
दोस्तों आज की पोस्ट slogans of mahatma gandhi में हम आपके लिये लाये हैं महात्मा गाँधी के प्रेरणादायक नारे, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दोस्तों महात्मा गाँधी यानि मोहनदास करमचन्द गाँधी को आज पूरा विश्व जानता है। उन्हे राष्ट्रपिता कहा जाता है। mahatma gandhi सत्य व अहिंसा के पुजारी थे। उन्होने देशवासियों को भी इसी राह पर चलने के लिये प्रेरित किया।

करो या मरो !
Page Contents
Slogan of mahatma gandhi in hindi

आप वह बदलाव खुद बनिए
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !

भारत छोड़ो !
Slogan on gandhiji

खुद में बदलाव करे दुनिया बदलने लग जायेगी !

कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते
क्षमा ताकतवर की विशेषता है।
Mahatma gandhi slogan

आँख के बदले में आँख पूरे
दुनिया को अँधा बना देगी !
- New Slogans On Indian Army
- अनुशासन पर निबंध
- लिपि किसे कहते हैं, परिभाषा व प्रकार
- अलोन कोट्स हिंदी में
- करवा चौथ (पूजा विधि, शुभ मुहर्त)

पाप से घृणा करो
पापी से प्रेम करो !
Best Slogan on gandhiji

खुशी तब होती है जब आप क्या सोचते हैं,
आप क्या कहते हैं, और आप क्या करते हैं,
सभी में सामंजस्य हो !

कानों का दुरुपयोग मन को
दूषित और अशांत करता है !
Slogan on gandhi jayanti

जहाँ प्रेम है वहां जीवन है !

मेहरबान दुसरो के न रहो
आत्मनिर्भर बनो खुश रहो !
Mahatma gandhi thoughts

ख़ुशी वही है जब आपकी सोच
आपके शब्द और आपके कर्मो में तालमेल हो !

भविष्य बनेगा तभी सुनहरा
जब अभी करोगे मेहनत पूरा !
Gandhi slogan for freedom

ऐसे जिओ की तुम कल मरने वाले हों
सिखो इस तरह से की तुम्हे हमेशा जिन्दा रहना हैं !

दिल की कोई भाषा नहीं होती
दिल- दिल से बात करता है !
Quotation of mahatma gandhi

जीवन कुछ ऐसा जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो
कुछ ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो !

पहले वे आपको अनदेखा करते हैं
तो वे आप पर हँसते हैं
फिर वे आपसे लड़ते हैं
फिर आप जीतते हैं !
top slogans of mahatma gandhi

जब आपका सामना किसी विरोधी से हो
तो उसे प्रेम से जीतें, अहिंसा से जीते !

सभी छुपे दोषों का उपाय ढूढना कठिन होता है!
Famous quotes of mahatma gandhi

मौन सबसे सशक्त भाषण है
धीरे धीरे दुनिया आपकी सुनेंगी !

आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए
मानवता एक महासागर है
यदि महासागर की कुछ बूंदें गंदी हैं
तो पूरा महासागर गंदा नहीं हो जाता !
Gandhi quotes in english

लम्बे भाषणों से अधिक मूल्यवान है
इंच भर कदम बढ़ाना !

खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है
कि आप खुद को दूसरों की सेवा में लीन कर लें !
Famous gandhi quotes

क्रोध एक प्रकार का क्षणिक पागलपन है !

किसी के गंदे पाँव को मैं
अपने मन से नहीं गुजरने दूंगा !

शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है
यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है !

सत्य बिना जन समर्थन के
भी खड़ा रहता है वह आत्मनिर्भर है !

देश मेरा है सबसे प्यारा
भारत देश सबसे न्यारा !

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है
वह जो सोचता है वही बन जाता है।

अपने आप को पाने का सही तरीका है
कि अपने को दूसरों की सेवा में लगा दो !

साफ़ -सफाई बहुत जरुरी
दूर कई मुसीबते हमारी !

