Silence quotes in Hindi : आज हम आपके लिये लाये हैं मौन से जुड़े बेहतरीन सुविचार। जिन्हे पढ़कर आप भी मौन का महत्व समझ पायेंगें। हमारे जीवन में मौन का बड़ा ही महत्व है। मौन रहने से कई फायदे होते हैं इससे हमें आंतरिक शक्ति मिलती है। मौन रहने से हमारे विचार युद्ध व सकारात्मक होते हैं।
इसलिए Silence quotes में हम आपके साथ एकदम नए और चुनिंदा Quotes on silence in hindi, Silence quotes in hindi images, Silence hurts quotes in hindi मन को अच्छा महसूस कराने वाले आदि को साझा किया है। आप इस पोस्ट को पढ़िए और आनंद लीजिए।
Silence quotes in Hindi
हम चुप रहे तो ही अच्छा है
कुछ बोलते हैं तो लोग बुरा मान जाते हैं..!!
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं है
तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है !
जो घड़ा आधा भरा होता है वह ज्यादा बजता है,
और जो पूर्णता भरा होता है वह मौन रहता है।
जितना जरूरी हो उतना ही बोले इससे आपके अंदर सीखने या ग्रहण
करने की क्षमता बढ़ती हैं और बुद्धि भी तीव्र होता हैं !
शोर और जल्दबाजी के बीच खुशी से जाओ,
और याद करो कि मौन में क्या शांति हो सकती है।
Quotes on silence in hindi
मौन मुख से नहीं मन से होना ज़रूरी है।
जहाँ नदी गहरी होती है,
वहाँ जलप्रवाह अत्यंत शांत व गंभीर होता हैं !
मौन एक ऐसी आदत है
जो कठिन परिश्रम है
लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है।
सही जगह और सही वजह पर बोलना ज़रूरी है, वरना चुप रहना ही बेहतर है।
भरे बर्तन की अपेक्षा, खाली बर्तन ज्यादा शोर करते है !
Quotes about silence in a relationship in hindi
सच्ची चुप्पी ईश्वर की आवाज है।
ऐसा नहीं है की बुद्धिमान व्यक्ति बोलना नहीं जानते
वह चुप रहता है क्यूंकि वह जानते है की उन्हें कहाँ बोलना है।
अगर आप “फ़िजूल की बातें करना” अपनी दिनचर्या से हटा दे
तो आप सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे !
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी हैं,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी हैं !
Power of silence quotes in hindi
जब कुछ कहने को हो तभी कहिए,
अगर कुछ कहना चाहते हो तब मत कहिए।
मौन और एकांत आत्मा के सर्वोत्तम मित्र हैं !
बोल कर सारा संदेह ख़तम कर देने से अच्छा है
चुप रह कर बेवकूफ समझा जाना !
वहां पर शांत रहना ही समझदारी है
जहाँ पर सब खुद को समझदार समझ रहे हों।
विपत्ति में मौन रहना सबसे उत्तम हैं !
Silence quotes in hindi images
चुप रहकर इजहार कैसे करें
बता इतने दूर रहकर प्यार कैसे करें !!
बेतुकी बातों का सबसे बेहतर जवाब जवाब न देना है।
अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है
मौन और जब वह इस रहस्य को जान जाता हैं तब अज्ञान नहीं रहता!
करीब आ तेरी आँखों में देख लू खुद को बहुत दिनों से आइना नहीं देखा मैंने !
Quotes on silence attitude in hindi
मौन ज़रूरी नहीं है अपितु ज़रुरत है।
इस दुनिया में वो इंसान सबसे ज्यादा सुखी और समृद्धि होता है
जो क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके !
जब भी देखते हैं उन्हे
सोचते है कुछ कहें उनसे !
सवाल का जवाब शान्ति से मिलता है
बहस करने से जवाब खो जाता है।
जहाँ विचारों का सम्मान न हो
और सत्य अप्रिय लगे, वहाँ मौन साध लो !
उम्र भर यु ही गलती करते रहे ग़ालिब धूल चेहरे पर थी
और हम आयना साफ करते रहे !
अपने कार्य को मौन रह कर करते रहे
क्योंकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते है
बाहर बैठे दर्शकों की टिप्पणियों पर नहीं।
Final words on silence quotes in hindi
दोस्तों हमारी पोस्ट silence quotes in hindi को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। आशा करती हु आपको आज की यह पोस्ट पसंद आयी होगी।अगर आप और भी किसी भी प्रकार के स्टेटस कोट्स या शायरी को पढ़ना चाहते हैं, तो मेरी साइट पर रोजाना विजिट करे यहाँ आपको एजदम नए और अद्भुत सुविचार पढ़ने को मिलेंगे।
Comments are closed.