[301]+ Diwali Wishes In Hindi (हैप्पी दिवाली की शुभकामनाएं) 2025

Happy Diwali Wishes in Hindi : दिवाली पूरे देश के लिए सबसे धार्मिक त्योहारों में से एक है। इस साल 12 नवंबर दिवाली का शुभ मोहरत है। रोशनी का त्योहार, दीवाली, जिसे ‘दीपावली’ के रूप में भी जाना जाता है, धनतेरस, छोटी दिवाली, मुख्य दिवाली उत्सव, गोवर्धन पूजा और भाई दूज से शुरू होकर 5 दिनों तक चलने वाले उत्सव की अवधि में मनाया जाता है।

आज के दिन सभी लोग अपने आस पड़ोस और रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजते हैं इसलिए आज की पोस्ट दिवाली विशेष इन हिंदी में हमने दिवाली से सम्बंधित महत्वपूर्ण विशेश, happy diwali wishes in hindi आपके साथ साझा की हैं ताकि आप इनकी मदद से अपनों को दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकें।

Happy Diwali Wishes in Hindi

प्यार की रोशनी में जगमगाते रहे आप
खुशियों के दीप मन में सजाते रहे आप
खुशियों से सजी रहे आपके घर की थाली
चलिए मनाते हैं आज इस तरह दिवाली..!!

आओ इस दिवाली कुछ नया किया जाए
क्यों ना शहीदों को नमन करके
एक अखंड दिया जलाया जाए
दिवाली की अखंड शुभकामनाएं..!!

हंसी की फुलझड़ी और खुशियों के बम
फूटते रहे आपकी जिंदगी में हरदम
दीपावली की ढेरों बधाइयां..!!

diwali wishes in hindi

यही दुआ है मेरी कि इस दिवाली
सभी दुख तकलीफें चली जाए
और यह दिवाली आपके घर में
खुशी संपन्न और प्यार भरा
वातावरण लेकर आए..!!

diwali wishes in hindi image hd

मिठाइयों से भी ज्यादा मीठे होआपके हर रिश्ते
आपकी खुशियों का पैगाम लाए हर फरिश्ते..!!
हैप्पी दिवाली

happy diwali wishes in hindi

मेरी दुआ है कि यह दिवाली आप सभी की जिंदगी में
अच्छी शुरुआत, नई उम्मीदें, उज्जवल भविष्य
खुशहाली, नए सपने और प्यार लेकर आए..!!

diwali wishes in hindi 2022

दीपको की ओज से अंधकार का विनाश हो
तंम हृदय के दूर कर ज्ञान का प्रकाश हो
नवीनता की चाह हो तन ने नए लिबास हो
बीते पलों को छोड़कर यह पर्व आज खास हो..!!

Deepavali Wishes in Hindi

happy chhoti diwali wishes in hindi

मन के कलुषित तम को दूर कर
ज्ञान का दीपक प्रज्वलित करता है यह त्यौहार
खुशियों प्रेम दिए एवं रंगोली से
सजा संस्कृति का प्रतीक है त्यौहार..!!

best diwali wishes in hindi

है जश्न उजाले का देश में मेरे
राम सीता संग लौट अयोध्या आए हैं
जीत बुराई पर जो करी हासिल
खुशी में लोगों ने आज घरों में दीप जलाए हैं..!!

diwali wishes in hindi shayari

साथ सीता मां को लेकर राम अयोध्या आए हैं
राम की आने की खुशी में हमने दीपक जलाए हैं
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता मेरा आंगन है
लगता है गगन से तारे जमीन पर उतर आए हैं..!!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

happy diwali wishes in hindi english

घर है ना घरवाली है अंदर है ना बाहर वाली है
हालात ऐसा है जैसे बदहाली है
फिर भी खुशी मनाओ हैप्पी दिवाली है..!!

chhoti diwali wishes in hindi

यह मत पूछिए कौन-कौन यहां अंधेरे से लड़ रहा है
बस देखिए चारों तरफ उम्मीद का दिया जल रहा है..!!

happy diwali wishes 2022 in hindi

मेरी प्रभु से इस दिवाली पर सबके लिए यही प्रार्थना है
कि आपको इतना धन मिले कि आप कंफ्यूज हो जाओ
कि अकाउंट खोलें या बैंक..!!
“दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं”

choti diwali wishes in hindi

मैं ठंडा मौसम सर्दी का
तुम गरम चाई की प्याली हो
मैं जगमग जलता दीपक हूं
तुम पावन पर्व दिवाली हो..!!
दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामना

दिवाली की शुभकामनाएं

happy diwali wishes in hindi images

खुशियों से रोशन हो यह दीपों का त्योहार
जीवन में आए एक नई बहार
इस दिवाली यही है हमारी कामना
लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आपके द्वार..!!

चाहे कितनी कशमकश से
गुजर रही हो आपकी जीवनप्रणाली
दिए की लौ से रोशन हो
जिंदगी आपकी इस दिवाली..!!

whatsapp diwali wishes in hindi

यह खुशी जो आज है वह हमेशा ही बनाए हम
चलो एक दूसरे को गले लगाकर
साथ में दिवाली मनाए हम..!!
दीपावली की अग्रिम बधाइयां

इस दिवाली को मिलकर
थोड़ा और खास बनाइए
जो गरीब हैं जिनका कोई नहीं
उनके चेहरे पर भी मुस्कान लाइए..!!

diwali wishes in hindi download

जलता रहे दीप सदा और भरा रहे अन्न-धन
अपने-अपने घरों की थाली में इसीलिए
घर के चिराग भी नहीं पहुंच पाए घर अपने
इस बार भी दिवाली में..!!

