Romantic Quotes in Hindi for GF : दोस्तों भगवान ने हमें जिंदगी बहुत की खूबसूरत तोहफा दिया है। आये दिनों हम किसी ना किसी के साथ रिलेशनशिप में आ ही जाते हैं। और यह रिलेशनशिप आगे बढ़कर शादी के रूप में उभरकर आता है। और शादी के बाद अगर रिश्ते में रोमैंस ना हो तो ज़िन्दगी एक सुखी डाली की तरह हो जाती है।
इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपके लिए 400+ रोमांटिक कोट्स romantic quotes in hindi on love, romantic love quotes hindi me, romantic love quotes in hindi, romantic quotes in hindi for girlfriend, hindi love lines, love romantic shayari, hindi quotes on love रोमांटिक शायरीया लिखी हैं। जिन कोट्स और शायरियों की मदद से आप अपने लाइफ पार्टनर या अपनी गर्लफ्रेंड के बिच रोमांस को बढ़ा सकते हैं। तो दोस्तों इसे अंत तक पढ़ो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है।
Page Contents
Romantic quotes in hindi

तेरे लवों की चासनी को आज इस कदर पीना है
सारी दुनिया को भूलकर तेरे संग ही जीना है..!!
मीठी रसमलाई सी हो तुम मेरी जान
तुम्हे चूमते ही
मेरी सारी कड़वाहट दूर हो जाती है..!!

तुम्हारे प्यार के नशे के सामने
बियर का नशा भी फीका है क्या करें जाना
तुम्हारा प्यार करने का तरीका ही इतना तीखा है..!!
तेरी बाहों में सोना सुकून ए इश्क है मेरा
इस मतलबी दुनिया में सिर्फ एक तू है मेरा..!!

काश इस खुशनुमा मौसम में वह मेरे करीब होती
फिर हर सुबह बेईमान और राते बतमीज होती..!!
मोहब्बत में तेरी हर ख्वाहिश पूरी करुँगी
दुनिया तुझे मेरे नाम से याद करे
इस कदर तेरी मोहब्बत में मरूंगी..!!
Romantic love quotes in hindi

आज तुझे इतना प्यार जताएंगे
की बेशर्मी को भूलकर
मोहब्बत की सारी हदें पार का जाएंगे..!!
तुम्हे निहारता रहूं
बस यही आरजू है मेरी
आगोस में हमेशा बसी रहूं तेरी..!!

मोहब्बत में तेरी डूबा हूं इस कदर
जलेबी डूबती है चासनी में जिस कदर..!!
मैं अधूरे इश्क़ की वो सुखी जमीं हु
जिसे तुम्हारी लवों की नरमी की जरुरत है..!!

तुम्हारे होठों के पास जो तिल है
उसी ने चुराया मेरा दिल है !
कुबूल है मुझे आपका यह नजराना
साथ साथ मेरे आप भी मुस्कुराना
खुशियों से भरा रहे आज का दिन हमारा
कुछ ऐसा हो खूबसूरत सा सफर सुहाना!
Romantic good morning quotes in hindi

हर चेहरे में तेरा अक्स नजर आता है
क्या कहे तेरे बारे में
तू हर रूप में खूबसूरत नजर आता है !
तेरी मोहब्बत का इजहार
भी क्या खास था
मानो जमी को सावन
से मिलने का एहसास था!

जानलेवा नशा है तेरे हुस्न की अदाओं में
झूमता हूँ जैसे बेखबर फिजाओं में !
मेरे दिन के उजाले
तेरे चेहरे की रौनक से ही है
तेरी इन आंखों में ही
मेरी रातों का सुकून है!

तेरे रुखसार का तिल किसी
शमशीर से कम नहीं
हुस्न की दौलत दिखाकर
क़त्ल- ए-आम करती है !
बिना आहट के इन आंखों से
दिल में उतरते हो तुम
वाह सनम क्या लाजवाब
इश्क करते हो तुम!
▪ Sad WhatsApp DP
▪ Girls DP IMAGES
▪ Love DP For whatsapp
▪ Attitude DP
Romantic quotes for girlfriend in hindi

पल दो पल आकर मेरे
संग बिताना तुम
हो सके तो इस बरसात
ठहर जाना तुम !
सोते जागते ख्वाब बस आते तेरे हैं
कभी देखो गौर से जाना हम सिर्फ तेरे हैं!

