Relationship Quotes in Hindi | [401]+ रिश्तों पर भावनात्मक सुविचार (2024)

Best Relationship Quotes in Hindi : सभी को मेरा नमस्कार आशा करती हूँ आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों जिंदगी को सुचारु रूप से चलाने के लिए रिश्तों का होना जरुरी होता है। क्युकी अगर अपनों का साथ हो तो विपरीत परिस्थितियों में दुःख बंट जाता है और सुखद परिस्थियों में खुशी बढ़ जाती है। एक प्यार भरे रिश्ते में
बहुत से खूबसूरत एहसास और सुखद संभावनाएं होती हैं।

रिश्तों को बनाने से ज्यादा निभाने के बारे में अगर सोचा जाय तो दुनिया में हर रिश्ता महफुज रहेगा। इसलिए रिश्तो की अहमियत जानने और उन्हें बनाये रखने के लिए आज की पोस्ट रिलेशनशिप कोट्स शायरी में हम आपके साथ साझा कर रहे हैं fake relationship quotes in hindi, quotes on relationship in hindi, family relationship quotes in hindi, relationship shayari status in hindi, badalte rishte quotes in hindi आप इन कोट्स को अपनों के साथ जरूर शेयर करना।

Relationship quotes in hindi

relationship quotes in hindi

गुजरे हुए लम्हों की
नुमाइश करना है बेकार
अब जो रिश्ते बने हैं
उन्हें रखो बरकरार..!!

आसान नहीं यहां रिश्तो को बचाए रखना
रूह भी मर जाती है दर्द सहते सहते..!!

relationship sadhguru quotes in hindi

मेरी उदासियों पर क्यों जाते हो जनाब
जख्म अपने ही देते हैं
इसलिए मुस्कुरा लेती हूं बेहिसाब..!!

जिन रिश्तो की जगह दिल में होती है ना
वो तो दूरियों के बावजूद भी खूबसूरत होते हैं..!!

quotes on money and relationship in hindi

रिश्तो को गलतियां नहीं
गलतफहमियां कमजोर करती है इसलिए
कानों के बजाय आंखों पर यकीन कीजिए..!!

इत्तेफाक से हम मिल रहे हैं बार-बार
लगता है कोई वर्षों पुराना रिश्ता है हमारा..!!

Fake relationship quotes in hindi

good morning relationship quotes in hindi

जिंदगी के सफर में रिश्तो को साथ रखता हूं
यह मेरी शख्सियत है जनाब
जिसे मैं बरकरार रखता हूं..!!

जिस रिश्ते में सुकून और इत्मीनान ना हो
उस रिश्ते को खत्म कर देने में ही समझदारी है..!!

good relationship quotes in hindi

कभी टिकते नहीं वो रिश्ते जो लाभ धन
पर होते हैं बुलंद दिखते हैं वे रिश्ते जो सिर्फ
जन-जन से होते हैं..!!

दिल के रिश्तो में घमंड कैसा
जो सिर्फ अपना सोचे वह रिश्ता कैसा..!!

quotes on husband wife relationship in hindi

कुछ रिश्ते जताए नहीं निभाए जाते हैं
इज्जत से, मोहब्बत से, खामोशी से
और कभी-कभी बर्दाश्त करके भी..!!

कुछ रिश्ते हम भी निभा रहे हैं
जो हमारे ना हो सके
उन्हें पलकों पर बिठा रहे हैं..!!

Relationship life quotes in hindi

love relationship osho quotes in hindi on love

हमने भी निभाई थी रिश्तो में खूब रिश्तेदारी
मगर हाथ कुछ नहीं लगा
सब बदल गए बारी बारी..!!

धोखे से यकीन ने मेरी रूह को यू कैद किया
रिश्तो के बाजार मेरी हसरतों का मोल किया..!!

ego in relationships quotes in hindi

अपनों की हां में हां मिलाइए
और रिश्तो की एक्सपायरी डेट बढ़ाइए..!!

रिश्तो का महत्व वही समझते हैं
जो इन्हें निभाना जानते हैं..!!

true relationship quotes in hindi

रिश्तेदारों के ताने और
जुबिन नौटियाल के गाने दोनों एक ही
जगह पर लगते हैं..!!

कोई अगर आपका हाल नहीं पूछता है
तो आप पूछ लिया करिए
क्योंकि रिश्तो को निभाने में
मुकाबला नहीं किया जाता..!!

Relationship selfish quotes in hindi

painful relationship quotes in hindi

रिश्ते बचा लेने की जिद में
मैंने अक्सर
मुस्कुराहटों का गला गला घोटा है..!!

ईमानदारी से रिश्ते निभाने वाले लोग
अक्सर ज्यादा रोया करते हैं..!!

best relationship quotes in hindi

यहां सच के साथ झूठ नहीं चलते
यह रिश्ते हैं जनाब
यहां लुका छुपी नहीं खेलते..!!

