25+ Attractive Love Shayari That Express Your Feelings | लव शायरी Photo 2025

Love Shayari in Hindi : लव शायरी एक कला है जिसमें लव और रोमांस के भावनाओं को शब्दों में व्यक्त किया जाता है। यह शायरी आमतौर पर प्रेमी या प्रेमिका के बीच भावनाओं को साझा करने का एक माध्यम है और इसे कविता या छोटी कविताओं की रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

यहाँ कुछ उदाहरण हैं जो लव शायरी के रूप में हो सकते हैं।

Love shayari

हमें जिसने भी चाहा
खुदगर्ज था वह सिर्फ मतलब तक चाहा..!!

मेरा दिल का चैन करार लूट लेता है
तुम्हारा ठुमका और
तुम्हारे कानों का झुमका..!!

तू मेरी जान और दिल का करार है
तू मेरी पहली मोहब्बत
और आखिरी प्यार है..!!

love shayari

होंगे लाखों तुम जैसे मेरी जान मगर मुझे सिर्फ तुम चाहिए
मेरी फिलिंग्स तुमसे जुड़ी है तुम जैसे से नहीं..!!

love dosti shayari

उसको देखने को तरसती है मेरी निगाहे
पर उसको गले लगाती हैं किसी और की बाहें ..!!

hindi shayari love sad

यह मेरा वह सपना था जिसे मैं सिर्फ
तुम्हारे साथ पूरा करना चाहता हूं मेरी जान..!!

good morning love shayari

इश्क की सारी हदें हो गई पार
जान हम आपसे करते है बेइंतहा प्यार..!!

army love shayari image

तुम्हारी जरूरत मुझे खुद से भी ज्यादा है
बिना तुम्हारे मेरा इश्क आधा है..!!

Love shayari in hindi

two line love shayari

जिस्म के पीछे भागते है आजकल के लोग
मोहब्बत इश्क क्या है ये किसी को पता ही नही..!!

shero shayari love

तुम मेरी प्रॉपर्टी हो मेरा जब मन करेगा
जैसा मन करेगा वैसे प्यार करूंगी..!!

no love shayari

लोग दुनिया में हसीन चेहरे देखते हैं
हमने एक चेहरे में दुनिया देखी है..!!

my love shayari

मोहब्बत वो नहीं जो लोगो को दिखाई जाए
मोहब्बत तो वो है दूर रहकर भी दिल से निभाई जाए..!!

love shayari in hindi for boyfriend

काश आ जाए तेरा हाथ मेरे हाथ में
और बीत जाए ये उम्र
सारी तुम्हारे साथ में..!!

love feeling shayari

तुमसे मुझे वो आखरी इश्क है
जो आज से पहले किसी से नहीं हुआ..!!

Best love shayari

love couple shayari

तुमसे मिलकर दिल बेकरार होने लगा है
लगता है पगले को तुमसे प्यार होने लगा है..!!

i hate love shayari

प्यार उसे कहते हैं जो दिल से
महसूस होता है न
आँखों से न जुबां से।

husband wife love shayari

तेरे सिवा किसी को देखता तक नहीं
अब तुम इसे मोहब्बात कहो या पागलपन..!!

शिद्दत है तुम्हें अपना बनाने की
तेरे साथ जिंदगी बिताने की..!!

husband love shayari

Oye पागल रख लेना मुझे अपने करीब
मेरा कहीं और दिल नहीं लगता आपके बिना..!!

attitude shayari love

तेरे इश्क में ऐसे खो जाना है मुझे
जैसे बादलों को हवा में बिखेरना है।

love wali shayari

बहती नदी सी तू मैं समंदर सा ठहरा हुआ
जो मुझमें समाती रही तू
मैं उतना ही गहरा हुआ..!!

Love shayari image

love shayari for girlfriend
love shayari dp
true love chocolate shayari

तुम ही मेरे दिल की जिद्द हो
ना आपके जैसा कोई चाहिए ना
आपके अलावा कोई चाहिए..!!

morning love shayari

मेरी वीरान जिंदगी में प्यार का अहसास भर दो
तुम्हे भी हमसे मोहब्बत है
ये आगाज कर दो..!!

love shayari for wife

तुमसे मुझे मोहब्बत बेमिसाल है
मेरे पास इस बात का
इसके अलावा और कोई प्रमाण नहीं है..!!

जब दो अनजान मिलकर
एक दूसरे की जान बन जाते हैं
तो उसे मोहब्बत कहते हैं..!!

अच्छा लगता है सब कुछ भुलाकर तुझमें खो जाना
बहुत सुकून मिलता है तुम्हारे पास आकर
तुम्हारी बाहों में सो जाना..!!

इश्क़ करो तो जी जान से
किसी को अपना बनाकर
उसे छोड़ा नहीं करते..!!

यह दुनिया बड़ी जालिम है साहब
तुझे पत्थर होना पड़ेगा
वरना यहां जीना मुश्किल है..!

फूलों में फूल गुलाब का फलों में है आडू
दो खूबसूरत लड़कियां हैं इनमें से किसे ताडू..!!

मेरे जख्मों को तेरे चुने का सहारा चाहिए
प्यासा है दिल इसे तेरा आना चाहिए।।

उसकी आंखें शराब सी बिना
पिलाए ही नशा कर देती थी
तो अब उसकी याद में
नशा करना लाजमी है जनाब.!


Final words on Love Shayari


तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आशा करती हु आपको यह love shayari बेहद पसंद आयी होगी। अगर आप इसी तरह की और भी कई शायरियो को पढ़ना चाहते हैं, तो Hindify के साथ जुड़े रहे। पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।