Dhoka Shayari | TOP 201+ धोखा शायरी स्टेटस {2025}

Dhoka Shayari : दोस्तों जिंदगी में धोखा खाने वाले व्यक्ति बहुत समझदार हो जाते हैं। अक्सर धोखा दो प्यार करने वालों को ही मिलता है। जब कोई इंसान किसी दूसरे इंसान को हद से ज्यादा मोहब्बत करने लगता है। और सामने वाला किसी कारणवस उस सख्स से दूर चला जाता है। तो धोखा खाने वाले इंसान को तन्हाईया घेर लेती है।

इसलिए ऐसे लोगो के मन को हल्का करने के लिए हम इस धोखा शायरी में विशेष शायरियों को आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिन्हें आप अपनी बेवफा पार्टनर के साथ साझा कर सकते।

Dhoka shayari

हम तो वहां भी मुस्कुराए थे
जहां पर लोग टूटकर बिखर जाते हैं..!!

हम तो उन्हें बुरे ही लगेंगे उनकी जिंदगी
में अब नए-नए लोग जो आ गए हैं..!!

तो इसे सपना समझ या हकीकत
आज आंखें नम है मेरी और वजह तू है..!!

dhoka shayari

झूठी है दुनिया फरेबी हर एक इंसान है
प्यार का झूठा नाटक करके
धोखा देना सबका काम है..!!

तेरी हर गलती को भूल मैंने तुझे मौका दिया
पर फिर भी तूने किसी और के लिए मुझे धोखा दिया..!!

pyaar ek dhoka hai shayari

धोखा देने वाले धोखा दे ही जाते हैं
चाहे मसला उलझने वाला हो या सूलझने वाला..!!

ऐसी बहुत सी बातें हैं यादें हैं
जो जेहन में कैद है जिंदगी भर के लिए..!!

Rishte dhoka shayari 

odia shayari dhoka

तेरे हुस्न पर मरने वाले हजारों मिलेंगे
वफा करने का कोई
मेरी टक्कर का कोई मिले तो बताना..!!

जमाना बिताकर जिनके लिए काबिल हुए
आज उन्हीं की यादों से हमें निकाला गया..!!

odia dhoka shayari photo

मैं निभाता रहा अंत तक सिर्फ जख्मी बनकर
और उसने पायल खनकाई
किसी और के घर की लक्ष्मी बनकर..!!

दूसरों से खुशामदी करना मैंने छोड़ दिया है
हां अब मैंने खुद से खुद को जोड़ लिया है..!!

dosti dhoka shayari in hindi

ना जाने कहां चले गए वह दिन
जब तुम्हारा नंबर मेरे dial call list
लिस्ट में सबसे ऊपर हुआ करता था..!!

उस बेवफा की आंखों को मैंने तवायफ बोला है
कमबख्त एक मर्द पर टिकती जो नहीं है..!!

Dhoka shayari hindi 

dhoka shayari dp

आज गुजरा तेरी गली से
तो याद आया यह वही रास्ते थे
जहां मैं बार-बार बिना वजह
आया करता था..!!

हम हैं उसी हाल में जिसमें पहले थे
तू कोई पहला थोड़ी है जो छोड़कर गया है..!!

dhoka pyar shayari

लोग कहते हैं कोई किसी के
पीछे मरता नहीं लेकिन
एक बार सच्ची मोहब्बत हो जाए
तो इंसान जीते जी मर जाता है..!!

दिल कमजोर लोगों के पास होता है
हम नवाबी लोग हैं दिल नहीं जिगरा रखते हैं..!!

love dhoka shayari odia

कभी-कभी सामने वाले की
भलाई के लिए भी
खुद को उनसे दूर करना पड़ता है..!!

मेरे राजा को मिल गयी नई रानी
कुछ इस तरह खतम हुई मेरी कहानी.!!

love dhoka shayari in hindi

पता नहीं क्यों जिसके साथ दिल का
रिश्ता जुड़ा होता है
वह खंजर से भी तेज घाव दे जाता है..!!

ladki ne dhoka diya shayari

वो खुदा भी रो पड़ा हमें देखकर इतने शौक से
अपनी ख्वाहिशों को आग लगाई है हमने..!!

Boyfriend dhoka shayari

ladki ne dhoka diya shayaris

वजह चाहे कुछ भी हो
धोखा धोखा ही होता है मेरे दोस्त..!!

dhoka shayari

अगर इग्नोर करने वाले को ही वक्त दोगे तब
Hurt तो होगा ही ना मेरे दोस्त..!!

rishte dhoka shayari

कभी किसी ने थोड़ा सा वक्त दिया था हमें
और हमने उसे इश्क़ समझकर
संभालकर रखा है ..!!

pyar me dhoka shayari

थक गई मांग मांग दुआ में खुदा से उसे
लगता है उसकी बस्ती में भी
धर्म मजहब का कायदा चलता है..!!

boyfriend dhoka shayari

सुबह की ओस सी थी वो
जरा सी धूप क्या निकली वो घूल सी गई
इन हवाओं में..!!

dhoka shayari hindi

बेहद प्यार का मुझे यह नतीजा मिला है
किसी एक को उम्र भर चाहना सबसे बड़ी गिला है..!!

shayari dhoka

तेरे इश्क का मुझको तोहफा लाजवाब मिला
मोहब्बत बखूबी निभाई थी मैंने
फिर भी धोखा इनाम मिला..!!

यह मोहब्बत है या है दर्द का कोई मंजर
चुभती ऐसे जैसे हो कोई नुकीला खंजर..!!

Bharosa rishte dhoka shayari

धोखा ही देना था तो बता देते
हम नादानों की तरह अपनी दुनिया
तुम्हारे हवाले ना करते..!!

चांदनी की चमक हो तारों की टीमटीमाहट हो
हम रहे या ना रहे तुम्हारी जिंदगी
तुम्हें मुबारक हो..!!

जो आपको धोखे से छोड़ें
उसको वही रखकर तोड़े
और इस कदर फोड़ें कि वह
कभी किसी को धोखे से ना छोड़ें..!!

उसी ने धोखे से मुझे जहर पिलाया है
कोई नहीं अपना हर कोई यहां पराया है..!

धोखा देना जितना आसान होता है
धोखा खाना उतना ही दर्दनाक होता है।

जिंदगी कैसे बिताई हम
जिसके होने से मेरी जिंदगी रंगीन है
वह तो मुझसे मिलो दूर है..!!

2025 में भी तेरी यादें ताज़ा हैं,
दिल अब भी उसी मोड़ पर खड़ा है।
वक्त बदला, लोग बदले, सब कुछ बदला,
पर मेरे दर्द का अक्स वहीं पड़ा है।

धोखा दिया ये कर्म तेरा था
और याद रखना कर्म लौटकर जरूर आता है ।।


Final Words on Dhoka shayari


हम आशा करते हैं आज की यह पोस्ट dhoka shayari बहुत से आशिक और उनकी आशिकाओं को बहुत पसंद आयी होगी। दोस्तों ऐसी बात है, इस पोस्ट को अपने धोखेबाज हमसफ़र और सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करना। और दोस्तों कमेंट करके बताना पोस्ट आपको कैसी लगी।