TOP 80+ Alone Shayari | तन्हाई पर शायरी [2025]

Alone Shayari in Hindi : जब दो प्रेमी एक दूसरे को जान से भी ज्यादा प्रेम करने लगते हैं। तो उनका एक दूसरे से अलग रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। पर लाइफ में कुछ ऐसी परिथितियाँ आ जाती हैं की उन्हें अलग होना पड़ जाता है। जब ऐसा होता है वे एक-दूसरे की यादो को मिस करने लगते हैं। क्युकी वो एक शख्स उसे जान से ज्यादा प्यारा होता है। 

आपके इस अकेलपन में आपको सहारा देने के लिए आज आपके साथ अलोन शायरी पर कुछ चुनिंदा Alone shayari for boyfriend, Loneliness shayari को साझा कर रहे हैं। ये शायरिया दिल की गहराइयों को टच करने वाली हैं।

Alone shayari

अकेला हूं अपने दर्द के साथ
बीतने लगा है यह लाइफ का
सफर ख्वाबों के साथ..!!

थोड़ा रहम कर ऐ जिंदगी
हम भी तेरे अपने ही हैं..!!

एक खासियत यह भी तो है हमारी
कि हम किसी के खास नहीं..!!

alone shayari

अकेलेपन ने सिखाया है की दुनिया में
अपने सिवा हर एक इंसान पराया है..!!

सुना है कोई नहीं है तुम्हारे पास मन बहलाने को
कहो तो भेज दूं अपना दिल फिर से दुखाने को..!!

shayari alone girl

छिपाकर दर्द अपना रोज मौत के करीब हो रहा हूं
तेरे लौट आने के इंतजार में
आज भी रो रहा हूं..!!

अरे अच्छा तो मैं सबको लगता हूं
पर फिर भी पता नहीं क्यों
लोग मेरा साथ क्यों नहीं देते..!!

Alone sad shayari

i am alone shayari

साथ होकर भी साथ ना रहना
बात ना करना इश्क में
इससे बड़ी सजा और क्या होगी..!!

जब हर बात का मतलब निकाला जाने लगे
तब समझ लेना चाहिए कि रिश्ते मतलबी हो चुके हैं..!!

alone msg in hindi

दिल में जलन आंखों में तूफ़ान है
हमेशा खुश रहने वाला शख्स
आज बहुत परेशान है..!!

बारिश के मौसम में गरजते हैं बादल
कोई प्यार में पागल तो कोई बरसात में पागल..!!

best alone shayari

कब तक सताओगे प्रभु
आखिर हम भी तो तेरे ही बच्चे हैं..!!

राख से मोहब्बत की यह खुशबू कैसी
शायद किसी आशिक का खत जलाया जा रहा है..!!

best alone shayari

सारे दर्द मुझे ही सौंप दिए
लगता है खुदा मुझ पर
सबसे ज्यादा भरोसा करता है..!!

इश्क मोहब्बत के सारे तराने गा देंगे
तुम्हारे लिए खुशियों के जमाने ला देंगे..!!

Alone Shayari in Hindi

alone status shayari

सिर्फ गलतियों का पुतला ही नहीं
बल्कि परिस्थितियों का
गुलाम भी होता है इंसान..!!

बातें वो किसी और से करते हैं
मुझे तो बस मूड ठीक करने
और गुस्सा दिखाने के लिए रखा है..!!

alone sad shayari pic

ऐसा क्या गुनाह किया था भगवान
जो तूने जीते जी मरने की सजा दे डाली
इससे अच्छा तो ना होना ही अच्छा था..!!

जो रिश्ते बड़ी खामोशी से टूट गए हैं
उन रिश्तो के लिए
अब मैं शोर नहीं करूंगा..!!

alone shayari in hindi 2 lines

होती जो अगर कोई कीमत तुम्हें पाने की
खुद को बेच देता लेकिन तुझे नहीं खोता..!!

