281+ Breakup Shayari | BEST ब्रेकअप वाली शायरी {2025}

Breakup Shayari in Hindi : दोस्तों अक्सर बहुत से रिलेशनशिप गलतफहमी या अन्य किसी वजह से टूट जाते हैं। जिससे दो प्रेमी एक दूसरे से जुदा हो जाते हैं। हम हर संभव कोशिश करते हैं की अपने प्यारे से रिश्ते को किसी भी तरह से बचा लिया जाए पर उसे बचाने में असफल हो जाते हैं। जिससे आप पूरी तरह उदास हो जाते हैं अपने आप को दर्द देने लगते हैं।

इसलिए दोस्तों इस दर्द से खुद को बाहर लाने के लिए आज हम आपके साथ ब्रेकअप शायरी की एक बहुत ही लाजवाब पोस्ट साझा कर रहे हैं। यहाँ लिखी गयी हर एक शायरी बिलकुल रियल है और यूनिक है। आप यहाँ शायरी को पढ़िए और अपने दिल से उस बेवफा को भूलने की कोशिश कीजिए।

Breakup shayari

मोहब्बत भरी दुनिया में गम का साया मिला
जिसे सोचा था अपना वही पुराण निकला..!!

मोहब्बत ना करो मोहब्बत एक छलावा है
इसमें एक दिन सबने धोखा खाया है..!!

काश तुम ठहर जाते
बस वक़्त बीत जाता..!!

breakup shayari

पहले वो हजार वादे करते थे मुझे पाने के लिए
और आज सिर्फ एक बहाना ढूंढते हैं
मुझसे दूर जाने के लिए..!!

breakup sad shayari1

ना कोई शिकवा ना शिकायत है तुमसे
अपनी दुनिया में खुश रहो यही दुआ है रब से..!!

attitude breakup shayari in hindi

जब से मैंने अपनी महबूब खोई है
आंखें तो छोड़ो मेरी तो रूह तक रोई है..!!

breakup shayari in hindi
break up sad shayari in hindi

New Breakup Shayari Hindi

breakup shayari 1

breakup shayari51

हर किसी से नाराज नहीं होती मैं
पर जिससे होती थी
वो बहुत खास था मेरे लिए..!!

true love breakup shayari 1

sad breakup shayari 1

हमेशा उसे मनाना चाहा
उसके साथ प्यार जताना चाहा और एक वह है
जिसने हमें सिर्फ रुलाना चाहा..!!

shayari breakup 1

खत्म अपने सारे दर्द कर जाऊं
दिल तो करता है सब कुछ छोड़कर
आज ही मर जाऊं..!!

breakup shayari boy dp hd

प्यार के बदले हमे धोखा दिया गया
ऐसा कोन मिल गया तुम्हे की हमे
भूलकर उसे मौका दिया गया..!!

breakup shayari emotional dp

जिंदगी उस मोड पर आ गई है
जहां न कुछ कहा जाता है
ना सहा जाता है बस रोना आता है..!!

Breakup Shayari in Hindi

breakup shayari girl image

मेरे हक में फैसला तो खुदा ने ही नहीं किया
उससे क्या उम्मीद करते वो तो एक इंसान था..!!

breakup shayari dp for girl
breakup shayari couple
breakup shayari boy sad

मुझे उससे इतनी मोहब्बत और उसकी कदर थी
की रिश्ता बचाने के लिए
हर बार बेकद्र हुआ था मैं..!!breakup

उसे खोने का दर्द सिर्फ मैं जानता हूं
लोग तो आसानी से कह देते हैं भूल जाओ उसे..!!

हमारी चाहत किसी और की मोहब्बत हो गई
हमारी मोहब्बत आज भी हमारी चाहत रही..!!

तू 2025 की भीड़ में खो गया,
मैं अकेला वहीं खड़ा रह गया।
नए दौर की चाहतें बहुत थीं,
पर तेरे बिना हर सपना अधूरा रह गया।

तन्हाई में इंसान के साथ रात रोती है
भूलकर अपनी खुशी हमसफर के साथ सोती है.!

तुम्हे सोचकर चाहकर पछताया हूँ
तुमसे प्यार करके खुद को
अकेला ही पाया ही पाया है.!

मोहब्बत की सुंदरता बेदर्द लोग क्या जाने
उन्हें तो जिस्म से खेलने आता है
मोहब्बत करना नहीं..!!

किस बात का शिकवा और गिले हैं
हमें तो हमारे महबूब से ही जख्म मिले हैं..!!


Final words on Breakup shayari


मेरे प्यारे दोस्तों को प्यार भरा धन्यवाद। आशा करती हूँ Breakup Shayari में मेरी लिखी हुई लि सभी शायरियां आपको बेहद पसंद आई होंगीं। अगर आप इसी तरह की या अन्य किसी भी प्रकार की शायरी, कोट्स या स्टेटस पढ़ने में रुचि रखते हैं तो Hindify ब्लॉग आपके लिए ही बना है। आप यहाँ रोजाना विजिट कीजिए और इन सबका आनंद लिजिए।