रोशन हो खुशियों से घर आंगन
हर घर में दीप जले
सबको खुशियों का उपहार मिले
सबको रोशन आकाश मिले
दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामना..!!

diwali wishes in hindi whatsapp

रोशनी से जीनत हो आपका घर दरबार
उल्फत से भरा हो आपका पूरा परिवार
हंसी से इनायत हो आपका
दीपावली का त्यौहार..!!

चलो इस बार हंसी का ठहाका लगाकर
पटाखे जलाएं दिवाली इस बार
कुछ अलग अंदाज में मनाए..!!

Best diwali wishes in hindi

diwali wishes quotes in hindi

हर्षित यह पावन पर्व हो
पुलकित मन और हृदय में गर्व हो
भेदभाव सारे भूलकर यह पर्व मनाए हम
जो कटुता हृदय में रह गई पटाखों से जलाएं हम..!!

दिवाली पर यही दुआ है दोस्तों
कहीं पर मां लक्ष्मी और
कुबेर जी का खजाना बरसे या ना बरसे
पर कोई भी रोटी को ना तरसे
हैप्पी दीपावली..!!

happy diwali wishes in hindi font

जलते दीयों की रोशनी अंधेरे को मिटाएं
फूलों की तरह आपका जीवन महक जाए
दिवाली पर आप वैभव खुशहाली पाएं
इसी के साथ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

तुम खुश रहो मुस्कुराते रहो
ऐसे ही जिंदगी को खुशी से जीते रहो
बस और कुछ नहीं चाहिए
हैप्पी दिवाली मेरे यार..!!

romantic diwali wishes for lover in hindi

जबसे सौंपा है मैंने अपने सांसों
का दिया तेरे हाथ में
वंदन है प्रभु से कि मैं मनाऊं हर
दिवाली तेरे साथ में..!!

अपनों से मेल मिलाप
अपनों के संग खुशियां
और ढेर सारा प्यार
यही तो है यारों दिवाली का त्योहार..!!

diwali wishes images in hindi

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बसा ले मेरे देश में
रोशनी का त्योहार आया है
बहुत दिन जी लिए हम गमों में जिंदगी
हर दीपक खुशियों की सौगात लाया है
जल जाएंगे सारे दुखों के समंदर में
त्योहार दीपों का ऐसा पैगाम लाया है..!!

दूर होकर भी हर क्षण में
आपको दुआएं देते हैं
हम पूरे परिवार की तरफ से
आपके परिवार को दिल से
दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं..!!

Short diwali wishes in hindi

diwali wishes in hindi status

ना मैं घर के पास ना घर मेरा पास में
एक दिवाली फिर गुजर गई
घर जाने की आस में..!!

हर दहलीज पर रोशनी का दीपक जले
हर आंगन में खुशियों का फूल खिले
सफल हो जिंदगी का इतना प्यारा
उम्मीद की किरण कभी ना बुझे..!!
हैप्पी दिवाली

happy diwali wishes in hindi download

आइए एक दिवाली मनाए अपनों के साथ
जरा मनाए रूठो को सवारे हर बिगड़ी बात
हो गई हो अगर कोई गलती तो माफी मांगी जाए
और भूल कर दूसरों की गुस्ताखी खुशियां
बांटी जाए..!!

जगमग सा त्योहार आया खुशियों का दीप लाया
रंग बिरंगी फुलझड़ियां ने सबका मन लुभाया
मिठाइयों ने मन ललचाया लड़ीयो की
जगमगाहट से पूरा घर चमचमाया
दीपावली की बहुत-बहुत बधाइयां..!!

diwali wishes for love in hindi

अपने अच्छे वक्त के लिए वक्त से बस
इतना कमाना चाहती हूं
इस दिवाली एक दिया तुम्हारे साथ
जलाना चाहती हूं..!!

छन छन करती आई मां लक्ष्मी
करने संकटों का नाश
करके आराधना सच्चे मन से
करती घर में शांति का वास
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

diwali wishes in hindi for friends

आराम में है अब सभी आराम मेरे
बस उन्हीं की प्रतीक्षा में आठों याम मेरे
ढह जाएगा वह दुर्ग ऊंचा जो है तमस का
एक दीपक जलाने आ रहे हैं राम मेरे..!!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपों से सजा आज शहर अपना
फिर एक नया पैगाम लिखेगा
आज चांद ना होगा आसमान में
फिर भी रोशन पर जहां होगा
दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!

diwali wishes in hindi short

दीपों की जगमगाहट सदा बनी रहे
खुशियों की थाली आपके द्वार सजी रहे
आशा है कि खुशहाल होंगे आप सभी
बस आपकी कृपा हम पर हर साल बनी रहे
दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!

आसान हो आपका मंजिल का सफर
मुश्किलों का ना हो आप पर असर
ना रुके ना थके कभी आपके कदम
मुबारक हो दिवाली मेरे सनम..!!


Final words on diwali wishes in hindi


आप सभी पाठको को Hindify.org परिवार की तरफ से दिवाली की प्रेममयी और ढेरसारी शुभकामनाए। आशा करती हु आज की यह पोस्ट diwali wishes in hindi आपको बहुत पसंद आयी होगी। दोस्तों आज की यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को आगे भी अन्य लोगो के साथ जरूर कीजिए। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।