दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है।
अकेले में दोस्त ही काम आता है,
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।
दोस्त को कभी न खोना तुम,
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम।
Heart touching poem on friendship in hindi एक विश्वास है दोस्ती–
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम
प्रेम और त्याग के धागे से जुड़ा,
एक विश्वास है दोस्ती।
दुनिया के सभी रिश्तों में,
सबसे खास है दोस्ती।
दिलों को दिलों से जोड़ने वाला,
एक प्यारा अहसास है दोस्ती।
जीवन में घोल दे जो रस,
वह मिठास है दोस्ती।
Dosti par kavita दोस्ती तेरी मेरे यार–
दोस्ती तेरी मेरे यार
मुझे जान से प्यारी है।
तेरा साथ रहे जीवन में
तो लगे जैसे सारी खुशियाँ
हमारी है।
तेरी एक हंसी के लिए मेरे दोस्त
तोड़ लाऊँ मैं आसमाँ से तारे भी।
क्योंकि तेरी खुशियाँ से ही
ये दुनियाँ हमारी है।
Small poem on friendship कभी दोस्ती के सितम देखते हैं-
कभी दोस्ती के सितम देखते हैं
कभी दुश्मनी के करम देखते हैं।
कोई चहरा नूरे-मसर्रत से रोशन।
किसी पर हज़ारों अलम देखते हैं !!
अगर सच कहा हम ने तुम रो पडोगे।
न पूछों कि हम कितने गम देखते हैं !!
गरज़ उउ की देखी, मदद करना देखा।
और अब टूटता हर भरम देखते हैं !!
ज़ुबाँ खोलता है यहां कौन देखें।
हक़ीक़त में कितना है दम देखते हैं !!
उन्हें हर सफ़र में भटकना पडा है।
जो नक्शा न नक्शे-क़दम देखते हैं !!
यूँ ही ताका-झाँकी तो आदत नहीं है।
मगर इक नज़र कम से कम देखते हैं !!
थी ज़िंदादिली जिन की फ़ितरत में यारों
“यक़ीन” उन की आँखों को नम देखते हैं !!
क्या खबर तुमको दोस्ती क्या हैं
ये रोशनी भी हैं और अँधेरा भी हैं !!
दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी हैं
पास से देखो तो शराब भी हैं !!
दुःख मिलने पर ये अजब भी हैं
और यह प्यार का जवाब भी हैं !!
दोस्ती यु तो माया जाल हैं
इक हकीकत भी हैं ख़याल भी हैं !!
कभी जमीं कभी फ़लक भी हैं
दोस्ती झूठ भी हैं सच भी हैं !!
दिल में रह जाए तो कसक भी हैं
कभी ये हर भी हैं जीत भी हैं !!
दोस्ती साज भी हैं संगीत भी हैं
शेर भी नमाज़ भी गीत भी हैं !!
वफ़ा क्या हैं वफ़ा भी दोस्ती हैं
दिल से निकली दुआ भी दोस्ती हैं !!
बस इतना समझ ले तू
एक अनमोल हिरा हैं दोस्ती !!
Friendship kavita क्या खबर तुमको दोस्ती क्या हैं–
क्या खबर तुमको दोस्ती क्या हैं
ये रोशनी भी हैं और अँधेरा भी हैं
दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी हैं
पास से देखो तो शराब भी हैं
दुःख मिलने पर ये अजब भी हैं
और यह प्यार का जवाब भी हैं
दोस्ती यु तो माया जाल हैं
इक हकीकत भी हैं ख़याल भी हैं!
Short poem on friendship in hindi मैं यादों का पिटारा–
मैं यादों का पिटारा खोलू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
मैं गांव की गलियों से गुजरू
पेड़ की छांव में बैठू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
वो हंसते मुस्कुराते दोस्त
ना जाने किस शहर में गुम हो गए,
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
Friends kavita आज का दिन तो हमें याद है–
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है
भेट करने उपहार में आपकी चॉक्लेट हमें याद है !!
दिल से देने बहोत सी दुआए
आज का दिन तो हमें याद है !!
पूरी हो आपकी हर ख्वाइश
खुदा को भेजने ये पैगाम हमें याद है !!
हम पास ना सही पर
तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है !!
