Karma Quotes in Hindi | 971+ सत्कर्म पर सुविचार (2024)

Karma quotes in Hindi : दोस्तों संसार का यह नियम है, इंसान जैसा कर्म करेगा उसका वैसा ही फल पाएगा। हम सबने इस धरती पर जन्म लिया है, तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अच्छे कर्म करें लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। इस संसार में कर्म करना हमारे ऊपर निर्भर करता है लेकिन इसका परिणाम केवल कर्म पर निर्भर करता है। अगर आपने अच्छे कर्म किए हैं तो आपको अच्छा परिणाम मिलेगा। और अगर आपके कर्म बुरे हैं तो निश्चित ही आपको परिणाम भी बुरे ही मिलेंगे।

दोस्तों इसलिए हमने आज की इस पोस्ट कर्मा कोट्स इन हिंदी में लिखे हैं good karma quotes in hindi, कर्म पर अनमोल वचन, law of karma quotes in hindi, कर्म के ऊपर कोट्स। जिन्हें अगर आप अपनी जिंदगी में उतारते हैं, तो आप सत्य के मार्ग पर अग्रसर होंगे और आप लोगों को भी अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिससे धीरे-धीरे पूरा समाज अपने कर्म के महत्व को समझने लगेगा। इसलिए दोस्तों आप से रिक्वेस्ट है इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Karma quotes in hindi

karma quotes in hindi

कर्म और प्रेम में यह अंतर है
कर्म किया जाता है
और प्रेम अपने आप हो
जाता है..!!

ताका झांकी खुद के कर्मों पर कर ऐ इंसान
दूसरों के कर्मों का बहीखाता
समय को ही संभालने दे

karmo ka fal status hindi

प्रशंसा और अपमान
मनुष्य द्वारा अर्जित की गई
कर्मा से निर्धारित होता है..!!

मत करो बात मजहब या धर्म की
मैं कर्मा का फैन हूं बात करूंगा कर्म की..!!

image for karmo ka fal status hindi

जो इंसान कर्म पर भरोसा करता है
वो भाग्य की बातों से
परेशान नहीं होता है..!!

कर्मा ही देगा ज्ञान कर्मा ही दिलाएंगे सम्मान
जिसने लिया कर्मा को जान उसकी जिंदगी है महान..!!

Karma shayari in hindi

अच्छे कर्म पर शायरी

तकदीर और नसीब का रोना मत रो इंसान
यह सब तुम्हारे कर्मों पर निर्भर करता है..!!

तेरे किए की सजा से तू कब तक बचता फिरेगा
जैसे मैं तड़प रहा हूं कभी तू भी यही तड़पता मिलेगा..!!

dp about quotes on karma in hindi

हर वो चीज एक शिक्षक है
जिससे आपको कुछ
सीखने के लिए मिलता है..!!

किसी वस्तु या व्यक्ति को
चाहने मात्र से वह प्राप्त नहीं होगी
उस दिशा में कर्म के
सिद्धांत को अपनाना होगा..!!

karma shayari in hindi

ऊपर वाले की अदालत में
आपके कर्म से ही आपकी पहचान होती है
नाम से तो बस पुकारा जाता है !

जीवन आपके बहस करने और
लड़ने के लिए बहुत कम है
अपने कर्म को महत्व दें और
अपने सिर्फ सिर को गर्व से
हमेशा ऊपर रखे!

Karma quotes in hindi by krishna

sanskrit quotes on karma in hindi

इंसानियत और मेहनत से ऊँचे कर्म होते हैं
और इन कर्मों से मनचाही सफलता प्राप्त होती है !

कर्म का ही सारा खेल है
यह लौटकर जरूर आता है
जैसे आप आज किसी को रुला रहे हैं
कोई और कल तुम्हें भी रुलाएगा!

karma quotes in hindi by krishna

ना तो बुरे कर्म अच्छे कर्म को काट सकते हैं
ना ही अच्छे कर्म बुरे कर्म को काट सकते हैं
जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भुगतना पड़ेगा !