कसूर मेरे दिल का ही नहीं
तेरी बिखरी जुल्फों का भी है
अगर हमको इश्क है तुमसे
तो मोहब्बत तुमको भी है !
उन जूतों की लेस
हमने आज भी संभाल रखी है
जो कभी अचानक
आपकी अंगुलियों के
लम्स से रोमांचित हो उठी थी!
▪ लव कोट्स
▪ मोटिवेशनल कोट्स
▪ लाइफ कोट्स हिंदी

तुम तनहाइयां बक्सों
मुझे वो भी मंजूर है
बस कह देना दिल से दी है !
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर
पगलू तेटी कमी कोई भी पूटी नहीं कर सकता!
Even if we talk to the
whole world but
No one can poo the
pagalu titi deficiency.
तुम्हारी हर सुबह में हो खुशियां भरी,
हर रोज करते हैं हम दुआ यही
गुड मॉर्निंग!
May your every morning be
filled with happiness,
Everyday we pray this
Good morning.
Romantic lover good morning quotes in hindi

कैसे समझे तुमको
बिल्कुल हो साइंस की chemistry
हम ठहरे हिंदी के बुड़बक
मुश्किल लगती है entry.
काश वो पूछे कि तुम क्या लगते हो मेरे?
मैं गले लगाऊ और कह दूँ सब कुछ’!
I wish he would ask what
do you think of me?
I will hug and say everything.
हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें
हैप्पी एनिवर्सरी लव!
Never break our pair
God bless we never get
angry with each other
Happy Anniversary Love
▪ सैड कोट्स हिंदी में
▪ फैमिली कोट्स
▪ सिस्टर कोट्स हिंदी में

आशिकों से ज्यादा तो
टेडीबियरो की मौज है
उनकी माशूकाओं की बाहों में
सोते हर रोज है !
काफिला खुशबू का गुजरा है,
तुम कहीं आस-पास हो शायद!
The convoy has passed
through fragrance, You’re
probably somewhere nearby.
मेरी जिंदगी का ‘पता’ बहुत खूबसूरत है
क्योंकि, इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम!
आई लव यू!
The ‘address’ of my life is very
beautiful Because, you are
always with me in this.
I love you!
Romantic quotes for wife in hindi

चॉकलेट तो तुझसे मिलने का
बस एक बहाना है
चाशनी सा है इश्क तेरा बस
इसमें डूबते जाना है !
पहले Gussa हो जाना फिट Pyaar से
मानना तेरी ये अदा भी कमाल की है!
Get angry first from Pyaar
Believe this act of yours is
also amazing.
सच्चा प्यार चाहे पल दो पल के लिए हो
पर एहसास जिन्दगी भर के लिए दे जाता है!
True love may be for a
moment or two But the feeling
is given for a lifetime.

तुम्हारे प्यार में पागल हो गया हूं
अब तुम्हारे बिना जिया नहीं जाता
बेकरारी इस कदर बढ़ गई है
कि kiss किए बिना रहा नहीं जाता !
सनम साथ तेरा जिन्दगी भर नही चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चहिए!
Sanam should not be with
you for the rest of your life
but as long as you’re with me
Till then live life.
काफी अच्छा लगता हैं, जब भी तू हस्ती हैं,
पगली तेरे स्माइल में मेरी जान बस्ती हैं!
Feels so good, whenever
you are a celebrity,
Pagli your smile is my life.
Romantic quotes in hindi 2 line

कितनी मोहब्बत है
तुमसे कहा नहीं जाता
बस इतना जानते हैं मेरी जान
तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता !
तुम मोहब्बत की चाय पिलाती रहो,
हम इश्क का स्वाद लेते रहेंगे!
You keep drinking tea of love,
We will continue to taste the love.
अगर मुझे समझना चाहते हो
तो सिर्फ अपना समझो!
If you want to understand me
So just consider yourself!

चेहरे पर दुपट्टा रख जब
तुम थोड़ा शर्माती हो
इसी अदा से ओ मेरी जानम
हर बार मेरा दिल चुराती हो !
मेटी एक Pyaari सी विश पूरी
करोगे रोज़ सोने से पहले किश करोगे!
Will you fulfill my wish like a love?
You will kiss every day before sleeping.
बड़ी दुनिया में छोटे-छोटे रास्ते
हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते!
Small ways in the big world
We are living only for you.
खो गया तो पछताओगे बहुत
मुझे लौटकर आने की आदत नही!
you will regret a lot if
you get lost I’m not
used to coming back.
अगर तुम समझ पाते
मेरी चाहत की इन्तहा तो
हम तुमसे नहीं
तुम हमसे मोहब्बत करते!
If you could understand
If I want we are not you
you love us.
▪ माँ कोट्स इन हिंदी
▪ भरोसा कोट्स हिंदी
▪ कॉमेडी कोट्स हिंदी
▪ शादी की सालगिरह मुबारक मैसेज
Romantic good night quotes in hindi

