701+ Save Water Slogans in Hindi | पानी बचाओ पर नारे (2022)

Best Save Water Slogans in Hindi : मेरे सभी पाठको जैसे की आप सभी जानते हैं पानी का हमारे जीवन में कितना अहम योगदान है। पानी के बिना जीवन असंभव है। वर्तमान में पानी की खपत काफी हद तक बढ़ गयी है। और अगर हम इस और ध्यान नहीं देंगे तो भविष्य में हमारे सामने अकाल की स्थिति उत्पन होने में देर नहीं है। इसलिए जल का उचित प्रयोग और संरक्षण करना अब अनिवार्य हो गया है। इसी उपलक्ष्य में विश्व जल दिवस सरकार द्वारा 22 मार्च को मनाया जाता है। पर अब भी अधिकांश लोग जल संचय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इसलिए लोगो को जल की आपूर्ति और संरक्षण के बारे में जागरूक कराने के लिए आज हम जल संरक्षण पर कुछ विशेष तरह के नारे आपके साथ साझा कर रहे हैं। ताकि लोग हमारे इन slogans on save water in hindi, slogan for save water in hindi, slogans on water conservation in hindi, slogan on water in hindi, poster on save water in hindi को पढ़कर जागरूक हो सकें। और पानी की अहमियत को समझें।

Save water slogans in hindi

save water slogans in hindi

करो समुचित उपयोग मत करो नादानी
जग कल्याण के लिए बचाकर रखो पानी !

Do not use properly
Save water for the
welfare of the world.

यह बूंदे नहीं पानी की
अमृत इनमें पाओगे
कीमत जानो नीर की
वरना बहुत पछताओगे!

These are not drops of water
you will find nectar in
Know the price of Neer
otherwise you will regret.

save water poster hindi

है बिक रहा बाजार में जो था
कभी तालाब में
पानी है कितना कीमती जा
पूछ रेगिस्तान में !

What was sold in the market
once in a pond
water is so precious
Ask in the desert.

पानी की एक-एक बूंद है बड़ी अनमोल
इंसान कभी नहीं चुका पाएगा इसका मोल!

Every drop of
water is very precious
Man will never be
able to pay its price.

Slogans on save water in hindi

slogan on water in hindi

आओ मेरे साथ मिलकर करो निश्चय
वर्षा के पानी का करेंगे अब संचय !

Come with me make sure
Will collect rain water now.

बिना व्यर्थ के पानी ना गवाएं
जल संरक्षण के नए-नए तरीके अपनाएं!

Don’t waste water
unnecessarily Adopt innovative
methods of water conservation.

पृथ्वी बचाओ पर नारे
पेड़ बचाओ पर विशेष नारे
गांधी जी के नारे
हैल्थ पर नारे

save water slogans in hindi and english

अनावश्यक पानी को बहने से रोकना है
पानी की कमी के विषय में अब सोचना है !

Prevent unnecessary
water from flowing
Now think about the
scarcity of water.

खेत खलियान पानी से ही लहराए
बिन पानी के अनाज कैसे उगाएं!

Float the farm with water
How to grow grains without water.

Slogans on water conservation in hindi 

slogans on water conservation in hindi 

जल है जीवन की अमृत धारा
व्यर्थ के कामों में
इसे कभी ना बहाना !

Water is the elixir of life
in vain deeds Never excuse it.

सूखी धरती करे पुकार
पानी बिन है हाल बेहाल!

Call for dry earth
The water is bad.

save water poster in hindi easy

बूंद बूंद जो यह पानी है इसी से
खुशहाल हमारी जिंदगानी है !

Drop by drop which is this
water from this
Happiness is our life.

ओ रे इंसान मत कर पानी बर्बाद
इसी से है संसार आबाद!

Oh man don’t waste water
This is why the world is populated.

Slogans on save water in hindi with pictures

slogans on save water in hindi with pictures

जन जन का यह नारा है
पानी का संरक्षण करना धर्म हमारा है !

This is the slogan of the people
It is our dharma to conserve water.

पानी की भी अजीब कहानी है
पीने से जान में जान आती है
और डूबने से जान चली जाती है!

Water also has a strange
story drinking brings life
and drowning kills.

save water poster in hindi with slogan

जल का ना करो व्यर्थ दुरुपयोग
जितना आवश्यक है उतना ही करो
इसका उपयोग !

Don’t waste water in vain do as
much as is necessary use this.

जल को जीवन बोल बोल कर
जल का ही जीवन छीन लिया
मानव प्रगति की इस होड़ ने
सुंदर प्रकृति को हीन किया!

By speaking water as life
took away the life of water
This race for human progress has
degraded the beautiful nature.

Jal par slogan

Jal par slogan

नल से टपकती बूंदों का
सबसे यही कहना है
बचा लो मुझे आज वरना
कल दर-दर भटकना है !

Drops dripping from the tap
most say this save me today
or else Tomorrow has to
wander from door to door.