क्या मिलना है यह सब कर्म का लिखा है
और क्या लेना है यह सब धर्म का लिखा है!

Beautiful Nature DP
Beautiful DP
Fabulous Flowers DP
God DP
Krishna DP

karma quotes in hindi one line

ना धर्म और ना ही जात हो तुम
मिट्टी में मिले तो राख हो तुम
अपने कर्मों की बस एक किताब हो तुम !

कर्म का फल हर एक प्राणी
को भोगना ही पड़ता है
क्योंकि जैसा बीज बोओगे
वैसा ही फसल पाओगे!

Karma quotes in hindi images

karma quotes in hindi images

हाथ की रेखा तो बस एक बहाना है
जीवन की रेखा तो कर्मों से लिखी जाती है !

यह कर्म है साहब आज तक
इससे कोई बच नहीं पाया है
यह अपने वक्त का पहिया घुमाकर
सबको अपने अपने कर्मों का फल देता है!

karma quotes in hindi status

इस अस्थिर जिंदगी में सिर्फ कर्म ही स्थिर है
और कर्म पर ही हमारा भविष्य स्थित है !

भाग्य पर उम्मीद करने से
निराशा हाथ लगती है
और करने से परिणाम
उम्मीदों से दुगना मिलते हैं!

karma quotes about life in hindi

कभी अपने भूखे ईमान को
निवाले इज्जत के खिलाओ
बूंद बूंद बेज्जती से
चरित्र का घड़ा जल्दी भर जाता है !

हमारे भाग्य की रेखा
हमारे कर्मों के द्वारा लिखी जाती है!

Karma quotes in hindi status

quotes about karma in hindi

तकलीफ किसी को इतनी
ही दो कि माफी मिल सके
क्योंकि इंसान तो माफी दे सकता है
परंतु आपके कर्म नहीं !

कोई मेरा बुरा करे वह उसका कर्म है
मैं किसी का बुरा ना करूं यह मेरा धर्म है!

someone who harms me
is his karma I should not harm
anyone, this is my religion.

ईश्वर से नहीं अपने कर्म से डरो
क्योंकि कर्म कभी हमे माफ नहीं
करता है ईश्वर कर देते है!

fear your karma not god
because karma never
forgives us God does it.

स्माइल कोट्स & शायरी
अच्छे Vichar सीख देने वाले
पॉजिटिव कोट्स
गौतम बुद्ध कोट्स
विवेकानंद के प्रमुख सिद्धांत
भारतीय फौज के स्टेटस

best karma quotes in hindi

जो व्यक्ति सुख दुख की आशा छोड़कर
कर्म पथ पर चलते रहता है
वह सफलता को अवश्य पाता है !

भाग्य के संयोग से कुछ नहीं होता
आप अपने कर्मों से अपना भाग्य खुद बनाते हैं!

Nothing happens by chance
You make your own
destiny by your actions.

कर्म का कोई मेनू नहीं है
आपको वह मिलता है
जिसके आप हकदार हैं!

Karma has no menu
you get that
Which you deserve.

Karma quotes about life in hindi

believe in karma quotes in hindi

कर्म इंसान का धर्म उसकी पहचान होता है
कर्म ही उसका मजहब और ईमान होता है !

कर्म की जब थपड़ लगती है तो अच्छो
अच्छो की अकल ठिकाने आ जाती है!

When karma hits, it’s good
Good luck comes to an end.

कर्म से आदमी ऊँचा नीचा होता है
प्रभु सबको उसके कर्मफल से
ऊँचा पद व मान मर्यादा देते हैं!

Karma makes a man high and low
Lord all by his deeds
High status and honor give dignity.

quotes for karma in hindi

तुम लाशें बिछाकर जन्नत की
सीढ़ियां बनाने में लगे हो और वहां
कर्म तुम्हारा तुम्हारी चीता सजाए बैठा है !

