Comedy quotes in hindi : आज की बेहतरीन पोस्ट में हम आपके लिये लेकर आये हैं। हँसी से जुड़े मजेदार सुविचार जिन्हे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। आज की दौड भाग व टेंशन भरी जिंदगी में हर किसी की मुस्कुराहट कहीं खो सी गयी है ऐसे में हँसना बहुत जरूरी हो गया है। कहते हैं ‘‘लाफ्टर इज द बैस्ट मेडिसिन‘‘ यानि हँसी सबसे अच्छी दवा है।
आज आप इस कॉमेडी कोट्स की बेहतरीन पोस्ट में पढ़ेंगे funny quotes in hindi, funny jokes hindi me, whatsapp comedy quotes in hindi, funny comedy quotes in hindi, हिंदी जोक्स, funniest quotes hindi me, funny status for whatsapp आप इन फनी जोक्स को पढ़िए और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।
Page Contents
Comedy quotes in hindi

मेरी इस बिखरी-बिखरी
जिंदगी को सवार दो कोई तो
अच्छी सी लड़की मुझे प्रपोज मार दो।
हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं
कि जब तक मम्मी सुबह उठने के लिए
न बोलें, तब तक मजाल है
जो आंख भी खोल दें !

ना चाय से ना कॉफी से
तुमको हम पटाएंगे एक टॉफी से..!!
पतली पतली लड़कियों से विनती है
कि, आंधी आयी हुई है, कृप्या घर से
बाहर ना निकले !

मुझे तो आज तक किसी ने
you are my heartbeat नहीं बोला
शायद मैं किसी की heart attack हूं..!!
जब दुसरो को ट्रेन में बैठाने
जाओ तो पूरा डब्बा ही हसीनाओं
से भरा रहता है, साला जिस दिन
खुद बैठने जाओ सब
60+वाले खुसड़ भरे मिलते है!
Comedy quotes in hindi with images

सुनो लड़कियों तुम सब मर जाओ
मुझ पर..!!
शादी में सबसे बड़ा धोखा तो तब
होता है जब गाय के गुण बताकर
दुल्हे को शेरनी थमा दी जाती है !

पता नहीं तुम लोगों का
breakup कैसे हो जाता है
यहां तो setting ही नहीं हो रही..!!
कुछ लड़के तो
ऐसे बाइक चलाते हैं मानो
घर से कह के निकले हो
जा रहा हूं प्रधानमंत्री दुर्घटना
योजना का लाभ लेने!

सोच रहा हूं कोई बड़ा कांड कर दूं
2,4 लड़कियों को I Love You बोलकर
अपनी आईडी बंद कर दूं..!!
बुरा तो किया साथ में ना
मिटने वाला चोट भी कर गई,
जाते जाते वो जनाब
ब्लॉक के साथ-साथ
रिपोर्ट भी कर गई!
Comedy quotes in hindi for whatsapp

परीक्षा हॉल में अगर बेंच के नीचे
answer शीट मिलता है
तो पुष्पाराज नहीं बनने का
answer शीट झुक कर
उठाने का और लिखने का..!!
प्रेम का दूसरा नाम समर्पण है पर
पहला नाम तो अभी भी बाबू ही है!
▪ New फ्री फायर रिडीम कोड
▪ गुड मॉर्निंग सुविचार
▪ इमोशनल लव कोट्स

सोच समझकर उलझना
मुझसे दुनिया वालों
मैं रोज साउथ की एक
मूवी देखती हूं!
ये पाप धोने के लिये कौन-सा
साबुन अच्छा रहेगा !

मैं यहां जिंदगी से परेशान हूं
और लोगों ने contact
सुमन jio से सेव कर रखा है!
खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी,
तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी !!
▪ इमोशनल कोट्स
▪ अच्छे विचार स्टेटस हिंदी में
▪ टॉप सुविचार हिंदी में
Best Comedy quotes in hindi

खुशी का क्या है आती
जाती रहती है कल ही
आई थी मेरे घर छांछ लेने!
जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले
वक़्त आने पर आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है !

