Rip & Condolence Message in Hindi : किसी की मृत्यु होने पर इसके को कम नहीं किया सकता है। दुःख एक गहन अनुभूति है जो हम गहरे दुःख में महसूस करते हैं जैसे किसी को खोने की स्थिति में। कोई भी किसी प्रियजन को खोना नहीं चाहता है, जिसके परिणामस्वरूप भावना एक को अलग कर सकती है और यह हर व्यक्ति के लिए कठिन है। कोई शब्द दर्द को दूर नहीं कर सकता लेकिन कुछ हद तक मन को सहानुभति जरुर देते हैं।
इसलिए यहां आज की पोस्ट में सरल और संक्षिप्त शोक संदेशों की सूची, भावपूर्ण श्रद्धांजली मैसेज, death condolence message in hindi, rip message in hindi, शोक संदेश पत्र हिंदी, hindu condolence message in hindi, shradhanjali message in hindi दी गई है जो किसी व्यक्ति को दुःख में भेजे जा सकते हैं।
Condolence message in hindi
ना जाने कैसी है
रब की यह अनोखी माया
कहीं जश्न की तैयारी है
तो कहीं है मातम का साया..!!
चलते-चलते ना जाने कब
वो अपनी राह मोड़ गया
बहुत दुख हुआ यह जानकर
कि वो मुस्कुराता चेहरा
हमें हमेशा के लिए छोड़ गया..!
नम हो जाती है आंखें
तस्वीर जब तुम्हारी देखती हूं
भगवान आपकी आत्मा को शांति दे
और परिवार को इस असहनीय
दुख को सहने की क्षमता दे..!
भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि
हम सबकी आंखों का दुलारा चला गया
रोशन थी जिससे दुनिया वो नजारा चला गया
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें..!!
मुझे आपके दुख और पीड़ा के लिए बहुत खेद है
भगवान से प्रार्थना है तुम्हारी माँ
जहाँ भी हो खुश हो..!! ॐ शांति
इस दुखद घटना का हमें अत्यंत खेद है
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की
इस दुखद घड़ी से निपटने के लिए
भगवान आपको और परिवार को शक्ति प्रदान करें
ओम शांति भावपूर्ण श्रद्धांजलि..!!
ईश्वर आत्मा को शांति प्रदान करें
जिन्होंने इस घटना में अपनी जान गंवाई
और उनके परिजनों को हिम्मत प्रदान करे
इस बुरे वक़्त से उबरने में..!!
Death condolence message in hindi
नम है आँखे मौन हर एक साज है
गुंजती कानो में एक आवाज है
इस जहा को छोड़कर बेशक गयी
पर लता जी का दिलो पर राज है..!!
जिंदगानीयों के बीच
मय्यत का यह शोर कैसा है
देखो आज हार गया है
इंसान और जीत गया पैसा है..!!
भावपूर्ण श्रद्धांजलि
▪ मौत पर कोट्स
▪ जबरदस्त बेवफाई शायरी
▪ गीता कोट्स हिंदी में
यह कैसा मौत का मंजर है
आलीशान दीवारों के पीछे तन्हाई का खंडर है
हर दफा वो कहानी के किरदार में
कोई ना सुन पाए ऐसा विचारों का बवंडर है..!
भावपूर्ण श्रद्धांजलि
हर नजारा डूब रहा है
आंखों में इतना पानी है
मौत ही केवल सच्चाई है
यह जीना कुछ दिन की कहानी है
जाने वालों में जिद करके
बात ना कोई भी मानी है
भावपूर्ण श्रद्धांजलि..!!
सोच की गिरफ्त में आज यह जज्बात हैं
खुदा ने बनाई यह कैसी कायनात है
अगर मां है उनकी सूरत-ए-शख्सियत
फिर क्यों बुलाई खुदा ने उन्हें अपने पास है..!
भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि मां
मैं इस अचानक घटित घटना पर दंग हु
कृपया हमारी गहरी सहानुभूति स्वीकार करें।
Condolence message on death of father in hindi
राजा रानी की कहानी
जिंदगी के तजुर्बे सुनाए तुमने
बचपन की शैतानी ना जाने
कितनी लड़ाइयों से बचाया तुमने..!
ईश्वर आपके दुख में आपके साथ रहे
आपके इस कठिन समय के लिए
मेरी हार्दिक संवेदना।
मृत्यु यथार्थ है सबको एक दिन आनी ही है
यह जानते हुए भी अपनों की
मौत पर आंखें नम हो जाती हैं..!!
विनम्र श्रद्धांजलि
बड़े दुख के साथ हमें दादा
जी के जाने का पता चला कृपया
हमारी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें
हम आशा करते हैं कि इस कठिन समय में
भगवान आपकी मदद जरूर करेंगे..!!
परिवार में हुई यह दुखद घटना
आंखों से दूर सही पर
दिल से कभी नहीं जाएगी
इस तारीख पर मेरे प्यारे दोस्त
तुम्हारी याद हमेशा आएगी..!!
आपके भईया के निधन के लिए
हमें जो हार्दिक दुख हुआ है,
उसे व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं,
लेकिन कृपया हमारी संवेदना को स्वीकार करें
और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं
आपके भईया को वो स्वर्ग में स्थान दें.!!
Short condolence message in hindi
शरीर तो मात्र एक साधन है
आत्मा तो अजर अमर है इस दुख की घड़ी में
हम सब आपके परिवार के साथ हैं
आपका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा..!!
भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि
हमारा परिवार प्रार्थना करता है कि
ईश्वर आपको इस दुख की घड़ी में
सभी को आराम और
आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करे..!!
भावभीनी श्रद्धांजलि
ईश्वर इस असहनीय दुख की घड़ी में
आपको और आपके परिवार को
अपनी छात्र छाया प्रदान करे
और आत्मा को शांति प्रदान करें..!!
पुलवामा शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि
कुछ इस कदर वीरों ने
अपनी जवानी लुटा दी
देश की रक्षा के खातिर
अपनी कुर्बानी चढ़ा दी..!!
Final words on condolence message in hindi
आशा करती हु इस पोस्ट condolence message in hindi के श्रद्धांजली सन्देश आपको उचित लगे होंगे। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव आप देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।
▪ महादेव शायरी
▪ श्री कृष्णा सर्वश्रेष्ठ सुविचार
▪ मोटिवेशनल कोट्स