घर में दीवार चुपचाप खड़ी हो गई
जब रिश्तो के टकराने की आहट हुई..!!

relationship quotes hindi12

किसी को अब यह दिल
पाने की चाहत नहीं रखता
बस डर लगता है तो अपने को खोने का..!!

अगर ना हो मोहब्बत तो अब ना आना
जिनके मायने ही ना हो
उन रिश्तो को तुम ना बनाना..!!

Relationship trust quotes in hindi 

long distance relationship quotes in hindi

रिश्तो की कद्र कीजिए क्योंकि
इन्हें बनाने में सालों लग जाते हैं
और तोड़ने में मात्र कुछ सेकंड..!!

तुम्हें हंसकर गले क्या लगाता हूं
गमों से नाता भूल जाता हूं..!!

relationship life quotes in hindi

विश्वास अगर रिश्तो की बुनियाद ना होती
तो कोई शीला शिवलिंग और
कोई मूर्ति की पहचान राम ना होती..!!

अच्छे बुरे की पहचान रिश्तो में नहीं की जाती है
रिश्तो को तो बस दिल से निभाया जाता है..!!

relationship selfish quotes in hindi

वह रिश्ता बहुत खास होता है
जिसमें इजहार से ज्यादा
एहसास होता है..!!

रिश्तो का कोई रंग नहीं होता
लेकिन इनके होने से
जिंदगी बहुत रंगीन हो जाती है..!!

Love relationship quotes in hindi

relationship trust quotes in hindi

काश रिश्ते भी उस धूल की तरह होते
जिन्हें हम सुबह बाहर निकाल भी देते तो
शाम तक वापस घर में ही मिलते..!!

रिश्तो को खोकर ही पता चलता है
कि उनकी अहमियत क्या होती है..!!

love relationship quotes in hindi

अक्सर झूठे वादे दुनिया उजाड़ देते हैं
लेकिन सच्चे रिश्ते
दुनिया को झुका देते हैं..!!

रिश्ते ऐसे हों की दिलों की दूरी ना हो
सबके विचार सम्मान हो ऐसा जरूरी ना हो..!!

relationship waqt quotes in hindi

उन्हें कहा एहसास होता है
जो रिश्ते तोड़ जाते हैं
रिश्तो की अहमियत वही समझता है
जो उसे दिल से निभाता है..!!

अपने सपनों को मारकर
हमको चमकना सिखाया है
मां बाप की क्या तारीफ करूं
उन्होंने हर मुश्किल से हम को जिताया है..!!

उन रिश्तो को हमेशा महफूज रखना
जहां वादे कम और हक ज्यादा हो..!!

Relationship waqt quotes in hindi 

sad relationship quotes in hindi

अगर तुम समझ जाओ कि
यह रिश्ते क्या होते हैं
फिर खुद ही समझ जाओगे की
फरिश्ते क्या होते हैं..!!

रिलेशनशिप में कभी किसी
चीज को prove मत कीजिए
क्योंकि prove अदालत में
किया जाता है रिश्तो में नहीं..!!

अगर कहने से रिश्ते गहरे होते
तो आज आप भी मेरे होते..!!

fake relationship quotes in hindi

किसी भी रिश्ते की शुरुआत
सच से होनी चाहिए झूठ की बुनियाद पर
रिश्ते नहीं टिकाए जाते..!!

रिपोर्ट लिखने जा रहा हूं कोई काफिर
रिश्तो के चौराहे से पीली बत्ती चुरा ले गया..!!

अभी तो सबके भ्रम और टूटेंगे
जब एक-एक कर सारे रिश्ते छूटेंगे..!!

Sad relationship quotes in hindi

emotional quotes on husband wife relationship in hindi

गलतफहमियां भी क्या
गजब का खंजर रखती हैं
बरसों के रिश्ते को पल में चीर देती हैं..!!

जो तुमको हर रूप में पसंद करता है
वो रिश्तो की अहमियत समझता है
और तुमसे सच्चा प्यार करता है..!!

वो जो आपको बड़े करीब से जान लेते हैं
एक दिन वही आपकी जान लेते हैं..!!

(Source : Gauresh _Official)

Final words on relationship quotes in hindi


आज की इस पोस्ट में आपने पढ़ा रिश्तो को महफुज बनाये रखने और रिश्तो की वास्तविकता के ऊपर सुन्दर सुविचार आशा करती हूँ यह पोस्ट और इसके कोट्स आपको पसंद आये होंगे। सभी पाठको से मेरा निवेदन है की अगर आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित कोई विचार है तो कमेंट करके जरूर बताये। मेरी पोस्ट को अपना कीमती समय और प्यार देने के लिए धन्यवाद।