ये जो लड़किया मुँह पर
हाथ रखकर selfie लेती हैं
ये वही हैं जिनकी
हल्की-हल्की मूँछ होती है।
रास्ते पलट देते हैं हम जब कोई
आकर यह कह दे कि आगे चालान
काट रहे है !

भाई- मम्मा कैसा लग रहा ये टीशर्ट?
बहन- मैं बताऊ क्या?
भाई- ऐ तू चुप, तू चुप रैना रे बाबा।
कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता है
कि उनके फ्रंट कैमरे की जगह
पिस्तौल होनी चाहिए थी !!
▪ भाई दूज कोट्स हिंदी में
▪ दिवाली कोट्स
▪ धनतेरस स्टेटस हिंदी में
Funny status in hindi

किसी के अंदर ज्यादा डूबोगे तो
टूटना पड़ेगा यकीन ना हो
तो बिस्कुट से पूछ लो।
देखों जानू बात किया करो
भेंस की तरह hmm मत किया करो !
जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते
हुए, स्कूल छोड़ के आती थी वो लड़के
भी आजकल व्हाट्सऐप पर “Status”
डाल रहे है !

इश्क में ऐसा इतिहास बनाऊंगा
मेली बाबू चाहे भूखी रह जाए
मैं तो खाना खाऊंगा।
अच्छे दोस्त जितनी बार भी रूठे उन्हें
मना लेना चाहिए क्योंकि वो तुम्हारे
सारे राज़ जानते हैं !!
ए खुदा हिचकियों में कुछ
तो फर्क करता अब कैसे पता
करूँ कौनसी वाली
याद कर रही है!
Funny quotes in hindi

थोड़ी थोड़ी ही सही मगर बात
किया करो ए दोस्त
चुप रहते हो तो अकलमंद
से लगते हो!
कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी
होती है ना हीं फाईल आगे बढ़ती है
ना हीं मामला खतम होता है !
चाहे जितना मर्जी हम अच्छे दिखे,
अच्छे कपडे पहने, पर लड़कियाँ पटेगी
उन्ही से जो पाईनेप्पल जैसी hair style
और बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं !

मुझ पर शायरी का जुनून
कुछ इस कदर चल गया कि
आज मैडम भी बोली कि
question नंबर 2 का answer
में शायरी कौन नालायक लिख गया!
अपने टीचर की रेस्पेक्ट किया करो
दोस्तों, क्योंकि इस दुनिया में वही
है जो मुर्गी के अलावा आपको
अंडा दे सकता है !!
एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका
से कहा कि वह उसके लिए
नर्क भी जा सकता है,
फिर दोनों ने शादी कर ली
अब प्रेमी नर्क में है!
Funny quotes for friends in hindi

जो लोग Good Morning
को GM लिखते हैं
Good Night को
GN लिखते हैं..
Merry Christmas को
MC मत लिख देना
बवाल हो जाएगा बवाल।
आज भी हमारे देश में तू प्यार है किसी
और का तुझे चाहता कोई और है
गाना सुनकर,10 में से 8 लड़के तो
जज़बाती हो ही जाते हैं !
अपनी बीवी का जन्मदिन न भूलने का
सबसे अच्छा तरीका है की आप सिर्फ
एक बार उसे भूल जायें !
▪ सफलता के लिए सुविचार
▪ जिंदगी की सच्ची बातें
▪ महादेव कोट्स हिंदी में

B-TECH करके जोक्स
बना रहा हूँ, दर-दर की
ठोकर खा रहा हूँ कोई
अच्छी जॉब हो तो बताओ यारों
वरना आज की हिमालय
की सैर पर जा रहा हूँ।
“सिर्फ 2 बातें ही औरत का
मुड़ बदल सकती है
I Love You
50% Discount”
आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़
पर महँगाई का असर नहीं हुआ वो है
हमारे कुछ नेता पहले भी 2 कौड़ी के थे
आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।
Funny quotes for friends in hindi

इतिहास गवाह हैं की उस इंसान से
तेज कोई नहीं चल सकता जिसे
दुकानदार ने गलती से
ज्यादा पैसे दे दिए हों।
एक अच्छी शादी यानी
अंधी दुल्हन और बहरा पति !
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है
, जो डूब गया वो आशिक जो बच गया
वो दीवाना और जो तैरता रह गया वह पति !!

