Famous Mohabbat Shayari : हेलो दोस्तों मोहब्बत का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज मोहब्बत करना एक ट्रेंड बन चुका है। लोग कच्ची उम्र में ही मोहब्बत की गलियों से वाकिफ होने लगे हैं। कई बार ऐसा होता की आप किसी को बहुत पसंद करते हैं लेकिन उसके सामने अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं कर पाते।
इसलिए दोस्तों आपके लिए आज की पोस्ट मोहब्बत शायरी में हम शेयर कर रहे हैं izhar e mohabbat shayari, प्यार मोहब्बत की शायरी, famous mohabbat shayari, mohabbat status hindi, प्यार की शायरी, प्यार भरी शायरी, mohabbat ki shayari इन शायरियो की मदद से आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार कर पाएंगे। तो इस शायरी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।
Page Contents
Mohabbat shayari

आपसे मोहब्बत कुछ इस कदर हुई
कि फिर ना दुनिया की ना ही
अपनी खबर रही..!!
तुझसे मोहब्बत है इसलिए तू सताती है
अगर जीना छोड़ दिया तो किसे सताओगी..!!

उम्र की यह दूरियां तो रोज बढ़ती जाएंगी
वक्त रहते ही मोहब्बत कर गुजरना चाहिए..!!
खैरियत पूछने पर मुस्कुराना बहुत है
मोहब्बत कर बैठा है शायद किसी से

लाख सुना हो तुमने कि हम
पत्थर दिल है सनम
घड़ी भर को आगोश में आने दे
पिघल जाएंगे..!!
इससे बढ़कर बहारों का सबूत क्या होगा
मैंने देखा है अपने जख्मों का हरा होना..!!
Mohabbat status in hindi

जिस्मानी इश्क नहीं इश्क-ए-रूहानी हूं मैं
तेरी जिंदगी की किताब में
चंद पन्नो की कहानी हूं मैं..!!
मोहब्बत में हर एक चीज मंजूर होनी चाहिए
मोहब्बत थोड़ी या ज्यादा नहीं भरपूर होनी चाहिए..!!

इश्क है तुमसे यह जाया कैसे करें
खोने से तुम्हें डर जो लगता है..!!
दिल में अपनी मोहब्बत को उसकी
मैं इस कदर रखता हूं
सपनों में भी बस उसको ही देखता हूं

यादों में तुम्हारी सुकून है
दिल में बस तुम्हें पाने का एक जुनून है..!!
मेरे अल्फाजों में इतनी खूबसूरती कहां
जो खूबसूरती तुम्हारी सादगी में है..!!

कुछ बातें कभी भूली नहीं जा सकती है
जैसे हम दोनों की पहली मुलाकात..!!
मोहब्बत का तो पता नहीं
पर जो भी था अच्छा लगता था
तेरे संग चलना और ढेर सारी
बातें करना अच्छा लगता है..!!
Pyar mohabbat shayari

मैं मोहब्बत से तुझे पाना चाहता हूं
अपनी जिद से नहीं
पूरी उम्र तेरे साथ रहना चाहता हूं
सिर्फ एक रात नहीं..!!
तुम्हारे संग मैंने
मोहब्बत का जो दिया जलाया है
उसे उम्र भर जलाए ही रखना..!!

कैसे कहूं कितनी मोहब्बत है तुमसे
कभी खामोशी से मेरी धड़कनों को सुनो
यकीन हो जाएगा..!!
यह नया शहर यह नई बातें
दिलाते हैं बस तेरी यादें..!!

एक कहानी मेरी मोहब्बत की
तुम आ जाओ तो पूरी हो जाए..!!
तुम पास नहीं हो तो क्या हुआ
तुम्हारे होने का एहसास
काफी है जिंदगी जीने के लिए..!!
Mohabbat wali shayari

कई मिन्नतो बाद उसका दीदार नसीब हुआ है
उसके चेहरे से निगाहें हटाए
तो कैसे हटाए..!!
तुझसे बात करने के बाद ही
सुकून की नींद आती है
अब बता यह इश्क नहीं तो क्या है..!!

तुम बस अपने हो इसलिए रूठ जाया करते हो
वरना यह मोहब्बत हम
सबके हक में अदा नहीं करते..!!
इम्तिहान बहुत है
हमारी बेइंतहा मोहब्बत में
तुम अब मेरे इंतजार को
मुकम्मल-ए-अंजाम पहुंचा दो ना..!!

परेशान कर रखा है तेरी यादों ने
दिन में दिल नहीं लगता
और रात में आंखें..!!
मोहब्बत थी जो कभी खत्म ना हुई
और मकसद सिर्फ सात फेरों तक रहा..!!
Mohabbat ki shayari

तुम्हारी मोहब्बत का आदी हूं
कितना भी तड़पा लो
मोहब्बत कम नहीं होने वाली..!!
आपकी खामोशियां कहती हैं की
मोहब्बत बड़ी कमाल की की थी आपने..!!

सब शर्तें मंजूर है तुम्हारी
बस एक बार तुम बन जाओ हमारी..!!
आपकी खामोशियां कहती हैं की
मोहब्बत बड़ी कमाल की की थी आपने..!!

सच्ची मोहब्बत वक्त के साथ
भुलाई नहीं जाती है
ये वो पुरानी शराब है जो हर घुट
के नशे में डूब के निभाई जाती है..!!
यह जो मोहब्बत की पहचान लिए बैठे हैं
होठों पर खामोशी दिल में तूफान लिए बैठे हैं..!!
Shayari on mohabbat in hindi

आज फिर उसकी याद ने एहसास
दिला दिया मुझको कि वक्त और
मोहब्बत दोनों एक ही पहलू के सिक्के हैं..!!
यकीन कर मेरी मोहब्बत पर
ताउम्र मोहब्बतें करते रहेंगे हम..!!

मोहब्बत में तेरी जान निसार है
दिल में उतर कर देख मुझे तुझसे
कितना प्यार है..!!
मोहब्बत तो बेइंतहा है तुमसे
सिर्फ जाहिर करना नहीं आता
जीना चाहते हैं सारी जिंदगी साथ तुम्हारे
मगर इस दूरी को खत्म करना नहीं आता..!!

तेरी यादें मुझे हर पल
ऐसे छूकर लौट जाती हैं
जैसे लहरें किनारा छूकर
वापस लौट आती है..!!
तेरी धड़कने भी समझ लेती है मेरी मोहब्बत को
यकीन ना हो तो सुनो अपनी धड़कनों को..!!
प्यार वाली शायरी

उसे मालूम है मुझे उससे मोहब्बत है
मगर वो सताती है
मुस्कुरा कर देखती है और तड़पाती है..!!
देकर उसने मोहब्बत का वास्ता
बदल दिया है कमबख्त ने मेरा रास्ता..!!
Final words on mohabbat shayari
आज की इस पोस्ट mohabbat shayari में आपने बहुत ही सुन्दर मोहब्बत शायरियो का संग्रह पढ़ा। आशा करती हूँ आपको मेरी यह शायरियां बेहद पसंद आयी होगी। इन शायरियो को पढ़कर आपको कैसा लगा अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। धन्यवाद