Sad Love Shayari : दोस्तों प्यार दो दिलो का मेल होता है। जब हम किसी को हद से ज्यादा अच्छा मानते है और उसे पाना चाहते हैं। तो इसे प्यार कहा जाता है। पर कई बार दो दिल जुड़ने के बाद भी टूट जाते हैं। और तब ऐसे लोग अपने दुःख को कम करने के लिए ऑनलाइन दर्द वाली शायरी की खोज करते हैं ।
इसलिए अगर आप भी ऐसी ही सैड लव शायरी की खोज में आये हैं। तो आप बिलकुल सही साइट पर आये हैं। आज की इस पोस्ट में आपको दर्द और प्यार भरी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा।
Sad love shayari
भरकर गिलास अब हम पीने लगे हैं
बेवफा मरे नहीं है तेरी यादों के सहारे जीने लगे हैं..!!
मुझे नहीं खबर अब किसी बात की
मैं इस जिंदगी से भी रूठता जा रहा हूं..!!
यादें दिलों से गई ख्वाब आंखों से गए
तुम गए तो लगा जिंदगी हाथों से गई..!!
सितम हम पर ढाते ढाते हम पत्थर हो लिए
अब वह हमें छोड़कर किसी और के हो लिए.!
थक चुके हैं अब जिंदगी से हम
नहीं उठता बदन से बोझ सांसो का..!!
सुकून से जीना है तो इश्क ना करना साहब
बेचैन करके रख देता है इश्क का हर एक पल..!!
दर्द का एहसास तब होता है
जब हंसी का सच्चा पता चलता है..!!
दुःख इतना है की सहा नहीं जा रहा
सब्र इतना है कहा नहीं जा रहा..!!
जिन रिश्तो को हम सुलझा नहीं सकते
उनमें उलझे रहना भी बेफिजूल है..!!
Sad love shayari in hindi
जिसकी कोई हद नहीं उस हद तक प्यार किया था मैंने
लेकिन फिर भी उसे मेरा प्यार समझ नहीं आया यारों..!!
मेरा दर्द अगर तुझे महसूस नहीं हो रहा
तो सोचो जरा हम
किस मोड़ पर खड़े हैं..!!
ख्वाब है बड़े-बड़े हकीकत कुछ और है
यही है जिंदगी जिसमें चल रहा मुसीबतों का दौर है..!!
न जाने किस दौर से गुजर रहा हु मै
सांसो को अपनी परायी कर रहा हूँ मै..!!
गलत वो तीसरा इंसान नहीं
जो तुमसे बात करता है गलत तुम हो
जो से बात करने का मौका देते हो..!!
बहुत प्यार करते हैं तुम्हें हमें दूसरों जैसे
मत समझना हम जान दे देंगे
पर कभी धोखा नहीं देंगे..!!
दर्द की रात हो या हो सुख का सवेरा
मेरा हर परिस्थिति में तुम्हारे
दिल में रहेगा बसेरा..!!
Sad love shayari with images
गमो की आंधी आंसुओं की बरसात है
प्यार की दुनिया में बस
धोखा ही लगता हाथ है..!!
जिंदगी में खुश रहे वो मै इंसान नहीं
ऐसा कोई शख्स नहीं जो मुझसे परेशां नहीं..!!
जानता हूं बकवास बहुत करता हूं मैं
But तुमसे बात करने के बहाने ढूंढता हूं मैं..!!
मेरी दुआ है कि तुझे ताउम्र सारी खुशियां मिले
तू दुआ कर कि मुझे जल्द
एक हसीन मौत नसीब हो..!!
एक दुख यह है कि तू उसके साथ खुश है
एक खुशी यह है कि चल तू खुश है..!!
बहुत छोटी सी जिंदगी है अपनी यार
तीन दिन उसने बर्बाद कर दिए
एक दिन मेरे मरने का है..!!
ओए धड़कन तेरा मैसेज आता है ना तो
मेरे फेस पर एक बड़ी सी
स्माइल आ जाती है..!!
फरेबी दुनिया सारे इंसान सस्ते हैं
अब तो रिश्तो से ज्यादा पैसे महंगे हैं..!!
वो दूरियाँ जो कभी हमें करीब लाती थीं,
अब वही दूरियाँ हमें दूर कर गईं..!!
मुझे किसी का साथ चाहिए,
ताकि मैं रो सकूं वरना अकेले
रोने पर तो आंसू भी नहीं निकलते।
कंफर्ट जोन से बाहर आकर ही
सफलता की लड़ाई को
लड़के सफल हुआ जा सकता है.!
Final words on Sad Love Shayari
इस पोस्ट sad love shayari में लिखी गयी शायरिया आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताए। आशा करती हु की आप जिसके लिए हमारी साइट पर आये थे वो आपको मिल गयी है। अगर आपको ये शायरिया पसंद आयी है, तो इसे अन्य लोगो के साथ जरूर साझा करे और अन्य शायरियो और कोट्स के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे धन्यवाद।