चुल्लू भर पानी में डूब मरना कहावत थी कभी
अगर ऐसे ही पानी की बर्बादी होती रही तो
चुल्लू भर पानी के लिए भी तरसेंगे सभी

There was a proverb to die by
drowning in a full of water If
water continues to be wasted like this
Everyone will crave even for full water.

save water in hindi language

मनुष्य जीवन का यही आखरी हल है
अगर पानी है तो कल है !

This is the last solution
of human life If there’s
water, it’s tomorrow.

अगर नई पीढ़ी को मुँह दिखाना है
तो पानी को व्यर्थ बहने से बचाना है!

If the new generation has to
show its face, then the water
has to be saved from being wasted.

जल संरक्षण पर नारा

जल संरक्षण पर नारा

आओ जल संरक्षण की ओर कदम बढ़ाएं
जल के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं !

Let’s take step towards
water conservation
Do your duty towards water.

जल से है जीवन का रक्षण
जल बिना जीवन है भक्षण!

Life is saved by water
Life without water is food.

save water in hindi slogan

जल की कीमत कब जानोगे
जब पड़ेगा अकाल क्या तब मानोगे !

When will you know the
value of water
What will you believe
when there is a famine?

पानी बिना जीवन की कल्पना है अधूरी
कोई भी आवश्यकता नहीं होगी पूरी!

Life without water
is incomplete
no need will be fulfilled.

Water slogans in hindi

slogans on save water in hindi

जल जीवन की ज्योति का है टीका
जल के बिना सबका जीवन है फीका !

Water is the commentary
of the light of life
Without water everyone’s
life is dull.

वर्षा जल का करो समुचित उपयोग
यही होगा जल संरक्षण में
हमारा पहला सहयोग!

Make proper use of rain
water, this will be our first
cooperation in water conservation.

slogan for save water in hindi

यदि व्यर्थ ही बहता रहा जल
तो भविष्य में खाली
रहेंगे टोटी और नल !

If the water kept flowing in
vain so in the future
There will be taps and taps.

पानी है जीवन की अनमोल जलधारा
इससे चलता है जीवन हमारा!

Water is the precious stream of
life This is how our life goes.

Quotes on water conservation hindi

hindi slogans on water

समय की प्रवाह को जान लो
जल का मूल्य पहचान लो
जल की त्रासदी को रोक लो
वरना जीवन को मृत्यु की और झोंक दो !

Know the flow of time
know the value of water
stop the water disaster
Otherwise throw life towards death.

जो ज से जल को बचाएगा
असल में वही इंसान कहलाएगा!

Who Will Save Water From W
actually the same
person would be called.

slogans on water in hindi

कतरा कतरा तेरा पाने
को हमें तरसना है
तेरी इज्जत अब ना की तो
हमको प्यासा मरना है !

Strand of tera get
we have to yearn
If you don’t respect me now
We have to die of thirst.

पानी बचाओ पानी ही जीवन है
बाहर निकलकर देखो कि
पानी की कितनी किल्लत है!

Save water water is life
go out and see
how much water is scarce.

Poster on save water in hindi

poster on save water in hindi

जल संरक्षण को बनाओ सपना
भविष्य में तभी बचेगा मानव जीवन अपना !

Make water conservation
a dream Only then will human
life be saved in the future.

लहू से क्या तुम लहू धो पाओगे
बचा लो पानी वरना लहू बहाओगे!

With blood will you be
able to wash the blood
save water or else
you will shed blood.

slogan in hindi on water

सारे जीवो में जल बिना
जब मचेगा हाहाकार
मानव भी न रोक पाएगा
प्रकृति का यह प्रहार !

without water in all living beings
when there will be outcry
even man can’t stop
The blow of nature!

बंद करो व्यर्थ पानी को बहाना वरना कल
इसकी एक एक बूंद के लिए तरसेगा जमाना!

Stop wasting water
or else tomorrow
Every single drop of
it will crave for the era.

Water day slogan in hindi

save water slogan in english

मानव का अस्तित्व ही जल है
जल बिना मानव कल की
कल्पना ही नहीं कर सकता !

Human existence is water
water without human tomorrow
Can’t even imagine.

आती रहेगी जल की धारा अगर वृक्षों
से भरा रहे यह पर्यावरण हमारा!

If the stream of
water will keep coming
May this environment
be filled with ours.

पानी तो अनमोल है क्यों करें इसे व्यर्थ
एक बूंद जल के बिना होगा घोर अनर्थ!

Water is priceless why
waste it Without a drop of water
there will be a grave disaster.

जल से ही जीवन की सच्चाई है
जल ने ही मानव जीवन की जान बचाई है!

Water is the truth of life Water
has saved the life of human life.

(Source : Shrey shukla)

Final words on save water slogans in hindi


आज की पोस्ट save water slogan in hindi में दिए गए स्लोगन्स आपको कैसे लगे। दोस्तों कमेंट करके जरूर बताएं। और जल संरक्षण की अपना विशेष योगदान दें। क्युकी जल है तो जीवन है। अगर आप के पास भी जल संरक्षण के ऊपर कोई युनिक नारा है तो कमेंट करके बताये हम उसे अपनी पोस्ट में जरूर शामिल करेंगे। धन्यवाद।

भारतीय सेना पर नारे
आहार पर नारे
वायु प्रदूषण पर नारे