आज कुछ अच्छा करो और भविष्य में
तुम्हें कुछ अच्छा भी मिलेगा
कुछ अच्छा करो और कुछ अच्छा पाओ!

Do something good today
and in the future
you’ll get something good too
Do something good and
get something good.

If the intention is good
Karma is never bad.

अगर नीयत अच्छी हो तो
कर्म कभी बुरा नहीं होता है!

Quotes about karma in hindi

karma geeta quotes in hindi

कर्म पर भरोसा रखो अगर तुमने कभी
किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया तो वह
कभी भी तुम्हारे साथ कुछ गलत नहीं होने देगा !

जो कर्म में विश्वास रखता है
वहीं असली जिन्दगी जीता है!

One who believes in karma
That’s where real life lives.

कर्म करने से पहले यह तय कर लेना चाहिए
कि उससे पछतावा होगा या प्रसन्नता प्राप्त होगी!

This should be decided
before doing the work
Whether he will regret
it or be happy.

good karma quotes in hindi

कर्म की चाबी से हर दरवाजा खुलता है
किस्मत के दरवाजे तो कभी कभी खुलते हैं !

आप परिणामों को नियंत्रित नहीं कर सकते
केवल अपने कार्यों को कर सकते हो!

You can’t control the results
You can only do your work.

दुनिया में आपका नाम
याद नहीं रखा जाएगा
आपके कर्मो से
आपको याद किया जाएगा!

Your name in the world
won’t be remembered
by your deeds
you will be missed.

थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में
धोखा शायरी हिंदी में
गुलजार शेर व शायरी
चाणक्य नीती व सुविचार

Best karma quotes in hindi

love karma quotes in hindi

अपराध करके व्यक्ति कानून से बच सकता है
लेकिन इस अपराध के कर्म फल से नहीं !

दुनिया में जब हमारा अन्त होता है
तो लोग हमे नहीं
हमारे कर्मो को याद करते हैं!

When we end in the world
so people don’t us
Remembering our deeds.

कर्मफल का त्याग ही
सच्चा त्याग है, यही मुक्ति है!

Renunciation of karma
True renunciation, this is liberation.

law of karma quotes in hindi

जीवन में अनंत सुख पाना है
तो कर्म पर ध्यान दो कर्म फल पर नहीं
वह अपने आप आपके कर्म के अनुसार
आपको प्राप्त हो जाएगा !

इंसान भाग्यशाली नहीं होता कभी
भी जन्म से उसका भाग्य बनता है कर्म से!

Man is never lucky
Even by birth his destiny
is made by karma.

भगवान क़िस्मत नहीं लिखते
हमारे कर्म हमारी किस्मत लिखते है!

God doesn’t write fate
Our deeds write our destiny.

कर्म अच्छे हो तो क़िस्मत दासी है
लेकिन नियत अच्छी हो
तो घर में मथुरा काशी है!

If the deeds are good then
luck is the maid but good luck
So there is Mathura Kashi in the house.

आज आप जो भी हो अपने
गुज़रे हुए कल की वजह से हो
और जो आप आने वाले कल में रहोगे
वो आपके आज के कर्मों पे निर्भर करेगा!

Whatever you are today
be because of yesterday
and who you will be in the future
That will depend on your actions today.

Quotes for karma in hindi

shri krishna karma quotes in hindi

परमात्मा सर्वत्र है
वो आपके अच्छे और बुरे कर्मों को जानता है
आपके कर्मो के अनुसार कर्म फल देता है !

गर्व मत कर अपने धन पर
अगर कमाई तेरी कुकर्म की है!

Don’t be proud of your money
If the earnings are of your misdeeds.

भाग्य हमारे कर्म पर निर्भर करता है
हर कोई अपने भाग्य के लिए जिम्मेदार है!

Fate depends on our karma
Everyone is responsible
for their own fate.

काम करने से पहले सोचना बुद्धिमानी
काम करते हुए सोचना सतर्कता
और काम करने के बाद सोचना मूर्खता है!

