Breakup Quotes in Hindi | 197+ ब्रेकअप कोट्स {2024}

Breakup Quotes in Hindi : दोस्तों जब किसी भी रिलेशनशिप में प्यार, समय या अन्य किसी जरुरी चीज की कमी होने लगती है। तो रिलेशनशिप में धीरे धीरे दरार आने लगती है। जो समय के साथ आगे और भी गहरी होने लगती है। जिसके कारण एक दूसरे के प्रति प्यार का यह सम्बन्ध टूट जाता है और प्यार करने वाले लोग डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं।

प्यार से हारे ऐसे लोगो के लिए आज हम लेकर आए हैं ब्रेकअप कोट्स की बहुत ही दिल झकझोर देने वाले कोट्स। इसमें आप और कई कोट्स जैसे breakup quotes in hindi for boyfriend, breakup quotes in hindi for girlfriendआदि को पढ़ सकते हैं और अपने डिप्रेस मन को रिलैक्स फील करवा सकते हैं।

Breakup quotes in hindi

breakup quotes in hindi

अगर हिस्सा हूं तेरा तो महसूस कर
टूटे हुए दिल का हाल मेरा..!!

dp for breakup quotes in hindi hd

मैंने अपना सबसे बुरा वक्त भी
तब अकेले गुजारा है
जब सबको लगता था मैं ठीक हूं..!!

breakup quotes in hindi new dp hd

तू हमेशा खुश रहे इसलिए खुद को
दूर किया है तुझसे
मेरी जान इससे ज्यादा प्यार
नहीं होगा मुझसे..!!

breakup quotes in hindi dp hd

चेहरा हमेशा हस्ते हुए मिलेगा तुम्हे मेरा
कभी दिल की खामोशी जाननी हो
तो अकेले में हाल पूछना..!!

girl breakup quotes in hindi

हमसे सलाह मत मांगा करो जनाब
हम खुद अपना ही इश्क
गवाएं बैठे हैं..!!

breakup motivation quotes in hindi

रोजाना खुद से यह सवाल पूछते हैं
आखिर मेरी जिंदगी में
चल क्या रहा है..!!

friendship breakup quotes in hindi

ए उस बेवफा की यादें कुछ तो Discount दे दे
मैं तो तुम्हारी परमानेंट Costumer हूं..!!

Heart touching breakup quotes in hindi

painful breakup quotes in hindi

थोड़ा ध्यान से कीजिएगा जनाब
मोहब्बत कोई दरिया नहीं
दलदल है..!!

love breakup quotes in hindi

सोचता हूं शायरी करना छोड़ दूं
तेरे खिलाफ लिखने से बेहतर है कलम तोड़ दूं..!!

sad breakup quotes in hindi

कौन कहता है अकेला हूं मैं
मुश्किलें हर वक्त मेरा साथ दे रही है..!!

after breakup quotes in hindi

तन्हाइयों की चादर को हमने खुद पर ओढ़ा है
जबसे जान कहने वाली शख्स ने मुझे छोड़ा है..!!

sad breakup shayari in hindi

काश आज रात की यह
आखरी सिगरेट बुझे ही ना
यह सैड सॉन्ग तेरी याद में रुके ही ना..!!

girl breakup dp

यह रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं ना
बनते वक्त ही रुलाते हैं
और बिगड़ते वक्त भी..!!

emotional sad breakup image hd

कर गया ना इश्क तुम्हें भी बर्बाद
और गीत गाओ मोहब्बत के..!!

