221+ Sad Shayari in Hindi | TOP सैड शायरी [2025]

Sad Shayari in Hindi : दोस्तों ब्रेकअप के बाद प्रेमी अंदर से पूरी तरह टूट जाता है वो एक दूसरे को पाने के लिए बहुत तड़पते है। अपने प्यार को पाने की हर एक कोशिश करते हैं, पर फिर भी नाकाम हो जाते हैं। और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। ऐसे समय में वे अपने दर्द को व्यक्त के लिए शायरी का सहारा लेते हैं। 

इसलिए आपके साथ सैड शायरी की इस यूनिक और लाजवाब पोस्ट में दिल छूने वाली दुःख शायरियों को साझा कर रहे हैं। ये शायरिया इस टूटे दिल के दुःख भरे समय में हमसफ़र की तरह साथ देंगी। इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Sad shayari | हिंदी में सैड शायरी

रस्म निभा गए वो उस दिन विदाई की
वरना दूर जाना तो कबसे जारी था..!!

दर्द ही दर्द खुशियों से बैर है
क्या करे हर तरफ बदनसीबी का सैर है..!!

बहुत हद तक तो नहीं पर कुछ हद तक
मैं संभल जरूर गया हूं..!!

sad shayari

मेरे जख्मों को कुरेदने में
सिर्फ उसका ही हाथ है
जिसे मैं की जान से मोहब्बत करता था..!!

sad shayari in hindi for life

अब चाहत नहीं कि कोई समझे मुझे
मैं खुद अपनी समझ से बाहर हो चला हूं..!!

sad shayari

मुसीबत के समय कोई अपना नहीं होता
यह सिर्फ कहावत नहीं हकीकत है..!!

sad shayari2

ना उसके दिल को करार न उसे मेरा इंतज़ार है
ए मेरे टूटे दिल फिर तू
किसके लिए बेक़रार है..!!

sad shayari in hindi

एक तरफा मोहब्बत से अच्छा
दो तरफा दोस्ती सुकून देती है..!!

dard sad shayari

दिल साफ रखने के लिए जो
सबको माफ करें
उसमें इंसानियत जिंदा है..!!

Sad Shayari For Lovers in Hindi | लवर के लिए सैड शायरी

punjabi sad shayari

छोड़ जाते हैं रूह तक को चाहने वाले
भरोसा करें भी तो किस पर..!!

sad shayari on life

मुझे ही पता है मेरे दिल पर क्या बितती है
जब सारी दुनिया की नजर तुझ पर ही रहती है..!!

dosti sad shayari

दुखो का पहाड़ मुझपे टूटने लगा है
लगता है उस बेवफा के साथ साथ
मेरा खुदा भी मुझसे रूठने लगा है..!!

sad shayari image

दुख दर्द निराशा यही तूने मुझे दिया है
एक धोखे के सिवा तूने मेरे लिए क्या किया है..!!

heart touching emotional sad shayari

सिर्फ हमें ही निभानी पड़े
ऐसी दोस्ती और मोहब्बत हमें नहीं चाहिए..!!

hindi shayari love sad 1

उसने लव दिए हैं किसी को मतलब
किसी के हिस्से में चीनी आई है
तुम छोड़ कर गए हो तो देखो ना
हमें बिन पानी पीनी आई है..!!

sad shayari bengali

सावन में पतझड़ सा आलम है
टूट रहे हैं तमाम रिश्ते धीरे-धीरे..!!

alone sad shayari in english

अहमियत उनकी आज भी मेरे नजरों में खास है
वह दूर ही सही मुझसे पर फिर भी मेरे पास है..!!

Sad Shayari with images in Hindi

sad shayari in english

जिस रिश्ते में खुशी ना हो
उस रिश्ते को निभाना
खुदकुशी के बराबर होता है..!!

zindagi sad shayari

रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग
जिंदगी में मिले मुझको बस
मतलबी लोग..!!

sad shayari14

मैं राजी हूं तेरे हर फैसले से खुदा
मगर मेरा दिल तरसा है
उसे पाने के लिए..!!

sad shayari for girls 1

मुश्किले अपने बेगानों का फर्क बता देती हैं
दिल में क्या लव पर क्या हर राज बता देती है..!!

sad shayari17

हम नाराज भी उन्हीं से होते हैं यार
जो हमारे लिए खास हो
गैरों से तो हम बातें भी नहीं करते..!!

जिस शख्स के होने से मेरे जख्म भरे करते थे
आज उसे देखते हैं
जख्म हरे होंने लगते हैं..!!

थोड़ा इंतजार कर ए दिल तुझे खोने वाले को
एक दिन तेरी कमी का
एहसास जरूर होगा..!!

आजकल उसे मेरी कमी सताती नहीं है
लगता है मेरी जगह किसी और को
मिलने लगी है..!!

रोकर नहीं मरकर दिखाएंगे
तब एहसास होगा प्यार का..!!

अब ना कोई उम्मीद बाकी है,
ना ही कोई अरमान है,
कहने को तो ज़िंदा हूँ,
बस दिल से बेजान हूँ।

दिल की दरारों में अब कोई खुशी नहीं,
वो हँसी तो अब सिर्फ यादों की धूल में दबी है।
जिसे हमसे प्यार था वही छोड़ गया,
अब हमारी हर खुशी अधूरी सी लगी है।

2025 में भी दिल वही टूटते हैं,
चाहे वक्त कितना भी आगे बढ़ जाए।
मोहब्बत की राहें अब भी मुश्किल हैं,
दर्द का सिलसिला कभी कम ना हो पाए।

पैसा जायदाद मायने रखता है साहब
जहा प्यार नही होता पैसे से किसी
और की मोहब्बत को खरीदा जाता है।।


Final words on Sad shayari


sad shayari की इस लाजवाब पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। यहाँ पर लिखी हुई सभी शायरिया एकदम यूनिक है और दिल को स्पर्श करने वाली है। अगर आपको ये शायरिया पसंद आयी है। और आप हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो आप हमें ऐसी और कई पोस्टों के लिए फेसबुक इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट पर भी फॉलो कर सकते हैं।