Unique Blood Donation Slogans in Hindi : रक्तदान करना किसी पुण्य से कम नहीं होता है। जब आप किसी अंजान को अपना रक्त दान करते हैं तो वह इंसान पुरे दिल से आपके लिए दुआ करता है। और रक्त दान करने से आपके शरीर में कमजोरी नहीं आती है बल्कि 24 घंटे के अंदर ही आपके शरीर में नया खून बनता है। बस आपको थोड़ा अपने खानपान पर ध्यान देना है। यानि की रक्तदान करने से आप अपना भला कर सकते हैं और अन्य किसी जरुरत मंद इंसान की जिंदगी को बचा सकते हैं। तो अगर आप सक्षम है तो रक्तदान जरूर कीजिए।
रक्तदान एक प्रकार से जीवनदान है इसलिए आज की पोस्ट रक्तदान पर नारे में हमने आपके साथ साझा किये हैं world blood donor day slogans hindi, रक्तदान पर स्लोगन, poster blood donation slogans in hindi, slogan for blood donation in hindi, रक्तदान महादान पर शायरी, blood donation slogans with images in hindi ताकि आप इन स्लोगन्स को पढ़कर रक्तदान की ओर बढ़कर मानवता की दिशा में अपना कदम रखे और हमेशा स्वस्थ रहें।
Blood donation slogans in hindi
इश्क में नाकाम होकर नस मत काटो
रक्तदान कर लोगों में खुशियां बांटो !
आओ मिलकर किसी की जान बचाएं
अपने व्यक्तित्व को महान बनाएं!
आओ मिलकर करें नेक काम
जरूरतमंदों को दें अपना रक्तदान !
जीवन को जीवन का दान है रक्तदान
नवजीवन का वरदान है रक्तदान!
मौका मिला है आपको यू ना गवाइए
देकर के दान रक्त का नेकी कमाइए !
संकट की घड़ी में एक साथ लड़ेंगे
रक्तदान एक बार जीवन में जरूर करेंगे!
Slogans on blood donation in hindi
पैसों का लेनदेन तो सभी करते हैं बैंक में
कभी जाकर रक्तदान कीजिए ब्लड बैंक में !
जन्म लिया है तो सांसे ही मत लीजिए
किसी अनजान के लिए रक्तदान भी कीजिए!
रक्तदान महादान जीवन बचाने का वरदान
हो अगर सक्षम तो कर आओ यह नेक काम !
ईश्वर के दिए हुए तोहफे का
कुछ तो मान रखते हैं
चलो रक्तदान करते हैं!
▪ औद्योगिक सेफ्टी पर नारे
▪ बेटी पढाओ पर नारे
▪ पृथ्वी बचाओ पर नारे
▪ हैल्थ पर नारे
हे मतवालों हे दिलवालों तुम्हें प्रणाम
इंसानियत दिखाकर
तुमने किया है रक्तदान !
जरूर करो रक्तदान क्योंकि
इससे बचते हैं लोगों के प्राण!
Slogan for blood donation in hindi
किसी वस्तु के दान से शायद
उसकी कमी हो सकती है पर
रक्त के दान से सदैव वृद्धि होती है !
रक्तदान है महादान
जो करते हैं यह काम
उनको तहे दिल से हमारा प्रणाम!
आपका दिया हुआ रक्तदान
असहाय लोगों के लिए है जीवनदान !
लोगों की जान बचाइए
लाइए चेहरों पर मुस्कान
न बुझने दो किसी घर का चिराग
कीजिए रक्तदान!
जब किसी बेबस को मिलता है अपना खून
तो रक्तदान करते समय आता है बड़ा सुकून !
अपने बच्चों के लिए विद्यादान कीजिए
अपने बड़ों के लिए सेवा दान कीजिए
और इंसानियत के लिए रक्तदान कीजिए!
Unique world blood donor day slogans in hindi
आओ समाज को नई राह दिखाते हैं
चलो रक्तदान कर आते हैं !
प्यार में अक्सर लोग काट लेते हैं
हाथ अपनी जान के लिए
एक बूंद कोई खून नहीं देता
रक्तदान के लिए!
मत करो किसी व्यक्ति का अपमान
करना ही है तो देश के लिए कहो रक्तदान !
रक्तदान है पुण्य काम
इसमें है सारे धर्म एक समान!
किसी असहाय की उम्मीद बन जाओ
करो रक्तदान और जिंदगी बचाओ !
रक्तदान का एहसास ही पावन है
जैसे हर मौसम में सावन है!
Blood donation quotes in hindi
समय का हर एक क्षण
और खून का हर एक कण
अमूल्य है रक्तदान कीजिए !
तुम भी लिखो अपना कीर्तिमान
ब्लड बैंक जाकर कराओ रक्तदान!
जन्नत की राह में अपना कदम बढ़ाओ
एक बार रक्तदान जरूर कर आओ !
जान ले सकता है तो
जान बचा भी सकता है इंसान
रक्त दान देकर कर
सकता है मानव कल्याण!
पिकनिक स्पॉट के बजाय
ब्लड बैंक का भ्रमण करें
जीवन में रक्तदान जरूर करें !
जग में परोपकार का
फिर बन गया एक प्रतीक नाम
इंसानियत के खातिर
इंसान जो कर रहा है रक्तदान!
रक्तदान करके दूसरों का जीवन बताओ
बदले में उनसे सदैव के लिए पुण्य पाओ.!
Final words on blood donation slogans in hindi
आज की पोस्ट blood donation slogans in hindi में आपने रक्तदान पर बहुत से स्लोगन्स पढ़े। मैं उम्मीद करती हु आपको आज की यह पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी। दोस्तों अगर आप भी रक्तदान के पर कोई स्लोगन हमें देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। हम उसे इस ब्लॉग पोस्ट में जरूर शामिल करेंगे। पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
▪ आजादी पर जोशीले स्लोगन
▪ पानी बचाओ पर नारे
▪ गांधी जी के नारे
▪ भारतीय सेना पर नारे