मेरा जीवन मेरा सन्देश है।

केवल प्रसन्नता ही एकमात्र इत्र है
जिसे आप दुसरे पर छिड़के तो उसकी
कुछ बुँदे अवश्य ही आप पर भी पड़ती है !

स्वच्छता अभियान नारा बनाओ
स्वच्छ रहो स्वच्छता अपनाओ !

एक कायर प्यार का प्रदर्शन करने में
असमर्थ होता है प्रेम बहादुरों का विशेषाधिकार है।

विश्व के सभी धर्म भले ही और चीजों में अंतर रखते हों
लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं
कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है !

धर्म जाति का न हो भेद
मत रखो कोई मतभेद !

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है
सत्य मेरा भगवान है अहिंसा उसे पाने का साधन !

व्यक्ति कि पहचान उसके कपड़ो से नही
उसके चारित्र से आंकी जाती है !

काम करो बनो महान
बढोगे आगे होगी शान !

कर्म प्राथमिकताओं को व्यक्त करता है।

क्षण भर भी काम के बिना रहना चोरी समझो मैं दूसरा
कोई रास्ता भीतरी या बाहरी आनन्द का नहीं जानता !

रहे देश हमारा सबसे आगे
दुश्मन तभी दूर है भागे !

किसी चीज में यकीन करना
और उसे ना जीना बेईमानी है।

जो चीज इंसान बदल नहीं सकता
उसके लिए बस प्रार्थना करनी चाहिए !

मुसीबत में निखर जाओ
मजबूत बनो सफल हो जाओ !

राष्ट्रीय व्यवहार में हिन्दी को काम में
लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है।

सत्य कभी ऐसे कारण को
क्षति नहीं पहुंचाता जो उचित हो !

विचार आपके जीवन बनाये
अच्छे विचार आगे बढाये !

पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी
करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है
लेकिन लालच पूरी करने के लिए नहीं।

प्रार्थना, नम्रता की पुकार है आत्म शुद्धि का,
और आत्म-अवलोकन का आवाहन है !

सुखी जीवन का है
नियम स्वस्थ रहने का करो प्रयत्न !

प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है
और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं
उसमे सबसे नम्र है !

विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए
जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है !

क्रोध को नष्ट करे
मुसीबतों को पस्त करे !

मृत, अनाथ, और बेघर को इससे क्या फर्क पड़ता है
कि यह तबाही सर्वाधिकार या फिर स्वतंत्रता या लोकतंत्र के पवित्र नाम पर लायी जाती है !

आदमी उसी पल महान बन जाता है
जब वो दूसरों की सेवा में लग जाता है !

बुरा मत देखो
बुरा मत बोलो
बुरा मत सुनो !

विश्व में कुछ ऐसे भी लोग हैं
जो इतने भूखे हैं कि भगवान् उन्हें
किसी और रूप में नहीं दिख सकता
सिवाय रोटी देने वाले के रूप में।

गलतियो को भूल जाए
अच्छे गुणों पर नजर दौड़ाये !

किसी की मेहरबानी मांगना
अपनी आजादी बेचना है।

क्रूरता का उत्तर, क्रूरता से
देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक
पतन को स्वीकार करना है !

विश्वास करना एक गुण है
अविश्वास दुर्बलता की जननी है !

मैं मरने के लिए तैयार हूँ
पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है
जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ।

एक धर्म जो व्यावहारिक मामलों के कोई
दिलचस्पी नहीं लेता है और उन्हें हल करने
में कोई मदद नहीं करता है वह कोई धर्म नहीं है।

सौम्य तरीके से आप दुनिया
को हिला सकते हैं !

गर्व लक्ष्य को पाने के लिए किये गए
प्रयत्न में निहित है ना कि उसे पाने में।

जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज़
सुन सकता है वह सबके भीतर है।

प्रेम दुनिया का सबसे मजबूत बल है !

यद्यपि आप अल्पमत में हों पर सच तो सच है।
दोस्तों हमारी पोस्ट slogans of mahatma gandhi को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद।
nice article
tqq mam