Dosti kavita in hindi कभी आसमाँ है दोस्ती–
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती,
आज़ाद परिंदों की जान है दोस्ती।
कभी लहरों में फसे नाविक को,
बचा लेती दोस्ती।
कभी ख्वाबों को देकर पंख,
उचाईयां छू लेती दोस्ती।
प्यार का समुंदर है दोस्ती,
जिसमें दुःखों के आँसू छिप जाते है।
ख़ुशियों का पिटारा है दोस्ती,
जिसमें मुस्कुराहट के मोती बिखर जाते है।
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती,
प्यार भरे रिश्ते का एक नाम है दोस्ती।
Friendship day poem in hindi वो हंसते मुस्कुराते दोस्त–
वो हंसते मुस्कुराते दोस्त
ना जाने किस शहर में गुम हो गए।
कुछ दोस्त बहुत याद आते है
कोई मैं में उलझा है तो कोई तू उलझा है।
नहीं सुलझ रही है अब इस जीवन की गुत्थी,
अब दोस्त बहुत याद आते है।
जब मैं मनाता हूं कोई त्यौहार
तो हंसते गाते दोस्त नजर आते है।
लेकिन अब तो होली, दिवाली भी मिलना नहीं होता।
कोई पैसा कमाने में व्यस्त है।
तो कोई परिवार चलाने में व्यस्त है
याद करता हूं पुराने दिन तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
Short poem on friendship जिंदगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएँगी-
एक दिन जिंदगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएँगी
दोस्ती तो सिर्फ़ यादों में ही रह जाएँगी।
हर बात दोस्तों की याद दिलायेंगी
और हँसते हँसते फिर आँख नम हो जाएँगी।
ऑफिस के रूम में क्लासरूम नज़र आएँगी
पैसे तो बहोत होंगा
लेकिन खर्चा करने के लम्हें काम हो जायेंगें।
जी लेंगे खुल के इस पल को मेरे दोस्त
क्यूँ के जिंदगी इस पल को फिर से नहीँ दोहराएँगी।
Emotional poem on friendship in hindi विश्वास है दोस्ती–
प्रेम और त्याग के धागे से जुड़ा,
एक विश्वास है दोस्ती।
दुनिया के सभी रिश्तों में,
सबसे खास है दोस्ती।
दिलों को दिलों से जोड़ने वाला,
एक प्यारा अहसास है दोस्ती।
जीवन में घोल दे जो रस,
वह मिठास है दोस्ती।
पूरी हो जाये जो हरदम,
वह आस है दोस्ती।
होठों पर ला दे जो मुस्कुराहट,
वह हास है दोस्ती।
जीवन में भर दे संगीत,
वो साज है दोस्ती।
जीना सिखलाता है जो,
वो अंदाज है दोस्ती।
Hindi poem for best friend क्या खबर दोस्ती क्या हैं–
क्या खबर तुमको दोस्ती क्या हैं
ये रोशनी भी हैं और अँधेरा भी हैं ।
दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी हैं,
पास से देखो तो शराब भी हैं ।
दुःख मिलने पर ये अजब भी हैं,
और यह प्यार का जवाब भी हैं ।
दोस्ती यु तो माया जाल हैं,
इक हकीकत भी हैं ख़याल भी हैं ।
कभी जमीं कभी फ़लक भी हैं,
दोस्ती झूठ भी हैं सच भी हैं ।
दिल में रह जाए तो कसक भी हैं,
कभी ये हर भी हैं जीत भी हैं ।
दोस्ती साज भी हैं संगीत भी हैं,
शेर भी नमाज़ भी गीत भी हैं ।
वफ़ा क्या हैं वफ़ा भी दोस्ती हैं,
दिल से निकली दुआ भी दोस्ती हैं ।
बस इतना समझ ले तू
एक अनमोल हिरा हैं दोस्ती ।
निष्कर्ष Conclusion-
हमारी पोस्ट poem on friendship in hindi को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। अगर हमारी ये कविताएं आपको पसंद आयी हो तो कमेंट और शेयर जरूर करें। और इसी तरह हमारे ब्लॉग hindify.org के साथ जुड़ें रहे।
▪ Mahadev DP
▪ Cool DP
▪ Beautiful Nature DP
▪ Friends DP
▪ Couple DP
▪ Black DP
▪ WhatsApp DP
▪ Good Morning DP
▪ Smile DP Images