All in [1]+ Best Shayari in Hindi | शायरियों के लाजवाब कलेक्शन {2025}

Shayari in Hindi : प्रिय पाठकों अगर आप अपनी किसी प्रकार की भावनाओं को शायरी के रूप में किसी के सामने जाहिर करना चाहते हैं। या सोशल मीडिया पर अपने किसी खास शख्स के साथ शायरी को शेयर करना चाहते हैं।

तो आपने एक दम सही साइट का चुनाव किया है। यहां हम Hindi short shayari की बहुत ही लाजवाब शायरी को आपके साथ साझा कर रहे हैं। इसे आप जरूर पढ़ें।

Shayari in Hindi

जो ले डूबे अब फिक्र का ढोंग रचते हैं
मतलबी है वह आपकी खुशियों से जलते हैं..!!

तुम तो बस आने का बहाना ढूंढो
हम रोकने का बहाना तैयार रखेंगे..!!

मेरी प्रेम की दुनिया लोगों से थोड़ी अलग है
मैं तुम्हारी अदा से ज्यादा
तुम्हारी मर्यादा का सम्मान रखता हूं..!!

shayari in hindi

ए बेवफा तू सोच भी नही सकती
मेरी क्या हालत हुई है आंखे तो ठीक है
मेरी तो रूह तक रोई है..!!

उसकी नजरों में अपना अलग मुकाम करना है मुझे
उसकी मांग में सजे जो सिंदूर वो अपने नाम करना है मुझे..!!

हमने तो करी थी तह दिल से वफा
पर उसे बेवफाई के सिवा
कुछ रास नहीं आता..!!

shayri for love

तेरे अलावा कोई और नहीं रहता इस दिल में
जान बहुत मन करता है अब आ भी जाओ मिलने..!!

तुम क्या जानोगे मेरी खामोशी को
तुम्हारे जैसे कई लोग हमें छोड़ कर चले गए..!!

Hindi Shayari

shayari picture

हमें तो अपने ही पसंद नहीं करते
गैरों से उम्मीद रखना तो दूर की बात है..!!

अपनी सैलरी रिस्पेक्ट को भाड़ में झोंककर
उससे बात करने की भीख भी मांगी थी मैंने..!!

true love love shayari

दिल से दिल का रिश्ता कुछ ऐसा
बना है हमारा
दिल की हर धड़कन में बस
नाम है तुम्हारा..!!

जब कभी हारा हुआ महसूस हो
तो सोच लेना जीत भी नजदीक ही है..!!

shayri in hindi

फिदा हुए तुम पर हम तुम्हारी
मासूमियत देखकर
पर यार तुम तो बड़े बेरहम निकले..!!

ना रंग ना रूप देखती है
सच्ची मोहब्बत तो केवल दिल का भाव देखती है..!!

hindi shayari

संभलकर उड़ाना इश्क की पतंग यारों
हो सकता है एक ही पतंग को
उड़ा रहे हो हजारों..!!

खुद के सम्मानित होने से अधिक मां-बाप के
सम्मान को महत्व देना बहुत अच्छे संस्कार की बात है..!!

Best Shayari in Hindi

best shayari

करिश्मा होते देखा है मैंने कान्हा के दरबार में
बिखरा हुआ इंसान भी संवर जाता है
मुरली वाले के प्यार में..!!

जितना कम दुनिया से वास्ता रखोगे
उतना ही आसान अपनी जिंदगी का रास्ता रखोगे..!!

new shayari

नाम सुनकर मेरा रंग उसके चेहरे के भी
खिल रहे हैं
मैं यूं ही नहीं कह रहा कि दो दिल
मिल रहे हैं..!!

मैं जब जब तुम्हें आजमाना चाहा
दिल और खुद को अकेले ही पाया..!!

best shayari in hindi

अश्कों ने अपना कब्जा कागज पर
पहले ही कर लिया
मैंने कलम उठाई थी बस
दर्द लिखने के लिए..!!

पढ़ने का बहुत शौक है मुझे
कुछ किताबें कुछ लोग और वो दो आंखें..!!

shayari image

स्वयं के भविष्य को दान में देकर भी
वो हमेशा मुस्कुराते हैं
एक बेटी के पिता को ईश्वर का दर्जा
प्राप्त होना चाहिए..!!

कुछ भी पा लेने से ज्यादा कठिन होता है
किसी प्यारी चीज को छोड़ देना..!!

New Shayari in Hindi

shayari photo

अब भूल जाएंगे तुम्हें
यही बात बोल कर
ना जाने कितनी दफा याद किया है तुम्हें..!!

कोई तो रोक लेता काश हमें भी रास्ते पर
कोई तो हमें बताता मंजिल पाना खुशी नहीं..!!

shayari shayari

भरोसा चरित्र देखकर होता है जनाब
और प्यार सादगी को देखकर..!!

यह तो मेरे अपने ही हैं जो जल रहे हैं मुझसे
औरों को तो बहुत पसंद आ रहा हूं मैं..!!

दुख दर्द निराशा यही तूने मुझे दिया है
एक धोखे के सिवा तूने मेरे लिए क्या किया है..!!

hindi mein shayari

बड़े गौर से देखा हमने उस मोड़ को जरा रुक कर
जहां एक शख्स छूट गया था हमारा
एक रोज हमसे रूठ कर..!!

बस उसका हमको एक बार देख लेना हो जाए
फिर चाहे उसके बाद खत्म सारी कायनात हो जाए..!!

Shayari in hindi for lovers

girlfriend ke liye shayari

अब पसंद आता नहीं कोई हमको
तुम आए थे कुछ
इतने पसंद हमको..!!

तुम्हारे लहजे से झलक रही है परवरिश तुम्हारी
तुम्हें अभी चढ़नी है बहुत सीढ़ियां करने बराबरी हमारी..!!

sayri ki dayri

इतनी करीबी इतनी भी अच्छी नहीं
यह दुनिया लगती भली हो
लेकिन सच्ची नहीं..!!

पहले टूटकर चाहना फिर टूटकर अलग हो जाना
कितना आसान है हमसे मैं और तुम हो जाना..!!

shayari for bf

दर्द छुपा के चेहरे पर
मुस्कान रखना
हमने सीखा है कुछ
ऐसे अपनों का ध्यान रखना..!!

उसकी नजरों में अपना अलग मुकाम करना है मुझे
उसकी मांग में सजे जो सिंदूर वो अपने नाम करना है मुझे..!!

दिल जिगर सबको तेरे हवाले किया है
फिर भी तूने हमें धोखे का जाम दिया है..!!

अजीब रंगों में गुजरी है मेरी जिंदगी,
दिलों का दर्द दिल में ही रखा है।
अब क्या बताएँ किस-किस को चाहा,
और किस-किस से बिछड़ने का ग़म सहा है।


Final Words on Shayari in Hindi


दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी। इस shayari in hindi से संबंधित अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।