241+ Emotional Quotes in Hindi | इमोशनल कोट्स इमेज [2025]

Emotional Quotes In Hindi : दोस्तों अक्सर कई बार ऐसा होता है की किसी वजह से हम बहुत ज्यादा भावुक या इमोशनल हो जाते हैं इसकी वजह कोई भावुक एक्ससीडेंट या लव हो सकता है। और इसी वजह से अगर अच्छा महसूस नहीं कर पा रहे हैं और अपनी भावना को उजागर करना चाहते हैं। तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है।

इसमें दिए गए लाइफ इमोशनल स्टेटस इन हिंदी को पढ़कर आप अपनी भावनाओ को अच्छे से व्यक्त कर पाएंगे। तो दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Emotional quotes in hindi

ना जाने किस्मत क्यों उससे ही दूर ले जाती है
जिससे हद से ज्यादा मोहब्बत होती है।

बस इतना पूछना है कहाँ गई हो तुम
दर्द से मेरा रिश्ता जोड़कर।

गरीब हु साहब बड़े बड़े ख्वाब
इसलिए नहीं रखते क्युकी
मेहनत की कमाई से बड़े -बड़े
ख्वाब पुरे नहीं किये जा सकते।

emotional quotes in hindi

लड़कियां बेवफा होती हैं जमाने में यही शोर है
उन लोगों को क्या पता
उनकी इस मजबूरी के पीछे कौन है..!!

boys emotional quotes in hindi dp

उसे अब कोई फर्क नहीं पड़ता
मैं तड़पू तरसू या मर जाऊं..!!

emotional quotes for status dp

ऊपर वाले जल्दी कामयाब कर दे
मेरी तरक्की का इंतजार मेरी मां को भी है..!!

new emotional status in hindi

उसे क्यों नहीं मेहसूस होती बेचैनियां मेरी
जो अक्सर कहती है
बहुत अच्छे से जानती हूँ मैं तुम्हे..!!

Emotional love quotes in hindi

emotional quotes in hindi dp hd

मै नासमझ था जो तुझसे प्यार किया
तुम्हारी जुदाई में गम का जहर पिया ..!!

dp for emotional quotes in hindi

आज फिर मयखाने जाने का विचार आया
आज फिर मैंने उसकी तस्वीर देख ली..!!

images for emotional quotes in hindi

दिल सिर्फ तेरे साथ Attach है
बाकीयों से तो सिर्फ Hii हेलो वाली
Chat है..!!

emotional quotes in hindi on life

Busy थी Net Slow था भरोसा रखो
इन तीन झूठी बातें सुन सुनकर
थक चुका हूं यार मैं..!!

emotional quotes dp on love

तोड़कर सारे वादे उसने अपने पापा की
इज्जत रख ली
फिर उसने साड़ी पहन ली और हमने
दाढ़ी रख ली..!!

emotional shayari for lovers

मैं कितना पागल हूं यार
वह मुझे इग्नोर करती है फिर भी मैं
बेशर्म की तरह मैसेज करता रहता हूं..!!

emotional quotes dp for whatsapp

इश्क किया है तो तबाही से मत डर
तू तबाह हो चुका है
तो अब जम के इश्क कर..!!

emotional quotes in hindi

सरकार चाहे किसी की
भी बने हम ऐसे ही रहेंगे।

Emotional sad quotes in hindi

emotional quotes in hindi on life images

बड़ी आसानी से हाथ छोड़ दिया उसने
यू जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाता था..!!

emotional zindagi quotes in hindi

जिन हाथों से उन्हें सहारा दिया था
काम निकलने के बाद उन्हीं हाथों को
उसने पैरों तले कुचल दिया..!!

emotional pain quotes in hindi

तुमसे ही सीखा है भूल जाने का हुनर
कि मतलब निकलते ही
कैसे रास्ते बदल लिए जाते हैं..!!

emotional quotes on love in hindi

मुझे मिलते ही वह नजरें चुराने लगी शायद
बेवफा होने का एहसास हुआ होगा..!!

good night emotional quotes in hindi

जो कर सकता था वह सब किया
उसे मनाने के लिए पर उसका फैसला ही
छोड़ जाने का था..!!

very emotional quotes in hindi

सुनो दो कदम मेरे साथ चल दो ना
कुछ लम्हों को खास कर दो ना
मैं जानता हूं तुम मेरी नहीं हो
सुनो आखिरी ख्वाब पूरा कर दो ना..!!

emotional quotes in hindi for love

आज तक उनका नंबर डिलीट
नहीं कर पाए हम तो उनकी
यादों को कैसे भुला पाएंगे हम।

Emotional friendship quotes in hindi

emotional quotes in hindi for friends

क्या कसूर था मेरा जब मैंने पूछा तो
जबाब था मुझसे दिल लगाना।

emotional quotes in hindi for husband

किसी के दिल से मत खेलना साहब
बेवफाई पूरी जिंदगी की सजा बन जाती है।

emotional quotes in hindi download

जिस्म पर लगे घाव से उतनी तकलीफ नहीं होती
जितनी अपनी मोहब्बत से जुदा होने में होती है।

emotional quotes in hindi about life

सिर्फ दिल टुटा है साँस नहीं
धड़कनो में अभी रवानी बाकि है
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या
जिंदगी की कहानी अभी बाकि है।

हमेशा की जुदाई हो गयी है
वो लड़की अब पराई हो गयी है।

आंसू उसकी जुदाई का अब पिया
नहीं जाता अब तो लौट के जाओ बिन
तुम्हारे emotional जिया नहीं जाता।

हर उस शख्स का मुँह बंद होगा
जो कहता था तुझसे नहीं होगा
सब्र रख मेरे दोस्त ये वक़्त
जिंदगी में जरूर आएगा।

साहब गरीब जरूर है पर
नियत अमीरों जैसी नहीं है। उतना
ही खाएंगे जितना मेहनत से मिलता है।

साहब हम गरीब है हम कभी भी
हारते नहीं है और न ही कभी निराश होते हैं
हम या तो जीतते हैं या सीखते हैं।

अपनी चाहत को ठुकराते
गमों को अपनाते देखा है, मैंने अपने
पिता को धूप में कमाते देखा है।

टूट जाता है गरीबो में
वो रिश्ता जो बेहद पास होता है
हज़ारों यार बनते हैं
जब पैसा पास होता है।


Final words on Emotional quotes in hindi


आशा करता हु आपको यह emotional quotes in hindi बेहद पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे आगे भी शेयर करें। अगर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में।