Baat Nahi Karne Ki Shayari : दोस्तों रिलेशनशिप में दो लोगो का एक दूसरे के ऊपर भरोसा होता है। इसी से रिलेशन चलता है। अक्सर दो प्रेमी में से कोई एक जब अपने रिलेशन से ऊब जाता है या किसी अन्य वजह से वह अपने पार्टनर से बात करना बंद कर देता है। तो ऐसे समय में उस दूसरे पार्टनर को बहुत बुर लगता है। और वह उसकी याद ने उदासी को अपनाने लगता है।
इसलिए ऐसे प्रेमी और प्रेमिकाओ के साथ आज की पोस्ट बात नहीं करने की शायरी में दिल को सुकून देंने वाली baat nahin karte shayari, baat nahi karne ki shayari image, wo baat nahi karte shayari, wo mujhse pyar nahi karte shayari आदि साझा कर रहे हैं। ताकि आप इन शायरिओ को अपने पार्टनर को भेजकर अपने दुःख के प्रति उन्हें आगाज कर पाए।
Page Contents
Baat nahi karne ki shayari
बात नहीं होती है आजकल हमारी
कुछ तो जरूर हुआ होगा
लगता है हमें भूल जाने की दुआ
का ही असर हुआ होगा..!!
सो बातों में भी कभी वो बात नहीं होती
चैन की नींद आ जाए मुझे
ऐसी कोई रात नहीं होती..!!
तुम्हें हम याद नहीं कोई बात नहीं
लेकिन तुम किसी और की यादों में हो
यह कैसे बर्दाश्त करें..!!
आज भी सोचता हूं तो रूह कांप जाती है
कितनी आसानी से कह दिया तुमने
हमें तुमसे बात नहीं करनी..!!
कि अब ना वो मुझे कॉल करता है और ना
मैं उससे बात करती हूं
तू बेशक चाहे किसी और को
लेकिन मैं अभी भी तुझी पर मरती हूं..!!
Dil ki baat shayari
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं
बात यह है कि अब
उसके लिए मैं खास नहीं..!!
तुम्हें हक है अपनी दुनिया में खुश रहने का
मेरी तो बस इतनी सी खता है
मैंने तो तुम्हें ही अपनी दुनिया माना है..!!
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने को
क्योंकि हम मोहब्बत
जबरदस्त करते हैं जबरदस्ती नहीं..!!
पता नहीं क्यों वह मुझसे बात नहीं करती
क्या प्रॉब्लम है उसको यह बताया भी नहीं करती..!!
कि अब उनसे बात भी नहीं होती
मुलाकात तो दूर की बात है..!!
मूंगफली में दाना नहीं
बात चाहे किसी से भी कर लो
लेकिन बात करने की आदत लगाना नहीं..!!
Aap baat kyu nahi karte shayari
हां अब सुबह से शाम बात नहीं होती है हमारी
लेकिन ऐसा कोई वक्त नहीं जब
याद ना आती हो तुम्हारी..!!
मेरी ख्वाहिशों की अब कोई रात नहीं होती
गुजर गए कई दिन यूं ही रोते रोते
फिर भी उनसे कोई बात नहीं होती..!!
खामोश हो जाया करते हैं हम उनकी बातों से
उनके चेहरे का नूर हमें कुछ बोलने
ही नहीं देता..!!
मुझे भुलाने की कोशिश में
और भी मुझे को याद कर रहे हैं
आंखों में आंसू उसी ने दिया
और होठों पर मुस्कान लाने की बात कर रहे..!!
वक्त वक्त की बात है जनाब
जो अब हमसे बात नहीं करना चाहते
एक वक्त पर हम उनकी जान हुआ करते थे..!!
Baat nahi karoge shayari
तुम इस दिल की रानी हो
तुम्हारे अलावा इस दिल की
और कोई कहानी नही है..!!
चाहे जो बात हो बस तेरा साथ हो
तुम जिंदगी नहीं जीने की वजह हो..!!
बात करने में जो मजा है
बात करके छोड़ देना आशिक के लिए
उससे कई गुना बड़ी सजा है..!!
जिस दिन मेरी तुझसे बात नहीं होती
उस दिन मेरी खुद से
मुलाकात नहीं होती..!!
अगर बात नहीं करनी थी तो
बात करने के लिए गली-गली
आगे पीछे भी नहीं घूमना चाहिए था..!!
Wo baat nahi karte shayari
की अब ना वो मुझे कॉल करता है
और ना मैं उससे बात करती हूं
तू बेशक चाहे किसी और को लेकिन मैं
अभी भी तुझ पर ही मरती हूं..!!
तुम हो नहीं अब मेरे पास
मेरा दिल फिर भी हर पल
तुझे अब याद करता है..!!
बात करने की आदत डालकर बात करना
छोड़ गए
वो भोली सी सूरत वाला अपना बना के
दिल तोड़ गए..!!
कई लोगों को सफर में ही
हमसफर मिल जाते हैं
कई लोगों को मंजिल पर पहुंचकर
भी हमसफर नहीं मिलता..!!
सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है
जब आप किसी से दिल से बात करते हो और
वह आपका दिल रखने के लिए बात करता हो..!!
Baat na karne wali shayari
बात करने के लिए बात नहीं
थोड़ा सा टाइम और प्यार होना चाहिए..!!
उनसे बात ना होना
हमारे लिए तो एक सजा है
और उनके लिए बहुत बड़ी मजा है..!!
कौन कहता है कि वह मुझे याद नहीं करता
ना जाने क्यों चुप रहता है पर बात नहीं करता..!!
तेरे होने का एहसास तब हुआ
जब मेरे फोन पर
आखरी मैसेज मुझे छोड़ने का आया..!!
तुमसे बात नहीं होती तो दिल रोता है मेरा
तुम ना जान पाओगी जो हाल होता है मेरा..!!
उसे पता है मेरी कमजोरी शायद
इसीलिए भी
हमारी बात नहीं होती..!!
क्या हासिल हो गया तुम्हें
मेरे दिल को तोड़ कर..!!
Final words on Baat nahi karne ki shayari
इस शायरी पोस्ट baat nahi karne ki shayari को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आपके पास इस पोस्ट पर आधारित कोई टिपण्णी या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आप भी किसी से प्यार करते है। तो इस पोस्ट को उनके साथ भी शेयर करे।