Brother Shayari | 249+ BEST भाई के लिए शायरी [2025]

Brother Shayari : दोस्तों भाई का जिंदगी में होना किसी वरदान से कम नहीं है। भाई कभी भी अपने प्यार का दिखावा नहीं करते हैं पर कोई भी मुश्किल आने पर हमेशा हमसे पहले खड़े हो जाते हैं। उनके प्यार करने का यही तरीका होता है। एक भाई माँ, पापा, दोस्त सबका रोल निभाता है। भाई का प्यार समंदर से भी गहरा होता है।

इसलिए दोस्तो आज की पोस्ट भाई पर शायरी में हम आपके साथ भाई के प्यार को उजागर करने के लिए साझा कर रहे हैं। आप इन शायरियो को पढ़िए और अपने भाई के साथ शेयर करके रिश्तो में और मिठास लाइए।

Brother shayari

इज्जत किया करो अपने भाई की
अजीब सा सुकून मिलता है उनके साथ में..!!

कब तक तू साथ है ना दोस्त
तेरा भाई दुनिया का सबसे
अमीर और खुशनसीब इंसान है..!!

हर तरफ चाहे तन्हाई रहे
बस हर मुश्किल में
मेरे साथ खड़े मेरे भाई रहे..!

brother shayari

मुसीबत चाहे खाई से भी गहरी हो
साथ हमेशा भाई ही देता है..!!

रिश्तों में ये सबसे प्यारा रिश्ता है,
कभी लड़ाई तो कभी हंसी का किस्सा है।
हर दुःख में मेरे साथ खड़ा होता है,
वो मेरा भाई है जो सबसे खास होता है।

brother shayari41

जब तक भाई का सर पर साया है
हर चिंता हर गम हमसे पराया है..!!

brother shayari40

भाई तू मेरा वो अनमोल हीरा है
जिसकी कीमत मेरे सिवा कोई नही जानता..!!

brother shayari39

पिता के बाद भाई ही ऐसा शख्स होता है
जिसके साए में बेटियां महफूज रहती हैं..!!

Sister and brother shayari 

brother shayari38

भाई के साथ श्री राम जीते और
बिना भाई के रावण हारा
भाई तु मुझसे कभी दूर मत होना तू ही है
मेरा एकमात्र सहारा..!!

brother shayari37

तुम कहते हो हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है
कभी भीड़के देख लो
मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है..!!

brother shayari36

एक सिलसिला बचपन का
जब मैं नादान आवारा था
माँ ने बताया था मैं अपने वीर का
सबसे प्यारा था..!!

brother shayari35

दिल में प्यार और मुँह पे कड़वे बोल होते हैं
हर बार जो साथ दें वो भाई अनमोल होते हैं..!!

brother shayari32

मेरा भाई बहुत दिलदार है
उनके होने से ही मेरी जिंदगी गुजार है..!!

brother shayari34

फिक्र है हर पल उसे मेरी पर सामने कभी बताया नहीं
प्यार तो करता है बहुत मुझसे पर कभी सामने जताया नहीं..!!

brother shayari21

दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए
जब भाई दूर मुझसे हो जाए..!!

Brother ke liye shayari

brother shayari28

जिम्मेदारियां जब उसके कंधों पर आई
मां-बाप सब कुछ
बन गया बड़ा भाई..!!

brother shayari29

टूटते तारे सा होता है भाई
कुछ भी मांग लो मिल जाता है..!!

brother shayari30

जब भी टूटता हूं तो सहारे नहीं उम्मीद देता है
वह मेरा भाई है जो हर
बात पर नई सीख देता है..!!

brother shayari1

ना काबिल होते हुए भी काबिल बनाया
भाई होने का फर्ज अच्छे से निभाया
आपने ही तो हमें आगे बढ़ना सिखाया..!

brother shayari2

बिगड़े कामों को वह बना देता है
मेरा भाई मुझे हर बुरे वक्त में बचा लेता है..!

brother shayari3

बहन का अंगरक्षक होता है भाई
इन दोनों का रिश्ता अधूरा है बिन लड़ाई..!

brother shayari4

जिसके प्यार में है सागर से भी ज्यादा गहराई
वो और कोई नहीं वो है मेरा प्यारा भाई..!

Brother shayari in hindi 

brother shayari5

यह धागा नहीं दिल का रिश्ता है
हर बहन के लिए
उसका भाई ही एक फरिश्ता है..!

brother shayari6

जब होती है जरूरत मुझे
तब भाई का फर्ज निभाते हो
डांट फटकार कर माता पिता बन जाते हो
इतनी भूमिकाएं तुम कैसे निभाते हो..!

वो भाई वाले हर एक वादे निभाते हैं
वो मेरी रातों से रूठे हुए
नींदों वाले जुगनूओ को भी मनाते हैं..!

भाई अगर तू नहीं तो मेरी सांसे भी बेकार है
क्योंकि तू ही मेरा संसार तू ही मेरा यार है..!

भाई राम की मूरत है, बल दाऊ सी सूरत है
भरत सा प्रेम है भाई, ईश्वर की देन है भाई..!

मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है
यार वो कोई और नहीं भाई होता है..!

भाई की खुशी के लिए
मेरी पूरी जिंदगी कुर्बान है
भाई अगर साथ हो तो
लगता जैसे साथ मेरे भगवान है..!

मेरा भाई है तो खुशियां है हजार
उसकी खातिर तो मैं
अपना सब कुछ कर दूं कुर्बान..!

प्यार बहुत करता है
पर कभी जिक्र नहीं करता
मुझको रोता देख मेरा भाई
कभी खुश नहीं रहता..!

सफलता की राह में आती है कठिनाई
इन कठिनाइयों से जूझने के लिए
हमेशा साथ रहता है मेरा भाई..!

अगर तू छोड़ गया
तो जीवन मेरा निस्वार्थ है
भाई तू ही तो बस
मेरे जीने का एहसास है..!


Final words on Brother shayari


मेरे प्यारे पाठको आपको ये पोस्ट brother shayari कैसी लगी। मैं उम्मीद करती हु आपको यह पोस्ट सचमुच बहुत अच्छी लगी होगी। दोस्तों आपसे एक छोटा सा निवेदन है की इस पोस्ट को अपने भाई के साथ जरुर साझा करना और पोस्ट को पढ़कर आपको कैसा लगा ये कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।