107+ औद्योगिक सेफ्टी पर नारे | Industrial Safety Slogans in Hindi (2022)

Best Industrial Safety Slogans in Hindi : दोस्तों जिंदगी में किसी भी काम को करते समय हमें अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आजकल की ब्यस्त जिंदगी में लोग काम के पीछे पागल हुआ पड़े हैं और इस चक्कर में वे अपनी जिंदगी को भी दांव पर लगा देते हैं। अपने कामो में सेफ्टी ना रखने की वजह से कई लोग दुर्घटनाओं हादसों के शिकार होकर मौत के मुँह में चले जाते हैं या तो अपंग हो जाते हैं। जिस कारण वे किसी भी काम को करने में असमर्थ हो जाते हैं। और घरवालों के दुखो का भी कारण बनते हैं।

दोस्तों क्युकी ये लाइफ इतनी सस्ती नहीं है। इसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए आज की पोस्ट औद्योगिक सुरक्षा पर नारे में हम आपके साथ साझा कर रहे हैं Industrial Safety Slogan in Hindi, safety slogans in hindi, worlspace safety slogans in hindi, औद्योगिक सुरक्षा पर स्लोगन, सेफ्टी पोस्टर इन हिंदी ताकि आप इन स्लोगन्स को पढ़कर अपनी जिंदगी की अहमियत को समझे और किसी भी काम के समय सेफ्टी के बारे में जरूर ध्यान दें।

Industrial safety slogans in hindi

industrial safety slogans in hindi

जीवन रहेगा खुशहाल तभी
जब सुरक्षा नियमों को अपनाएंगे सभी !

जब लापरवाही को छोड़ोगे
तभी तो जीवन को जोड़ोगे!

Industrial safety slogans image

अगर है अपने जीवन को बढ़ाना तो
सेफ्टी नियमों को जरूर अपनाना !

थामे रहो सुरक्षा का हाथ
लंबी आयु जीने की यही है बात!

Industrial safety slogans poster

अगर सुरक्षा को नहीं अपनाया इस पल
तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है कल !

सावधानी से काम ना करना
मौत का आमंत्रण भरना!

Slogan on safety in hindi

slogan on safety in hindi

सावधानी का हट जाना तो
पक्का है दुर्घटना का घट जाना !

आज सुरक्षा से काम किया
तो भविष्य को अपना जीत लिया!

slogan on safety image

सेफ्टी रखने में है सबकी भलाई
जिंदगी की है यह सबसे बड़ी कमाई !

सेफ्टी के साथ कार चलाओ
दुर्घटना से बचकर घर आओ!

हैल्थ पर नारे
पृथ्वी बचाओ पर नारे
यातायात नियम पर नारे
बेटी पढाओ पर नारे

industrial safety slogans 2022

सुरक्षा नियमों से करो तुम प्यार
इसी से है जीवन जीने का सार !

सेफ्टी के साथ लापरवाही
जैसे आगे कुआं पीछे खाई!

Safety slogans in hindi

safety slogans in hindi

नहीं होना पड़ेगा कभी परेशान
अगर सेफ्टी नियमों का रखोगे ध्यान !

सुरक्षा नियमों से नहीं
तो यम से जरूर डरें!

electrical safety slogan in hindi

सेफ्टी का रखें विशेष ध्यान
नहीं तो हो जाएगा काम तमाम !

सेफ्टी रखना है एक सुझाव
नहीं मिलता है इससे कोई घाव!

safety slogans hindi

हर तरफ फैली एक
भयंकर महामारी
सेफ्टी से घर पर रहना है
आपकी जिम्मेदारी !

हमेशा याद रखना प्रोडक्शन
और क्वालिटी से पहले
फर्स्ट Safty ही आता है!

सेफ्टी से काम करना है
नहीं तो समय से पहले मरना है!

Slogans in hindi on safety

slogans in hindi on safety

सुरक्षा है दुर्घटना से बचने का मूल
काम के समय कभी मत जाना इसे भूल !

सोच समझकर काम करो
Safty के साथ ऊंचा नाम करो!

समझदारी के साथ सुरक्षा अपनाओ
जीवन को अपने खुशहाल बनाओ!

road safety slogans in hindi

हर काम पर लगाओ सुरक्षा का पहरा
तभी रहेगा खिलखिलाता हुआ तुम्हारा चेहरा !

रिस्क नहीं लेना रे बाबा
जिंदगी बड़ी अनमोल है
दूर हो जाना तुम वहां से
जब लगे कहीं पर झोल है!

मत करो सुरक्षा के साथ इतनी मस्ती
लाइफ नहीं है हर किसी की इतनी सस्ती!

Workplace safety slogans in hindi

workplace safety slogans in hindi

दुर्घटना वही घटती है
जहां सेफ्टी नहीं
लापरवाही बढ़ती है !

दोस्त जो सेफ्टी से दोस्ती तोड़ेगा
वो समय से पहले ही दुनिया छोड़ेगा!

अब मत करना अपनी मनमानी
सुरक्षा के साथ रखो सावधानी!

image for industrial safety slogans in hindi

दुर्घटना पर लगाओ लगाम
सेफ्टी के साथ करो तमाम काम !

काम करना हमारा धर्म है लेकिन
काम से पहले सेफ्टी ही प्रथम है!

हम सबको अब होश में आना है
सुरक्षा को जीवन में अपनाना है!

Safety slogans for the workplace hindi

safety slogans for the workplace hindi

दुर्घटनाओं से रखो दूरी सुरक्षा
नियमों का पालन करना है जरूरी !

काम करने की मंजूरी है
पर सेफ्टी भी जरूरी है!

हम सब ने मिलकर ठाना है
सेफ्टी के साथ जीवन बिताना है!

safety quotes in hindi

सेफ्टी का पालन नहीं करोगे
तो हॉस्पिटल के बिल भरोगे !

बाद में नहीं सहना पड़ेगा कष्ट
अगर सेफ्टी रखते हो हमेशा फर्स्ट!

सेफ्टी अपनाने की जरूरत है
क्योंकि जीवन बहुत खूबसूरत है!


Final words on industrial safety slogan in hindi


हमें उम्मीद है की हमारी साइट में हमारे द्वारा लिखे गए industrial safety slogan in hindi पढ़कर आपको बहुत अच्छा महसूस हुआ होगा। अगर आप ये स्लोगन्स अच्छे लगे हो तो अपने परिवारजनों और मित्रों के साथ जरूर बताएं और साथ की कमेंट में बताये आपकी इस पोस्ट से सम्बंधित क्या राय है।

अगर आप हमें इंस्टाग्राम पर follow करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये और हमारी नई-नई पोस्टों को पढ़कर जीवन में ऊंचाइयों को छुइए। धन्यवाद।

आजादी पर जोशीले स्लोगन
भारतीय सेना पर नारे
वायु प्रदूषण पर नारे
प्रकृति से जुड़े नारे