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे
तुम आज दिल की हर एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !
कितनी खूबसूरत हो जाती हैं
उस वक्त दुनिया
जब कोई अपना कहता हैं
कि तुम याद बहुत आते हो!
How beautiful you become
the world at that time
when someone says
that you remember a lot.
वक्त तो बहुत गुजारा तुम्हारे साथ पर फिर
भी पता नही क्यू हर वक्त याद आते हो तुम!
Spent a lot of time with you
but again Don’t even know
why you remember all the time.
जीवन मे प्यार एक बार करनी चाहिए
प्यार सच्चा हो तो ज़िन्दगी बन जाती है
झूठा हो तो अनुभव मिल जाता है!
love once in life If love is
true then life becomes If you
are a liar, you get experience.
एक-दूसरे को समझना भी पड़ता है
सिर्फ हाथ थाम लेना मोहब्बत नहीं!
Have to understand each other
Just holding hands is not love.
Romantic valentine day quotes in hindi

बादलों से ज्यादा हमारे आंखें बरसती हैं
कहीं शहर से पहले हमारा घर ही
ना डूब जाए !
मेरी चाय सी जिंदगी में,
इलायची की महक हो तुम!
In my tea life, You smell
of cardamom.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
यकीन रखना अंखियों में इन्तजार वही रहेगा!
Love will stay the same
even when you go away
Have faith that the wait in the
eyes will remain the same.
मोहब्बत की महफ़िलो में खुदगर्जी नही चलती
कमबख्त मेरे दिल पर मेरी मर्ज़ी नही चलती!
Selfishness does not work
in the gathering of love
I don’t want to fuck my heart.
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालूम नही,
लेकिन जब भी आती हैं अच्छा लगता हैं!
I don’t know why I miss you
But it feels good
whenever it comes.
Romantic quotes in hindi images

जब-जब ख्वाबों में तुम्हें सोचा
महक उठते हैं मेरे लफ्ज़
दिल के एहसासों में डूबी हुई वो
एक नब्ज हो तुम !
Zindgi चाहे कितने भी पल की मिले
बस दुआ है आपके साथ मिले!
No matter how many
moments zindgi meets
Just wish to meet with you.
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था
क्या पता था कि मोहब्बत हो जायेगी!
I just liked your smile
Did you know that
love would happen?
हमे शादी का कोई शौक नही है
कसम से ये तो आने वाले
बच्चो की ज़िद है की मम्मी चाहिए!
We have no interest in
marriageswear it’s coming
Children insist that they
want a mother.
कुछ तो है, तुमसे मेरा खास रिश्ता
वरना गैर तो इतने याद नहीं आया करते!
There is something, I have a
special relationship with you
Otherwise, you wouldn’t have
remembered that much.
Romantic shayari

रात फलक पर चांद की
नुमाइश भी फीकी पड़ गई
क्युकी मुझे ख्याल
तेरी कत्थई आंखों का आया था !
कैसे कहे कि तुमसे प्यार नही
दीवाने है तेरे इस बात से इनकार नही!
How to say you don’t love
You are crazy, there is
no denying this.
मोहब्बत का शौक हमें न था
तुम पास आते गये और मोहब्बत होती गई!
We were not fond of love
You came closer and fell in love.
वह पागल हमारे बाल को बिगाड़ देती है
ताकि किसी और को मैं पसंद ना आ जाऊ!
That crazy spoils our hair
So that no one else likes me.
मुझे नहीं पता इश्क क्या है?
वो दिख जाता है
और मुझे सुकून मिल जाता है!
I don’t know what is love?
he looks and I feel relieved.
Romantic love quotes in hindi