सोचता हूँ तुम्हे चाँद कहूं पर
उसमे भी दाग है
सोचता हूँ तुम्हे सूरज कहूं पर
उसमे भी आग है
सोचता हूँ तुम्हे बन्दर कहूं पर
उसमे भी दिमाग है।
आज कल के हर आशिक की बस यही
कहानी है मजनू चाहता है लैला को और
लैला किसी और की दीवानी है !!
आज के इस घुटन भरे माहोल में सिर्फ
कस्टमर केयर वाली ही है जो गरीब से
गरीब आदमी से भी इज़्ज़त से बात करके
VIP वाली feeling देती है।
Whatsapp funny status in hindi

तेरे जाने के बाद वक़्त
जैसे थम सा गया वो तो
बाद में पता चला की मेरी
घड़ी का सैल खत्म हो गया था।
शादी खुद की Girl Friend से करो,
दूसरो की Girl Friend से तो
मा-बाप भी करवा देते है !
अगर सुबह जल्दी उठने से ताक़त और
धन बढ़ता तो आज पेपरवाला सबसे
तंदरुस्त और सबसे अमीर आदमी होता !!

ना चाहते हुए भी उसने
आग लगा दी
हम बैठे ही रहे उसने
बात चला दी
मजाक मजाक में उसने
सब कुछ कह डाला
घर वालों के सामने हमारा
पोपट कर डाला।
आदमी को औरत की ताक़त का
अंदाज़ा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए
जब वो उसे लेने पूरी बारात लेकर जाए
और वो शेरनी उधर से अकेली आए !!
दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ और
phone की 100 % battery की
ख़ुशी एक तरफ !
Funny quotes in hindi on life

नाम में क्या रखा है दोस्तों
अगर आपकी किस्मत
खराब हुई ना तो दिया नाम
की लड़की भी आपको
कुछ नहीं देगी!
कुछ लड़कियों के पास भगवान
का दिया सबकुछ है, सिवाय मेरे
मोबाइल नंबर के !
जीवन का यह भी एक सत्य है कि
लड़की गैलरी से नहीं सैलरी से पटती हैं !!

आज मेरी दुख भरी कहानी सुन लो
मुझे पता था मेरा दुख कोई नहीं
समझ सकता !
घड़ी डिटर्जेंट जैसी हो गई है जिंदगी,
लोग इस्तेमाल तो करते हैं,
पर विश्वास नहीं करते!
इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है
पहला exam के समय और दूसरा
बीवी पसंद करते समय !
Corona comedy quotes in hindi

जब बेहद प्यार हो चुका था, तब
उसने बताया कि ये DP मेरी नहीं है।
सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये
आज ऑर्डर आया है, उसी की
शादी में बजाने के लिये !
गिरगिट की आखिरी जुबान
में आजकल रंग बदलने में लोगों का
मुकाबला नहीं कर पा रहा हूं !

वक्त बहुत किंमती होता है,
इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें !
अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर सब
दो दिन की मस्ती है, तेरा रूप भी तब तक
सलामत है, जब तक Fair And Lovely सस्ती है।
औकात की बात मत कर पगली,
अरे हम तो न्यूज भी डि.जे.पर सुनते है !
Funny quotes in hindi download

भारतरत्न उन बीवियों को भी मिलना
चाहिए जो 300 शब्द प्रति मिनट
बोलने के बाद कहती हैं की
“मेरा मुंह मत खुलवाओ”!
जल्दी का काम शैतान का होता है..
इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं
और उठते भी लेट है!
हम तन्हा ही चले थे ज़िन्दगी का
दही जमाने रास्ते में बुँदियाँ मिलती गईं
और ज़िन्दगी का रायता बन गया।
तारीफ के काबिल हम कहाँ; चर्चा
तो आपकी चलती है! सब कुछ तो है
आपके पास; बस सींग और
पूंछ की कमी खलती है !

