411+ Sister Quotes in Hindi | सिस्टर कोट्स हिंदी में (2024)

Sister Quotes in Hindi for Sister & Brother : दोस्तों बहन का प्यार नसीब वालों को ही मिलता है। घर में वो एक बहन ही होती है जो हमें मम्मी पापा की डांट से बचाती है। माँ के बाद सबसे ज्यादा प्यार करने वाली बहना ही होती है। बहन का रिश्ता कितना खास होता है वो कहने तो बहन होती है लेकिन उसके साथ-साथ वो हमारी दोस्त भी होती है। दुनिया में हर रिश्ता दूरिया बढ़ने से टूट सकता है। लेकिन भाई-बहन का रिश्ते में कभी भी दरार नहीं आती है। जिसका एकमात्र कारण होता है बहन।

इसलिए दोस्तों बहना के इस प्यार को देखते हुए में आज इस पोस्ट सिस्टर कोट्स में सभी बहनो के लिए बहन पर अनमोल सुविचार, My sister quotes in hindi, Miss u sister quotes in hindi, Brother and sister relationship quotes लेकर आया हूँ। जिसमे आपको भाई-बहन के प्यार की झांकी दिखेगी। तो दोस्तों बिना देर किए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Sister quotes in hindi

sister quotes in hindi

बहन की खुशी के लिए सब कुछ छोड़ देंगे
अगर किसी ने उसको छेड़ा
तो उसको तोड़ देंगे..!!

brother love sister quotes in hindi

मेरी बहन से मुझे बहुत प्यार है
उसके लिए मेरा सब कुछ कुर्बान है..!!

sister quotes status dp

बहन जन्नत का दिया हुआ उपहार है
जिसके होने से हर घर में
खुशी का त्यौहार है..!!

sister quotes in hindi dp

ज़िन्दगी में बहन का साथ है
और कौनसा तोहफा बाकि है
की मेरी बहन मुस्कुराती रहे मेरे लिए
इतना ही काफी है..!!

sister quotes  shayari dp

मुझे अपनी बहन के संग हमेशा रहना है
दुःख हो या सुख सब कुछ तेरे संग सहना है..!!

sister brother love quotes

मेरी बहन मेरे खुशियों की तिजोरी है
उसके बिना मानो
जैसे जिंदगी अधूरी है..!!

‎Sister love quotes in hindi

brother sister quotes in hindi new

जो हमारे हिस्से के दुखों को भी
कर लेती है आसानी से सहन
हम प्यार से कहते हैं उसको बहन..!!

जैसे चाय में चाय पत्ती जरूरी है
वैसे ही जिंदगी में
एक बहन का होना भी जरूरी है..!!

love sister quotes in hindi dp

बहन होने का फर्ज वो अच्छे से निभाती है
उम्र में तो है मुझसे छोटी पर
बड़े होने का फर्ज हर समय जताती है..!!

क्या हुआ मेरा भाई मुझसे दूर है
पर मेरे दिल के सबसे करीब है..!!

sister quotes in hindi 2022

मेरी बहन फलक का वो चमका सितारा है
जिसे मैं ना देखूं तो मेरा कहां गुजारा है !

बहना तू छोटी है मुझसे
पर अपनी बहन का हक
बड़े प्यार से निभाती है
तू ही मेरा गुरूर तू ही मेरी शान
बहन तू ही एक मेरी जान!

Sister quotes in hindi 2 line

my sister quotes in hindi

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा
खुद रोकर भी तुझे हँसाउंगा !

गलती से बहन की पसंद की
कोई चीज का ले लो
तो सारी जिंदगी है सुनना पड़ता है
कि आखिर choice किसकी है!

quotes in hindi on sister

खुदा करे बहन तेरी
हर चाहत पूरी हो जाए
हम तेरे लिए जो दुआ करें
वो उसी वक़्त पूरी हो जाए !

फूलों से सजी हो हर रात तुम्हारी
जिससे महके सुबह तुम्हारी
दुआ है खुश रहे हमेशा बहन हमारी!

respect your sister quotes in hindi

भाई जितना भी तंग करें बहनों को
मगर बहनों की जान होते हैं भाई !

कैसे दिखाऊं बहना
मेरे लिए कितने अनमोल हो तुम
मेरी जिंदगी की खुशियां
जिंदगी का मोल हो तुम!

Quotes in hindi about sister

sister love quotes in hindi

बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है
पर स्पर्श दिल को करती है !

हाथों में डंडा दिल में प्यार
रखती है मेरी बहन
हो जाओ मैं गुस्सा तो
सॉरी बोलने का इंतजार
करती है मेरी बहन!

sister quotes in hindi photo

बहन ना होती तो किसी भी भाई का
बचपन इतना खूबसूरत ना होता !

हर रिश्ते की डोर
कमजोर हो जाती है
दूरियां बढ़ने से
मगर भाई बहन का रिश्ता
कभी कमजोर नहीं पड़ता!

sister quotes in hindi pics

मेरे पास सो गई वो मुझसे ही रूठकर
बहनों की मोहब्बत भी लाजवाब होती है !

कि मेरा फोन टीवी का रिमोट
और मेरे ही कपड़ों पे
वह हक जताती है
जब वह साथ होती है तो
मां की याद नहीं आती है!

Best sister quotes in hindi

sister quotes in hindi wallpaper

बहन भाई के दिल की बात
ऐसे समझ लेती है जैसे डॉक्टर की
हैंडराइटिंग मेडिकल स्टोर वाले समझ लेते हैं !