अपने मयखाने पर
इतना गुरूर ना कर ऐ साकी
उनकी आंखों से बढ़कर सुरूर दे
ऐसा जाम ही नहीं तेरे पास !
कितना अच्छा लगता है ना
जब मोहब्बत में कोई कहे
क्यूँ करते हो किसी और से बात
मैं काफी नहीं आपके लिए!
How good does it feel
when someone says in love
why do you talk to someone else
I’m not enough for you.
हर पल आपको यूँ ही सतायेंगे,
प्यार किया है तो उसे निभायेंगे!
Every moment you will
be tormented like this,
If you have loved
then you will do it.
हर रोज ‘Update‘ कर रहा हूँ
अपना ‘Dil‘
पर ना जाने क्यों तेर बिना ‘Error‘
बता रहा हैं!
Update’ everyday Your ‘Dil’
But don’t know why without you
‘Error’ Telling.
मैं तेरा रसगुल्ला तू मेरी जलेबी
जो हम दोनों हुए साथ
बना देंगे cute cute बेबी!
I am your rasgulla, you are
my jalebi what we both
happened to be
Will make you cute baby.
Romantic quotes for husband in hindi

गुलाब को क्या गुलाब दूं
उसके हुस्न की क्या मिसाल दू
घायल कर देती है उसकी हर एक
अदा उस पर तो सारा जहां निसार दू !
दो घूंट मेरे प्यार की पीले,
जिन्दगी सारी नशे में गुजर जायेगी!
Two sips of my love yellow,
Life will be all drunk.
हम जिससे प्यार करते हैं
वो तकलीफ चाहे कितनी भी दे,
फिर भी सुकून उसी के पास आता है!
Whom we love No matter
how much pain it gives,
Yet peace comes to him.
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा हैं मेरा!
Your soul to soul relationship
is mine You are an
important part of my life.
कुछ लोग खुशबू की तरह होते है
जो रोज दिखाई तो नही देते पर
महसूस होते है जैसे की तुम!
Some people like fragrance
Those who do not see
everyday but Feels like you.
▪ गुलजार शेर व शायरी
▪ चाणक्य नीती व सुविचार
▪ श्री कृष्ण के अनमोल वचन
Romantic images with quotes in hindi

बस यही चाहता हूं बरसों से
वह आज हो जाए
वह मुझसे टकराए और
मौसम खराब हो जाए !
तुम दूर रहो या पास,
बस अपनी सलामती बताया करो।
जब भी नजरें ढूंढे तुम्हें,
तुम ऑनलाइन आया करो।
Whether you stay far or near,
Just tell me your safety.
Whenever your eyes find you,
You come online
मुझे नींद नहीं आती रात गुजर जाती
मुलाकात तेरे इश्क़ की हर बात गुजर जाती
खामोश लबों को छूकर दिल में उतर जाऊं
तेरी यादो की ये बरसात नहीं जाती!
I can’t sleep the night passes
Every thing about your love
will pass Touch the silent lips
and enter my heartThis rain of your
memories does not go away.
तुझे पलको पर बिठाने को जी करता हैं
तेरी बाहों से लिपट जाने को जी करता हैं!
Lives to make you sit
on the eyelids
I want to cling to your arms.
इससे Jyada तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेटा दिल नहीं भरता!
Jyada this brings me closer to you
That even keeping you in my
heart does not fill my heart.
Romantic rain quotes in hindi

हो जाने दे मदहोश उड़ जाने दे होश
लबों की बातें हैं लबों को समझने दे
नशा है तेरे होठों में
उसे शराब की तरह ही चखने दे !
बिना मिले ही तेरा यूं, प्यार करना मुझसे
बस तेरी यही चाहत, तो मुझे पसन्द है!
Without meeting you like
this, love me That’s your
only wish, so I like it.
दिल में एक बात है,
आज तुम्हें बताते हैं।
हम तुम्हें अपनी जान से भी,
ज्यादा चाहते हैं।
One thing in my heart
I’ll tell you today. We give
you even with our lives,
want more.
कितना हसीं चाँद सा मुखड़ा है तुम्हारा
जिसे देखकर मेरे दिल को सुकून आता है
फुर्सत में बनाया है रब ने तुम मेरे लिए
तेरे लबों को चूमकर मुझे सुरूर आता है!
How beautiful is your face
like a moon seeing that makes
my heart happy In my leisure,
the Lord has made you for me
I am in love with kissing your lips.
भरोसा रखना खुद पर और उस रब पर,
सब कुछ देता है वो सही वक्त आने पर!
Have faith in yourself and in that Lord,
He gives everything at the right time.
Romantic couple quotes in hindi