शुक्र हे Whatsapp हिंदी में नहीं है,
वरना Last Seen अंतिम दर्शन कहलाता !
खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं
है, वो जानती है दुनिया के किसी कोने में
कोई गधा उनके लिए डॉक्टर या
इंजीनियर बन रहा होगा !
उसको कहना की तुम्हारा अपने आप
पे इतना नाज़ अच्छा नहीं होता, याद है ना
एक दिन हँसते हुए तुम्हारी नाक से
गुब्बारा निकला था
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं वो
स्वर्ग में जाते हैं और जो नहीं डरते उनके
लिए धरती ही स्वर्ग के समान है !!
Funny quotes hindi me

पहले सब्र का फल मीठा होता था,
लेकिन अब सब्र के फल की कहीं
और शादी हो जाती है !
कभी कभी ट्रैफिक देखकर मन करता है,
मैं भी भल्लालदेव वाला रथ खरीद लूं।
दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न
पाओगे , वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ
तो दर्द ढूंढ न पाओगे , क्योंकि दर्द तो
मेरे दांत में हैं।
कितना उग्र होना चाहिए,
अब जब कि उसे उसके शब्द
पर ले जाया गया है।

एक बात बतानी थी
पैतीस और सैंतीस
कभी साथ नहीं रह सकते क्योंकि
उनके बीच छत्तीस का आंकड़ा है !
कुछ लोग जितना मर्जी खा ले, वो मोटे
नहीं होते और कुछ लोग Online Pizza
की फोटो भी देख ले तो एक
किलो वजन भर जाता है!
जुर्म बस इतना है मेरा साहिब
मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ।
किस्मत आजमा चुका हूं, नसीब आजमा
रहा हूं, FACEBOOK पर एक लड़की
पटाने के चक्कर में 15 लड़के पटा चुका हूँ !
Whatsapp status funny quotes in hindi

आजकल जो लडके बाबाओं
जैसी दाढ़ी बढ़ाकर रखते है,
ये मुंह फेसवॉश से धोते है या शैन्पू से।
हम तो करम करते हैं,पर
पता नहीं ”काण्ड” क्यों हो जाता है !
महिलाओं को ऑक्सीजन की जरूरत
नहीं होती वे तारीफों से भी जिंदा
रह सकते हैं !
जब लड़की कहे तुम बहुत अच्छे हो
तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी इसका
मतलब है उसे कोई और मिल गया है !!

आज पुरानी GF मिली बाज़ार मे
मैं उसे “हलो” कहने ही वाला था,
कि उसके पति ने “चलो” कह दिया !
ना ढूँढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में
ठण्ड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूँ
अपनी रजाई में।
इंसान कितना ही busy क्यों ना हो
किसी लड़की की friend request आने
पर , उसकी profile में घुस कर CBI लेवल
की enquiry कर ही लेता है !
खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी
दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है
ऐसे हैं हमारे दोस्त !
Funny quotes in hindi for instagram

गर्मी इस कदर पड़ रही है कि यदि
इन दिनों सुबह का भूला हुआ शाम को
घर वापस आए तो उसे भूला नहीं
भुना हुआ कहेंगे!
जो दोस्त कहा करता था ज़िन्दगी भर साथ
निभाऊँगा, ट्रैफिक पुलिस को देखते ही
मुझे रास्ते में छोड़ गया।
पजामा और प्लाजो नस्ल से सगे भाई हैं,
फर्क बस इतना है कि,पजामा सरकारी स्कूल
से पढ़ा है, और प्लाजो कान्वेंट एजुकेटेड है !
चाहे जितनी भी डाइटिंग कर लो हसीनाओं
जब तक भाव खाना बंद नहीं करोगी
वज़न कम नहीं होगा !!
दोस्तों हमारी पोस्ट comedy quotes in hindi को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। आशा है ये कोट्स आपको बेहद पसंद आयेंगें।
▪ हैप्पी बर्थडे विशेष हिंदी में
▪ वाइफ बर्थडे विशेस & रोमांटिक शायरी
▪ माता-पिता पर अनमोल विचार
▪ मृत्यु के बाद शोक संदेश
▪ टंग ट्विस्टर हिंदी में
Type here..very Nice
thanks you so much sir