Friendship breakup quotes in hindi 

motivate breakup image hd

जिससे मिलकर
तुम अपना past भूल जाओ ना
यकीन मानिए वही तुम्हारा future है..!!

very sad emotional sad breakup dp

कुछ लोग दिल के इतने करीब होते हैं
कि छोड़ जाने के बाद भी
तकलीफ देना नहीं छोड़ते..!!

dp for breakup status hindi

जब ठिकाना ही नहीं है खुद कहां है हम
फिर किसी को खोने का कैसा है गम..!!

true love breakup quotes in hindi

शुक्र है परिंदों को बेवफाई करनी नहीं आती
वरना आसमा से भी
बिन बादल बरसात होती…!!

breakup sad quotes in hindi

कोई तो तरसता रहा एक बूंद इश्क को
और किसी का दिल नहीं भरा
समंदर से भी..!!

Painful breakup quotes in hindi

breakup move on quotes in hindi

ना जाने कौन सी पाप की सजा है
जो शख्स था दिल के सबसे पास
अब वही मुझसे जुदा है..!!

breakup quotes in hindi for boyfriend

आज उसकी आंखों में देखा तो कसर थी
उसकी आंखें भी बेअसर थी..!!

emotional breakup quotes in hindi

कितना अनजान था मैं मोहब्बत में
उसके लफ्जों के जाल को
मोहब्बत समझ बैठा..!!

husband wife breakup quotes in hindi

अंधेरों से दोस्ती कर ली है मैंने
उजालों का सवेरा अब मुझे रास नहीं आता..!!

after breakup motivational quotes in hindi

तुझे देखने के लिए तरस जाते हैं
तेरी यादों के साए मुझे हर पल सताते है..!!

Love breakup quotes in hindi

breakup quotes for girls in hindi

हर लड़के धोखा नहीं देते
मैंने खुद को देखा है
एक लड़की के लिए पूरी रात रोते हुए..!!

breakup quotes in hindi for girlfriend

जिंदगी तुम जो मेरे साथ कर रही हो
उस पर प्यार नहीं तरस तो आना चाहिए..!!

dosti breakup quotes in hindi

तुम सामने से गुजरो और मुझे फर्क ना पड़े
बस जिंदगी से इतना सा हुनर चाहिए..!!

best breakup quotes in hindi

कितना खुशनसीब होगा वह शख्स
जिसे बिना मांगे ही
मेरी मोहब्बत मिल जाएगी..!!

funny breakup quotes in hindi

बहुत गुमनाम होते हैं मोहब्बत के रास्ते
हर किसी को इसमें मंजिल नहीं मिलती..!!

Sad breakup quotes in hindi 

breakup quote in hindi

अभी दौलत का इंतजाम कर रहा हूं
देखना साहब एक दिन
मोहब्बत भी खरीद लूंगा इससे..!!

relationship breakup quotes in hindi

हम लड़के हैं तो क्या हुआ रोना हमें भी आता है
वह बात अलग है हम किसी के सामने
जाहिर नहीं करते..!!

best motivational quotes after breakup in hindi

अब तो खुशी से आजमा ले खुदा
कब तक ग़मों के साए तले
मेरी जान लेता रहेगा..!!

breakup quotes for boyfriend in hindi

लेकर दिल मेरा बेचैनी की वजह पूछते हैं
इश्क है उनसे बेवजह और
वह जीने की वजह पूछते हैं..!!

breakup quotes in hindi download

सुकून अपना बेचकर मैंने सिर्फ दर्द कमाया है
परायो को अपना बनाने में
अपनों को गवाया है…!!

breakup quotes in hindi two lines

यह तो तन्हाई का खुशनुमा सा दौर है
क्योंकि अकेले रहने का मजा ही
कुछ और है..!!

positive breakup quotes in hindi

मैं आजकल इतना अकेला हो गया हूं
कि लोगों को Hii की जगह
Tanhai बोल देता हूं..!!

(Source : Nitin & Soni Vlog)

Final words on Breakup quotes in hindi 


आज की हमारी पोस्ट breakup quotes in hindi को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आशा करती हु आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आप इसी तरह की और भी शायरियो को पढ़ना चाहते हैं तो हमें आप पर फॉलो कीजिए। और नईनई शायरियों को पढ़ने का आनंद उठाइए।