Karma is a restaurant where
No need to place an order
We get what we cooked.

कर्म एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहा
कोई ऑर्डर देने की जरुरत नहीं है,
हमें वही मिलता है जो हमने पकाया है!

Wise to think before you act
mindfulness while working
And it is foolish to think after work.

Karma hindi quotes

karma motivational quotes in hindi

सच्चे मन से किया गया कर्म
भगवान को ऋणी बनाता है
और भगवान उसे ब्याज सहित
वापस लौटाने के लिए मजबूर हो जाता है !

कर्मों के नियम को जो मानता है
उसी का जीवन खुशियां से भारा होता है!

One who obeys the law of
karma His life is full of happiness.

कर्म करने पर ही तुम्हारा अधिकार है
फल में नहीं, तुम कर्मफल का कारण
मत बनो और अपनी प्रवृति कर्म करने में रखो!

You have the right to act
Not in the fruit, you are the
cause of the fruit Don’t be and
keep your instinct in action.

दूसरों के लिए दयालु बनिए
चाहे वो आपके लिए दयालु न हो!

Be kind to others Even if
he is not kind to you.

कोई भी इंसान ऊँची जगह
पे बैठ कर ऊँचा नहीं होता
बल्कि अपने कर्मों से होता है!

Any person high does not sit high
Rather, it happens through your deeds.

Good karma quotes in hindi

mahadev karma quotes in hindi

कर्म बीज के समान होता है
जैसा बीज किसान बोता है
वैसा ही फल पाता है !

अपने कर्म सुधार लो जिंदगी
खुद वा ख़ुद सुधार जाएगी!

Improve your karma life
It will improve itself.

आपकी हाथों की रेखाएं आपको वहां तक भेजेगी
जहाँ तक उसे जाना है, परन्तु आपके कर्म
आपको वहां तक ले जाएंगे जहाँ आपको जाना है!

The lines on your hands
will send you there
as far as he has to go,
but your deeds Will take you
where you want to go.

आपका भाग्य आपका भविष्य बताता है
परन्तु आपका कर्म आपका भविष्य बनाता है!

Your fate tells your future
But your karma makes your future.

आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक नाम के हजारों इंसान है!

Your karma is your identity
Otherwise there are thousands of
people with the same name.

Life karma quotes in hindi

karma quotes in hindi new

जीवन में जैसा कर्म करोगे
उसका दोगुना लौटकर जरूर आएगा
वह परमात्मा है प्रत्येक कर्म का फल
ब्याज सहित लौटाता है !

जो लोग झूठ बोल चुके हैं और धोखेबाज हैं
वे अंततः लंबे समय तक इसकी कीमत चुकाएंगे!

Those who have lied and are
deceitful They will eventually pay
the price for it in the long run.

लालच और अहंकार का घमंड
अच्छे कर्मो से हमे दूर कर देते है!

Greed and arrogance
Removes us from good deeds.

कर्म इंसान को इस तरह ढूंड लेता है
जैसे गाय का बच्चा हज़ारों गायों के बीच
खुद की माँ को ढूंड लेता है!

Karma finds man like this
Like a baby cow among
thousands of cows
Finds his own mother.

कर्म ना ही पूछता और ना ही बताता है
सीधा दस्तक देता है क्यूंकि
कर्म चेहरा और पता दोनों ही नहीं भूलता!

Karma neither asks nor tells
knocks straight because
Karma does not forget
both face and address.

Shri krishna karma quotes in hindi

quotes in hindi on karma

किस्मत को दोष ना दें क्योंकि
आपकी किस्मत आपके कर्मों के
अनुसार लिखी होती है !

व्यक्ति के जो कर्म है उसे
वही जीवन में करना चाहिए!

The person’s karma
Do the same thing in life.

अपने कर्म को सलाम करो
दुनिया तुम्हे सलाम करेगी
यदि कर्म को दूषित रखोगे तो
हर किसी को सलाम करना पड़ेगा!