हम इतने बेवकूफ हैं की जो लोग हमारी
थोड़ी सी भी परवाह नहीं करते
हम उन्हीं के पीछे पड़े रहते हैं..!!

alone 2 line shayari

मेरी इकलौती ख्वाहिश जाने क्यों टूट गई
जो थी दिल के सबसे करीब
वो ही मुझसे रूठ गई..!!

तेरी कसम तुझे इतना टूट कर चाहा था कि
अब भी किसी और को
चाहने की चाहत नहीं है..!!

Sad Alone Shayari Hindi

alone boy sad shayari

कोई नहीं रोएगा मेरी खातिर
मैं सबके दिल में इतनी नफरते भर के जाऊंगा..!!

बारिश की बूंदों के जैसा टपकता है
मेरी आंखों से पानी
तन्हा हो जाती हूं हर पल जब आए
तेरी याद पुरानी..!!

alone but happy shayari

मेरा जरा सा तेज बोलना उसे अब
तकलीफ लगने लगा है
एक वक्त था मेरा चिल्लाना भी उसे
सुकून दिया करता था..!!

हमने तन्हाइयों से जाना है
खामोशियां शोर मचाती है..!!

alone shayar

जिससे मोहब्बत हो उसे अगर
वक्त ना दिया जाए तो फिर कैसी मोहब्बत..!!

तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा..!!

अलोन शायरी इन हिंदी

alone dp shayari

जिंदगी भर याद रहेगा वह दिन
जब तुमने मुझे रोता हुआ
छोड़कर फोन काट दिया था..!!

हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में..!!

alone shayari32

किसी के लिए कितना भी Loyal और Honest
क्यों ना रह लो तुमसे दिल भरने के बाद
तुम ठुकरा दिए जाओगे..!!

खुद को तबाह करूं यह कभी हिम्मत नहीं हुई
मैं वही हूं जिससे आज तक
उसे मोहब्बत नहीं हुई..!!

उसे तो सिर्फ अपने हालातों का पता है
मेरे हाल की उसे ख़बर तक नहीं..!!

मेरे बेवफा सनम हम खुश है अपने गमो के साथ
नहीं चाहिए इस दिल को
अब तेरी झूठी हमदर्दी और झूठे जज्बात..!!

कितना दुश्वार है मोहब्बत करना
जो शख्स अपना नहीं हो सकता
उसके लिए बार-बार मरना..!!

मत परवाह करो उन रिश्तो की
जो अपनों के लिए नहीं अपने लिए सोचते हैं..!!

दर्द देना मुझे भी आता है मेरी जान
तुम तकलीफ से गुजरो हमें मंजूर नहीं..!!

प्यार की नाव में दोगलेपन का छेद हो जाए
तो प्यार की नया का डूबना तय है..!!

फाइनली समझ आ चुका है कि इस
जनरेशन में सच्चा प्यार करना फिजूल है..!!

रिश्ते निभाने की ख्वाहिश तो बहुत थी,
मगर दिल से निभाने वाले कम थे।
किसी ने कहा वक्त सब सिखा देता है,
पर हम सीखने से पहले ही टूट गए थे।

वो बेवफ़ा है, तो क्या हुआ,
दिल से निकाल देंगे उसे हम,
पर हर बार जब भी दर्द हुआ,
उसकी यादों से कैसे बचेंगे हम?

तन्हाई में इंसान के साथ रात रोती है
भूलकर अपनी खुशी हमसफर के साथ सोती है.!

अकेले रहकर ही जीना पड़ता है
साहब दुनिया मश्वरा देती है साथ नहीं..!

प्यार की दास्तान सुनी तो सिमट कर रह गई
इसमें जिंदा इंसान पत्थर लाश बन जाता है..!!

महबूब की याद में जिंदगी भर रोना
आज के आवारा आशिक क्या जाने
किसी जान से प्यारे अपने को खोना.!


Final words on Alone Shayari


आज की पोस्ट Alone shayari को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आशा करती हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आप इसी तरह और भी शायरी कोट्स आदि पढ़ना चाहते हैं तो रोजाना हमारी साइट पर विजिट कीजिए।