Slogans on Health in Hindi : नमस्कार दोस्तों आशा करती हु आप सभी अच्छे होंगे। स्वास्थ्य भगवान का दिया हुआ सबसे सुन्दर उपहार है। हमें इसका अच्छे से ख्याल रखना चाहिए। जब तक आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। आप किसी भी काम को अच्छे से नहीं कर पाएंगे। अच्छा स्वास्थ्य का होना अपने आप में किसी खजाने से कम नहीं है। स्वास्थ्य ठीक होने पर जिंदगी को हस्ते हुए बिता सकते हो। स्वास्थ्य के ठीक ना होने पर जिंदगी बोझ सी लगती है।
इसीलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आज की पोस्ट हैल्थ स्लोगन्स में आपसे साझा कर रहे हैं healthy slogans in hindi, slogan about health in hindi, health slogans in hindi, health is wealth slogan hindi, health awareness slogan hindi me, स्वास्थ पर नारे ताकि आप इन स्लोगन्स को पढ़कर स्वास्थ्य के मोल को समझे और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें ।
Slogans on health in hindi
रखो अपने खाने में फल सब्जी का ध्यान
जीवन से हो जाता है रोगों का निदान !
स्वास्थ्य को बनाना है
योगा को अपनाना है!
शरीर के लिए आवश्यक है व्यायाम
बीमारियों से करता है यह रोकथाम !
सुबह की स्वच्छ हवा स्वस्थ्य शरीर
के लिए आवश्यक है सबसे बड़ी दवा!
Health slogans in hindi
स्वस्थ रहने के लिए नहीं चलेगा भाषण
करना पड़ेगा प्रतिदिन योगासन!
रोज जोगिंग पर जाना है
अच्छा स्वास्थ्य बनाना है!
सबसे महत्वपूर्ण है निरोगी काया
बिना इसके भाड़ में जाए मोह माया !
चलो योग करते हैं
जीवन को अपने निरोग करते हैं!
Slogan for health in hindi
अच्छा स्वास्थ्य जीवन का
सबसे बड़ा सुख है
वरना इसके बिना जीवन में
दुख ही दुख है !
संतुलित आहार है जरूरी
तभी बनेगा शरीर निरोगी!
▪ बेटी पढाओ पर नारे
▪ आहार पर नारे
▪ वायु प्रदूषण पर नारे
▪ प्रकृति से जुड़े नारे
गलत खानपान से शरीर होता है नष्ट
बाद में सहना पड़ता है बहुत ज्यादा कष्ट !
सुखमय जीवन बनाना है
प्रात काल उठ जाना है!
Quotes on health in hindi
खेलकूद को जिंदगी में लाओ
बीमारियों से छुटकारा पाओ !
योग करे जो वो रहे स्वस्थ
जो ना करे वो रहे अस्वस्थ!
मंडराएगा तुझ पर
जल्द ही मौत का साया
अगर स्वस्थ नहीं रखेगा
अपनी काया !
खाने से पहले और बाद में धोएं हाथ
भूल मत जाना कभी यह जरूरी बात!
Swasthya par naare
स्वास्थ्य ही जिंदगी का आधार है
स्वास्थ्य के बिना जिंदगी बर्बाद है !
स्वास्थ्य है जीवन में सबसे बढ़िया
इसके बिना सारा जीवन है घटिया!
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा सोना है
स्वास्थ्य के बिना जीवन भर रोना है !
मत करो स्वास्थ्य की लापरवाही
वरना खानी पड़ेगी कड़वी दवाई!
Slogan about health and hygiene in hindi
बीमारियों का होगा
जड़ से समाधान
अगर रोजाना करोगे योग
सुबह और शाम !
स्वास्थ्य का रखो विशेष ध्यान
बाहर के खाने का करो निदान!
अच्छी सेहत को बनाओ अपना नारा
अपने आप दोनों खुद का सहारा!
फास्ट फूड को दूर भगाओ
अच्छी सेहत जीवन भर पाओ !
निरोगी जीवन जीना है
तो पंचामृत पीना है!
अच्छी सेहत सबसे बड़ा उपहार है
बिना इसके फीका यह संसार है!
Images for slogans on health in hindi
रोज सुबह दौड़ लगाओ
ताजी हवा के संग
तभी जिंदगी देगी आपको
स्वास्थ्य के हसीन रंग !
सेहत को अच्छी बनाता है काम
सेहत बिगाड़ता है करना आराम!
सुबह उठते ही पियो एक गिलास पानी
स्वस्थ रहने की है यह पहली निशानी!
रखो अपने खाने में फल सब्जी का ध्यान
जीवन से हो जाता है रोगों का निदान !
अच्छी सेहत का एक ही मंत्र
स्वस्थ रखो अपना पाचन तंत्र!
अच्छे स्वास्थ्य में है अपनी भलाई
जीवन की है यह सबसे बड़ी कमाई!
Health awareness slogans in hindi
आपकी जिंदगी रहेगी हमेशा खुशहाल
अगर रखोगे अपने स्वास्थ्य का ख्याल !
अच्छी सेहत का यह राज है
दिन भर करना काम काज है!
स्वास्थ्य पर दो विशेष ध्यान
तभी बनेगा मान सम्मान!
स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण डोज है
स्वास्थ्य के बिना जीवन बोझ है !
अच्छा स्वास्थ्य जीवन का अर्थ है
नहीं तो जीना व्यर्थ है!
स्वस्थ शरीर बनाना है
तो पौष्टिक आहार खाना है!
Slogans on health awareness in hindi
संसार में सुखी वहीं रह पाया
जिसके पास है स्वस्थ
शरीर और निरोग काया !
जितना शरीर को चलाओगे
स्वास्थ्य में सुधार पाओगे!
मत करो धन-धान्य पर अभिमान
अच्छा स्वास्थ्य है जीवन की पहचान!
फास्ट फूड की करो विदाई
घर पर लाओ हरि
भरी सब्जियों की फ्लाई.!
Final words on slogans on health in hindi
आज की पोस्ट में आपने पढ़े हेल्थ से सम्बंधित स्लोगन्स दोस्तों उम्मीद करती हु यह स्लोगन्स पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। अगर वाकई में आपको यह अच्छी लगी है तो अन्य लोगो के साथ इसे जरूर शेयर करें। ताकि वे भी स्वास्थ्य के जागरूक हो और बीमारियों से बचें।
अगर आप हमारी सभी कोट्स स्लोगन्स इत्यादि पोस्टों से खुश है तो आप हमें instagram पर भी फॉलो कर सकते हैं। यहाँ हम रोज़ाना ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट लिखते हैं। जो users को बहुत पसंद आती है। पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
▪ शिक्षक दिवस पर नारे
▪ गांधी जी के नारे
▪ भारतीय सेना पर नारे
▪ आजादी पर जोशीले स्लोगन