Salute your karma
the world will salute you
If you keep your karma dirty
Everyone has to salute.

खुश रहना चाहते हैं तो
अच्छे कर्म करो और धैर्य रखो!

If you want to be happy
Do good deeds and be patient.

हमारे कर्म का हिसाब ना पूछो साहब,
हमनें तो उन्हें भी गले लगाया,
जिन्होंने हमारा बुरा चाहा!

Don’t ask the account of our
karma, sir. We hugged them
too Who wished us bad.

Law of karma quotes in hindi

short karma quotes in hindi

आपके द्वारा किए गए कर्मों का फल
आपको सूत सहित मिलेगा
आपके कर्म चाहे अच्छे हो या बुरे हो !

भगवान् भी उन्ही का साथ देता है,
जिनके साथ उनके अच्छे कर्म होते हैं!

God also supports them,
With whom they have good deeds.

किसी दिन लोग मुझसे पूछेंगे
कि मेरी सफलता की कुंजी क्या है
और मैं बस कहूंगा “अच्छा कर्म”!

Someday people will ask me
what is the key to my success
And I’ll just say “good karma”.

जीवन ख़त्म होने के पश्चात
आपका धर्म क्या है ईश्वर नहीं देखेगा
ईश्वर बस आपके कर्म देखेगा!

After the end of life what is your
religion god will not see
God will only see your deeds.

नसीब से मिली कामयाबी सिर्फ तब तक रहती है
जब तक नसीब अच्छा रहता है
लेकिन कर्म से मिली कामयाबी हमेशा रहती है!

Destined success lasts only till
then as long as luck lasts
But the success achieved by
karma is always there.

हर व्यक्ति को उसके कर्म करने
की पूरी आज़ादी है लेकिन कर्म के
परिणामों में चुनाव उसके हाथ में नही!

Every person to do his work
have complete freedom but of
karma The choice in the
results is not in his hands.

Karma motivational quotes in hindi

positive karma quotes in hindi

यह विधि का विधान है
कर्म सबको भोगना ही है
जैसा कर्म वैसा उसका परिणाम है !

ज़िन्दगी मिलना नसीब पर निर्भर है
मौत आना वक़्त पर निर्भर है लेकिन
मौत के बाद भी लोगों के दिलों में याद रहना
हमारे कर्मों पर निर्भर है!

Life depends on luck Death is
dependent on time but To be
remembered in the hearts of
people even after death
Depends on our actions.

ईश्वर हमें कभी सजा नहीं देते
हमारे कर्म ही हमें सजा देते हैं!

God never punishes us
Our actions only punish us.

साहिब यह कर्म है सुत समेत देगा
किसी का ब्याज भी नहीं रखेगा!

Sahib this is karma and will
give it along with the thread.
Won’t even keep anyone’s interest.

कर्म का सारा दारोमदार
अपने कन्धों पर रखो
और फल का सारा दारोमदार
ऊपर वाले पर छोड़ दो!

In charge of karma
keep on your shoulders
and bear all the fruit
Leave it to the top.

अगर आज के दिन आप कुछ अच्छा
करोगे तो आने वाले कल में
आपको कुछ अच्छा ही मिलेगा!

If you do something good today
if you do it in the coming tomorrow
You’ll get something good.

Quotes in hindi on karma

motivational quotes on karma in hindi

कर्म की तरह ईमानदार रहें
अच्छा हो या बुरा लौटकर
आपके पास जरूर आता है !

कर्मशील लोग शायद ही
कभी उदास रहते हो
कर्मशीलता और उदासी
दोनों साथ-साथ नहीं रहती है!

Hard working people never be
sad boredom and sadness
The two don’t live together.

इंसान की इज़्ज़त सिर्फ
उसके कर्मों से होती है
वरना मेहेंगे कपडे तो
पुतले भी पेहेनते है दुकानों में!

Only human from his deeds
Otherwise I will wear clothes
Mannequins are also worn in the shops.

