Emotional Sad Shayari : हैलो दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद करती हूँ आप सभी अच्छे होंगे। अक्सर जिंदगी हमें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है। जहाँ हम खुद को अकेला और तन्हा महसूस करने लगते हैं। अक्सर किसी भी रिश्ते में जब दूरियां बढ़ जाती है तो इंसान का साथी केवल तन्हाई रहती है।
इसलिए इस इमोशनल परिस्थिति में आपका मनोबल बढ़ाने के लिए आपके दुःख को कम करने के लिए मै आज की पोस्ट इमोशनल सैड शायरी में आपके साथ heart touching emotional shayari, beautiful emotional shayari, sad sms in hindi, emotional sad status in hindi, love emotional status इत्यादि शायरिया साझा कर रहा हूँ। आप इन शायरियों को पढ़िए और अपने दर्द को कुछ हद तक कम कीजिए।
Page Contents
Emotional sad shayari

रहने दो मुझे दर्द-ए-इश्क में
सुकून ऐ जिंदगी आशिकों को
रास नहीं आती..!!

अपने अंदर दर्द को बस
कुछ यू छुपा रहे हैं
आंसू आंखों में रोककर
जबरन मुस्कुरा रहे हैं..!!

मुझसे ना पूछना किस हाल में हूं मैं
बात सीधी सी है बेहाल में हूं मैं..!!

तू जब से सनम कहीं और है
यहां बस दर्द का दौर है..!!

दर्द छुपाने का क्या हुनर दिखलाया है
आंसू छलका फिर भी
बदनाम प्याज बताया है..!!
Heart touching emotional sad shayari

आज फिर एक शरारत
मेरे साथ हो रही है
शक की आग लगाकर
वफा की बात हो रही है..!!

अपनी तकलीफ को हम ऐसे जी लेते हैं
दर्द जब हद से गुजर जाए
तो सिगरेट पी लेते हैं..!!
किस किसको हम
अपने जख्म बताएंगे
यह मतलबी दुनिया है साहब
सब मिलकर सताएंगे..!!

हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है
मेरा दिल तोड़ कर मुझे
कहीं का नहीं छोड़ा है..!!
हर कदम सोच समझ कर रखो
वरना कब कहां धोखा मिल जाए
वक्त का कुछ पता नहीं..!!
Emotional sad shayari in hindi

चाहे कितना भी हंस लो खेल लो
दुनिया के मेले में
लेकिन जो दिल में बसा हो ना
याद वही आता है अकेले में..!!
दुनिया बहुत जालिम है
यहां हर किसी से रिश्ता मत बनाना
हर कोई मीठी मीठी बातें करता है
और छोड़ जाता है बना के दीवाना..!!

दिल तोड़ना बड़े अच्छे से आता है
उसे जब भी मिलता है
सिर्फ जख्म ही देता है..!!
उसकी राहों की हवाएं मुझे उसका हाल कहती है
उसे ना देखने पर यह निगाहें कितना दर्द देती है..!!

जिंदगी तो कब की छोड़ गई हमें
अपनी लाश लिए अब मौत की तलाश
कर रहे हैं हम..!!
दिलों में बेइंतहा नफरत लिए
बैठा रहा वह शख्स
और कमबख्त खबर तब हुई
जब इश्क में पूरे बर्बाद हो गए हो..!!
Emotional sad love shayari

जिसमें दफन है कई जख्मों का दर्द
वही एक खामोश समंदर हूं मैं..!!
बहुत अरसा हुआ तेरी गली से मैं गुजरी नहीं
पर आज भी मैं तेरे घर का रास्ता भूली नहीं..!!

मुझसे ना पूछो मैं क्या कर रहा हूं
सदा ए इश्क के जख्मों पर
मरहम लगा रहा हूं..!!
अब तो भर जाने दो मेरे जख्मों को
क्यों रोज रोज उन्हें कुरेदने चले आते हो..!!
Sad emotional shayari in hindi on khamoshi

ए खुदा जरा बताओ
आज कौन सी बात नई हुई
आज भी दर्द-ए-शान से तनहा-ए-रात हुई..!!
मेरी वफा का मुझको यह अंजाम मिला
आंसू दर्द और तन्हाई मेरे हिस्से में इनाम मिला..!!

दर्द और उलझनो को समेट रखा है
दिल में मैंने और
लोग समझते हैं कि मैं सुकून में हूं..!!
बाखुदा ऐसा तो किसी का भी
कोई यू गम नहीं होता
वह दर्द-ए-इश्क ही है
दिल में जो कभी कम नहीं होता..!!

कभी लगता है खुदा से शिकायत कर दे
क्योंकि हमें उन्होंने छोड़ दिया
जिनके लिए हम ने हजारों को छोड़ा..!!
दिल जितना प्यार करना जानता है
उतना ही दर्द सहना भी जानता है..!!
Emotional heart touching sad shayari

लिखकर तनहाइयां मैं खुद नहीं रोता
हां वह बात अलग है
रात भर मैं खुद नहीं सोता..!!
चलो भुला दूंगा तुम्हें
यह सोच कर कि
तुम हमारे किस्मत में नहीं
पर तुम्हारी यादों का क्या..!!

अजनबी तो रास्ता भी सही बताते हैं
यह करीब से जानने वाले ही
अक्सर दर्द दे जाते हैं..!!
दिल में चोट हमें भी लगी थी लेकिन
तुम्हारी खुशियों के लिए हमने
तुम्हारे दिए सारे जख्मों को भुला दिया..!!
Final words on Emotional sad shayari
तो प्रिय पाठको आज की इस पोस्ट emotional sad shayari में आपने पढ़ा कई दर्दनाक शायरियो का संग्रह। आपको यह शायरी की पोस्ट पढ़कर कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। और मेरे पाठकों अगर आप किसी तरह के मोटिवेशनल इमोशनल शायरिया या कोट्स पढ़ना चाहते हैं। तो मेरी साइट पर जरूर विजिट करें यहाँ आपको यूनिक कंटेंट और अच्छे क्वालिटी की इमेजेज मिलेंगी जिन्हे आप सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
This website is my inspiration , really great style and perfect content material.
thanks you so much sir