Maa Shayari in Hindi : दोस्तों बिना किसी स्वार्थ के माँ से बढ़कर प्यार हमें इस जहां में कोई भी नहीं कर सकता। माँ के प्यार की कुछ बात ही अलग है, माँ के प्यार और दुआ में बेशुमार ताकत होती है। वो माँ ही होती है जो अपना ऐश, आराम सब कुछ अपने बच्चों के लिए कुर्बान कर देती है। और बदले में उनसे सिर्फ दिल के सुकून के लिए थोड़ा सा प्यार चाहती है।
इसलिए दोस्तों हमारा फ़र्ज़ बनता है की जितना प्यार और ख़ुशी हमें हमारी माँ देती है, हम भी अपनी माँ को वो सब लौटा सके, उन्हें खुश कर सके। इसके लिए आप हमारे आज की पोस्ट माँ शायरी में लिखी गयी बेहतरीन सुकून प्रदान करने वाली Maa shayari 2 lines, माँ के ऊपर शायरी, माँ की शायरी, माँ पर शायरी का सहारा ले सकते हैं तो इन्हे पढ़िए और माँ के साथ जरूर साझा कीजिए।
Maa shayari
मां के पैरो में जन्नत है साहब
जितना इन पैरों में झुकोगे उतना ऊपर उठोगे..!!
हमें कोई भी खा ले हम वो खीर नहीं
हमें सिर्फ मां से मोहब्बत है
हमारी जिंदगी में कोई हीर नहीं..!!
भरी महफिल में आज मैं यह इजहार करता हूं
मैं सबसे ज्यादा अपनी मां से प्यार करता हूं..!!
हर पल जुबां पे तेरे दुआओं के बोल हैं
मेरी मां तू मेरे लिए सबसे अनमोल हैं..!!
आज तक जिंदगी में जिसने भी प्यार दिया
उन सब में मां का प्यार हमेशा टॉप में रहा..!!
कभी डांट तो कभी प्यार से अपना प्यार जताती है
एक मां ही है जो हमे हमेशा अपना बताती है..!!
हे भोलेनाथ तेरी मां की झोली खुशियों से भर जाए
अगर वह बात दोनों की तो मेरी किस्मत में आ जाए..!!
Maa shayari in hindi
क्या रखा है दुनिया संसार में
हम तो पागल हैं अपनी मां के प्यार में..!!
मेरी हर खुशी का कारण है मां
मेरी हर समस्या का निवारण है मां..!!
इस दुनिया में हर व्यक्ति दर्द का आभास दिलाता है
सिर्फ मां ही है जो दर्द की दवा बनके साथ देती है..!!
हमारी स्माइल बहुत प्यारी खिलती है
जब घर में मां की झलक दिखती है..!!
मां प्रेम उद्गम कि ऐसी स्रोत हैं
जिनकी ममता की हमेशा
जलती ज्योत है..!!
इंतजार है उस पल का जब
मेरी मां के स्टेटस पर लिखा होगा
congratulation बेटा..!!
मां से महान कोई नही उनके एक हाथ में
संस्कारों की गंगा और दूसरे हाथ में
ममता का समंदर बहता है..!!
जब तक सर पर मां का आशीर्वाद है
दुनिया का कोई भी प्रपंच मुझे हरा नहीं सकता..!!
Maa par shayari
मेरी मां का आशीर्वाद वो टीका है
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है..!!
कुछ रिश्तो में मतलब नहीं होता
मेरा और मेरी मां का यही रिश्ता है..!!
बड़ी बेबसी में दिन रात काम करता हूं
तुम्हारी एक झलक के लिए
मां मैं तुझे हर रोज याद करता हूं..!!
कितने दिलकश और खुशहाल नजारे होते हैं
जब हम मां की गोद में सर रखकर सोते हैं..!!
जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है
फर्क नहीं पड़ता
कौन मेरे खिलाफ है..!!
जो खुशियां आपने दी है वह कोई और
दे नहीं सकता
मां मेरे लिए मेरे खुदा हो आप
और आपकी जगह कोई और ले नहीं सकता..!!
अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है
ना जाने इतनी मोहब्बत मां कहां से लाती है..!!
होकर नाराज जो देखूं उसकी तरफ
तो प्यार से मुस्कुरा देती है
मां कोई चोर नहीं फिर भी
हर दर्द चुरा लेती है..!!
Beti maa shayari
मां तू ही मेरी दुनिया तू ही मेरा रब
यही मेरी मंजिल यही मेरा सब..!!
मां प्यार और ममता का
एक ऐसा उद्गम स्रोत है
जो कभी भी सुख नहीं सकता..!!
सुख और सुकून की जहां बात हो
वहां कोई और नहीं सिर्फ मां आप हो..!!
मेरी मां ने मुझे इतना लाड दिया है
कि मैंने अपना हर पल उनके नाम किया है..!!
शब्द अलग अलग हैं पर अर्थ दोनों का एक है
मां कहूं या भगवान बात तो एक है..!!
मां साथ नहीं होती तो सब रुठा रुठा सा लगता है
मेरी मां का प्यार मुझे सबसे अंगूठा लगता है..!!
जितना भी लिखूं उनके बारे में सब कम है
सच तो यह है कि मां तेरे होने से ही हम हैं..!!
तुमसे शुरू जिंदगी तुम ही पर खत्म कर दूं
कुछ आ जाए जो इस सफर के बीच
तो उसे बेदखल कर दूं..!!
Hindi maa shayari
चेहरे पर मुस्कुराहट है वजह तुम हो मां
जिंदगी में खुशियों की आहट है
वजह तुम हो मां..!!
मां सिर्फ एक नाम नहीं मेरी परछाई है
मां के होने से ही जिंदगी में खुशियां आई है..!!
जीत का तो पता नहीं पर जब तक
मां की दुआ साथ है
मैं हार नहीं मानूंगा..!!
मां की मोहब्बत में पूरा जग समाया है
आज मां के आशीर्वाद से ही
उसका बेटा हर जगह छाया है..!!
मां की ममता एक वह शक्ति है
जिसके आगे फीकी ईश्वर की भक्ति है..!!
मां तू ममता की इतनी प्यारी मूरत है
बिना सजे संवरे भी
मां तू कितनी खूबसूरत है..!!
दुनिया Ignore कर सकता हूं
पर मां और मां ki बातो को नहीं.!!
मेरा अस्तित्व सिर्फ तुमसे है माँ
अगर तुम खुश हो तो
ज़माने की ख़ुशी से मेरको
कोई लेना देना नहीं.!
फरिश्ते वही है जो रिश्ते को
दिल से निभाए दिमाग से नहीं ।।
Final Words on Maa Shayari
maa shayari की इस प्यारी सी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया। दोस्तों इन शायरियों को अपनी माँ के साथ जरूर साझा करना। आशा करती हु आप इस पोस्ट को बेहद प्यार और सपोर्ट देंगें। ऐसी ही और भी नई नई शायरियों के लिए बने रहिए Hindify.org के साथ।