ये जरूरी तो नहीं कि
इंसान हर रोज मंदिर जाए
बल्कि कर्म ऐसे होने चाहिए की इंसान
जहाॅ भी जाए मंदिर वहीं बन जाए!

It is not necessary that man
goes to temple everyday
Rather, the deeds should
be such that the person
Wherever it goes, the temple
should be built there.

कर्म अपने सबको याद होतें है,
नहीं तो गंगा किनारे
यूं ही भीड़ नही होती!

Karma remembers all of you,
Otherwise on the banks of
the Ganges Just not crowded.

बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हैं
हो जाते हैं और अच्छे
कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं!

Don’t have to do bad deeds
become better Karma
doesn’t have to be done.

Karma quotes on love in hindi

best quotes on karma in hindi

दुनिया में प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं है
और जरूरतमंदों की सहायता
करने से बड़ा कोई कर्म नहीं है!

बहुत ताहजुब नही होता मुझे मेरे हालातो से
किसी को जरूर तड़पाया होगा तभी ये हाल है!

I am not surprised by my
circumstances Someone must
have been tormented only
then this is the situation.

चेहरे की खूबसूरती एक वेहेम है
सबसे ख़ूबसूरत तो हमारे कर्म है
चाहे तो वो दिल जीत ले या फिर दिल चीर दे!

Facial beauty is a whammy
The most beautiful is our deeds
If he wants to win the heart
or he will rip his heart.

जिसे पीठ दिखा के गया था
वही तेरे सामने आयेगा,
दुनिया गोल है प्यारे
कहा भाग के जायेगा!

Who was shown his back
He will come before you
the world is round dear
Where will the part go?

कर्म ज़िन्दगी का ज़रूरी विषय है
लफ़्ज़ों के बदलने से भले ही
बात समझ में नहीं आती
लेकिन सच में हर इंसान
कर्म से ही जाना जाता है!

Karma is an important subject
of life even if the words change
don’t understand but really
everyone Known by Karma.

हर कोई कर्म करने में खुद की
मर्ज़ी तो चला सकता है
लेकिन कर्म के फल भुगतने में नहीं!

Everyone in their own right
can drive But not in suffering
the fruits of karma.

Karma thoughts in hindi

karma quotes on love in hindi

अपने कर्म को महत्व दें
दुनिया तुम्हें महत्व देगी
अगर कर्म को महत्व नहीं दोगे
तो सफलता पाने से चूक जाओगे !

जीवन का फल कर्मानुसार
मिलता है धर्मानुसार नहीं!

Fruit of life Not
according to religion.

सब वक़्त वक़्त की बात है
कुछ लोग केह जाते है
तो कुछ लोग सेह जाते है!

It’s all a matter of time
some people go
So some people get sick.

कर्म वो आइना है जो
हमारा असली चेहरा
हमें दिखा देता है!

Karma is the mirror that
our real face Shows us.

फल प्राप्ति के लिए केवल
सब्र करना आवशयक नहीं है
अपितु कर्म करना भी आवश्यक है!

For fruit only no need to
be patient But it is
also necessary to act.

जैसे तेल समाप्त हो जाने से दीपक
बुझ जाता है, उसी प्रकार कर्म के
क्षीण हो जाने पर दैव नष्ट हो जाता है!

Like a lamp after the oil runs out
is extinguished, in the same way
Divinity is destroyed when
it becomes weak.

(Source : BCD Creations!)

Final words on karma quotesin hindi

दोस्तों आज की इस पोस्ट karma quotes in hindi को पढ़कर आपको कैसा लगा। हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और दोस्तों इस पोस्ट में लिखे गए तो विचारों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश अवश्य करें। पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

कोट्स हिंदी में
टॉप सुविचार हिंदी में
 दिवाली कोट्स
प्रेरणादायक सुविचार
जिंदगी की सच्ची बातें
गीता कोट्स हिंदी में
जिंदगी की सच्चाई पर कोट्स
प्रेरणादायक अनमोल वचन