100+ Mohabbat Shayari | जबरदस्त मोहब्बत शायरी [2025]

Mohabbat Shayari : हेलो दोस्तों मोहब्बत का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज मोहब्बत करना एक ट्रेंड बन चुका है। लोग कच्ची उम्र में ही मोहब्बत की गलियों से वाकिफ होने लगे हैं। कई बार ऐसा होता की आप किसी को बहुत पसंद करते हैं लेकिन उसके सामने अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं कर पाते।

इसलिए दोस्तों आपके लिए आज की पोस्ट मोहब्बत शायरी में हम शेयर कर रहे हैं। इन शायरियो की मदद से आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार कर पाएंगे। तो इस शायरी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।

Mohabbat shayari

बेहद कोई अच्छा लगा मोहब्बत नहीं होती जनाब
जिसके बिना कुछ अच्छा ना लगे वो मोहब्बत है..!!

झूठी है दुनिया झूठ यहां के लोग हैं
प्यार कोई करता नहीं करते सब ढोंग है..!!

उसे मालूम है मुझे उससे मोहब्बत है
मगर वो सताती है
मुस्कुरा कर देखती है और तड़पाती है..!!

mohabbat shayari

तेरी मुस्कान मेरे दिल को भा जाती है
आंखें बंद करूं तो सिर्फ तू याद आती है..!!

sad mohabbat shayari

उम्र की यह दूरियां तो रोज बढ़ती जाएंगी
वक्त रहते ही मोहब्बत कर गुजरना चाहिए..!!

pyaar mohabbat shayari

मोहब्बत में respect और disrespect कैसी
तुम कहो तो कदमों में बैठ जाऊं..!!

लाख सुना हो तुमने कि हम
पत्थर दिल है सनम
घड़ी भर को आगोश में आने दे
पिघल जाएंगे..!!

Mohabbat shayari two line

shayari pyar mohabbat

एक कहानी मेरी मोहब्बत की
तुम आ जाओ तो पूरी हो जाए..!!

आपसे मोहब्बत कुछ इस कदर हुई
कि फिर ना दुनिया की ना ही
अपनी खबर रही..!!

mohabbat ki shayari hindi

थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन यकीन मानो
पहली मुलाकात बहुत
यादगार रहेगी..!!

मुझे ज़िन्दगी काटनी नहीं है मेरी जान
संग तेरे हर ख़ुशी हर गम को जीना है..!!

mohabbat ke liye shayari

जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा साथ होना जरूरी है प्रिये..!!

जब सब मेरी कमियां गिना रहे थे
तब तुमने मेरी खूबियां देखी थी..!!
i love you jaan

Mohabbat bhari shayari

mohabbat ehsaas shayari

मैंने गुजारी है अपनी सारी उम्र सब्र करके
जो उठा सको दर्द मेरा तो
इजाजत है तुम्हें मेरा हाथ थामने की..!!

खैरियत पूछने पर मुस्कुराता बहुत है
मोहब्बत कर बैठा है शायद यह दिल किसी से..!!

islamic mohabbat shayari

तेरी मोहब्बत का असर
हम पर आने लगा है
नशा इश्क का हम पर छाने लगा है..!!

तेरी धड़कने भी समझ लेती है मेरी मोहब्बत को
यकीन ना हो तो सुनो अपनी धड़कनों को..!!

beintehaa mohabbat shayari

देखकर तेरी स्माइल ये होश खोने लगा है
ना जाने क्यों मोहतरमा मेरा दिल
तुम्हे चाहने लगा है..!!

मोहब्बत में तेरी जान निसार है
दिल में उतर कर देख मुझे तुझसे
कितना प्यार है..!!

Mohabbat ki shayari

mohabbat shayari image

मैं किसी और की तरफ देखूंगी तक नहीं
तुम आराम से कामयाब होकर आना..!!

यकीन कर मेरी मोहब्बत पर
ताउम्र मोहब्बतें करते रहेंगे हम..!!

mohabbat pe shayari

मैं तुम्हारे लिए मोहब्बत कुछ यू लुटाता रहूंगा
तू मेरी गोरा बन जाना मैं तुम्हारा
भोला बन जाऊंगा..!!