इस कदर मुझमें समाने लगी है
उसकी खुशबू मेरे बदन से आने लगी है
कैसे भुलाऊं मैं अब उसको जो रात दिन
मेरे ख्वाबों में आने लगी है !
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!
Those times those
moments will be strange
What will happen when
you are close to us.
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं
पर उनको खोने से डरता है यह दिल!
The heart is afraid of some
complicated questions
Don’t know why the heart
breaks in loneliness
getting someone is no big deal
But this heart is afraid of losing them.
सनम ये याद रखना
तुम्हारे बिना जिन्दगी काट सकते हैं
पर जिन्दगी जी नही सकते!
Sanam remember this
can live life without you
But you can’t live life.
एक पल की जुदाई मुद्दत सी क्यों लगती हैं?
तेरी हर अदा मोहब्बत सी क्यों लगती हैं!
Why does a moment’s
separation seem like a long time?
Why does every act of
yours look like love.
Very romantic quotes in hindi

जुल्फें तेरी जुल्म करती है मुझ पर
जान तेरी आंखें मुझे सताती है
उफ्फ झुमके के यह हसीन नखरे
कमबख्त आवाज देकर बुलाती है !
उसे पायल की क्या जरूरत है?
उसके पैर का,
वो काला धागा ही बहुत है!
Why does she need anklets?
of his feet,
That black thread is too much.
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे!
Will give you a stitch of love
in every situation Even if God asks,
this heart will avoid it If the heart
said you are unfaithful So we will
remove this heart from the chest too.
ऐसे ही मोहब्बत की शुरूआत होती हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती हैं!
That’s how love begins
I don’t know when there is
day and when is night.
जिन्हें हम दिल से प्यार करते हैं।
उन्हें तंग करने का मजा ही,
कुछ अलग होता है।
Whom we love dearly.
It’s fun to tease them
Something different happens.
Romantic kiss quotes in hindi

आ छेडूं तुझे उन तारों सी
जैसे सुरमई कोई साज सजाए
बूँद-बूँद बरस जाऊ तुझमे
जैसे कोई दरिया भर जाए !
आपकी परछाई हमारे दिल में है
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं
आपको हम भुलाएं भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं!
Your shadow is in our heart
your memories are in our eyes
how can we forget you
Your love is in our breath.
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है!
You break the oath that you
have taken,What’s wrong with
remembering sometimes, Even if I
live without remembering you,
I can’t go You have created
such a place in your heart.
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं!
When I say something,
your name comes
When I think of something,
I come to your mind.
इतना डर तो मौत से भी नहीं लगता,
जितना तुम्हें खोने से लगता है!
I don’t feel so afraid of death,
It feels like losing you.
रोमांटिक कोट्स इन हिंदी

दिल के हर कोने में
तेरे लिए ताज बना रखा है
मुमताज नहीं तुझे
अपनी जान बना रखा है
अब मुकम्मल कर दे इश्क मेरा
हमने भी तो सदियों से तेरा ख्वाब
सजा रखा है !
लाइसेन्स बनवालो
तुम अपनी कातिल निगाहों का
सुना है अवैध कत्लखाने बंद हो रहे हैं!
get a license you kill your eyes
Heard that illegal
slaughterhouses are closing.
सच्चा प्यार वो है जो
आँखों से आसू न बहने दे और
होठों पर लिपस्टिक न रहने दे!
True love is that Don’t let the
tears flow from your eyes
Do not leave lipstick on the lips.
सबको प्यारी हैं अपनी जिन्दगी,
पर तू मुझे जिन्दगी से भी प्यारी हैं!
Everyone loves his life,
But you are dearer
to me than life.
तुमसे बात ना हो, तो
पल-पल याद करते हैं, हम
तुम्हारी कसम
तुम्हें बहुत प्यार करते हैं हम।
Don’t talk to you
remember momentarily, we
Swear you
We love you very much.
Final words on Romantic quotes in Hindi
दोस्तों romantic quotes in hindi की ये पोस्ट पढ़कर आपको कैसा लगा। आशा करते हैं आपको बहुत अच्छा लगा होगा। इसलिए दोस्तों अगर हमारी साइट पर नए हो तो आप इसी तरह और भी कई सारे टॉपिक पर कोट्स, स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो हमारी साइट पर आप रोज़ कीजिए। इसके साथ-साथ आप हमें facebook instagram pinterest पर भी फॉलो कर सकते हैं। धन्यवाद।
▪ गुड नाईट कोट्स
▪ गुड मॉर्निंग सुविचार
▪ इमोशनल कोट्स
▪ कोट्स हिंदी में
▪ अच्छे विचार स्टेटस
▪ सुविचार हिंदी में
▪ दिवाली कोट्स