287+ Dosti Shayari | यारी दोस्ती पर शायरी [2025]

Dosti Shayari : दोस्ती एक अनजान सा वह रिश्ता है जिसमें अपनेपन और प्यार की कोई कमी नहीं होती। यह रिश्ता हमारे दिल के सबसे करीब होता है और इस पर हम सबसे ज्यादा विश्वास भी करते हैं। दोस्त की तारीफ में जितना कहा जाए उतना ही कम है।

फिर भी हमने आज की पोस्ट में दिल की गहराइयों से कुछ सच्ची दोस्ती शायरी को लिखा है। यह शायरियां आपकी दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत बनाएंगे इसलिए इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें

Dosti shayari

गालियां बकता है लेकिन गलियों में भी प्यार है
वह शख्स कोई और नहीं मेरा जिगरी यार है..!!

बाबू सोना कभी काम नहीं आएगी
दोस्तों से वास्ता रखो
जिंदगी खुशहाल हो जाएगी..!!

पोटेटो को कहते है आलू
मेरा दोस्त लगता है एकदम भालू..!!

dosti shayari

क्या करूं मैं कमाकर धन दौलत और यह पैसा
जब भगवान ने मुझे दिया है यार तेरे जैसा..!!

dosti pe shayari in hindi

लोगों के दोस्त होंगे धोखेबाज
हमारे वाले तो वफादार हैं..!!

दिल से एक अच्छा दोस्त बना
वो घाव नहीं मुसीबत भरी धूप में छांव देगा..!!

dosti heart touching shayari

दर्द है यह जमाना सारा और
दर्द की दवा है मेरा दोस्त प्यारा..!!

dosti emotional shayari

एक दिन दोस्तों से मिल क्या लो
जिंदगी फिर से हसीन लगने लगती है..!!

dosti broken shayari

जब तक जिएंगे बेमिसाल अपनी यारी रहेगी
सामने कोई भी हो हमारी दोस्ती सब पर भारी रहेगी..!!

Dosti shayari in hindi

bachpan ki dosti shayari

ना किसी चिराग और ना सितारों से है
जिंदगी में हसीन उजाले तो
सिर्फ यारों से है..!!

zindagi shayari in hindi

दोस्त तू सिर्फ दोस्त नहीं मेरी आत्मा है
तेरे आने से मेरे सारे
गमों का खात्मा है..!!

yaari dosti shayari

दोस्ती में कभी डरार ना आने पाए
आ दोस्त कुछ इस तरह से
हम अपनी दोस्ती निभाए..!!

shayari attitude dosti

दोस्तों की महफिल में हर गम का बेगाना है
दोस्तों से है असली जिंदगी ये सबने माना है..!!

best dosti shayari in hindi

छोड़कर यह इश्क मोहब्बत जो दोस्ती के गीत गाते हैं
उनके जीवन में खुशियों के सैलाब हर पल आते हैं..!!

hindi shayari funny dosti

हम दोस्तों की तो गालियों में भी प्यार है
बाकी दोस्त तो बहुत है मेरे
मगर खास यही तीन-चार हैं..!!

good night shayari dosti

हमारी दोस्ती इरादो से एकदम नेक है
हमे हमारे अलावा कोई
और अच्छा नहीं लगता..!!

महफिल में दोस्ती की खुशियों का खजाना है
जब यार हो साथ तो हर गम बेगाना है..!!

Dosti sad shayari

dosti yaari shayari

जब सब बन जाते हैं पराए दुनिया देती है दुहाई
तब सिर्फ काम आता है दोस्त जैसा प्यारा भाई..!!

dosti sher shayari

फोन में पड़े वह नंबर पुराने हो गए
दोस्तों की आवाज सुने हुए जमाने हो गए..!!

dosti shayari 1

पत्थर कभी पत्थर से तोड़े नहीं जाते
ठीक वैसे ही दोस्त अनमोल होते हैं
उन्हें कभी छोड़े नहीं जाते..!!

dosti ke liye shayari

कुछ भी हो जाए दोस्ती के यह लम्हे कभी नहीं तोडेंगे
चाहे मौत से लड़ना पड़े दोस्त पर
तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेंगे..!!

dosti sad shayari

अभी तक पैदा नहीं हुई ऐसी कोई हस्ती
जो तोड़ सके हम दोनों की दोस्ती..!!

friendship dosti shayari

अगर कोई उसे कुछ कह दे तो मैं सह नहीं सकता
एक दोस्त है मेरा जिसके बिना
मैं रह नहीं सकता..!!

love dosti shayari

पहले पर माँ बाप दूसरे पर दोस्त जैसा भाई
इन सबके कारण ही
मेरी लाइफ में खुशिया आई..!!

Dosti shayari 2 line

dosti shayari 2 line

दोस्त की गाली में भी सुकून का प्यार है
एक वही तो है जो इस दिल का दुलार है..!!

dosti par shayari

हमारी हंसी Limitless
हमारी यादें Countless
और हमारी दोस्ती Endless..!!

beautiful dosti shayari

जब चलते हैं हम दोनों साथ
कहते हैं परफेक्ट जोड़ी है
जिंदगी में यही काम आएंगे मेरे भाई
पैसा सब कुछ थोड़ी है..!!

dosti ki shayari

दोस्ती खुलकर जिंदगी जीने की सौगात है
यह ऐसा रिश्ता है जो दूर रहकर भी
हमेशा हमारे साथ है..!!

तुम क्या जानो हमारा तो गाली में भी प्यार है
और कभी साथ ना छोड़े मेरे ऐसे यार हैं..!!

ना किसी को पाने की ख्वाहिश ना किसी के होने के बात
चार दिन की जिंदगी में हम खुश हैं अपने दोस्तों के साथ..!!

दोस्तों की मुस्कान और वफ़ादारी,
यही तो है ज़िन्दगी की सच्चाई..!!

दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती
यह हर जाति पाति से ऊपर होती है..!!

तेरी यादों का जहर,
अब मेरी नसों में बहता है,
जीने की कोशिश करता हूँ,
पर हर सांस में तू रहता है।

हमसे मुकाबला करना है तो अपनी सोच ऊंची कर,
हथियारों से नहीं हौसलों से जंग जीती जाती है।


Final words on Dosti Shayari


मैं इस ब्लॉक की संस्थापक अंत में आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। और आशा करती हूं कि आपको आज की यह पोस्ट dosti shayari बहुत अच्छी लगी होगी। आपने हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय दिया उसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी और भविष्य में भी ऐसी कई सुनहरी पोस्टों को लेकर आपके साथ साझा करूंगी धन्यवाद।