Girl Education Slogans in Hindi | 701+ BEST बेटी पढाओ पर नारे (2022)

Girl Education Slogans in Hindi : दोस्तों नारी को यह समाज आज भी हीन भावना के साथ देखता है। लोग नारी को कमजोर और लाचार समझकर उसे उसके अधिकारों से वंचित रखते हैं। कई जगहों पर आज भी बेटियों से केवल चूला चौका की करवाया जाता है। उन्हें पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेजा जाता है। इस तरह वे बेटियाँ अपने पढाई के अधिकार से वंचित रहकर केवल घर के कामो तक ही सिमित रह जाती है। दोस्तों लड़का हो या लड़की दोनों को शिक्षा पाने का पूरा अधिकार है। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव करना अनुचित है।

बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने आज की पोस्ट बेटी पढ़ाओ पर कुछ स्लोगन्स लिखे है। इसमें हमने शामिल किये हैं beti bachao beti padhao slogan, Slogans on nari shiksha in hindi, लङकी पढाओ पर नारे, quotes on girls child education, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन, education slogans in hindi आप इन स्लोगन्स को अंत तक पढ़िए और अपने साथ साथ अपने आस पास के लोगो के नजरिये को बदलिए और लड़कियों को भी शिक्षा पाने के लिए स्कूल भेजिए।

Girl education slogans in hindi

girl education slogans in hindi

हर मोहल्ला गली रोशन हो जाएगी
जब भारत की हर बेटी साक्षर हो जाएगी !

सरस्वती सी ज्ञानी है दुर्गा सी महारानी है
फिर क्यों वह शिक्षा से अनजानी है!

beti bachao beti padhao slogan

मत करो बेटियों से भेदभाव
उनको दो शिक्षा का सदभाव !

दो कुलों की लाज बचाती हैं बेटियां
फिर भी अपने अधिकारों से
क्यों वंचित रहती है बेटियां!

Slogans on nari shiksha in hindi

slogans on nari shiksha in hindi

बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ
महिलाओं को जागरूक बनाओ !

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम ना चलाओ
बेटियों को अपनी पढ़ाकर दिखाओ!

education slogans in hindi

गंदी सोच से अब संभल जाओ
घर में जो बेटी है उसे पढ़ाओ !

ना सहो महिलाओं तुम अब शोषण
कर दो तुम भी अब बराबरी का उद्धोषण!

Beti bachao beti padhao slogan

hindi slogan on girl education

शिक्षा उनके लिए भिक्षा नहीं
उनका परम अधिकार है
नारी ही देश का स्वाभिमान
और घर की शान है !

पर्दा ना दो अब पर दो
और पढ़ाई करने का हौसला दो!

पृथ्वी बचाओ पर नारे
आजादी पर जोशीले स्लोगन
यातायात नियम पर नारे
हैल्थ पर नारे

slogan in hindi on education

लिखना सिखाओगे बेटियों को दो अक्षर
तभी तो बनेगी वो भी बड़ी अफसर !

बेटियां भी छू सकती हैं आकाश
गर पूरी हो उनकी शिक्षा की तलाश!

Slogans on girl education in hindi

slogans on girl education in hindi

शिक्षा बेटी के जीवन
का आधार है
यह उसकी स्वतंत्रता
का अधिकार है !

शिक्षा सिखाती है करना सम्मान
अशिक्षा से नहीं रहता मान सम्मान!

education slogan in hindi

अब उठने लगा है सर
चमकने लगी है हर गलियां
जबसे पढ़ने लगी है
मेरे वतन की बेटियां !

मंगलसूत्र का बंधन ना दो
विद्या का आलय दो
सांस लेने के लिए हिमालय दो!

Hindi slogans on education of girl child

hindi slogans on education of girl child

रहे ना अब कोई बेटी लाचार
शिक्षा का दो उन्हें पूरा अधिकार !

मत पढ़ाओ लड़की को
इतना वो चांद पर जाए
लेकिन इतना जरूर पढ़ा देना
सॉरी और थैंक यू का मतलब समझ जाए

slogan for girl education in hindi

बेटी हमारी मान है बेटी हमारी शान है
उनको शिक्षित करना सबसे बड़ा सम्मान है !

साक्षरता दर को बढ़ाना है
बेटियों को पढ़ाना है!

Quotes on girls child education

quotes on girls child education

अपने दिमाग से नारी की
मानसिकता को हटाओ
लड़कों की तरह ही
लड़कियों को भी बढ़ाओ !

चाहे ना मिले दो वक्त का खाना
लेकिन बेटी को जरूर पढ़ाना!

slogans in hindi on education

बेटी है तो खिलखिलाती गुलजार है जिंदगी
बेटी है तो मुस्कुराता सुबह शाम है जिंदगी !

जब शिक्षा पर है सबका अधिकार
तो क्यों वंचित रहे नारी इससे हर बार!

Ladki padao par naare hindi mein

ladki padao par naare

बेटी को गहने नहीं पढ़ने दो बढ़ने दो
उसके हिस्से की आजादी में उसे रहने दो !

शिक्षा पर बेटियों का भी अधिकार है
बेटियों को ना पढ़ाया तो धिक्कार है!

ladki padao par naare hindi mein

परिवार के कुल को बढ़ाती हैं बेटियां
तो क्यों शिक्षा से वंचित रहती है बेटियां !

अगर देश की उन्नति को
बढ़ाना है तो बेटी को पढ़ाना है!

Slogans for girl child education

slogans on save girl child

क्यों यह समाज बेटियां से खफा है
किस बात की उन्हें दे रहा सजा है !

शिक्षा और चेतना फैलाओ
मत बनो अनजान बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ मत बनो हैवान!

(Source : story available)

Final words on girl education slogans in hindi


दोस्तों उम्मीद करती हु आपको आज की पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी। आप से विनती है इन स्लोगन्स को अपने आस पास के लोगो के साथ जरूर शेयर करे। ताकि लोग बेटियों के भविष्य को लेकर जागरूक हो और बेटियों को भी उचित शिक्षा प्रदान करें। पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

पानी बचाओ पर नारे
भारतीय सेना पर नारे
आहार पर नारे