287+ TOP Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी [2025]

Emotional Sad Shayari : हैलो दोस्तों अक्सर जिंदगी हमें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है। जहाँ हम खुद को अकेला और तन्हा महसूस करने लगते हैं। अक्सर किसी भी रिश्ते में जब दूरियां बढ़ जाती है तो इंसान का साथी केवल तन्हाई रहती है।

इसलिए इस इमोशनल परिस्थिति में आपका मनोबल बढ़ाने के लिए आपके दुःख को कम करने के लिए मै आज की पोस्ट Emotional sad shayari images साझा कर रहा हूँ। आप इन शायरियों को पढ़िए और अपने दर्द को कुछ हद तक कम कीजिए।

Emotional sad shayari

रीत बदली प्रीत बदली बदले यह जमाने
तू बदली क्यों बदली हम क्या जाने..!!

हमने तो उनको भी हस्ते हुए को दिया
जिनको रब से रोते हुए मांगा था..!!

चाहत को चाहते चाहते खुद को
चाहने की चाहत ही न रही..!!

emotional sad shayari

जग जाती है दिल की बातें स्टोरी पर
जब कोई सुनने वाला नहीं होता..!!

very sad emotional shayari in hindi

कुछ लोग इश्क के मोहताज होते हैं
सबको धोखा करना नहीं आता..!!

sad emotional shayari in urdu

मत हो परेशान बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे..!!

emotional sad shayari odia

चाहे बरसों बीत जाए उसके दीदार में
मगर किसी और को नजर उठाके नहीं देखेंगे..!!

emotional sad breakup shayari1

हमसफर बदल लेने से प्यार नहीं बदला जाता
रूह तक चाहने वाले आखिरी सांस
तक अपनी मोहब्बत का इंतजार करते हैं..!!

Heart touching emotional sad shayari 

emotional sad breakup shayari2

अक्सर रिश्ते निभाने वाले अकेले पड़ जाते हैं
कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं..!!

hindi shayari 2line emotional sad

दर्द छुपा कर हंसना तो सीख लिया मैंने
तेरे बिना जीना मुझे आज भी नहीं आया..!!

sad emotional shayari image

जब अहमियत कम होने लगती है
तो बातचीत अपने आप कम हो जाती है..!!

girls emotional sad shayari

आपका दर्द सिर्फ दो लोग ही जानते हैं
एक आप खुद दूसरा ईश्वर तीसरा कोई नहीं..!!

emotional short shayari sad

आंखों में आंसू अपने ही लाते हैं
गैर तो गलती होने पर सॉरी बतलाते हैं..!!

emotional sad shayari with imaage

जिनसे दूर रहा नहीं जाता
वक़्त उनसे ही दुरी बना देता है..!!

Emotional sad shayari in hindi 

emotional sad shayari wallpaper hd

तेरे दिए हुए दर्द को दिल में छुपा रहा हूँ
पता न चले किसी अपने को
इसलिए जबरन मुश्कुरा रहा हूँ..!!

emotional sad shayari wallpaper

तुम्हारी ये मुस्कान भी कभी थी
मेरे दिल का करार
पर बदल गए सभी ख्वाब हो
गई है ये रातें उदास बहुत यार।

emotional sad shayari wallpaper

जो रिश्ते दिल से जुड़े होते हैं
वो जिंदगी भर तो साथ रहते ही हैं
जिंदगी के बाद भी साथ रहते हैं..!!

emotional sad shayari photos

मेरे जिस्म की हिस्सा थी वो
बात सिर्फ लड़की और प्यार की नहीं है..!!

emotional sad shayari in hindi image

देखना तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे हम
अगर तुम ना मिले तो सच में
मर जाएंगे हम..!!

emotional sad shayari in hindi for life girl

प्रेम उम्मीदों का दीया है इसमें
कोई हसरतें नहीं होती
प्रेम में होती है फिक्र प्रेम में सरहदें नहीं होती..!!

emotional sad shayari in hindi font

आज हर इंसान के पास ई-मेल है लेकिन
एक इंसान का दूसरे इंसान से
कोई मेल नहीं है..!!

emotional sad shayari46

हादसे कुछ इस तरह बढ़ते गए
बयां करते-करते अल्फाज कम पड़ते गए..!!

very sad emotional shayari 1

एहसास तुझे तब होगा जब
तुझे पता चलेगा कि
तेरे लिए रात भर जागने वाली लड़की
हमेशा के लिए सो गई..!!

emotional heart touching sad shayari

बैठे हैं हम यहाँ तन्हा, दिल की धड़कनों के सिवा,
जी रहे हैं हम बस ख्वाबों में, तुम्हारी यादों के सिवा।

emotional sad shayari for girlfriend

जो छोड़ गया उसे जाने दो
वक्त बहुत लंबा है खुद को
आगे आने दो..!!

emotional sad shayari42

इश्क मोहब्बत सच्ची नहीं सिर्फ जिस्मानी है
अब तो सिर्फ पैसा कम कर बना हमें अंबानी है..!!

अगर आपके बड़ों ने आपको विरासत में
दुश्मनी नहीं दी तो उनका शुक्रिया अदा करें..!!

बेकार में लोगों पर भरोसा करना छोड़ो
इंसानों से अच्छे तो आज जानवर है..!!

चलो कुछ ऐसा करते हैं
धोखेबाज इस दुनिया से दूर
एकांत में अपने दिल की सुनते हैं..!!

बस इस बात का घमंड है
मेरे साथ चाहे कितना भी बुरा हुआ हो
मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया..!!

इश्क की बाजियां वही जीतते हैं
जहां निभाना दोनों तरफ होता है..!!

किसी ने दिल से पुकारा भी नहीं,
और हम किसी के इंतजार में बर्बाद हो गए।
दिल की सच्चाई समझ न सकी ये दुनिया,
बस फरेब को ही इश्क़ समझ बैठे।

दिल में जख्म थे, फिर भी मुस्कराते रहे,
उसकी मोहब्बत में खुद को मिटाते रहे,
वो बेवफा थी, ये जानकर भी,
हम उससे हर रोज़ दिल लगाते रहे।


Final words on Emotional sad shayari


तो प्रिय पाठको आज की इस पोस्ट emotional sad shayari में आपने पढ़ा कई दर्दनाक शायरियो का संग्रह। आपको यह शायरी की पोस्ट पढ़कर कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। और मेरे पाठकों अगर आप किसी तरह के मोटिवेशनल इमोशनल शायरिया या कोट्स पढ़ना चाहते हैं। तो मेरी साइट पर जरूर विजिट करें यहाँ आपको यूनिक कंटेंट और अच्छे क्वालिटी की इमेजेज मिलेंगी जिन्हे आप सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।