261+ Self Love Quotes in Hindi | सेल्फ लव कोट्स (2024)

Self Love Quotes in Hindi : दोस्तों स्वागत है आपका Hindify की एक और नई पोस्ट में। सैल्फ लव यानि की खुद से प्यार करना अपने आप में बहुत अच्छी बात है। इस तरह का प्यार हमें अपने आप से प्रेम करना सिखाता है। और हम अपने आप में खुश रहने लगते हैं। और यह हमारे लिए अच्छा भी है। इसलिए दोस्तों अगर आप अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस के लिए सेल्फ लव कोट्स या शायरी ढूंढ़ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं।

आज की पोस्ट सैल्फ लव कोट्स में हम आपके साथ साझा कर रहे हैं self quotes in hindi, self respect quotes in hindi, self respect status in hindi, self respects shayari in hindi, इन शायरी स्टेटसो को पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Self love quotes in hindi

self love quotes in hindi

Self respect Matter करती है
क्योंकि खुद को जानोगे नहीं तो
खुद को सबसे अलग बनाओगे कैसे..!!

dp hd self love quotes in hindi

Self Respect Matter करती है Bro
अब मेहनत दिन रात होगी
किस्मत कैसी भी हो मुझे
कोई फर्क नहीं पड़ता..!!

self love quotes in hindi dp hd new

ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम..!!

dp for self love quotes in hindi

खुद को खोकर किसी को पाने में
जो मजा है वह मजा
हमको नहीं चाहिए..!!

images of self love quotes 2022

टूटे तो सभी लोग हैं इसलिए कोई इसे
छुपा लेता है
और कोई मुस्कुरा देता है..!!

dp for self love shayari quotes

तेरा दूर चले जाना ही अच्छा था
तेरे साथ से ज्यादा मैं अपने आप के
साथ खुश हूं..!!

Quotes on love in hindi

self love shayari dp

थक गई थी मैं लोगों को खुश करते करते
तो अब मैंने खुद को
खुश रखना सीख लिया..!!

self love shayari in hindi

खुद ही को खुदा माना खुद ही सजदा किया
दिल टूटने का तो सवाल ही नहीं साहेब
हमने खुद ही से इश्क किया..!!

Beautiful Nature DP
CUTE DP IMAGES
Love DP For whatsapp
Cool DP

self love quotes in hindi

किसी और से क्या मोहब्बत करूं
इन दिनों खुद से ही फिर
जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं!

self love quotes in hindi shayari

खुद को खोके किसी को
पाने में जो मजा है
वह मजा हमको नहीं चाहिए !

love your self quotes in hindi

क्या बताएं खुद से कितना
इश्क करते हैं यूं समझिए कि
तनहाई में ज्यादा खुश रहते हैं !

self love status in hindi

ना इश्क का मुसाफिर हूं
ना ही तनहाई का साथी
खुद के प्यार में बावला हूं
मैं अपनी जिंदगी का हूं बागी !

self love quotes for girl in hindi

ना करूं बयां जज्बात कभी
दिल उलझन में फंस जाता है
किसको कहूं मैं अपना यहां
नकाब सभी का दिख जाता है !

Love yourself quotes in hindi

self love quotes in english

जाड़े की सुबह मिलता है सुकून जब तुम थाम
मेरे हाथ कहती हो आज ठंड थोड़ी ज्यादा है न !!

self love love yourself quotes

बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है!

funny self love quotes

हम किसी से नफरत नहीं करते हैं
क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे
जो मज़ा वो नफरत मे कहाँ !!

self love buddha quotes

अक्सर लोग वो दिन भुला नही पाते,
जो महाविद्यालयों ( collages) की
रंगीन शामों मे बिताया करते !!

confidence self love quotes

मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,
इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ !!

Caption for love in hindi

self respect quotes in love

खुद से प्यार करना बहुत ज़रूरी है
साहब नहीं तो ये दुनिया नफरत
के काबिल भी नहीं छोड़ेगी !!

लव कोट्स
दिल छूने वाली प्रेम कहानी

self respect and love quotes

तुम उफ़ तो करो मैं मरहम लिए फिरता हूँ
अरे इक वारि इजहार तो करो
मैं दिलों में धड़कन लिए फिरता हूँ !!

beautiful mess self love quotes

कब तक मैं यूँ खुद को धोखा देता रहूँ,
जो मैं हूँ नही, वही आईने में देखता रहू !!

best self love quotes

दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता है
खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ !!

self love quotes short

क्या चुम लून उस जुबाँ को
जिनसे प्यार का इज़हार किया था
शायराना हुआ था दिल ,
रूह तक ने इर्शाद किया था!

