101+ Summer Quotes in Hindi | गर्मी पर शायरी इन हिंदी (2025)

Summer Quotes in Hindi : दोस्तों जैसे-जैसे मौसम गर्म होते जाता है। राते छोटी और दिन बड़े होने लगते हैं। गर्मियों में बच्चे बहुत इंजॉय करते हैं कई लोग रोजाना स्विमिंग पूल में नहाते हैं तो कई लोग समंदर किनारे जाकर मौसम को इंजॉय करते हैं। गर्मी अपने साथ केवल गर्म मौसम ही नहीं लाती है बल्कि रोमांच और संभावना की भावना भी लाती है।

और इस रोमांच को और अधिक गुना बढ़ाने के लिए आज की पोस्ट गर्मी पर कोट्स इन हिंदी में आपके साथ summer fun quotes in hindi, गर्मी पर शायरी इन हिंदी, happy summer quotes in hindi आदि को साझा कर रहें हैं। आप इन कोट्स को पढ़िए और भरपूर आनंद लीजिए।

Summer quotes in hindi

summer quotes in hindi

यह गर्मी भी कितनी कमाल है 10 बार
नहाने के बाद भी पसीने से बुरा हाल है..!!

summer season quotes in hindi

गर्मी में लाइट का जाना
लगता है जैसे
शिमला से राजस्थान में पहुंच जाना..!!

quotes about summer fun in hindi

पंजाबी में खुद को कहते हैं अस्सी
गर्मी बहुत है आज क्या चलोगी
मेरे साथ पीने एक गिलास लस्सी..!!

garmi par shayari dp

गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है सूर्य से
आग बरसती है
पंछियों के लिए छत पर पानी रखें प्यास इन्हें
भी लगती है..!!

summer shayari

गर्मी का आलम आज
मैं कुछ इस तरह बताता हूं
दिन में 10 बार ठंडे पानी से नहाता हूं..!!

हर बात पर हम कुछ लिख देना चाहते हैं
हम गर्मी में बस दो नहीं तीन चार बार नहाते हैं..!!

 Summer shayari

summer quotes funny dp

समुंदर को सिमटकर दरिया नहीं होने देंगे
लपटेंगे गमछा लगाएंगे क्रीम
खुद को करिया नहीं होने देंगे..!!

समंदर का दिल अब दरिया हुआ जाता है
2:00 बजे स्कूल से लौटते लौटते
मुंह करिया हुआ जाता है..!!

2 line quotes on garmi shayari

गर्मी दे तो बिजली भी दे ऐसा कर भगवान
छांव मिले हर प्राणी को हंसता रहे किसान..!!

गर्मी का मौसम तपती धरा
बिगाड़ देती है सब किया करा
अब काम करें या पोछें पसीना
यह गर्मी का मौसम है बड़ा कमीना..!!

keep water for birds in summer quotes in hindi

गर्मी ने किया ऐसा हाल है
इस चमचमाती गर्मी से पूरा जनजीवन
बेहाल है..!!

निकला है सूरज जरा सी शाम ढलने तो दे
तड़पती धूप से सड़क को जरा जलने तो दे..!!

Funny summer quotes in hindi

health tips summer quotes in hindi

काश गिरगिट की तरह यह मौसम भी
हर रोज बदलता
परेशान कर रखा है जून की इन गर्म हवाओं ने..!!

भरोसा रखो यह उमस भरी गर्मी भी
हमारे बीच दूरियां नहीं ला सकेगी..!!

summer quotes in hindi dp

रंग बदल जाता है गर्मी में भी पानी छांव के
यकीन ना हो तो पूछो परिवार के
पोषण करने वाले उन महानुभाव से..!!

आजकल हवाओं में नरमी बहुत ज्यादा है
जीना दुश्वार हुआ है गर्मी बहुत ज्यादा है..!!

summer shayari dp for whatsapp

मौसम की बेवफाई में चेहरे की रौनक बह रही है
अरे कोई तो बताओ यह गर्मी क्या कह रही है..!!

गर्मी ने कहा मैं सबको काम दिलाऊंगी
बेरोजगारों से कूलर फ्रिज में पानी भरवाऊंगी..!!

Garmi shayari 

happy summer quotes in hindi

तू ही बता दे अपने शहर का दौर
मेरे शहर में तो बड़ा भयंकर है
गर्मी का माहौल..!!

बेइंतहा मोहब्बत का सिला गी क्या
गर्मी बहुत है गन्ने का जूस पिला दोगी क्या..!!

images for happy summer quotes in hindi

बहुत तपन है आजकल शहर की सड़कों पर
लगता है गांव के खेतों में किसी ने पेड़ काटे हैं..!!

बहुत ठंडा है तेरी जुल्फों का साया
जी चाहता है कि गर्मी के मौसम
तेरे पास आकर गुजारु..!!

dp for summer quotes in hindi

ऐसी गर्मी है कि सूरज भी दुहाई मांगे
जो राजस्थान में है वो किससे ठंडाई मांगे..!!

मिजाज और मौसम कभी भी गर्म हो सकते हैं
इसलिए बेहतर है कि दूरी बनाए रखें..!!

Summer season quotes in hindi

garmi funny shayari

खून में तेरी मिट्टी मिट्टी में तेरा खून
इतनी गर्मी हो रही है अभी बाकी है
मई और जून..!!

यह गर्मी भी ना हद ही करती है
ना सोने देती है और ना जागने..!!

motivational garmi shayari

इस बार की गर्मी ने दिमाग को चरमरा दिया
सब्जी में नमक पड़ा या नहीं
यह भी भुला दिया..!!

हर गर्मी में हर रोज का यही रोना धोना
आज की गर्मी का सबसे ज्यादा होना..!!

garmi status in hindi

गर्मी का कहर लगातार जारी है
मई-जून की गर्मी है
इसीलिए यह सब पर भारी है..!!

यहां खुदा का हर मखलूक पनाह मांग रहा है
ना जाने शख्स किस तपाक में जले जा रहा है..!!

(Source : Aravindh mani)

Final words on Summer quotes in hindi


इस शानदार पोस्ट summer quotes in hindi को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख रुचिकर और आनंदमय लगा होगा। अगर आप हमारी बात से सहमत हैं तो अपने विचार कमेंट बॉक्स में साझा करें।