आज फिर उसकी याद ने एहसास
दिला दिया मुझको कि वक्त और
मोहब्बत दोनों एक ही पहलू के सिक्के हैं..!!

mohabbat kya hai shayari

हम वो नहीं जो हर किसी पर मरते है
जुड़ा है दिल इस कदर तुमसे
की मोहब्बत कितनी है ये बता नहीं सकते..!!

यह जो मोहब्बत की पहचान लिए बैठे हैं
होठों पर खामोशी दिल में तूफान लिए बैठे हैं..!!

mohabbat funny shayari

बहुत कर लिया तुमको
इंस्टाग्राम स्टोरी में mention
अब तुम्हें शादी के कार्ड में
mention करना है जान..!!

सच्ची मोहब्बत वक्त के साथ
भुलाई नहीं जाती है
ये वो पुरानी शराब है जो हर घुट
के नशे में डूब के निभाई जाती है..!!

Mohabbat wali shayari

dusri mohabbat shayari

सच्चा हमसफ़र होने से ही जिंदगी पूरी है
तभी तो खुशनुमा जिंदगी के लिए
एक सच्चा प्यार जरूरी है..!!

आपकी खामोशियां कहती हैं की
मोहब्बत बड़ी कमाल की की थी आपने..!!

mohabbat shayari 1

जो है जितना है तुमसे है काफी है
अब इश्क कहो या पागलपन
हम सब में राजी हैं..!!

सब शर्तें मंजूर है तुम्हारी
बस एक बार तुम बन जाओ हमारी..!!

mohabbat shayari in hindi

साहब हम पुराने खयालों के लोग हैं
हमें जो अच्छा लगता है
वो हर हाल में अच्छा लगता है..!!

आपकी खामोशियां कहती हैं की
मोहब्बत बड़ी कमाल की की थी आपने..!!

mohabbat shayari32

मेरी जान हम दोनों की मोहब्बत
LIC की तरह है
जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी..!!

तुम्हारी मोहब्बत का आदी हूं
कितना भी तड़पा लो
मोहब्बत कम नहीं होने वाली..!!

पहली मोहब्बत की शायरी

mohabbat ki shayari

हर शख्स के नाम पर नहीं बढ़ती धड़कने
कोई होता है जो जान से भी
प्यारा हो जाता है..!!

मोहब्बत का तो पता नहीं
पर जो भी था अच्छा लगता था
तेरे संग चलना और ढेर सारी
बातें करना अच्छा लगता है..!!

हमने तुम्हारी रूह को चाहा है इस कदर
कि अब दिल की कोई और चाहत नहीं रही..!!

दिल में रहती है वह मेरे दिल की रानी
देख नहीं सकता मैं उसकी आंखों में पानी..!!

तुम बस अपने हो इसलिए रूठ जाया करते हो
वरना यह मोहब्बत हम
सबके हक में अदा नहीं करते..!!

कई मिन्नतो बाद उसका दीदार नसीब हुआ है
उसके चेहरे से निगाहें हटाए
तो कैसे हटाए..!!

आप और आपका हर अंदाज मेरे लिए खास है
अब इससे ज्यादा और क्या कहूं
यही मेरी मोहब्बत का पहला एहसास है..!!

मैं मोहब्बत से तुझे पाना चाहता हूं
अपनी जिद से नहीं
पूरी उम्र तेरे साथ रहना चाहता हूं
सिर्फ एक रात नहीं..!!

मोहब्बत करने वाले लाखो है ज़माने में
जज्बा अगर निभाने का हो तो ही आगे बढ़ना..!!


Final words on Mohabbat shayari


आज की इस पोस्ट mohabbat shayari में आपने बहुत ही सुन्दर मोहब्बत शायरियो का संग्रह पढ़ा। आशा करती हूँ आपको मेरी यह शायरियां बेहद पसंद आयी होगी। इन शायरियो को पढ़कर आपको कैसा लगा अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। धन्यवाद