Aesthetic self love quotes in hindi

short quotes on self love

फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ !!

pinterest self love quotes

ये दुनिया तो करना चाहेगी तुम्हारे जज़्बातों के
साथ व्यापार ,इन व्यापारियो के बीच तुम अपनी
और सिर्फ अपनी शर्तो पर जीना ।

self love attitude quotes

उसकी मुहब्बत के आगे मैंने
अपने गुरूर को बेचा नहीं
खत तो लिखा मैंने उसके नाम
मगर उसे भेजा नहीं।

self love quotes about happiness

खटकती हूँ मैं इस दुनिया की नजरों
में क्यूंकी में दुनिया के इशारो पर नहीं
बल्कि खुद की शर्तो पर चलती हूँ ।

self love quotes in tamil

गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,
खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान !!

Self quotes in hindi

deep self love quotes

वो लोग खुल कर हँसना भी भूल जाते है
जो हिज़्र में जीने का सलीका सीख़ जाते है !!

self love charlie chaplin quotes

जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है !!

self love quotes in marathi

छोटी सी तो ज़िंदगी है उसमे भी
ये सोचू की कौन क्या सोचेगा
बिलकुल भी नहीं मैं वही करूंगी
जो मेरा दिल मुझ से कहेगा !!

woman self love quotes

तेरे बगैर ख्वाबो की खिड़की
तो बन्द थी पर जब से तुझसे मोहोब्बत
क्या हुई बन्द सारे ख्वाबो की खिड़किया
खुल गई और अब बस ख्वाब ही ख्वाब है
मोहोब्बत के “तुझसे ही तो सारे ख्वाब है मेरे!

best quotes for self love

खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो जायेगा,
ख़ुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा!!

Quotes on myself in hindi

best quotes on self love

ज़िंदगी की ठोकरों ने कितना समझदार बना दिया
की जमाने की नफरत ने ही खुद से प्यार करना सीखा दिया!!

quotes on self love in hindi

मोहोब्बत जिसे शब्दों में बयाँ नही
किया जा सकता सिर्फ महसूस कर सकते हैं !!

inspirational quotes about self love

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह
मेरे जज्बात लिखे है !!

self love quotes tumblr

ना निभा पाये दोस्ती कोई तुम्हारे
जैसी बन कर खुद के ही दोस्त तुम
देना जमाने में मिसाल ऐसी ।

Quotes on self love in hindi

self love motivational quotes

मन मेरा आगाह करे चाह कर
भी मैं उसे रोक ना पाऊं।

positive self love quotes

नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं !!

positivity self love deep happiness quotes

आसान बात है क्या इस पत्थर दिल
दुनिया में भी मोम जैसा दिल लिए फिरना !!

self love funny quotes

ख़ुशबू का पीछा करते जब हम गुलशन में पैर रखे
चुभन काँटों की पीर से मन अब महकता नहीं है ।

self respect quotes

मेरे बारें में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख !!

Self love quotes in hindi 2 line

self love quotes hindi

क्यू मांगु इस दुनिया में किसी का साथ
जब आए थे अकेले और जाना भी है अकेले !!

love yourself quotes

ये सावन है साहबबच के रहिएगा नज़र मिली
तो मुसीबत,नज़र हटी तो मुसीबत !!

be yourself quotes

फूल बनकर क्या जीना
मुरझा गए तो मसल दिए जाओगे
पत्थर बन के जियो
कभी तराशे गए तो भगवान कह लाओगे !!

quotes about myself

जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक
से लड़ोगे जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान।

quotes about self

हर सूरत में दिखे तू ऐसी तो मोहब्बत
नहीं मेरी मेरी मोहब्बत सा खूबसूरत
हर कोई हो नहीं सकता !!

(Source: Status Ki Duniya)

Final words on self love quotes in hindi


प्रिय पाठको आज की पोस्ट self love quotes in hindi में हमने आपके साथ जो इमेजेज व कोट्स साझा किये हैं उन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। जीवन मे आगे बढ़ने के लिये स्वयं से प्यार करना आवश्यक है। यह प्रेरणात्मक सुविचार आपको खुद से प्यार करने के लिये प्रेरित करेंगें। आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़े –

मोटिवेशनल कोट्स
गुड नाईट कोट्स
लाइफ कोट्स
गुड मॉर्निंग सुविचार