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

sister quotes in hindi dp

उसकी याद हर रोज
और भी गहन होती है
खुशनसीब होते हैं वो भाई
जिनकी बहन होती है !

दूर रहकर भी रिश्तों को ख़ास बनाया जाता है,
भाई-बहन का रिश्ता जिंदगी भर निभाया जाता है!

sister quotes in hindi love

बहनें वो होती है
जो बाप की तरह डालती है
मां की तरह प्यार करती है और
दोस्त की तरह हमेशा साथ निभाती है !

बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी!

Badi sister quotes in hindi

sister quotes in hindi 2 line

छोटी हो या बड़ी हर बहन में कहीं
एक मां छुपी होती है !

सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना!

quotes in hindi about sister

ऐ रब मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहन का दामन हमेशा
खुशियों से भरा रहे !

भाई-बहन के रिश्ते की
अहमियत को समझता हूँ,
तू हमेशा खुश रहे, यही
दुआ मैं रब से करता हूँ!

mom and sister quotes in hindi

जो लड़कियां मुझे अपना भाई मानती है
वह मेरा मोबाइल रिचार्ज करा दे
सुना है बहनों के पास बहुत पैसा होता है !

बहन से अच्छा दोस्त और
कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई
और बहन हो ही नहीं सकती!

Beautiful sister quotes in hindi

best sister quotes in hindi

मां की परछाई, मां की
एहसास होती है बहन
भाई बहन के रिश्ते की
विश्वास होती है बहन !

गुस्से में कही बातें भी जहर ना लगे,
भाई-बहन के रिश्ते को नजर ना लगे!

badi sister quotes in hindi

भाई को जब मम्मी और पापा नहीं समझते
तब एक बहन जरूर समझ जाती है !

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं!

beautiful sister quotes in hindi

बिना बहन की जिंदगी कुछ
और मुश्किल हो जाती हैं
शुक्रिया ईश्वर मुझे बहन देने के लिए !

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है!

Bhai sister quotes in hindi

bhai sister quotes in hindi

भाई बहन के रिश्ते से पक्की कोई
जंजीर नहीं होती
बहन सबको मिले इतनी अच्छी
सबकी नसीब नहीं होती !

बहन वो भी जानती है जो भाई
अपनी बहन से नहीं भी बताता!

cute sister quotes in hindi

cuteness की जो दुकान है
उसकी बातों को समझना
मेरे लिए सबसे आसान है
इसके नखरे उठाना बस
पापा के बस की बात है !

लड़ना, झगड़ना तो चलता रहता है
पर एक बहन अपने भाई की
ऑंखों में कभी आंसू नहीं देख सकती!

sister care quotes in hindi

बचपन की यादें
शरारतो की मिठास होती है
बहन भाई के चेहरे की मुस्कुराहट
जीवन की हर सांस होती है बहन !

सारी दुनिया एक तरफ और
मेरा सबसे प्यारा भाई एक तरफ!

Sister care quotes in hindi

cute little sister quotes in hindi

खतरों का खिलाड़ी हूं हर बार
जीत को अंजाम देता हूं
एक प्यारी बहना ही है
जिसके आगे कलाई थाम लेता हूं !

जब दुनिया साथ छोड़ जाए है
तो गम मत करना क्योंकि तुम्हारी
ख़ुशी के लिए तुम्हारा
भाई कुछ भी कर सकता है!

dear sister quotes in hindi

बहन के प्यार और
डांट से अनमोल कुछ नहीं !

बहन से अच्छा दोस्त
और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना तुमसे अच्छी
कोई और बहन हो नहीं सकती!

elder sister quotes in hindi

रक्षाबंधन पर जिस भाई की
सुनी रहती है कलाई
उस इंसान से जाकर पूछो बहन
क्या होती है भाई !

साथ बहुतों ने दिया पर जो हमेशा
साथ खड़ी रही वो और कोई
नहीं बल्कि मेरी बहन था!

Cute little sister quotes in hindi

sister emotional quotes in hindi

तुम दूर हो पर तुम्हारा हर पल
खास हो हम पास नहीं पर
खुशियां तेरे आस-पास हो !

कुछ नहीं चाहिए भाई
मुझे सिर्फ तुम्हारा प्यार चाहिए!

quotes in hindi for sister

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं !

जब एक बहन परेशान होती है,
तो दूसरी बहन उसकी
परेशानी पर परेशान हो जाती है!

sister friendship quotes in hindi

प्यार में यह भी जरूरी हैं
बहनों की लड़ाई के बिना
जिन्दगी अधूरी हैं !

बहना तू छोटी है मुझसे
पर अपनी बहन का हक
बड़े प्यार से निभाती है
तू ही मेरा गुरूर तू ही मेरी शान
बहन तू ही एक मेरी जान!

(Source : Ankit Brother YT)

Final words on Sister quotes in Hindi


दोस्तों आज की पोस्ट sister quotes in hindi आपको कैसी लगी। कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को सोशल मीडिया और अपनी बहन के साथ जरूर शेयर करना। उन्हें बहुत अच्छा लगेगा और आपके प्रति उनका प्यार भी बढ़ जाएगा।

सुविचार हिंदी में
कोट्स हिंदी में
इमोशनल कोट्स
गुड मॉर्निंग सुविचार
मॉर्निंग प्रेयर फ़ोर स्कूल